गंज थाना क्षेत्रांतर्गत जेल रोड स्थित एक्सिस बैंक के ए.टी.एम. तथा आजाद चौक थाना क्षेत्रांतर्गत गांधी मूर्ति पास बैंक ऑफ बड़ौदा के ए.टी.एम. मशीन से टेम्परिंग कर की ठगी, 2 शातिर अंतर्राज्यीय ठगबाज गिरफ्तार
रायपुर। गंज थाना क्षेत्रांतर्गत जेल रोड स्थित एक्सिस बैंक के ए.टी.एम. तथा आजाद चौक थाना क्षेत्रांतर्गत गांधी मूर्ति पास बैंक ऑफ बड़ौदा के ए.टी.एम. मशीन में 02 संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा ए.टी.एम. में प्रवेश कर कैमरे में स्प्रे कर ए.टी.एम. मशीन को टेम्पर करने की सूचना एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को प्राप्त हुई थी। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेज का अवलोकन कर संदिग्ध व्यक्तियों के संबंध में पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा तरीका वारदात के आधार पर बाहरी गिरोह की भी जानकारी एकत्र करना प्रारंभ करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की पजासाजी की जा रही थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को प्रकरण में संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई।
जिस पर टीम के सदस्यों प्रकरण में आरोपी उत्तर प्रदेश निवासी अरविन्द अवस्थी एवं मेहुल द्विवेदी को पतासाजी कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा यू-ट्यूब में ए.टी.एम. फ्रॉड संबंधी विडियों देखकर उसी प्रकार से ए.टी.एम. के अंदर प्रवेश कर कैमरे में स्प्रे करते थे तथा अपने पास रखे स्वयं के ए.टी.एम. कार्ड को ए.टी.एम. मशीन पर रकम निकासी हेतु प्रोसेस करते थे जैसे ही रकम ए.टी.एम. मशीन से बाहर आता था उनके द्वारा ए.टी.एम. मशीन को बंद कर दिया जाता था, जिससे रकम तो निकल जाता था किन्तु बैंक में रकम निकासी का मैसेज नही जाता था जिसका फायदा उठाकर दोनो आरोपियों द्वारा बैंक में ए.टी.एम. मशीन से विथड्रॉ के दौरान रकम बैंक अकाउण्ट से कटने किन्तु नही प्राप्त होने का आवेदन संबंधित बैंक में देेकर ठगी का प्रयास किया जाता था। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना आजाद चौक में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है।
गिरफ्तार आरोपी –
01. अरविन्द कुमार अवस्थी पिता रामावतार अवस्थी उम्र 36 साल निवासी 1075 एम.एल.आई.जी के.डी.ए कॉलोनी अर्राबिनगवां सागरपुरी गल्ला मण्डी नवस्ता थाना नवस्ता जिला कानपुर उ.प्र।
02. मेहुल द्विवेदी पिता उमेश द्विवेदी उम्र 28 साल निवासी 64/ए मेतपुर पोस्ट क्षेत्रा उन्नाव थाना पुरवा उ.प्र।
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें