कलेक्टर श्री एल्मा ने रिपा में चल रही रोज़गार मूलक गतिविधियों का किया अवलोकन युवक-युवतियों से बातचीत कर स्टेशनरी .प्रिंट यूनिट आदि का पूरा ब्यौरा लिया
कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा आज बेमेतरा ज़िले के ग्राम सांकरा में पहुँचकर महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रिपा) अन्तर्गत रोज़गार मूलक स्थापित उद्यम में स्टेशनरी -प्रिंट यूनिट में कि जा रही रोज़गार मूलक गतिविधियों की जानकारी ली। युवा विकास समिति ग्राम सांकरा के युवक-युवतियों से बातचीत कर स्टेशनरी -प्रिंट यूनिट आदि का पूरा ब्यौरा के साथ बिक्री की जानकारी ली। उन्होंने मौजूद अधिकारियों को जल्द प्रक्रिया पूरी कर फ़्लैक्स यूनिट स्थापित करने के निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से कार्य की प्रगति के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर ने स्टेशनरी यूनिट से जुड़े युवाओं से कहा कि महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रिपा शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से है। इस प्रिंट स्टेशनरी के कार्य में रूचि लेते हुए गंभीरतापूर्वक करें। प्रक्रिया पूरी होते ही फ़्लैक्स यूनिट भी स्थापित होगी।प्रशिक्षण की आवश्यकता हो तो वह भी निर:शुल्क दिलाने की प्रशासन व्यवस्था करेगा। रिपा में विभिन्न आजीविका मूलक गतिविधि के संचालन हेतु मशीन यूनिट स्थापना कार्य भी निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार स्थापित हुआ। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री चन्द्रप्रकाश पात्रे साथ थे।
उन्होंने पेयजल,शौचालय, और सभी ज़रूरी व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने रिपा में विभिन्न गतिविधियों के संचालन हेतु और बेहतर प्रशिक्षण दिलाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने ज़िले के रिपा में स्थापित उद्यम में तेज़ी से और बेहतर सामग्री उत्पादित करने के साथ ही अधूरे सारे काम करने के निर्देश दिए। निर्धारित समयावधि तक सभी कार्य को पूरा करने तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी ग्राम योजना ;नरवाए गरवाए घुरूवा एवं बाड़ी योजनाद्ध गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उच्च स्तर पर इसकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाती है।
बता दें कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा है कि गरीब परिवारों के लिए आजीविका के माध्यम से आय के नये साधन सृजित करना हैए ताकि शिक्षित ग्रामीण युवाओं को उनकी प्रतिभा और कार्यक्षमता के आधार पर स्वरोजगार प्राप्त हो सके। इसी कड़ी में उन्होंने प्रत्येक विकासखण्ड के दो.दो गौठानों में रिपा के स्थापना की घोषणा की थी। जिले में 8 गौठानों का चयन महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल औद्योगिक पार्क स्थापित करने के लिए किया गया हैए तथा चयनित सभी 8 गौठानों में रिपा के तहत सभी कार्य तेजी हुए है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर युवाओं और स्वसहायता समूह की महिलाओं व ग्रामीण युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त हो रहे है। गौठानों में वर्मीकम्पोस्ट, मुर्गी पालन,बकरी पालन, कृषि उत्पादों और वनोपजों के प्रसंस्करण एवं ग्रामोद्योग संबंधी कार्य भी किये जाने हैं। इन गतिविधियों के माध्यम से बड़ी संख्या में स्वसहायता समूह की महिलाओं और ग्रामीण युवाओं को रोजगार और आय के अवसर प्रदान करने की सरकार की मंशा है।
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें