एलईडी स्क्रीन वेन पर शासन की योजनाओं एवं उपलब्धियों का किया जा रहा प्रदर्शन सरकार की योजनाओं से संबंधित जनमन पत्रिकाओं का किया जा रहा है निःशुल्क वितरण





छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को आमजन खासकर ग्रामीण इलाकों व घर-घर तक पहुंचाने के लिए जनसंपर्क विभाग की एलईडी स्क्रीन वेन जिले के ग्राम पंचायतों, हॉट बाजारों में जाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर रही है। वेन छोटे ट्रक पर बनायी गई है और इस पर एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। जागरूकता के अभाव में तमाम लोग सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के पात्र होने के बाद भी इसका लाभ नहीं उठा पाते। इस वीडियो वेन के माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं से संबंधित वृहद जानकारी होगी। बीते बुधवार को वेन बेमेतरा के ग्राम मजगांव, भैंसा व ढोलिया पहुँची, जहाँ इसका अच्छा प्रतिसाद मिला। ग्रामीणों को प्रचार सामग्री भी वितरित की।

यह एलईडी वेन जिले के सभी विकासखण्डों के लगभग 118 ग्राम पंचायतों एवं हॉट बाजारों में जाकर शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगी। इस वेन के साथ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पुस्तकों, ब्रोसर, शासकीय कैलेंडर एवं जनमन पत्रिका का निःशुल्क वितरण भी किया जाएगा। प्रचार के दौरान कुछ लोग साथ रहेंगे, जो गरीब अशिक्षित तबके को भी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। यह वेन गांव-गांव में जाकर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चिन्हित करेगी और सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी भी देगी। प्रदेश सरकार जन विकास व उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है, इसके लिए सरकार हर वर्गाें के उत्थान के साथ ही किसानों के उत्थान के लिए तमाम योजनाएं संचालित कर रही है। सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार एलईडी वेन के माध्यम से प्रारंभ किया गया है। यह वेन जिले के सभी विकासखंडों और गांवों में जाकर छोटी फिल्म के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करेगी, ताकि अधिक से अधिक लोग सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर इसका लाभ भी उठा सकें।



********Advertisement********



इस मोबाइल स्क्रीन वेन के माध्यम से राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे नरवा गरवा घुरवा बाड़ी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना, राजीव गांधी मितान योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, रोजगार मिशन, भूमिहीन कृषक मजदूर न्याय योजना जैसी जुड़ी छोटी-छोटी फिल्म हैं, इन फिल्मों में शासन की योजनाओं को अलग अलग तरीकों से दिखाया जाएगा और कैसे लाभ लिया जाएग इसकी जानकारी दी जाएगी।

प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक और शासन की योजनाओं की जानकारी एक ही जगह मिलेगी। निःशुल्क वितरित की जा रही सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित पुस्तक एवं पॉम्प्लेट भी बहुत उपयोगी साबित होगी। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने लोगों से योजनाओं को समझ कर इसका लाभ उठाने की अपील किए हैं।





📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें