जिला और पुलिस प्रशासन के साथ साहू समाज की बैठक भक्त माता कर्मा की क्षतिग्रस्त प्रतिमा के स्थान पर नई प्रतिमा की होगी स्थापना
कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा की उपस्थिति में आज शुक्रवार को सिंघौरी चौक बेमेतरा में स्थापित भक्त माता कर्मा की प्रतिमा क्षतिग्रस्त पाए जाने के संबंध में चर्चा एवं समाधान हेतु साहू समाज बेमेतरा के पदाधिकारियों की बैठक जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में कलेक्टर कक्ष में रखी गई। बैठक में साहू समाज के पदाधिकारियों के द्वारा मांग रखी गई की उनकी आराध्य भक्त माता कर्मा की मूर्ति जो क्षतिग्रस्त हो गई है, उसे हटाकर नई प्रतिमा स्थापित की जावे और जो भी इसके दोषी हैं उसके विरुद्ध अतिशीघ्र कार्यवाही की जावे।
जिला प्रशासन के द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों से ये जानकारी दी गई की क्षतिग्रस्त प्रतिमा की गुणवत्ता जांच हेतु तकनीकी विशेषज्ञ कार्यपालन अभियंता आरईएस एवं सहायक अभियंता हाउसिंग बोर्ड की टीम गठित की गई है। जो तीन दिनों में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा जानकारी दी गई की घटना की जांच पुलिस अधिकारी द्वारा की जा रही है और जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्यवाही होगी। बैठक में उपस्थित साहू समाज के पदाधिकारियों की मांग पर सर्व सहमति से ये निर्णय लिया गया कि नगर पालिका बेमेतरा के द्वारा क्षतिग्रस्त प्रतिमा को बदलकर भक्त माता कर्मा की नई प्रतिमा स्थापित की जाएगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक बेमेतरा भावना गुप्ता, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेन्द्र उपाध्याय, थाना प्रभारी अजय सिंहा, नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला मंगत साहू, संरक्षक तहसील साहू संघ मंगत साहू, अध्यक्ष तहसील साहू संघ बेमेतरा छोटेलाल साहू, उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ बेमेतरा कमला साहू, सचिव तहसील साहू संघ बेमेतरा खोमराम साहू, नगर साहू संघ अध्यक्ष रामाधर साहू उपस्थित थे।
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें