titile of pdf page


2 अक्टूबर गांधी जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का संकल्प,किसानों को बंधुवा बनाने, एमएसपी से वंचित करने, मंडी सोसाइटी को कमजोर बनाकर खत्म करने, चहेतों को जमाखोरी, मुनाफाखोरी करने की छूट नही दी जा सकती:छग कांग्रेस



प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि मोदी के काले कानूनों के खिलाफ, अभियान, आज से छत्तीसगढ़ में घर-घर तक पहुंचेगा, 2अक्टूबर गांधी जयंती पर कांग्रेस कार्यताओं का संकल्प लिया। तीन काले कानून किसान को समर्थन मूल्य से वंचित करने वाले कानून है। किसानो को मंडी और सोसायटी से वंचित करने वाले काले कानून, किसानों को बड़े कंपनियो के मर्जी पर छोड़ने वाले काले कानून, जमाखोरी और मुनाफाखोरी की छूट देने वाले काले कानून के खिलाफ अब कांग्रेस के कार्यकताओं ने आज से हर घर जाकर अभियान चलाने का संकल्प लिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा के सांसद घर-घर जायेंगे। कांग्रेस के कार्यकताओं की ताकत का मुकाबला भाजपा के सांसदो से होगा। कार्यकर्ता जीतेगा, कांग्रेस जीतेगी, किसान जीतेगा। मोदी हारेंगे, मोदी के सांसद होंगे,मोदी का काले कानून हारेगा, ये स्पष्ट है। किसानों को बंधुवा बनाने, एमएसपी से वंचित करने, मंडी सोसाइटी को कमजोर बनाकार खतम करने, चहेतों को जमाखोरी, मुनाफाखोरी करने की छूट नही दी जा सकती।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि किसान विरोधी कानूनों में न्यूनतम समर्थन मूल्य का प्रावधान नहीं है। कान्टेक्ट फार्मिंग के द्वारा अब कंपनियां ही तय करेगी कि किसान खेतो में क्या काम करेंगे? मोदी सरकार इस्ट इंडिया कंपनी की वापसी करने में लगी है। अब मोदी सरकार ने बड़े मुनाफाखोरो को कालाबाजारी जमाखोरी की खुली छूट दे दी है। सदन के एक भी सदस्य के मत विभाजन की मांग करने पर तो संसद में मत विभाजन कराना आवश्यक होता है। इन काले कानूनों को पास करने के लिये लोकतंत्र की हत्या कर दी गयी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि केन्द्र की भाजपा सरकार के तीन किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ पूरे देश और छत्तीसगढ़ के किसानों में और आम आदमी उपभोक्ताओं में गुस्सा उमड़ रहा है। बड़ी संख्या में किसान व खेतिहार- मजदूर इन कठोर कानूनों का विरोध कर रहे है, किंतु मोदी सरकार किसानो पर लाठिया बरसाकर उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। इन काले कानूनों के खिलॉफ कांग्रेस पार्टी सदन से लेकर सड़क तक की लड़ाई लड़ रही है। प्रदेश के समस्त जिला, ब्लाक मुख्यालयों मे उपरोक्त बिल का विरोध करते हुये धरना, प्रदर्शन -पैदल मार्च का आयोजन कर किसान विरोधी बिल को तत्काल वापस लेने की मांग की गयी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



********Advertisement********




आज 2,637 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ वहीं 2,586 मरीज़ डिस्चार्ज/ रिकवर्ड वही डेथ हुयी ५ जिसमे २ कोविड और 3 को-मोर्बिडिटी



आज जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार रायपुर 395, दुर्ग 362, रायगढ़ 218, जांजगीर 200, कोरबा 179, बिलासपुर 158, राजनांदगांव 152, बलौदाबाजार 117, दंतेवाड़ा 90, बस्तर 83, बालोद 81, महामसुंद 59, बीजापुर 55, गरियाबंद 52, सरगुजा 52, सूरजपुर 50, सुकमा 46, कवर्धा 43, कोंडागांव 43, मुंगेली 37, धमतरी 36, कोरिया 35, कांकेर 27, नारायणपुर 19, बेमेतरा 19, बलरामपुर 14, जशपुर 08 और अन्य राज्य 02 मरीज शामिल हैं।

प्रदेश अब तक सामने आए कुल 1 लाख 18 हजार 790 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 88 हजार 95 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 1002 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 29 हजार 693 मरीजों का उपचार जारी है।





छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

********Advertisement********




सर्वाधिक ओडीएफ प्लस गांव के लिए छत्तीसगढ़ को मिला दूसरा पुरस्कार ,केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने ऑनलाइन समारोह में किया पुरस्कृत



केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय के गंदगीमुक्त भारत अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ़ को सर्वाधिक ओडीएफ प्लस गांव के लिए दूसरा पुरस्कार मिला है। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर स्वच्छ भारत दिवस के मौके पर आयोजित ऑनलाइन समारोह में छत्तीसगढ़ को यह पुरस्कार प्रदान किया। इस मौके पर जल शक्ति राज्य मंत्री श्री रतनलाल कटारिया भी मौजूद थे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, विभागीय प्रमुख सचिव श्री गौरव द्विवेदी और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के संचालक श्री धर्मेश साहू वीडियो कॉन्फ्रेंस से पुरस्कार समारोह में शामिल हुए।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने इस उपलब्धि के लिए स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की राज्य, जिला, विकासखंड एवं ग्राम पंचायत की पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने ओडीएफ प्लस गांवों के पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की जागरूकता की सराहना करते हुए आगे भी गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए सक्रिय व जागरूक रहने कहा है। श्री सिंहदेव ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के फेस-1 के क्रियान्वयन में भी छत्तीसगढ़ अग्रणी रहा है। स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विश्व बैंक द्वारा छत्तीसगढ़ को वर्ष 2018 और 2019 में 174 करोड़ रूपए की राशि परफॉर्मेंस ग्रांट के रूप में प्राप्त हुई थी। इस वर्ष भी विश्व बैंक द्वारा 68 करोड़ रूपए की राशि परफॉर्मेंस ग्रांट के रूप में राज्य को प्राप्त हुई है। मिशन के फेस-2 के अंतर्गत ओडीएफ के स्थायित्व सहित ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर जोर देकर सभी गांवों को स्वच्छ बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेस-2 के तहत भारत सरकार द्वारा इस साल 8 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाए गए गंदगीमुक्त भारत अभियान में प्रदेश के 62 गांवों को ओडीएफ प्लस घोषित किया गया है। सर्वाधिक ओडीएफ प्लस गांवों की संख्या के मामले में छत्तीसगढ़ को पूरे देश में दूसरा स्थान मिला है। गंदगीमुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आठ कड़े मापदंडों पर खरे उतरने वाले गांवों को ओडीएफ प्लस का दर्जा दिया गया है। इनमें खुले में शौच मुक्त का स्थायित्व, सार्वजनिक शौचालय की उपलब्धता, 80 प्रतिशत घरों तथा सभी स्कूलों, आंगनबाड़ियों एवं पंचायत भवनों में ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन की समुचित व्यवस्था, कूड़ा-करकट एवं पानी का सार्वजनिक स्थलों पर जमाव न होना, स्वच्छता का व्यापक प्रचार-प्रसार जैसे मापदंड शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



********Advertisement********




छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के वन अमला ने मिलकर किया 20 किलोमीटर पैदल गश्त,दोनों राज्य के सीमावर्ती पदस्थ वन अमला द्वारा की गई संयुक्त पैदल गश्त आगे भी जारी रहेगी



छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के राज्य की सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात वन विभाग और मध्यप्रदेश के कान्हा राष्ट्रीय उद्यान और बाघ संरक्षित क्षेत्र के क्षेत्रीय वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से वन्य प्राणी सप्ताह के तहत इन दोनों राज्यों के सीमावर्ती वनांचल क्षेत्रों का भ्रमण कर वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। कबीरधाम जिले के भोरमदेव अभ्यारण में पदस्थ अधीक्षक, परिक्षेत्र अधिकारी, परिक्षेत्र सहायक और गेम गार्ड्स के साथ छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से लगे हुए मध्य प्रदेश राज्य के कान्हा राष्ट्रीय उद्यान और बाघ संरक्षित क्षेत्र के क्षेत्रीय वन अमला ने मालूम झोला, मठिया डोंगरी, नंदनीटोला, कुमान, सिलयारी, बंदूक कुंदा, पटवा ग्रामों और इन ग्रामों से सटे हुए वन क्षेत्रों का लगभग 20 किलोमीटर पैदल गश्त करके भ्रमण किया।

रिहायशी इलाकों, खेतों तथा वन क्षेत्रों में विगत कुछ माह में छत्तीसगढ़ राज्य के अलग-अलग जिलों में विभिन्न प्रकरण प्रकाश में आए हैं कि मानव वन्य प्राणी द्वंद के चलते स्थानीय ग्रामीणों और शिकारियों द्वारा वन्य प्राणियों का शिकार करंट लगाकर करने के लिए विद्युत प्रवाहित तार बिछाए गए थे। वन क्षेत्रों में अवैध कटाई, अतिक्रमण, अवैध उत्खनन और बहुमूल्य वनोपज तथा लघु वनोपज के परिवहन की घटनाएं भी घटित होती रहती हैं।

पैदल गश्त करने से वन क्षेत्र में पदस्थ स्थानीय वनकर्मी को अपने क्षेत्र के बारे में, उसकी सुरक्षा, भौगोलिक स्थिति और वन प्रबंधन संबंधित बहुत सी जानकारियां प्रथम दृष्टि संज्ञान में आती है, जिनका उपयोग वह वन संरक्षण, वन प्रबंधन और वन विकास में कर सकते हैं। उसी प्रकार वनकर्मी के अधीनस्थ वन क्षेत्र में स्थित गांव के ग्रामीणों से भी उनका सौहार्दपूर्ण संपर्क स्थापित होता है जिससे संयुक्त वन प्रबंधन और वनों की सुरक्षा में इन ग्रामीणों का सहयोग और विभिन्न वानिकी कार्यों के संपादन में इनको बतौर मजदूर, मेट, प्रबंधक, आदि जिम्मेदारियां देकर न सिर्फ रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है अपितु, उनको वनों, जैवविविधता, वन्य प्राणी, पर्यावरण, इत्यादि संबंधित जागरूकता भी प्रत्यक्ष सहभागिता से दी जा सकती है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर


दोनों राज्यों की संयुक्त गश्त दल आगे भी जारी रहेगी- डीएफओ श्री प्रभाकर
कबीरधाम जिले के वनमंडलाधिकारी श्री दिलराज प्रभाकर ने बताया कि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश राज्य के वन कर्मियों की संयुक्त पैदल गश्त की यह पहल आगे भी जारी रहेगी, जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों के वन प्रबंधन और वन विकास में न सिर्फ वन विभाग के अमले की भूमिका होगी बल्कि स्थानीय ग्रामीणों की भी सक्रिय सहभागिता से वनों को सुरक्षित और संरक्षित रखने में शासन और प्रशासन को सहयोग मिलेगा।

********Advertisement********




मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती के अवसर पर दुर्ग जिले की पाटन तहसील के ग्राम सांकरा में राज्य के प्रथम उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी



मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती के अवसर पर दुर्ग जिले की पाटन तहसील के ग्राम सांकरा में राज्य के प्रथम उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी। 55 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले इस विश्वविद्यालय का नामकरण महात्मा गांधी के नाम पर किया गया है। यह विश्वविद्यालय राज्य में उद्यानिकी की उच्च शिक्षा, अनुसंधान एवं विकास के क्षेत्र में में अग्रणी भूमिका निभाएगा ।

कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. एम गीता ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य की जलवायु विविधता के कारण यहां सभी प्रकार की उद्यानिकी फसलों की खेती की अपार संभावनाएं हैं। सरगुजा अंचल के पहाड़ी क्षेत्र में नाशपाती, अंगूर, चाय कॉफी ,काजू स्ट्राबरी, अलूचा, राज्य के मैदानी क्षेत्रों में ड्रैगन फ्रूट, बेर, आम, अमरूद, केला नींबू तथा बस्तर के पठारी क्षेत्र में नारियल, काजू, काफी, दालचीनी, तेजपत्ता और काली मिर्च उत्पादन की प्रचुर संभावनाएं विद्यमान हैं। फल-फूल, सब्जी और मसाले की खेती तथा इनके व्यवसायिक उत्पादन को बढ़ावा देने की दिशा में उद्यानिकी विश्वविद्यालय की स्थापना एक सार्थक और सराहनीय कदम है।

डॉ. एम गीता ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में उद्यानिकी फसलों के क्षेत्रफल और उत्पादन में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। छत्तीसगढ़ राज्य में 8 लाख 61हजार 663 हेक्टेयर में बागवानी फसलें ली जा रही हैं और इनका वार्षिक उत्पादन एक करोड़ मेट्रिक टन से अधिक हो गया है। देश में छत्तीसगढ़ राज्य उद्यानिकी फसलों की खेती के रकबे के मामले में 13वें क्रम तथा उत्पादन के मामले में 12वें क्रम पर है। राज्य में फल-फूल, सब्जियों, मसालों के उत्पादन और उत्पादकता में दिनों-दिन बढ़ोत्तरी हो रही है। वर्तमान समय में राज्य में 2 लाख 58 हजार 630 हेक्टेयर में फल, 5 लाख 25 हजार 147 हेक्टेयर में सब्जी, 55 हजार 376 हेक्टेयर में मसाला, 13 हजार 493 हेक्टेयर में पुष्प तथा 8 हजार 957 हेक्टेयर में औषधि एवं सुगंधित पौधों की खेती की जा रही है। छत्तीसगढ़ की जलवायु परिस्थितियों ने विभिन्न प्रकार की बागवानी फसलों की खेती को संभव बना दिया है। जिसके फलस्वरूप नई फसल जैसे- ड्रैगन फ्रूट, खजूर, चेरी, प्लम, ऑयल पाम, ओलिव की खेती को बढ़ावा मिल रहा है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



कृषि उत्पादन आयुक्त ने बताया कि वर्तमान में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय से प्रतिवर्ष 300 विद्यार्थी उद्यानिकी की स्नातक उपाधि तथा 30 विद्यार्थी स्नातकोत्तर एवं पीएचडी की उपाधि ले रहे हैं। नए विश्वविद्यालय के खुलने से उद्यानिकी एवं वानिकी की उच्च शिक्षा हासिल करने में राज्य के युवाओं को सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि राज्य में उद्यानिकी के दो शासकीय एवं चार निजी महाविद्यालय संचालित है। चार और नये उद्यानिकी महाविद्यालय क्रमशः अर्जुन्दा, साजा-बेमेतरा, जशपुर एवं धमतरी में प्रारंभ हुए है। राज्य में एक वानिकी महाविद्यालय की स्थापना भी प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि राज्य में महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय की स्थापना से बागवानी फसलों एवं अन्य उद्यानिकी फसलों की खेती को उन्नत तरीके से करने में मदद मिलेगी।

********Advertisement********




मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को रायपुर पुलिस मुख्यालय में नए साइबर थाने का शुभारंभ किया. इस दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू समेत पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे



छत्तीसगढ़ में पहले साइबर थाने का निर्माण किया गया है. जो कि नया रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में बनाया गया है. इस थाने का लोकार्पण शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया. इस दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी मौजूद रहे.बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लगातार प्रदेश में बढ़ रहे साइबर क्राइम को लेकर चिंता जाहिर की थी. इस पर नकेल कसने के लिए एक रणनीति के तहत काम करने के लिए साइबर विभाग को निर्देशित किया गया था. इसी बीच गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने गृह विभाग की समीक्षा बैठक ली और उच्च अधिकारियों को साइबर क्राइम से निपटने के लिए आवश्यक रणनीति बनाने के निर्देश दिए.

साथ ही इन मामलों के लिए अलग से सभी संभाग में एक-एक स्पेशल साइबर थाना निर्माण किए जाने के निर्देश भी गृहमंत्री ने दिए थे. जिसके बाद नया रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में साइबर थाने का निर्माण किया गया. वर्तमान में प्रदेश में एक ही साइबर थाना बनाया गया है. इस कारण नए बने इस थाने के जरिए ही प्रदेश में घटने वाले साइबर क्राइम को लेकर कार्रवाई की जाएगी.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



********Advertisement********




मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एनडीटीवी के ’बनेगा स्वस्थ इंडिया’ कार्यक्रम में हुए शामिल,छत्तीसगढ़ सरकार स्वच्छता, स्वास्थ्य, कुपोषण के खिलाफ लड़ाई और पर्यावरण संरक्षण के लिए अनवरत काम कर रही है : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल



मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज अपने निवास कार्यालय से राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की 151वीं जयंती के अवसर पर एनडीटीवी द्वारा आयोजित ’बनेगा स्वस्थ इंडिया’ लाईव कार्यक्रम में अपने निवास कार्यालय से ऑनलाईन शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुपोषण अभियान, हाट-बाजार क्लिनिक योजना, सुराजी गांव योजना तथा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के जरिए छत्तीसगढ़ सरकार स्वच्छता, स्वास्थ्य, कुपोषण के खिलाफ लड़ाई और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार काम कर रही है। इस कार्यक्रम में अभिनेता अमिताभ बच्चन, अभिनेत्री भूमि पेडनेकर सामाजिक कार्यकर्ता मेघा पाटकर जैसे कई सेलेब्रिटी शामिल हुए।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ में कोरोन संक्रमण के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य सात राज्यों से घिरा है। इसके बावजूद भी राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित है। मुख्यमंत्री ने राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु किए गए एहतियाती उपायों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमने संक्रमण के शुरूआती दौर में ही राज्य की सीमाओं को सील किया, जिससे बाहरी लोगों का आवागमन नहीं हुआ। वर्तमान समय में लॉकडाउन हटने और आवागमन चालू होने के कारण राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके बावजूद भी स्थिति नियंत्रण में है। आने वाले समय में कोरोना की लड़ाई जरूर जीतेंगे।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आगे कहा कि हम दोबारा लॉकडाउन के पक्ष में नहीं हैं। राज्य सरकार द्वारा कोरोना से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही होम आइसोलेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है। राज्य सरकार दवाइयों का वितरण घर-घर कर रही है और प्रत्येक जिले में कॉल सेंटर्स के माध्यम से डॉक्टर और विशेषज्ञों की टीम मरीजों को लगातार चिकित्सकीय परामर्श दे रही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घुरुवा और बाड़ी के अंतर्गत अब गोबर का क्रय कर एकत्रित किया जा रहा है। हरेली तिहार से प्रारंभ गोधन न्याय योजना के तहत दो महीनों में ही 11 लाख क्विंटल गोबर गौठानों में क्रय किया गया हैं और लगभग 20 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया गया है। गोधन न्याय योजना से जहां एक ओर स्वच्छता को बढ़ावा मिला है, वहीं दूसरी ओर लोगों के आय में वृद्धि भी हो रही है। भूमिहीन श्रमिकों के लिए यह योजना बहुत ही लाभकारी सिद्ध हुई है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि यह योजना देश के साथ ही पूरे विश्व में पहली ऐसी योजना है। जिसमें राज्य शासन गोबर का क्रय कर रही है। इससे परिवेश को स्वच्छ बनाने के साथ ही पशुपालकों के आय में वृद्धि भी हो रही है।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 44 प्रतिशत भू-भाग वनाच्छादित है जो कि पूरे देश में वनावरण का 17 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि दूसरे शब्दों में कहा जा सकता है कि देश को ऑक्सिजन देने में छत्तीसगढ़ का 17 प्रतिशत योगदान है। इस वर्ष हमने निश्चय किया है कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में अब फलदार वृक्षों के रोपण को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी जिससे वनांचल में रहने वाले हमारे आदिवासी समुदाय को आने वाले समय में रोजगार का साधन मिले और उनकी आय में भी वृद्धि हो।

********Advertisement********




मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का किया अनावरण,गांधी जी की प्रतिमा उनके आदर्शों, सिद्धांतों, त्याग और बलिदान की याद ताजा करती रहेगी: श्री भूपेश बघेल



मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती के अवसर पर नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन परिसर में बापू की प्रतिमा का अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर अपने निवास कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने गांधी प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम को अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि मंत्रालय परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा, गांधीजी के आदर्शों, सिद्धांतों, उनके त्याग और बलिदान की याद ताजा करती रहेगी। बापू की प्रेरणा हम सब को सही रास्ता दिखा रही है। उन्होंने कहा कि दुविधा की स्थिति में जब कोई कठिन फैसला लेना होगा, तो गांधीजी के आदर्श और सिद्धांत सही निर्णय लेने में मदद करेंगे।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बापू हम सबके मन में बसे हैं। उन्होंने 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का उल्लेख करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में अंग्रेजों के खिलाफ बस्तर में शहीद गेंदसिंह और रायपुर अंचल में शहीद वीरनारायण सिंह ने आजादी का अलख जगाया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान आजादी के लिए संघर्षरत अलग-अलग धाराओं को एकजुट किया और निर्णायक संर्घष के लिए इसे अहिंसा एवं सत्याग्रह के रास्ते पर आगे बढ़ाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी की लड़ाई के दौरान बापू का छत्तीसगढ़ भी आगमन हुआ। छत्तीसगढ़ का जनमानस बापू से प्रेरित रहा है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का ग्राम स्वराज एवं ग्राम उत्थान का प्रयोग वास्तव में आत्मोत्थान से जुड़ा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महानदी मंत्रालय में बापू की प्रतिमा का अनावरण हुआ है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गांधी जी के कथन का उल्लेख करते हुए कहा कि हम कोई भी निर्णय लेने के पहले यह भी विचार करें कि समाज के अंतिम व्यक्ति पर इस फैसले का क्या प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बापू की प्रतिमा प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों में बापू जैसी संवेदनशीलता का संचार करेगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के बाद भारत माता के अनेक महान सपूतों ने देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वाधीनता संग्राम को निर्णायक मोड़ तक ले जाने के लिए समाज के सभी वर्गों का सहयोग लिया और सत्य, अहिंसा, समरसता, अपनी सरलता और सहजता से जनमानस में राष्ट्रीयता की भावना जागृत की। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर लोगों से गांधीवाद को समझने और उसका अनुसरण करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, पंचायत मंत्री श्री टी. एस. सिंहदेव, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, मुख्यमंत्री के सलाहकार द्वय श्री विनोद वर्मा और श्री राजेश तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, सचिव श्री सिद्दार्थ कोमल परदेशी भी उपस्थित थे। मंत्रालय में खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, मुख्य सचिव श्री आर.पी. मण्डल सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

********Advertisement********




भिलाई में डॉक्टर ने ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान, कुछ देर में वापस आने की बात कहकर निकले थे घर से,रेलवे ट्रैक पर पड़े मिले



छत्तीसगढ़ के भिलाई में आज दोपहर एक डॉक्टर ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। डॉक्टर की खुदकुशी करने का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर घर से थोड़ी देर में आने की बात कहकर निकले थे। काफी देर बीत जाने के बाद भी जब वह नहीं लौटे तो चाचा ने कॉल किया। इसके बाद घटना का पता चला। मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 4 निवासी डॉक्टर ऋषि साहू (45) बोरसी स्थित एक क्लीनिक में प्रैक्टिस करते थे। वह शुक्रवार दोपहर करीब 1.30 बजे नहाने के बाद घर से चाचा की बाइक लेकर पान की दुकान से आकर खाना खाने की बात कहकर निकल गए थे। जब करीब आधा घंटा बीत जाने के बाद भी डॉ. ऋषि नहीं लौटे तो उनके चाचा ने फोन किया।

इस पर डॉ. ऋषि ने बताया कि वह किसी डॉक्टर से मिलने के लिए आए हैं और 5 मिनट में लौट रहे हैं। करीब 15-20 मिनट बीत जाने के बाद भी डॉक्टर नहीं लौटे तो चाचा ने फिर से कॉल किया। इस बार पुलिसकर्मी ने मोबाइल उठाया और बताया कि यह मोबाइल सुपेला रेलवे क्रॉसिंग के पास मिला है। जिस व्यक्ति का है उसने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी है।

इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो डॉक्टर का शव पड़ा था। वहीं रेलवे लाइन के पास ही बाइक भी खड़ी थी। डॉक्टर की करीब 20 साल पहले शादी हुई थी। परिवार में पत्नी और 15-16 साल की बेटी है। पुलिस का कहना है कि अभी तक जांच में सुसाइड का कोई कारण सामने नहीं आया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



********Advertisement********




मरवाही में प्रशासन ने आज मिली एक शिकायत के आधार पर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी की कई तस्वीरों को एक गांव से जब्त कर लिया



मरवाही में प्रशासन ने आज मिली एक शिकायत के आधार पर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी की कई तस्वीरों को एक गांव से जब्त कर लिया। प्रशासन का कहना है कि ये तस्वीरें प्रचार सामग्री हैं जिसके लिये कोई अनुमति नहीं ली गई है। जकांछ के नेता व पूर्व विधायक अमित जोगी ने इस कार्रवाई को लेकर एक बार फिर प्रशासन पर निशाना साधा है।

बीते विधानसभा चुनाव और उसके बाद अजीत जोगी के समर्थकों ने जोगी की तस्वीर और स्लोगन लगी तस्वीरें हजारों की संख्या में क्षेत्र में बांटी थीं। ये तस्वीरें कई लोगों ने अपने घर के भीतर और आंगन में टांगकर रखी हुई है। ग्राम पीपलामार में आज प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार ने कुछ घरों में जाकर ऐसी करीब 33 तस्वीरों को जब्त कर लिया। जो प्रतिवेदन बनाया गया उसमें नायब तहसीलदार अविनाश कुजूर ने लिखा है कि कुशाल सिंह नाम के व्यक्ति ने अनुविभागीय दंडाधिकारी पेन्ड्रारोड के समक्ष शिकायत की थी कि चैतराम उर्फ हेमू व रशीला बाई ने अपने घर में पार्टी विशेष से सम्बन्धित चुनाव प्रचार सामग्री जमा करके रखी है। उड़नदस्ता दल के साथ पहुंचने पर उक्त घर में 33 नग फोटो फ्रेम पाया गया जिसे मौके पर जब्त कर लिया गया है, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग कराई गई है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अमित जोगी ने कहा है कि ये तस्वीरें झंडा बैनर जैसी प्रचार सामग्री नहीं है। फोटो में कोई चुनाव चिन्ह नहीं है। घर वाले जोगी की फोटो को कमरे में रखकर पूजा करते हैं। घर से फोटो तो हटा दी गई, दिल से नहीं हटा सकते। यह कार्रवाई सत्ताधारी दल के इशारे पर हो रही है। कांग्रेस को हार का डर सता रहा है। बलपूर्वक तस्वीरें हटाना जनता की भावनाओं का अपमान है। नायब तहसीलदार कुजूर ने बताया कि जो सामग्री जब्त की गई उसमें चुनावी स्लोगन है जिनका पंचनामा बनाकर जब्ती की गई है। कुजूर ने जब्ती कार्रवाई तथा जब्त की गई तस्वीरों की फोटो देने से मना किया और कहा कि यह निर्वाचन सम्बन्धी दस्तावेज हैं।

********Advertisement********




नक्सलियों के बीच ग्रामीणों की हत्या को लेकर विवाद हुआ था. स्थानीय नक्सलियों ने अपने कमांडर की गोली मारकर हत्या की



जिले में ग्रामीणों की हत्या को लेकर नक्सली संगठनों में फूट उजागर हुआ है. गंगालूर एरिया कमेटी के DVC विज्जा मोडियम उर्फ बदरू की हत्या की बात सामने आई है. 1अक्टूबर को ग्राम चितावर के जंगल में गंगालूर एरिया कमेटी के सचिव दिनेश मोडियम और गंगालूर एरिया कमेटी के DVC विज्जा मोडियम के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद नक्सली कमांडर DVC विज्जा मोडियम की स्थानीय नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नक्सली कमांडर की हत्या की पुष्टि है. बीजापुर पुलिस ने भी हत्या की तस्दीक की है.

जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने हत्या के बाद विज्जा का शव देर रात उसके परिजनों को सौंप दिया है. जिसका उसके गृह ग्राम मनकेली में ही अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है. बता दें हाल के दिनों में नक्सलियों के एक पक्ष ने ग्रामीणों पर मुखबिरी का शक जाहिर कर उनकी हत्या कर दी थी. जिसके बाद नक्सलियो के दो गुटों में विवाद चल रहा था. दक्षिण बस्तर के अन्य क्षेत्रों में भी नक्सली संगठनों में आदिवासियों की हरकतों को लेकर नक्सल कैडर्स के बीच तनाव की स्थिति की बात भी सामने आई है.

बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि नक्सली विज्जा मोडियम ने अपने कैडरों को स्थानीय आदिवासियों की हत्या के आदेश दिए थे. लेकिन कैडरों ने इसका विरोध किया और विज्जा मोडियम की गोली मारकर हत्या कर दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



कई वारदातों में शामिल था विज्जा मोडियम
नक्सली कमांडर DVC विज्जा मोडियम पर सरकार की ओर से 8 लाख का इनाम घोषित था. वह मनकेली का निवासी था. उस पर बीजापुर के विभिन थानों में 18 अपराध दर्ज हैं. साथ ही उस पर आम जनता और सशस्त्र बल की हत्या, लूट और अन्य अपराधों में शामिल होने का आरोप था. वह AK47 रखने वाले नक्सलियों में शामिल था.

********Advertisement********




राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छत्तीसगढ़ में पिछले साल भाजपा विधायक भीमा मंडावी की हत्या मामले में 33 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया



राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छत्तीसगढ़ में पिछले साल भाजपा विधायक भीमा मंडावी की हत्या मामले में 33 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया है। एनआईए के अनुसार, एजेंसी ने गुरुवार को जगदलपुर में एनआईए अदालत में 33 लोगों के खिलाफ चार्जशीट (आरोप पत्र) दायर किया, जिनमें से छह को गिरफ्तार किया जा चुका है। एनआईए के मुताबिक, पांच आरोपी की मौत हो चुकी हैं, जबकि 22 अभी भी फरार हैं। एनआईए ने मदका राम ताती, भीमा राम ताती, लिंगे ताती, लक्ष्मण जायसवाल, रमेश कुमार कश्यप और हरिपाल सिंह चौहान को गिरफ्तार किया, ये सभी दंतेवाड़ा के रहने वाले हैं।

पिछले साल 9 अप्रैल को दंतेवाड़ा के कुआकोंडा पुलिस स्टेशन के पास श्यामगिरी गांव में नक्सली हमले में दंतेवाड़ा के तत्कालीन विधायक भीमा मंडावी और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के पुलिसकर्मियों सहित मारे गए थे। नक्सलियों ने हमले में मारे गए सुरक्षाकर्मियों के हथियार और गोला-बारूद भी लूट लिए थे। एनआईए ने इस साल मार्च में जांच की कमान अपने हाथ में ली।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



एनआईए के मुताबिक, प्रारंभिक रूप से कोई सुराग उपलब्ध नहीं होने के बाद, कई गवाहों की जांच के बाद, नक्सली कैडरों के आत्मसमर्पण और कठोर तकनीकी विश्लेषण के बाद मामले में सफलता हासिल की गई। जांच के दौरान, एनआईए ने छह आरोपियों -- मडका, भीमा, लिंगे, लक्ष्मण, रमेश और हरिपाल को गिरफ्तार किया, जिन्होंने नक्सलियों को आश्रय, भोजन, लॉजिस्टिक सहायता, बिजली के तार और स्टील के कंटेनर उपलब्ध कराए थे।

एनआईए ने अपनी जांच में पाया गया कि दंतेवाड़ा के तत्कालीन विधायक को मारने का फैसला पश्चिम बस्तर में दिसंबर 2018 में आयोजित दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (डीकेएसजेडसी) की स्तर की बैठक में लिया गया था।

********Advertisement********




मंत्री डॉ. टेकाम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया ’बस्तर नोनी’ कॉल सेंटर और गढ़बो नवा जगदलपुर कार्यक्रम का शुभारंभ, विकास कार्यों के लिए जनता से सुझाव मंगाए जाने को बताया अभिनव पहल



आदिम जाति कल्याण मंत्री और बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना के संबंध में लोगों की सहायता के लिए स्थापित ‘बस्तर नोनी’ कॉल सेंटर का शुभारंभ किया।

मंत्री डॉ. टेकाम ने कोरोना के संबंध में लोगों की सहायता के लिए स्थापित कॉल सेंटर की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना कॉल में जब पूरा विश्व अपने तरीके से इस महामारी से लड़ने की कोशिश कर रहा है, वहाँ हमें भी आगे आने की आवश्यकता है। यह कॉल सेंटर काफी लोगों की समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाने का सहारा बनेगा और जनता में भरोसा दिलायेगा की शासन-प्रशासन उनके स्वास्थ्य को लेकर गंभीर और तत्पर है। इस बीमारी से लड़ने एवं हराने का लोगो को मनोबल भी प्रदान करेगा। बस्तर नोनी कॉल सेंटर एक रचनात्मक सोच है, यह एक अच्छा प्रयास है जिसमें एक बच्ची लोगो को जागरूक कर रही हैै। उन्होंने इस कार्य के लिए स्वयं सेवक के रूप में अपना योगदान देने वाले डॉक्टर्स और नर्सिंग कॉलेज के प्राध्यापकों से चर्चा कर अनुभवों को सुना और उनके कार्यों को सराहना की।

मंत्री डॉ. टेकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुसार योजनाओं को क्रियान्वित करने से पहले जनता की सहभागिता सुनिश्चित हो रही है इसके माध्यम से लोगों के जरूरत के अनुसार सुझाव जिला प्रशासन को प्राप्त हो रहा है जो जनता के लिए लाभदायक है। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा जिले के विकास के लिए लोगों से सुझाव मंगाए जाने की प्रशंसा करते हुए इसे अभिनव पहल बताया। मंत्री डॉ. टेकाम ने कहा कि गढ़बो नवा जगदलपुर बस्तर के विकास को एक नया आयाम प्रदान करेगा। जैसे-जैसे अधोसरचाएं व्यवस्थित होती जाएगी, विकास की सभी योजनाओं में हर वर्ग एवं उम्र के लोगो के लिए पर्याप्त अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की परियोजना में जनता के सुझाव बहुत महत्वपूर्ण हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



सांसद श्री दीपक बैज ने कहा कि लोगों के मन में कोरोना के प्रति भय और शंका को दूर करने में यह कॉल सेंटर और एप्प सहायता करेगी। इसके माध्यम से अधिक से अधिक लोगों की मदद की जा सकती है। विधायक श्री राजमन बेंजाम ने इस अवसर पर विकासखण्ड स्तर पर कोविड केयर सेंटर की स्थापना की आवश्यकता बताते हुए कहा कि इससे ग्रामीणों को राहत मिलेगी।

कलेक्टर श्री रजत बंसल ने बताया कि इस कॉल सेंटर के माध्यम से कोविड-19 से संबंधित जानकारी दी जाएगी। इसके जरिए होम आइसोलेशन के नियम, कोविड जाँच की सुविधा, एंबुलेंस की सुविधा, कोविड संक्रमित के संपर्क में आने पर उठाए जाने वाले कदम, घबराहट व तनाव की स्थिति में चिकित्सकीय परामर्श, एमरजेंसी सेवा के बारे में आदि जानकारी प्राप्त होगी। एप के माध्यम से कोविड संबंधित समस्त जानकारी लोगो को प्राप्त होगी। वर्तमान में लोगों में कोविड के संबंधित गलत धारणा बनी हुई है, जिसे कॉल सेंटर के माध्यम से इसे दूर करने की पहल जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों को कोविड संबंधित सही जानकारी प्राप्त होगी और लोग कोविड के प्रति सजग एवं जागरूक हांेगे। कॉल सेंटर की सेवा सप्ताह के सातों दिन चौबीसों घंटे उपलब्ध होगी। इसके माध्यम से प्रशिक्षित वॉलेंटियर्स द्वारा लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बस्तर जिले में अब तक 30 हजार लोगों को काढ़ा वितरण किया जा चुका है। जिले में चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक दवा, उपकरण एवं मानव संसाधन की उपलब्धता के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला खनिज मद न्यास से भी राशि प्रदान की गई है। कलेक्टर ने बताया कि जिले में वर्तमान में कोविड केयर सेंटर की क्षमता 700 बिस्तरों की है, जिसे इसी माह तक 2800 करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले के पांच विकासखण्डों में कोविड केयर सेंटर स्थापित हैं, जिसे जनप्रतिनिधियों की मांग के अनुसार सातों ब्लॉक में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ी है तथा पहले किसी स्थान पर कोविड अस्पताल बनाए जाने का विरोध होता था, किन्तु अब ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वयं इसकी मांग की जा रही है।

इस अवसर पर जिला कार्यालय स्थित एनआईसी के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में महापौर श्रीमती सफीरा साहू, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इंद्रजीत चंद्रवाल, सहायक कलेक्टर सुश्री रेना जमील, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, नगर निगम आयुक्त श्री प्रेम पटेल उपस्थित थे।

********Advertisement********




स्मृति ईरानी , निर्मला सीता रमण, हेमा मालिनी, सरोज पांडे इत्यादि नेत्रियों ने हाथरस की बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए एक शब्द भी नहीं कहे, ऐसा लग रहा है मानों हाथरस की बेटी के साथ अन्य लोगों का जीवा भी कट गया है : वंदना राजपूत



हाथरस गैंग रेप को लेकर पूरा देश आक्रोशित हैं, लेकिन भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी, निर्मला सीता रमण, हेमा मालिनी, सरोज पांडे लोग चुप क्यों हैं? 14 सितंबर को हैवानियत की शिकार बनी पीड़िता के पक्ष में एक बार भी भाजपा नेत्रियों ने एक शब्द तक भी नही बोले क्यों? क्या ये लोग मौन रहकर दोषी सरकार को बचाने में लगे है?

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि उस बेटी ने 15 से 16 रोज अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ाई करती रही और अंत में मंगलवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया। जनता जानना चाहती है कि 15 से 16 दिन अस्पताल में पीड़ित रही लेकिन एक बार भी भाजपा नेत्रियां क्यों मिलने भी नहीं गई? जो भाजपा नेत्रियां एक गजराज के मौत पर अवाज उठाये अच्छी बात है लेकिन उत्तर प्रदेश के हाथरस में रेप किया गया, पीड़िता के साथ इतनी हैवानियत हुई की उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई, शरीर में कई जगह फ्रैक्चर हो गई यहां तक उस लड़की के जीभ तक काट डाली गई। यूपी सरकार के संरक्षण में पुलिस असंवेदनशीलता की हद पार हो गई। परिवार की मौजूदगी के बिना पीड़िता का अंतिम संस्कार करते है। मंगलवार की रात अंधेरे में करीब 2.30 बजे अंतिम संस्कार क्यों? रात्रि के समय में दाह संस्कार नहीं किये जाते। ये अधिकार किसने दिया? और इस दौरान परिवार को कमरे में बंद कर दिया था। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विचलित करने वाले दृश्य है। लेकिन भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी, निर्मला सीता रमण, हेमा मालिनी, सरोज पांडे इत्यादि नेत्रियों ने इस पर एक शब्द भी नहीं कहा। ऐसा लग रहा है मानों हाथरस की बेटी के साथ अन्य लोगों का जीवा भी कट गया है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि सत्ता के अहंकार के आगे इंसानियत तार-तार हो रही है। अगर थोड़ा भी बेटियों के हमदर्द है तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उत्तर प्रदेश के सरकार से इस्तीफा मांगना चाहिए ।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



********Advertisement********




वक्फ बोर्ड, हज कमेटी के अध्यक्ष, शहर काजी और मस्जिदों के पेश ईमाम की अपील कोरोना से बचने सावधानियों का करें पालन



छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री सलाम रिजवी, हज कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहम्मद असलम खान, शहर काजी मौलाना मोहम्मद अली फारूखी एवं छत्तीसगढ़ जकात फांउडेशन के अध्यक्ष श्री इनाम भाई सहित रायपुर शहर के सभी मस्जिदों के पेश ईमाम ने कहा है कि कोरोना का संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। उन्होंने समाज के लोगों से अपील की है कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए केन्द्र और राज्य द्वारा जारी गाइडलाइन का सावधानियों से पालन अवश्य करें।

उन्होंने समाज के लोगों से अपील की है कि जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले तथा घर से निकलते समय मास्क जरूर पहनें। लोगों से बार-बार हाथ साबुन और पानी से धोएं या सेनेटाइजर का प्रयोग करें। एक दूसरे से कम से कम 6 फीट या तीन हाथ की दूरी जरूर बनाकर रखें। अपील में कहा गया है कि यदि बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, थकान शरीर में दर्द, सिर में दर्द, स्वाद यां सूंघने की क्षमता में कमी, गले में खराश, बंद या बहती नाक, उल्टी आना, दस्त होना जैसे लक्षण हो तो, इन्हें हल्के में न लें। लक्षण दिखने पर 24 घंटे के भीतर अपने निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर कोरोना की जांच अवश्य कराएं। आवश्यकता होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें। अपना, अपने परिवार और समाज को इस महामारी से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



********Advertisement********