प्रिंसिपल कमिश्नर, सेन्ट्रल जीएसटी द्वारा जीएसटी मुख्यालय टिकरापारा, रायपुर में शिकायत निवारण समिति की प्रथम बैठक आयोजित की गई





आज प्रिसीपल कमिश्नर, सेन्ट्रल जीएसटी द्वारा जीएसटी मुख्यालय टिकरापारा, रायपुर में शिकायत निवारण समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न हुई उपरोक्त बैठक में श्री नवनीत गोयल जी, मुख्य आयुक्त, सेंट्रल जीएसटी, भोपाल जोन, भोपाल (म.प्र.) श्री अतुल गुप्ता जी, प्रधान आयुक्त, सेंट्रल जीएसटी, श्री भीम सिंह जी, आयुक्त, स्टेट जीएसटी, रायपुर श्री एस के बंसल जी, अपर आयुक्त, श्रीमती प्रतिमा सिंह जी सेंट्रल GST अपर आयुक्त रायपुर श्री महेश यादव जी, अपर आयुक्त, सेंट्रल जीएसटी, भोपाल जोन श्री अजय अग्रवाल जी, उपायुक्त सेंट्रल जीएसटी, रायपुर (छ.ग.) श्री एम राजीव जी, अधीक्षक, सेंट्रल जीएसटी, रायपुर (छ.ग.) उपस्थित रहे।



रायपुर जीएसटी बार के अध्यक्ष अधिवक्ता आलोक अग्रवाल के द्वारा विभिन्न समस्याओं के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा कर श्री अतुल गुप्ता प्रधान आयुक्त महोदय को ज्ञापन सौंपा साथ ही इस बैठक में रजिस्ट्रेशन ,सस्पेंशन ऑफ़ रजिस्ट्रेशन , इनपुट टैक्स क्रेडिट एवं अन्य मुद्दों को विभाग के समक्ष रखा । विभिन्न ट्रेड एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भी जीएसटी से संबंधित समस्याओं पर अपनी बात रखी । यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि दोनों विभाग के मुख्य आयुक्त इस बैठक में शामिल थे ।जीएसटी से संबंधित समस्याओं को विस्तार में चर्चा कर उचित फ़ोरम में रखने का आश्वासन आयुक्त महोदय द्वारा दिया गया । आलोक अग्रवाल जी ने कहा कि इस बैठक के सारगर्भित परिणाम आएंगे । समिति की बैठक हर तीन माह में होना सर्वसम्मति से प्रस्तावित किया गया ।



********Advertisement********







📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें