फर्जी नियुक्ति आदेश देकर नौकरी लगाने के नाम से 06 लाख रुपया का ठगी करने वाले आरोपी को थाना जांजगीर पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्रीमती श्रीमती कल्पना महंत पति हेमदास निवासी ओंगना थाना धर्मजयगढ़ जिला रायगढ़ से जांजगीर कचहरी चौक में नवंबर 2022 में आरोपी अमन राज से मुलाकात हुआ बातचीत के दौरान अमन राज ने प्रार्थिया से पूछा तुम क्या करती हो, बताई की मैं नौकरी की तलाश में हूं कई बार सरकारी नौकरियां के लिए फार्म डाली हूं लेकिन नहीं लगी है तब अमन राज ने कहा कि मेरा बड़े-बड़े लोगों से संपर्क हैतुम्हारा मैं नौकरी लगा दूंगा पूर्व में मैंने कई लोगों का नौकरी लगाया है और मोबाइल नंबर लिया कुछ दिन बाद फोन कर बोला कि अपना बायोडाटा मुझे दे दो कई विभाग में सरकारी नौकरी का वैकेंसी निकला है, मैं उसमें तुम्हारा फार्म डाल देता हूं बोलकर विभागीय अधिकारी शक्ति में लेखापाल, विधि मंत्रालय में कंप्यूटर ऑपरेटर, खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर की पोस्ट के लिए फार्म भरवाया
उसके बाद फोन किया कि सभी लोग 06-06 लाख रुपया दे रहे हैं यदि तुम्हें सरकारी नौकरी करना है तो मुझे 06 लाख रुपया दे दो प्रार्थिया झांसे में आकर आरोपी अमन राज को फोन के माध्यम से दिनांक 12,12,2022 को 02 लाख 53 हजार रुपया, कुछ दिन बाद 03 लाख 47 हजार रुपया कुल 06 लाख रुपया ले लिया पैसे लेने के बाद कुछ दिन बाद फर्जी नियुक्ति आदेश दिनांक 02,01,2023 को अनुविभागीय अधिकारी द्वारा लेखपाल नियुक्ति आदेश, दिनांक 27,01,2023 को विधि मंत्रालय द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर नियुक्ति आदेश पत्र दिनांक 06,02,20233 को खाद नागरिक उपभोक्ता संरक्षण विभाग का फर्जी नियुक्ति आदेश मोबाइल whatsapp के माध्यम से भेजा था विभाग में ज्वाइन करने के लिए घुमाता रहा तथा इसे आज दिनांक किसी प्रकार की विभाग में न तो ज्वाइन कराया।
विभागों में जाकर जानकारी लेने पर पता चला कि इस प्रकार का कोई पोस्ट की भर्ती नहीं हो रही है आरोपी कि मेमोरेंडम के आधार पर ठगी का नगदी 04 हजार रुपया एवम 1 नग मोबाइल जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपियो को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक लखेश केवट एवम थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें