प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त की राशि का हस्तांतरण हितग्राहियों के खाते में की। कृषि विज्ञान केन्द्र ढोलिया बेमेतरा में किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त का हस्तांतरण का सीधा प्रसारण सह कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, कृषकगण सहित कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा के प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख श्री तोषण कुमार ठाकुर द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में अतिथियों एवं कृषकों को जानकारी देते हुए किसानों को सल्फर कोटेड यूरिया के महत्व एवं उपयोग के बारे में अवगत कराया गया। तत्पष्चात् प्रधानमंत्री द्वारा जो 8.5 करोड़ से अधिक किसानों को पी.एम. किसान की 14वीं किस्त का हस्तांतरण, 1.25 लाख प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्रों का राष्ट्र को समर्पण एवं यूरिया गोल्ड-सल्फर कोटेड का लॉच सीकर राजस्थान में आयोजित कार्यक्रम में किया गया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा के कृषक सभागार में उपस्थित लाभार्थी कृषकों के बीच किया गया।
कार्यक्रम के तकनीकी सत्र में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा खरीफ फसलों के उत्पादन संबंधित समसामयिक जानकारी प्रदान की गई एवं वैज्ञानिक कृषक परिचर्चा के दौरान कृषकों के कृषि संबंधित तकनीकी समस्याओं का समाधान किया गया। कार्यक्रम में बेमेतरा जिले के 80 से अधिक कृषक उपस्थित रहे।
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें