पंजाब स्टाइल से रायपुर के टाटीबंध इलाके में ड्रग्स की तस्करी,मोबाइल के चार्जर के अंदर हेरोइन छुपा के रखा था, पार्टिंयों में मिलती है ब्राउन शुगर
गांजे की बड़ी सप्लाई ओडिशा से प्रतिबंध के दावों के बीच जारी है। ताजा मामले में रायपुर पुलिस ने हेरोइन पकड़ी है। पंजाब में होने वाली तस्करी के अंदाज में बेहद खुफिया ढंग से इसे रायपुर लाया गया। इस तरह के मामलों को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने चीफ सेक्रेटरी को नशे के खिलाफ अभियान चलाने के खास निर्देश दिए हैं।
ताजा मामले में पुलिस ने पंजाब के तस्कर और रायपुर में उसका सहयोग करने वाले एक बदमाश को पकड़ा है। हेरोइन स्मगलर पहले भी रायपुर में नशे की खेप सप्लाई कर चुके हैं। पुलिस को इनपुट मिला कि टाटीबंध चौक के पास होटल मल्टीस्टार के रूम नबंर 101 मे ठहरे हुये दो लोगों के पास ड्रग्स हैं। रायपुर पुलिस की स्ट्राइक फोर्स और स्थानीय थाने की टीम ने होटल में दबिश दी। पुलिस कमरे में पहुंची यहां पंजाब के तरनतारण का रहने वाला निशान सिंह (26) मिला। इसके साथ रायपुर के हीरापुर में रहने वाला धर्मेन्द्र सिंह उर्फ साबी (40) भी था। धर्मेंद्र भी मूलत: पंजाब का ही रहने वाला है। निशान सिंह पंजाब से इसे ड्रग्स लाकर देता था।
पुलिस ने जांच की तो बेहद खुफिया अंदाज में लाई गई हेरोइन मिली। इनकी तलाशी लिए जाने पर पेंट के जेब मे रखा मोबाईल का चार्जर मिला। पुलिस को शक हुआ। चार्जर को जांचने पर ये अंदर से खोखला था। जो हिस्सा इलेक्ट्रिक सॉकेट में लगाया जाता है वो किसी बोतल की ढक्कन की तरह खुल गया, चार्जर के अंदर सफेद पारदर्शी प्लास्टिक पैकेट में हेरोइन भरकर रखा गया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से एक छोटा तराजू मिला है, इसे हेरोइन तोलने का काम किया जाता था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पंजाब में पाकिस्तान से ड्रग्स की तस्करी होती है ये पंजाब और देशभर में भेजा जाता है। शहर के टाटीबंध इलाके में इसकी खूब बिक्री होती है।
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें