राजधानी के डीडी नगर थाना क्षेत्र में १ करोड़ की फिरौती के लिए दूकान संचालक के अपहरण के मामले में पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया





राजधानी के डीडी नगर थाना क्षेत्र के डंगनिया मोड़ पर स्थित की एक दूकान संचालक के अपहरण के मामले में पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। वहीं 3 आरोपी अभी फरार है, जिनकी तलाश जारी है। आरोपियों ने अपहरण के बाद परिजनों से 1 करोड़ की फिरौती मांगी थी। आरोपी मध्यप्रदेश भागने की फ़िराक में थे, लेकिन पुलिस की नाकेबंदी कारण पकड़े जाने के डर से उन्होंने अपहृत सिद्धार्थ आशटकर को कवर्धा के दशरंगपुर पास छोड़ा और फरार हो गए। पुलिस की टीम ने सिद्धार्थ आशटकर को कवर्धा के दशरंगपुर से सकुशल बरामद कर लिया था।

आखिर कैसे हुयी घटना

2 जून को डंगनिया मोड़ पर स्थित इंटीरियर पेराडाइस वालपेपर शाप में काम करने वाले उपेन्द्र साव ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 2 जून की रात्रि लगभग 08.25 बजे दुकान मालिक सिद्धार्थ आशटकर घर चले गये थे और वह दुकान बंद कर रहा था। तभी दो ग्राहक दुकान में वालपेपर देखने आये और दुकान मालिक सिद्धार्थ आशटकर को पूछा। उसने बताया कि वह घर चले गये है, तब ग्राहक ने सिद्धार्थ आशटकर को फोन लगाकर बुलाया। सिद्धार्थ दुकान आया और ग्राहक को वालपेपर दिखाया। ग्राहक वालपेपर पसंद कर चले गये। उनके जाने के बाद दोनों लगभग 8.50 बजे दुकान बंद कर रहे थे तभी एक स्लेटी कलर की कार दुकान के सामने आकर रूकी जिसमें से तीन व्यक्ति उतरे और दुकान के अंदर आ गये। सिद्धार्थ आशटकर और प्रार्थी उन्हें ग्राहक समझकर उनके पीछे दुकान के अंदर आये। तब तीन व्यक्ति में से एक व्यक्ति दुकान का आलमारी व दराज को टटोलने लगा और सामान को फेंकने लगा। सिद्धार्थ आशटकर द्वारा क्या हो गया, क्यों एसे कर रहे हो कहने पर तीनों बताते है कहकर प्रार्थी को भी धमकी देकर एक किनारे खड़े रहने बोले और प्रार्थी के मेाबाईल फोन को ले लिया और उसे खींच कर दुकान से बाहर लाए और अपनी कार में डालकर डंगनिया तरफ भाग गए। तब प्रार्थी ने सिद्धार्थ आशटकर के घर जाकर घटना के बारे में उसके घर वालों को बताया। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 279/23 धारा 365, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।



********Advertisement********



गिरफ्तार आरोपी

अंकित मिश्रा पिता अविधेश मिश्रा उम्र 26 साल निवासी 44 मिश्रा निवास जहांगीर कटरा लोहामण्डी थाना किलागेट ग्वालियर (म.प्र.)। हाल पता - दुर्गा नगर अमलेश्वर थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग।

राज तोमर पिता स्व. सुरेश सिंग तोमर उम्र 24 साल निवासी ग्राम उसैफ तह. बोरसा थाना महुवा जिला मुरैना (म.प्र.)। ए 14/15 कृष्णा नगर थाना गोले का मंदिर थाना गोले का मंदिर ग्वालियर (म.प्र.)। हाल पता - कमल विहार थाना टिकरापारा रायपुर।





📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें