डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता के शिक्षक हुए प्रशिक्षित त्रिदिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला का भव्य समापन डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता की शिक्षिक भी शामिल





दाढ़ी तहसील से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता जो कि क्षेत्र की एकमात्र सीबीएसई स्कूल है जहां श्रेष्ठ पढ़ाई व अपने विभिन्न एक्टिविटी के साथ सीबीएसई शिक्षा के लिए जाना जाता है यहां के सभी शिक्षक तीन दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला बिलासपुर से प्रशिक्षित होकर शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर विद्यालय वापस लौटे। डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल देवरी खुर्द तखतपुर बिलासपुर में तीन दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला का समापन समारोह संपन्न हुआ इस कार्यशाला का आयोजन छत्तीसगढ़ डीएवी संस्थान के प्रमुख उप क्षेत्रीय अधिकारी व प्रशिक्षण समन्वयक प्रमुख व प्राचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल हुडको श्री प्रशांत कुमार जी के कुशल दिशा निर्देशन में किया गया था। जिसमें डॉ बी पी साहू सहायक क्षेत्रीय अधिकारी जोन डी के भी सभी 6 मुख्यमंत्री इस आयोजन में भाग लिए थे। इस पूरे कार्यशाला को रूचिकर बनाने व दिक़दर्शित करने में सहायक क्षेत्रीय अधिकारी जोन जी श्री प्रमीत जैन ,सहायक क्षेत्रीय अधिकारी श्री के एन मिश्रा जोन जे, सहायक क्षेत्रीय अधिकारी डॉ राज रेखा शुक्ला जोन ई, की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इन सभी के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला का शानदार आयोजन किया गया था।

इस कार्यशाला में डी ए वी सी ए ई द्वारा चयनित विभिन्न डी ए वी विद्यालयों के अलग-अलग विषयों के मुख्य प्रशिक्षण प्रशिक्षक उपस्थित रहे उन्होंने पूरी तन्मयता एवं कुशलता के साथ सभी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया एवं शिक्षकों में नई ऊर्जा भरने का भरपूर प्रयास किया।

इस कार्यशाला में छत्तीसगढ़ के 27 डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूलों के प्राचार्य भी विषय विशेषज्ञ व समन्यवक के रूप उपस्थित रहें। सभी प्राचार्यों के गरिमामयी उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी चार-चाँद लगा दिए। जिसमें डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता बेमेतरा के प्राचार्य श्री पी एल जायसवाल भी शामिल हुए थे।

प्रचार्य श्री पी एल जायसवाल ने जानकारी साझा किया कि इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के कुल 9 जिलों बेमेतरा, बिलासपुर, कवर्धा, मुंगेली, कोरबा,गरियाबंद, रायगढ़, जांजगीर चम्पा, एवं बलौदाबाजार के 27 विद्यालयों से लगभग 200 शिक्षकों ने कार्यशाला में शिक्षण संबंधित विभिन्न कौशलों की जानकारी एवं नई शिक्षा नीति 2020 की समग्र जानकारी भी प्राप्त की।अपने शिक्षण कार्य के द्वारा विद्यार्थियों के चौमुखी विकास के लिए आवश्यक सभी बिंदुओं पर बहुत ही बारीकी से औऱ विस्तृत रूप से शिक्षा प्राप्त किए। यह कार्यशाला से अवश्य ही आने वाले समय में एक मील का पत्थर साबित होगी एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सहायक सिद्ध होगी। आने वाले समय में हम हमारे बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में एक नई दिशा प्रदान करने एवं उन्हें सफलता के उच्चतम शिखर तक ले जाने का सफल प्रयास करेंगे।बच्चों को एक सफल तथा आदर्श व्यक्ति बनाने का जो बीड़ा उठाया गया है और उस पर हमारे समस्त डी ए वी परिवार इस पुनित कार्य के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता के ओर से शिक्षक अनिल चन्द्रवंशी, ज्ञानेश्वर साहू, प्रियंका सिंह, निशु गुप्ता, गोविंद प्रसाद साहू,आयुषी जैन, सविता साहू, मनिषा सोनी आदि सभी ने प्रशिक्षित होकर विद्यालय पहुँचे।



********Advertisement********







📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें