थाना थानखम्हरिया पुलिस की अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही । जुआ सट्टा एक्ट के एक प्रकरण में नगदी 1,990/- रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त।





पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 13.07.2023 को थाना थान खम्हरिया क्षेत्रांतर्गत सिल्हाटी चौक थान खम्हरिया में आमजगह पर विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिख रहा है कि सुचना पर थाना खम्हरिया पुलिस स्टाफ पहुच कर सूचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान एक आरोपी को विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिखते पकडा गया। थाना खम्हरिया में जुआ का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। आरोपी के पास से कुल जुमला नगदी रकम 1,990/- रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त किया गया हैं।

घटना स्थल – सिल्हाटी चौक थान खम्हरिया।

आरोपी –

01. नासीर खान पिता मुस्ताक खान उम्र 32 साल साकिन वार्ड नं. 14 खम्हरिया थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा।

उक्त कार्यवाही में थाना थानखम्हरिया प्रभारी उप निरीक्षक राकेश साहू, प्रधान आरक्षक शिवकुमार बंजारे, आरक्षक राजू यादव, सनत आडिल एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।



********Advertisement********







📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें