अकलतरा इलाके अंधियारी पाठ प्राथमिक शाला स्कुल में महिला कर्मचारी को चाकू से गोदा, दूसरे पति ने किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर





अकलतरा इलाके अंधियारी पाठ प्राथमिक शाला स्कुल में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब यहाँ स्कुल में कार्य कर रहे महिला सफाई कर्मचारी पर चाकू से हमला कर आरोपी फरार हो गया। इधरस्कूल परिसर में महिला सफाईकर्मी से चाकूबाजी मामले में नाराजगी नजर आ रही है। आक्रोशित महिलाएं धरने पर बैठक गयी। वहीं घटना के आरोपी विजय यादव की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू हो गया। महिलाओं ने शास्त्री चौक पर धरना प्रदर्शन किया।

जानकारी के मुताबिक ये हमला उस वक्त हुआ जब महिला सफाई कर्मचारी पूर्णिमा देवांगन स्कुल परिसर में अपना काम कर रही थी। उसी दौरान आरोपी आया और सफाई कर्मचारी महिला से विवाद करते हुए चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर फरार हो गया।जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी,जिन्हें उपचार के अकलतरा अस्पातल में भर्ती कराया गया था। जहाँ से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

महिला पर चाकू से हमला कर फरार होने वाले आरोपी महिला का दूसरा पति बताए जा रहे है। चाकूबाजी का ये पुरा मामला अकलतरा थाना इलाके के अंधियारी पाठ प्राथमिक स्कुल का है। इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँचकर लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं मामले की जांच शुरु कर आरोपी की तलाश कर रही है।



********Advertisement********



इधर, स्कूल परिसर में महिला सफाईकर्मी से चाकूबाजी मामले में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल बयान जारी किया है। उन्होंने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस का असली चेहरा उजागर हुआ है। कांग्रेस राज में प्रशासन का राजनीतीकरण और राजनीति का अपराधीकरण हो गया है।





📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें