detail news only from bemetara ,dated: 27th June 2023



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने आज मंगलवार को कलेक्टरेट के दिशा-सभाकक्ष में जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय अधिकारी के मध्य संवाद व समन्वय बनाये रखने और विभागवार लंबित प्रकरणों के समीक्षा कर निराकरण करने हेतु समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने जिले में विकास और निर्माण कार्यों की प्रगति के साथ ही राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक  दिशा-निर्देश दिए और कहा की प्री मानसून प्रारम्भ हो गई है सभी निर्माण कार्य समय सीमा पर तत्काल पूर्ण कराएं।

कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने आज पंचायत और नगरीय निकाय के रिक्त पदों के उप निर्वाचन के लिए हो रहे मतदान की जानकारी ली तथा उक्त संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अब बारिश का मौसम आ गया है, सभी सरकारी कार्यालयों, स्कूल, आश्रम-छात्रावास परिसर एवं खाली जमीन पर अधिक से अधिक फलदार एवं छायादार पौधे लगाये और उनकी नियमित देखरेख भी करें। उन्होंने बरसात के मौसम में होने वाली मौसमी बीमारियों पर भी नजर बनाये रखने के साथ ही ग्रामीणों को जागरूक करने की बात कही। स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले के साथ अधिकारी भी सजग रहे। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की जानकारी मिलने पर तत्काल स्वास्थ्य सुविधा क्षेत्र में पहुंचाएं साथ ही मौसमी बीमारियों से निपटने, ग्रामीणों के स्वास्थ्य की नियमित जांच और दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक रखें।

कलेक्टर ने मुख्यमंत्री द्वारा भेंट-मुलाकात के दौरान की गई घोषणा के संबंध में विभागीय अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि जनहित के लिए किये गए मुख्यमंत्री की घोषणा अत्यंत ही महत्वपूर्ण है उन कार्यों को प्राथमिकता से लेकर हमें पूर्ण करना है। श्री एल्मा ने जनचौपाल में आये आवेदन के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की और नियमानुसार समय-सीमा के भीतर उन आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किए कि प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करें एवं शिकायतों के निराकरण के संबंध में अवगत कराएं साथ ही लंबित दिवसों की शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए उसे निराकृत करना सुनिश्चित करें। संबंधित आवेदक से चर्चा कर शिकायतों का निराकरण होने पर उसे अवगत कराये। कलेक्टर ने छ.ग. राज्य विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड के कार्यपालन अभियंता को निर्देश दिए कि जहां-जहां ग्रामीण औद्योगिक पार्क कार्यक्रम चल रहे हैं वहां पर बिजली की आपूर्ति पूर्ण रूप से हो।  

********Advertisement********

कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्रों में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था रखने एवं दवाई वितरण केन्द्र में पर्याप्त दवाइयों के स्टाक और वैरायटी की उचित व्यवस्था करने को कहा। बैठक में कलेक्टर ने नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी की प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने किसानों को खाद-बीज वितरण के बारे में पूछा तथा किसानों को प्रोत्साहित कर अधिक से अधिक खाद-बीज का उठाव करने प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये। अधिकारियों ने बताया कि खाद-बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और किसानों को मांग अनुसार वितरण किया जा रहा है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में प्रवेश के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में विद्यार्थियों के लिए शासन द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ के लिए जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र एवं स्कूलों में बैंक खाता की आवश्यकता होगी। बैठक के दौरान कलेक्टर ने स्कूली बच्चों को निःशुल्क गणवेश और पाठ्यपुस्तक वितरण के बारे में पूछा तथा शेष वितरण कार्य को शीघ्र करने के निर्देश दिये। नगर पालिका अधिकारी से नगरीय क्षेत्र में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास की जानकारी ली। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों लोक निर्माण, लोक स्वास्थ यांत्रिकी, क्रेडा, शिक्षा, कृषि, जिला पंचायत, आदिम जाति, स्वास्थ्य एवं अन्य विभागों के लंबित प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की बारी-बारी से जानकारी ली।

जिलाधीश ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों की शिकायत पर जांच किये जाने हेतु। रनिंग वाटर की राशि भुगतान करने के संबंध में जानकारी ली। सरदा में पेयजल संकट गहराया, समस्या का निराकरण करने के संबंध मे, साजा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पेयजल समस्या मूलक ग्रामों में नल जल योजना अंतर्गत नलकूप खनन कार्य कर हस्तपंप स्थापना का कार्य आदि के संबंध में जानकारी ली। समय सीमा की बैठक के पश्चात कलेक्टर श्री एल्मा ने सभी विभागीय अधिकारियों को मतदाता जागरूकता हेतु शपथ दिलाई। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, छन्नू लाल मारकण्डे, एसडीएम नवागढ़ उमाशंकर बंदे, बेरला युगल किशोर उर्वशा, साजा विश्वास राव मस्के, डिप्टी कलेक्टर धनराज मरकाम, हीरा गर्वना, पी.मनहर सहित जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


दिनांक 25.06.2023 को प्रार्थी नवनीत सिंह खुराना उम्र 39 साल निवासी वार्ड नं. 05 नवागढ थाना नवागढ जिला बेमेतरा ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 24.06.2023 के रात्रि 01.30 बजे से 02.30 बजे के मध्य को कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा प्रार्थी के मोटर्स हीरो शोरूम रेस्ट हाउस के सामने में रखे न्यू मोटर सायकल हीरो एचएफ डिलक्स में से 03 नग मोटर सायकल किमती करीब 2 लाख रूपये को शोरूम हाल का ताला तोडकर चोरी कर ले जाने कि रिपोर्ट पर थाना नवगढ में अपराध क्रमांक 137/2023 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था विवेचना के दौरान दिनांक 26.06.2023 को जरिये मुखबिर सुचना मिला कि सतीश नेताम निवासी वार्ड नं. 11 शंकर नगर नवागढ दूसरे के खंडहर घर में मोटर सायकल छुपाकर रखा है कि सुचना पर सतीश नेताम को अभिरक्षा में लेकर उक्त घटना के संबंध में पुछताछ करने पर अपने साथी प्रहलाद निषाद एवं छत्रपाल निर्मलकर के साथ मिलकर हीरो शो रूम नवागढ से तीन नग एचएफ डिलक्स मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया। उक्त आरोपियों के कब्जे से चोरी गई 03 नग मोटर सायकल कीमती करीबन 02 लाख रूपये बरामद किया गया।

आरोपीगण-

1. सतीश नेताम पिता नरेश नेताम उम्र 23 साल निवासी वार्ड नं. 11 शंकर नगर नवागढ थाना नवागढ जिला बेमेतरा।

2. प्रहलाद निषाद पिता बनझुलवा निषाद उम्र 25 साल निवासी वार्ड नं. 13 बावली पारा नवागढ थाना नवागढ जिला बेमेतरा।

3. छत्रपाल निर्मलकर पिता छोटेलाल निर्मलकर उम्र 20 साल निवासी वार्ड नं. 10 दर्रीपारा नवागढ थाना नवागढ जिला बेमेतरा।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन में एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के नेतृत्व पर थाना प्रभारी नवागढ निरीक्षक पुष्पेन्द्र भट्ठा, सउनि मोहन साहू, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविन्द शर्मा एवं सायबर टीम, आरक्षक हेमंत प्रसाद साहू, संतोष साहू, राहुल दुबे एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुये लगातार निगरानी बदमाश, माफी एवं गुण्डा बदमाशो, सजायाब, सस्पेक्ट की चेकिंग कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत आज दिनांक 27.06.2023 को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा स्टाफ द्वारा थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत आने वाले 02 निगरानी बदमाशों एवं 03 गुण्डा बदमाशो को तस्दीक कर चेकिंग किया गया। इसी प्रकार बेमेतरा पुलिस द्वारा लगातार थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत आने वाले निगरानी बदमाश, माफी एवं गुण्डा बदमाशो, सजायाब, सस्पेक्ट की चेकिंग कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

02 निगरानी बदमाशों के नाम –

1. राजकुमार चौहान पिता सहेत्तर चौहान उम्र 38 साल साकिन वार्ड नं. 02 विद्यानगर बेमेतरा।

2.सोनु विश्वकर्मा पिता राजकुमार विश्वकमार् उम्र 32 साल साकिन वार्ड नं. 02 विद्यानगर बेमेतरा।

03 गुण्डा बदमाशों के नाम –

1. जीवराखन पिता सजनु पारधी उम्र 45 साल साकिन बहेरा (कुसमी) थाना व जिला बेमेतरा।

2. संजय पारधी पिता जानेलाल पारधी उम्र 45 साल साकिन बहेरा (कुसमी) थाना व जिला बेमेतरा।

3. विनोद स्वीपर पिता हेमलाल स्वीपर उम्र 40 साल साकिन वार्ड नं. 18 बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा।

********Advertisement********

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, प्रधान आरक्षक अनुपम शर्मा, रविन्द्र तिवारी, हेमंत साहू, आरक्षक मुकेश माहिरे, मनीष मिश्रा, राहुल यादव एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara ,dated: 27th June 2023


बेमेतरा : 27/Jun/2023-सुनील नामदेव ,जिला प्रतिनिधि

🌐 भाजपा कार्यकर्ताओ के द्वारा गांव में जन संपर्क अभियान🌐

नवागढ़ विधानसभा के ग्राम भैंसा भंसूली में मोदी जी के 9 साल कार्यकाल पूर्ण होने पर पूरे भाजपा कार्यकर्ताओ के द्वारा गांव में जन संपर्क किया साथ में किसान मोर्चा के तत्वाधान किसान चौपाल का कार्यक्रम रखा गया था जिसमे सभी वरिष्ट नेता गण उपस्थित रहे,9 साल कार्यकाल पूर्ण होने का अभियान पुरे देश भर में चलाये जा रहे हैं

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 27/Jun/2023-सुनील नामदेव ,जिला प्रतिनिधि

🌐 साजा विधान सभा क्षेत्र के नगर पंचायत धमधा में आयोजित कार्यक्रम में हितग्राहियों को वितरण🌐

आज साजा विधान सभा क्षेत्र के नगर पंचायत धमधा में आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री के पुत्र कांग्रेस नेता अविनाश चौबे जी शामिल होकर स्वीकृत आवास हितग्राहियों को आवास का नक्शा व अनुज्ञा प्रमाणपत्र वितरित किया, 365 आवासहीन परिवारो का नया पक्का मकान का सपना होगा अब साकार , इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष पार्षदगण सहित क्षेत्र की जानता उपस्थित रहे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 27/Jun/2023-सुनील नामदेव ,जिला प्रतिनिधि

🌐 बेमेतरा जिले में अब तक 64.4 मिमी. औसत वर्षा दर्ज की गई हैं🌐

चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 27 जून 2023 सवेरे 8.00 बजे तक जिले में 64.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। आज 27 जून को सवेरे बजे तक सर्वाधिक वर्षा तहसील नांदघाट में 83.3 मि.मी. तथा न्यूनतम 17 मि.मी. वर्षा देवकर तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेमेतरा तहसील मे 83.3 मि.मी. वर्षा, बेरला तहसील में 76.2 मि.मी. वर्षा, भिंभौरी तहसील में 68.8 मि.मी, साजा तहसील मे 61.2 मि.मी., थानखम्हरिया तहसील में 67.5 मि.मी. एवं नवागढ़ तहसील में 59.3 मिमी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 27/Jun/2023-सुनील नामदेव ,जिला प्रतिनिधि

🌐 बेमेतरा नगर पालिका के वार्ड न. 6 के पार्षद उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न🌐

बेमेतरा नगर पालिका के वार्ड न. 6 के पार्षद उपचुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ,कांग्रेस एवं भाजपा के कार्यकर्ता सुबह से मतदान केन्द्र पर डटे रहे, कुल 1385 मतदाताओ में से 1197 मतदाताओ ने मतदान किया,दोनो राष्ट्रीय पार्टी जीत के प्रति आश्वस्त हैं,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 27/Jun/2023-सुनील नामदेव ,जिला प्रतिनिधि

🌐 बेमेतरा के वार्ड न. 10 बीटीआई कॉलोनी में शिवमंदिर निर्माण कार्य का विधायक आशीष छाबड़ा के द्वारा भूमिपूजन किया गया🌐

(सुनील नामदेव) - बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिका परिषद बेमेतरा के वार्ड नं 10 बी.टी. कालोनी कोबिया में अयोजित शिव मंदिर भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा मुख्य अतिथि के रूप सम्मिलित हुये.. उन्होंन कॉलोनी में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 20 लाख रुपए एवं कालोनी का नामकरण शिव नगर किये जाने की घोषणा की.. साथ में श्रीमति शकुंतला मंगत साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेमेतरा, अखिलेश (मिंटा) नामदेव पार्षद, अटल नामदेव, सी आर पाण्डे, धर्मेन्द्र शर्मा एवं वार्ड वासी उपस्थित थे..

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 27/Jun/2023-सुनील नामदेव ,जिला प्रतिनिधि

🌐 "हैं तैयार हम" के तहत नवागढ़ में बूथ प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया🌐

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर नवागढ़ में विधानसभा स्तरीय बूथ प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया,इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नवागढ़ विधान सभा क्षेत्र के निष्ठावान कार्यकर्तागण शामिल हुए, इस प्रशिक्षण शिविर में मान. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने वर्चुअली जुड़कर कार्यकर्ताओं से संवाद किया। संसदीय सचिव मा.गुरुदयाल सिंह बंजारे जी ने कहा कि जनता का भरोसा बरकरार - फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी छत्तीसगढ़ में

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 27/Jun/2023-सुनील नामदेव ,जिला प्रतिनिधि

🌐 आबकारी एक्ट के मामले में 20 पौवा देशी मसाला शराब जप्त। 🌐

पुलिस अधीक्षक बेमेतरा एवं अति. पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी बेमेतरा के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 26.06.2023 को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में अवैध शराब बिक्री का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (1) ख आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही की गई है । कुल जप्त शराब 20 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 1600/- रूपये, नगदी बिक्री रकम 450/- रूपये, कुल जुमला 2050/- रूपये जप्त कर कार्यावाही किया गया हैं।

घटना स्थल – ग्राम घिवरी।

आरोपी –

1. भुपेद्र साहू पिता रामखिलावन साहू उम्र 24 साल साकिन घिवरी थाना व जिला बेमेतरा।

उपरोक्त कार्यवाही थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, प्रधान आरक्षक नोहर यादव, आरक्षक मुकेश माहिरे, राहुल यादव एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 27/Jun/2023

🌐 नवीन पुलिस चौंकी खोले जाने की प्रशासकीय स्वीकृती 🌐

नवागढ़ विधान सभा क्षेत्र के सम्बलपुर में नवीन पुलिस चौंकी खोले जाने की प्रशासकीय स्वीकृती पुलिस मुख्यालय रायपुर के द्वारा प्रदान की गई हैंनवागढ़ विधान सभा क्षेत्र के सम्बलपुर में नवीन पुलिस चौंकी खोले जाने की प्रशासकीय स्वीकृती पुलिस मुख्यालय रायपुर के द्वारा प्रदान की गई हैं

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page