अच्छे दामों पर सोने-हीरे के जेवरात बिकवा दूंगा :करीब डेढ़ करोड़ की ठगी, अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार
खुद को सोने और हीरे का ब्रोकर बताने वाले अंतर्राज्यीय आरोपी को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने करोड़ों रुपए के सोने और हीरे के जेवरात की ठगी को अंजाम दिया है। वह लोगों को अच्छे दामों पर सोने और हीरे की बिक्री करवाने के नाम पर झांसा देकर अपना शिकार बनाथा था। उसने करीब डेढ़ करोड़ रुपए की ठगी की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 277/2023 धारा 406, 420 का रिपोर्ट दर्ज किया है।
प्रार्थी प्रदीप राय ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया है। उसमें बताया कि वह दिल्ली में रहता है। उसके दोस्त भी वहीं रहता है। दोस्त के माध्यम से प्रार्थी की पहचान टीकमगढ़ मध्य प्रदेश निवासी संतोष सोनी के रूप में हुई है। वह रायपुर के कोतवाली थाने एरिया में रहता था। संतोष सोनी से बताया कि वह सोने और हीरे के जेवरातों का ब्रोकर है और जेवरातों की बिक्री करता है। उसने कहा कि आभूषणों को अच्छे दामों पर बिकवा दूंगा। इस पर प्रार्थी ने 10 अप्रैल को सोनी को सोने और हीरे के बने जेवरात की कीमत लगभग 75 हजार से अधिक रुपए के जेवरात उसे बेचने के लिए दिया था। वहीं ब्रोकर ने बेचकर पूरे पैसा वापस कर दिया।
इसके बाद 12 अप्रैल को 3 सोने के और हीरे के जेवर की कीमत लगभग 9 लाख 87 हजार से अधिक की जेवरात बेचने के लिए दिया था। इस पर ब्रोकर ने प्रार्थी को 6 लाख 11 हजार रुपए दिया। बाकी को नहीं दिया। ऐसे ही उनके ओर से दिए गए जेवरात को बेच देता था। इस पर प्रार्थी को विश्वाश होने लगा। इसके बाद मोटी रकम के साथ प्रार्थी और उसके दोस्त विजय ने 15 अप्रैल को ब्रोकर संतोष को 1 करोड़ 75 लाख की जेवर बेचने के लिए दिया था। ब्रोकर ने अच्छा डिजाइन न होने की बात कहकर 45 लाख का जेवरात वापस कर दिया। इसके बाद प्रार्थी को फोन करके कहा कि उसके खाते में 75 लाख ऑनलाइन ट्रांसफर कर रहा है, बाकी बाद में दे दूंगा। इसके बाद प्रार्थी को पैसे नहीं भेजे। न ही 45 लाख रुपए का जेवरात लौटाया। इस तरह कुल 1 करोड़ 30 लाख की ठगी की है
पुलिस ने मामले में प्रार्थी और उसके साथ से पूछताछ की। मुखबिर लगाकर आरोपी की खोजबीन की। सूचना पर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी से मामले में पूछताछ करने पर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 नग हीरे और सोने के नेकलेस और कान की इयरिंग आदि जब्त किया है। इसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपय आंकी गई है।
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें