रायपुर शहर के सिविल सर्जन से 75 लाख की ठगी…साफ्टवेयर इंजीनियर गिरफ्तार…कमीशन खोर साथी भी पकड़ाया…80 थानों में दर्ज है अपराध
शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख रुपए की ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है तो दूसरा बैंक अकाउंट सप्लायर है। आरोपियों के खिलाफ देश के 80 पुलिस थानों और साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज है।
मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर प्रकाश गुप्ता पिता स्वर्गीय राम प्रसादगुप्ता उम्र 66 वर्ष हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी टाटीबंध आमानाका रायपुर ने थाने में ठगी होने का रिपोर्ट लिखाया था। अपने शिकायत में उन्होंने कहा था कि वे रिटायर्ड सिविल सर्जन है और शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से उससे 74.49 लाख रुपए की ठगी की गई है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद दिनांक 16/7/24 को रेंज साइबर थाना रायपुर में अपराध क्रमांक 8/24 धारा 420, 34 IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा ने रेंज साइबर थाना की टीम को तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। इस निर्देश के बाद सबसे पहले आरोपियों द्वारा उपयोग किए जा रहे बैंक खातों एवं मोबाइल नंबरों की जानकारी प्राप्त की गई।
आरोपी आशीष साहू ने विभिन्न बैंकों में खाता खुलवाकर अपने साथी आरोपी विकास चंद्राकर को दिया था। बैंक खातों में आरोपी ने प्रार्थी से 25 लाख रुपए जमा करवाए गए थे। बैंक खातों के एवज में विकास चंद्राकर ने कमीशन के रूप में 3.70 लाख रुपए आशीष को दिया था। आरोपी विकास चंद्राकार निवासी भिलाई पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। यह वर्चुअल नंबर का प्रयोग करता है और अन्य लोगों से बैंक खाते किराया में लेकर ठगी की रकम जमा करवाने में प्रयोग करता है। इन बैंक खातों में अलग अलग राज्यों के कुल 80 पुलिस थानो एवं साइबर सेल मे रिपोर्ट दर्ज है। विकास चंद्राकर के स्वयं की 10 से अधिक बैंक खातों, XUV 700 गाड़ी की जानकारी प्राप्त हुई है। आरोपियों को 29/7/24 को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।
गिरफ्तार आरोपी
1 आशीष साहू पिता निरंजन साहू उम्र 36 निवासी स्पात नगर भिलाई, दुर्ग छत्तीसगढ़
2 विकास चंद्राकार पिता आशाराम चंद्राकार उम्र 33 वर्ष सा मैत्री नगर रिसाली भिलाई
जप्ती 4 नग मोबाइल,1 लैपटॉप,7 ATM कार्ड, i10 कार, 8 लाख बैंक खाता में होल्ड
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें