सड़क सुरक्षा सप्ताह का किया गया सुभारंभ,दिनांक 11 जनवरी से 17 जनवरी 2023 तक मनाया जाएगा सड़क सुरक्षा सप्ताह
दिनांक 11 जनवरी से 17 जनवरी 2023 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा जिसका शुभारंभ श्री भगवान दास गढेवाल, नगर पालिका अध्यक्ष जांजगीर द्वारा पुलिस नियंत्रण कक्ष परिसर में किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिन मुख्य अतिथि के द्वारा यातायात प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाकर यातायात रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो कि पूरे सप्ताह भर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को यातायात नियमो के संबंध में जानकारी देगे । साथ ही 11 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राम विलास राठौर, सभापति नगर पालिका जांजगीर, के अलावा श्री हितेश यादव, नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका जांजगीर, श्री विवेक सिसोदिया, सभापति नगर पालिका जांजगीर, श्री वैद्य जी, अति. केलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जांजगीर-चांपा, श्री अनिल सोनी अति. पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा, श्री लीलाशंकर कश्यप अनु अधिकारी (पुलिस) चांपा, एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. के अधिकारी, पत्रकार बंधुगण, भूतपूर्व सैनिक. विद्यार्थीगण, नगर के सम्मानीय जनसमूह, शिक्षक गण एवं विभागीय कर्मचारी सम्मिलित हुए।
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें