जिला पंचायत सदस्य सुशीला जोशी ने खपरी, खैरा, अकोली, करमसेन, किरता स्कूलों का दौरा किया





दिनांक 19 जुलाई 23 को जिला पंचायत क्षेत्र के ग्राम खपरी, खैरा, अकोली , करमसेन, किरता के प्राथमिक और मिडिल स्कूलों का दौरा कर शिक्षकों से बेहतर बेसिक शिक्षा हेतु चर्चा की। छत्तीगढिया भूपेश सरकार ग्रामीणों किसानों मजदूरों के बच्चों के बेहतर शिक्षा के सत्र के प्रारम्भ में ही पुस्तके , गणवेश उपलब्ध करा दिए है। भूपेश सरकार चाहती है छत्तीसगढ़ियों के बच्चे अच्छी गुणवत्ता युक्त शिक्षा ग्रहण कर विभिन्न क्षेत्रों में प्रदेश का नाम रोशन करे। डॉक्टर इंजीनियर वकील जज आईएएस आईपीएस बने। इसी उद्देश्य से स्वामी आत्मानन्द विदयालय प्रारम्भ की गई है। जन जन को निःशुल्क बेहतर शिक्षा ही छत्तीसगढ़िया भूपेश सरकार का उद्देश्य है।

शिक्षकगण उपलब्ध संसाधन में ही विद्यार्थियों को अपना बच्चा समझ कर पूरा समय शिक्षकीय कार्य मे ही लगाए। प्रत्येक सब्जेक्ट की पढ़ाई प्रतिदिन करॉए जाए। प्रतिदिन सभी सब्जेक्ट की होमवर्क दी जाए। सभी शिक्षक स्कूल टाइम में आये और अवकाश होने पर ही जाए। स्कूलों की साफ सफाई , रँगाई पुताई करा बच्चों को बेहतर माहौल दे। खेल कूद, संगीत, सामान्य ज्ञान , ड्राइंग इत्यादि अतिरिक्त विषयो की तरफ भी विशेष ध्यान दे। शाला विकास समिति को प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने की सलाह दी गयी। मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता शिक्षक खुद चेक करे और मध्यान्ह भोजन देने वाले संस्था अच्छे गुणवत्ता की भोजन अपने खुद के बच्चों की तरह ही विद्यार्थियों को दे।

प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षा बहुत ही खराब स्थिति में है। प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक गम्भीरता से अध्यापन करॉए।

प्राथमिक शिक्षा को ही बेहतर करने से उच्च शिक्षा तक बच्चे पहुच पाएंगे अन्यथा मिडिल और हायर क्लास में भी बच्चे को लिखना पढ़ना नही आएगा।

इस अवसर पर सभी स्कूलों के शिक्षक गण उपस्थित रहे। साथ मे श्रीमती नेमा निषाद जनपद सदस्य, श्री घनश्याम वर्मा अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस , श्री महेंद्र निषाद , श्री महेंद्र वर्मा अध्यक्ष शाला समिति खैरा, श्री लक्ष्मण यादव, श्री राजेन्द्र वर्मा महामंत्री किसान कांग्रेस उपस्थित रहे।



********Advertisement********







📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें