बेमेतरा पुलिस द्वारा सोशल मिडिया में रखी जा रही सतत निगरानी।एक समुदाय के विरूद्ध में आपत्ति जनक शब्दो का प्रयोग करके सोशल मिडिया में प्रसारित करने वाला आरोपी गिरफ्तार





बेमेतरा पुलिस के द्वारा एक हेल्प लाईन नंबर 9479257558 का शुभारम्भ किया गया जिसे समाधान नाम दिया गया है। इस नंबर पर आम नागरिकों के द्वारा कभी भी अपनी शिकायत गोपनीय रूप से दर्ज कराया जा सकता है।

एक व्यक्तिय से समाधान नंबर पर शिकायत प्राप्त हुआ कि एक समुदाय के विरूद्ध में आपत्ति जनक शब्दो का प्रयोग करके सोशल मिडिया में प्रसारित किया गया है।

समाधान में उक्त शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) द्वारा समाधान सेल प्रभारी श्रीमती कौशिल्या साहू एवं पुलिस चौकी कंडरका व सायबर सेल प्रभारी को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल व एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा एवं सायबर सेल नोडल अधिकारी मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है।

बेमेतरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 04.07.2023 को सायबर सेल टीम एवं पुलिस चौकी कंडरका स्टाफ द्वारा समाधान नंबर पर शिकायत के अधार पर 4 जुलाई 2023 के तीन-चार तीन पूर्व एक सोशल साइड में जुडा हुआ केशव राम साहू द्वारा जिसमें एक समुदाय के विरूद्ध में आपत्ति जनक शब्दो का प्रयोग करके सोशल मिडिया में प्रसारित किया गया। जिससे शांति भंग व सांप्रदायिक विवाद होने एवं संज्ञेय अपराध घटित होने के पूर्व अंदेशा पर पुलिस चौकी कंडरका स्टाफ द्वारा आरोपी केशव राम साहू पिता देवनारायण साहू उम्र 34 साल ग्राम कोनका थाना धमधा जिला दुर्ग के विरूद्ध नियमानुसार धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में समाधान टीम एवं पुलिस चौकी कंडरका प्रभारी सउनि डी.एल. सोना, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविंद शर्मा एवं टीम, प्रधान आरक्षक भुषण ठाकुर, आरक्षक संजय पाटिल, योगेश साहू, प्रदीप कौशल, पोषण ठाकुर एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।



********Advertisement********







📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें