मॉकड्रिल के दौरान 20 फिट ऊंचाई से गिरा फायरमैन:BSP के अंदर बिना सुरक्षा उपाय हुई ट्रेनिंग, जिस पर गिरा वह सुरक्षाकर्मी भी घायल
भिलाई स्टील प्लांट के अंदर (सुरक्षा अभ्यास) मॉक ड्रिल के दौरान एक प्रशिक्षु 20 फीट ऊंचाई से नीचे सीधे फायर सुरक्षा कर्मी के ऊपर जा गिरा। इससे दोनों लोगों को काफी चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि बीएसपी ने मॉकड्रिल सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं किया था।जानकारी के मुताबिक भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन विभाग में 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस मनाया जाता है। इसके लिए फायर कर्मियों से सुरक्षा मानकों को लेकर प्रैक्टिस कराया जाता है। सीटू नेता योगेश सोनी ने बताया कि इसके लिए बीएसपी के अधिकारियों द्वारा मॉक ड्रिल आयोजित करवाया जाता है, लेकिन सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा जाता है। इसी को लेकर बुधवार सुबह 9 बजे मॉकड्रिल आयोजित किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने फायर कर्मी संतोष साहू को तेज गति में 35 फीट ऊंची लेडर पर चढ़ने के लिए कहा गया।
संतोष साहू ने जब तेज गति से चढ़ना शुरू किया तो 20 फीट की ऊंचाई में पहुंचने के बाद उसका संतुलन बिगड़ गया और वो वहां से नीचे सीधे फायर कर्मी दीपक कड़वे के ऊपर जा गिरा। एक दूसरे के ऊपर इतनी ऊंचाई से गिरने पर दोनों को काफी चोटें आई। इसके बाद उन्हें मेल मेडिकल पोस्ट ले जाया गया। वहां से दोनों को सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर किया गया है।
बीएसपी कर्मियों से मिली जानकारी के मुताबिक अग्निशमन दिवस के नाम पर हर साल बिएसपी में जबरदस्ती साहसिक मॉकड्रिल का आयोजन किया जाता है। इस दौरान उनके द्वारा सुरक्षा मानकों का भी ध्यान नहीं रखा जाता है। फायर कर्मी इस तरह के आयोजन में भाग लेने से मना करता है तो भी उसे ऐसा करने के लिए दबाव बनाया जाता है। इस घटना के बाद सभी कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें