पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज (IGP) के मार्गदर्शन में एसपी बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) की अनोखी पहल। बेमेतरा पुलिस ने फिट कॉप फिट सिटी अभियान की शुरुआत।
माननीय मुख्यमंत्री महोदय के मंशानुरूप पुलिस महानिदेशक (DGP) महोदय के दिशा निर्देशन एवं पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज (IGP) महोदय श्री डॉ. आनंद छाबडा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के द्वारा नशा मुक्ति एवं फिट कॉप फिट सिटी अभियान का शुभारंभ किया गया।
बेमेतरा पुलिस की फिट कॉप फिट सिटी अभियान शुरू एसपी बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के नेतृत्व में हर वर्ग को मिलेगा फायदा बेमेतरा पुलिस ने फिट कॉप फिट सिटी अभियान की शुरुआत की इस अभियान के माध्यम से पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों सहित आम लोगों को फिट रखने की अभिनव पहल शुरू की गई है साथ ही नशा मुक्ति अभियान चलाया गया।
जिसमें सामान्य प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर समन्व्य स्थापित कर सामान्य प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा समय समय पर फिट कॉप फिट सिटी पर आयोजन सामान्य प्रशासन एवं पुलिस के लिए महत्वपूर्ण है। क्योकि पुलिस विभाग में काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारी बेहतर ढंग से करने के प्रयास में स्वयं तनाव ग्रस्त हो जाते है जिससे उनकी कार्य शैली में विपरित प्रभाव पडता है जिसको ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारी /कर्मचारियों को मानसिक एवं शारिरीक रूप से फिट रहने के लिए एसपी बेमेतरा के द्वारा आज दिनांक 28.07.2023 को 5 किलो मीटर मैराथन दौड, योगा, जुम्बा योगा डांस, का आयोजन किया गया। जिसे समय समय पर लगातार आयोजित किया जायेगा। जो सिटीजन एवं पुलिस के लिए लाभ दायक है इस अभियान को राज्य शासन के मंशानुरूप अलग-अलग सोशल अभियान मतदाता जागरूकता, महिला सशक्तिकरण के साथ जोडा जायेगा। युवा वर्ग को नशे से दुर रहने, नशे के दुरी के लिए फिटनेश जरूरी है।
बेमेतरा पुलिस ने फिट कॉप फिट सिटी अभियान के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जहां संयुक्त कार्यालाय से दौड़ एसपी बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.), बेमेतरा एसडीएम सुरूचि सिंह (आई.ए.एस) के नेतृत्व में शुरू किया गया ।
बेमेतरा एसपी श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के नेतृत्व में इसकी शुरुआत की गई। आने वाले महीने से ट्रेनर के माध्यम से इसे जोड़ा जाएगा। इसे पुलिस विभाग सहित आम लोगों के लिए भी खोला जाएगा, जिससे फिटनेस को लेकर लोग जागरूक हो सके। साथ ही पुलिस विभाग में भी इसका खासा असर देखने को मिलेगा।
इस आयोजन में सामान्य प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित आमजन इस दौड़ में शामिल हुये। इस दौड़ का आयोजन कलेक्ट्रेट से पुराना बस स्टैंड, गस्ती चौक, सिंघोरी चौक होते हुये स्वामी विवेकानंद स्टेडियम सिंघौरी तक किया गया। जिसकी दूरी 5 किलोमीटर तय की गई थी, साथ ही जो प्रथम शिवाय, द्वितीय आर्यन, तृतीय नितिश कुमार एवं ज्योति साहू, राधा साहू, चंचल एवं अन्य को मेमोंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। साथ ही फिट कॉप फिट सिटी का टीशर्ट वितरण किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी कमलनारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, रक्षित निरीक्षक मुकेश जोशी, प्रशिक्षु डीएसपी बृज किशोर यादव, थाना प्रभारी बेमेतरा निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी बेरला निरीक्षक विवेक पाटले, थाना प्रभारी नवागढ निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, थाना दाढी प्रभारी निरीक्षक संतोषी ग्रेस, थाना परपोडी प्रभारी निरीक्षक सी. आर. ठाकुर, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविन्द शर्मा, बेमेतरा तहसील दार, पटवारी, मनोज बक्शी सहित पुरे जिले के थाना/चौकी, पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी व आमजन उपस्थित रहे।
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें