कोरोना काल में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले अंर्तजिला गैंग के 7 आरोपियों को जांजगीर चांपा पुलिस ने गिरफ्तार किया ,बिलासपुर, कोरबा, बलौदा.बाजार एवं जांजगीर से मोटरसायकिल की चोरी की थी
कोरोना काल में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले अंर्तजिला गैंग के 7 आरोपियों को जांजगीर चांपा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।गैंग से 12 मोटरसाइकिल जप्त किया गया है। आरोपियों ने बिलासपुर, कोरबा, बलौदा.बाजार एवं जांजगीर से मोटरसायकिल की चोरी की थी। गैंग के सदस्य दुकानों के सामने, शराब दुकान एवं सूने घर के सामने खड़ी बाईक को निशाना बनाते थे। आरोपी इतने शातिर थे कि चोरी के बाइक को गिरवी रखा कर अय्याशी करते थे। गैंग मास्टर माईंड विजयेश साहू पहले भी मोटरसाइकिल चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।
पुलिस का मुखबिर से सूचना मिली थी बस स्टेड जांजगीर विदेशी शराब भट्ठी नहर जांजगीर के पास 1 व्यक्ति चोरी का मोटर सायकल को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर थाना कोतवाली से पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर जाकर पेशन प्रो मोटरसायकल गैंग के मास्टर माइंड विजयेश साहू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने बाकी आरोपियों के नाम सामने आए।
गिरफ्तार आरोपियों में विजयेश साहू निवासी खम्हियापारा रसेड़ा थाना अकलतरा,जितेन्द्र सिदार निवासी संजय नगर चाम्पा, राजकुमार राठौर निवासी साव पारा कोसमंदा, गोपाल निर्मलकर निवासी स्कूलपारा नवागांव थाना सीपत, कबीरदास मानिकपुरी निवासी जवाहरपारा अकलतरा, सूरज कुमार कैवर्त निवासी आवासपारा रैनपुर थाना रतनपुर, रूपेश कुमार कैवर्त निवासी गोदइया थाना रतनपुर शामिल हैं।
इस कार्यवाही में उनि सुरेश ध्रुव, सउनि मुकेश पांडेय, रामप्रसाद बघेल, प्रआर मनोज तिग्गा, राजकुमार चंद्रा, बलवीर सिंह, आर विरेन्द्र टंडन एवं मनीष राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें