ज़िले के ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र की सड़कों में दिखने वाले आवारा,घुमंतू मवेशियों को गौठानों में भेजने का सिलसिला शुरू,बेरला में 100 से ज्यादा घुमंतू मवेशियों को गौठान में भेजा गया
बेमेतरा ज़िले के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र की सड़कों चौराहों,तिराहों दिखने वाले आवारा घुमंतू पशुओं को गौठानों में भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है। नगर परिषद और नगर पंचायत प्रशासन ने अभियान शुरू कर दिया है। बेरला नगर पंचायत में आज रोका छेका अभियान के तहत आवारा घुमंतू 100 से ज्यादा मवेशियों को गौठान में भेजा गया है। उनके लिए चार-पानी की भी व्यवस्था है।
सीएमओ नगर पंचायत बेरला श्री वनिष दुबे ने बताया कि पशु मालिकों से भी कहा जा रहा है कि अपने अपने पशुओं को आवारा नहीं छोड़ें, ताकि आमजन को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। आवारा पशुओं के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। यदि पशुपालकों ने ऐसा नहीं किया तो उनके खिलाफ नगर पालिका अधिनियम के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी जिला कलेक्टरों की बैठक ली। मुख्य सचिव ने कहा कि सड़कों पर पालतू पशु. आवारा मवेशियों हटाने और उनकी समुचित खाने.पीनेए रहने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह हम सब का नैतिक दायित्व है । इस संबंध में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेश पालन करने कहा।
बैठक के बाद कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने ज़िले के सभी नगर पालिका, परिषद,नगर पंचायत,जनपद सीआईओ और संबंधित अधिकारियों को त्वरित अमल करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पशु मालिकों से अपील कि अपने पशुओं को बांध कर रखे। ताकि इनकी वजह से होने वाली दुर्घटना से बचा जा सके। पशुओं के सड़क पर घूमने, बैठने से सड़क दुर्घटना होती है ।जिससे लोगो और पशुओं की जान भी चली जाती है।
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें