रायपुर जीएसटी बार एसोसिएशन की वार्षिक सामान्य सभा सम्पन्न हुई जिसमे महेश शर्मा अध्यक्ष एवं अखिलेश अवधिया बने सचिव
रायपुर जीएसटी बार एसोसिएशन की वार्षिक सामान्य सभा आयोजित की गई । सचिव भाविक शाह ने सदस्यों का स्वागत कर, वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा एवं वर्षभर की गतिविधियों को बताया ।
अपने अध्यक्षीय भाषण में आलोक अग्रवाल ने सदस्यों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वर्ष भर उनकी टीम के सदस्यों ने एकमत होकर लगन के साथ कार्य किया, सदस्यों के लिए वर्षभर ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित किये गए, वरिष्ठ सदस्यों के मार्गदर्शन से विभाग से सदस्यों की समस्याओं का समाधान कराया गया । कोषाध्यक्ष अखिलेश अवधिया ने वार्षिक वित्तीय विवरण प्रस्तुत किया । बार के वरिष्ठ सदस्यों और सेमिनार के वक्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । चुनाव अधिकारी अशोक अग्रवाल ने वर्ष 2023-24 की कार्यकारिणी हेतु मतदान कराया जिसमें निम्न पदाधिकारी निर्वाचित हुए - अध्यक्ष - महेश शर्मा, उपाध्यक्ष द्वय - के. पी. तोमर एवं मनीष बजाज, कोषाध्यक्ष - सी. ए. मोहम्मद यूसुफ दाउदी, सचिव - अखिलेश अवधिया, सह सचिव द्वय - मनोज धामेचा और यशवंत नायक, प्रचार सचिव - गोपीचंद लालवानी ।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में बताया कि सदस्यों को हो रही विभागीय समस्याओं का त्वरित निराकरण एवं उनके ज्ञान अर्जन हेतु कार्यक्रम आयोजित करना उनकी प्राथमिकता रहेगी । उन्होंने अंकेक्षक के रूप में सी ए रसिक चौहान को नियुक्त किया ।
कार्यक्रम का संचालन प्रवीण शर्मा ने तथा नवनिर्वाचित सचिव अखिलेश अवधिया ने धन्यवाद ज्ञापन दिया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से डी. आर. लड्ढा, विनोद माहेश्वरी, ललित बांठिया, सुरेश जैन, दयाल राजपाल, संजय कंदोई, शिव सोनी, गोपाल तावनिया, साक्षी गोपाल अग्रवाल, अटल हंसपाल सहित लगभग 150 सदस्य उपस्थित
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें