बेमेतरा जिले की ग्राम छीरहा में राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता 30 जुलाई को होने जा रहा है इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए
बेमेतरा जिले की ग्राम छीरहा में राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता 30 जुलाई को होने जा रहा है इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के शतरंज खिलाड़ी जिला दुर्ग जिला रायपुर जिला बिलासपुर जिला जांजगीर जिला कवर्धा जिला राजनांदगांव जिला मुंगेली जिला जगदलपुर जिला बस्तर जिला से अभी तक खिलाड़ी अपना स्थान एंट्री करा लिए है छीरहा चेस क्लब के सदस्यों ने बताया की कुल सात चक्र की इस प्रतियोगिता में नगद पुरस्कार के अलावा ट्रॉफी मेडल और मोमेंटो भी आकर्षक पुरस्कार की श्रेणी में रखे गए हैं
प्रथम पुरस्कार ₹7001 सरपंच ग्राम पंचायत छिरहा नेहा मृत्यंजय सिंह द्वारा ,
द्वितीय पुरस्कार 5,001 सरपंच ग्राम पंचायत नवागांवकला शोभा उत्तम पटेल द्वारा ,
तृतीय पुरस्कार जिला भाजपा उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा₹4001 ,
चतुर्थ पुरस्कार 3000 ₹1 चुरामणि साहू ,
पांचवा पुरस्कार विश्वजीत सिंह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता द्वारा 2100 ,
छठवां पुरस्कार 1501 गोविंद जयसवाल,
सातवा पुरस्कार ₹1001 इस्माइल मोहम्मद ,
आंठवा पुरुस्कार वैभव कृषि केंद्र गोरखपुर 901,
नवा पुरस्कार कृष्ण कुमार सिंह श्रीनेत801,
दसवा पुरस्कार राज मेडिकल स्टोर्स नवागांव कला दिया जायेगा
अन्य पुरुस्कार में 11 से 20 तक के पुरस्कार ठाकुर शिवराज सिंह मालगुजार बैहरसरी द्वारा ₹300 दिया जाएगा
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अंश प्रताप सिंह ठाकुर जी9993220060, देवेंद्र सिंह चौहान नवागांवकला 9752420269 ,वेंकटेश्वर दास , लोकनाथ चंद्राकर , बृजेंद्र सिकरवार ,अमन तिवारी से संपर्क कर सकते हैं यह प्रतियोगिता हाईस्कूल छिरहा में 30 जुलाई को संपन्न आयोजित की जाएगी उक्त आयोजन को लेकर आसपास के ग्रामवासी में उत्साह देखने को मिल रहा है
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें