जनसुनवाई में जमकर चले लात-घूंसे, एक ग्रामीण का सिर फटा, तीन थानों के टीआई और पुलिस जवानों ने संभाला मोर्चा
जिले के ग्राम चुनकट्टा में लाइमस्टोन की खदान को लेकर आयोजित पर्यावरण विभाग की जनसुनवाई का ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया। इस दौरान काफी तनावपूर्ण माहौल बना, और ग्रामीणों के बीच जमकर लात-घूंसे भी चले। हालात इतने बिगड़ गए कि कुछ ग्रामीण आपस में भिड़ गए, जिसमें एक व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट आई। पुलिस को काफी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाना पड़ा। जनसुनवाई का संचालन एडीएम अरविंद एक्का द्वारा किया जा रहा था। ग्रामीणों ने खदान से होने वाले पर्यावरणीय नुकसान और उनके स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को लेकर अपना विरोध प्रकट किया। वहीं, जनप्रतिनिधियों और आरटीआई कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों की सहमति के लिए खरीद-फरोख्त का आरोप भी लगाया। जानकारी के अनुसार, चुनकट्टा में 1.58 हेक्टेयर जमीन पर खनन की स्वीकृति दी गई है, जिसे लेकर आज जनसुनवाई का आयोजन किया गया था। जनसुनवाई के दौरान काफी हंगामा हुआ, जिसमें एक ग्रामीण का सिर फट गया। स्थिति को संभालने के लिए तीन थानों के प्रभारी और ट्रैफिक जवानों को तैनात किया गया था।
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें
📌36KNOCKOUT के ऑफिसियल ट्वीटर फॉलो करने क्लिक करें
📌36KNOCKOUT के ऑफिसियल फेसबुक पेज लाइक करने क्लिक करें
📌36KNOCKOUT के ऑफिसियल यू टयूब चैनल में सब्सक्राइब करें