जीवनदीप कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो-कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला
कलेक्टर व जीवनदीप कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में आज बुधवार को जीवनदीप कार्यकारिणी समिति की बैठक जिला अस्पताल के कॉंफ्रेन्स हॉल में आयोजित की गई। बैठक में आम नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में चर्चा व विचार-विमर्श किया गया। बैठक में जिला अस्पताल को अच्छे से संचालित करने के लिए और क्या-क्या पहल की जा सकती है ताकि आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके इसके लिए समिति के सदस्यों से चर्चा की गई। समिति द्वारा चिकित्सकीय स्टॉफ और डॉक्टरों को मरीजों से व्यवहार संतुलित रखने की हिदायत दी और कर्मचारियों की भोजन व्यवस्था अस्पताल में पावर बैकअप लगाने एवं मानव संसाधन की पूर्ति के लिए नियमानुसार कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
बैठक में जीवनदीप समिति के सदस्यों ने कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि के संबंध में, जिला चिकित्सालय परिसर में प्लींथ प्रोटेक्शन का कार्य पूर्ण कराने, ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त किये जाने, परिसर में पार्किंग की व्यवस्था, जनरेटर की व्यवस्था, डीएच में स्ट्रीट लाइट मरम्मत एवं ग्लो साइन बोर्ड, मरीजों के परिजन हेतु शुलभ शौचालय की व्यवस्था, चिकित्सालय परिसर के सड़क किनारे नाली निर्माण हेतु ड्रेनेज सिस्टम निर्माण के संबंध में अपनी बात रखी। जिस पर कलेक्टर द्वारा मांगों के लिए सकारात्मक पहल और नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कही। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर उमाशंकर बंदे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जी.एल.टण्डन, कार्यपालन यंत्री लो.नि.विभाग निर्मल सिंह ठाकुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेन्द्र उपाध्याय, सिविल सर्जन एस.आर.चुरेन्द्र सहित समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें