आरक्षक करा रहा था शराब की तस्करी, अपराध दर्ज होते ही पेट्रोलिंग गाड़ी छोड़कर हुआ फरार, पुलिस कर रही है तलाश
पुलिस का आरक्षक अपनी गाड़ी में देसी शराब की तस्करी करा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर गाड़ी पकड़ी और उसमे सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में जानकारी मिली कि सकरी थाने में पदस्थ आरक्षक शराब की तस्करी करा रहा था, गाड़ी भी उसी की है। तो उसके खिलाफ भी जुर्म दर्ज किया गया। जैसे ही इसकी जानकारी आरक्षक को हुई पेट्रोलिंग गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका चौकी क्षेत्र का है। मोपका चौकी प्रभारी रामनरेश यादव को रविवार की रात देसी शराब के तस्करी की सूचना मिली थी। इस पर उन्होंने जवानों के साथ मोपका चौक पर घेराबंदी की। पुलिस ने मुखबिर के बताए अनुसार चिल्हाटी मोड़ की ओर से आ रही रेनाल्ट कार को रोक लिया। कार सवार बलराम यादव(51) निवासी कंसा चौक टिकरापारा और नवीन बोले उर्फ भज्जी(34) निवासी दयालबंद गुरुनानक स्कूल के सामने को उतार लिया। पूछताछ में दोनों गोलमोल जवाब दे रहे थे। कार की तलाशी में पांच बोरियों में 480 पाव देसी शराब मिली। इसे जब्त कर युवकों को थाने लाया गया। थाने में कड़ाई से पूछताछ में नवीन ने बताया कि वह सकरी थाने में पदस्थ आरक्षक नीलकमल राजपूत के कहने पर शराब लेकर आ रहा था।
गाड़ी की तलाशी में आरक्षक की वर्दी, आई कार्ड, बलवा ड्रिल का सामान भी मिला। चौकी प्रभारी ने तत्काल इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। शराब पकड़े जाने की भनक आरक्षक को भी लग गई। इस दौरान वह सकरी थाने में पेट्रोलिंग ड्यूटी पर था। मामले में जुर्म दर्ज होने की जानकारी लगते ही वह पेट्रोलिंग वाहन छोड़कर भाग निकला। इधर पुलिस की टीम उसकी तलाश में निकली। आरोपित मुंगेली स्थित अपने मकान में भी नहीं मिला। पुलिस की टीम ने पकड़े गए ड्राइवर और शराब तस्करी से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। आरोपित युवकों को न्यायालय में पेश किया गया है।
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें