detail news only from bemetara district,dated: 28th June 2023




👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आज दिनांक 28.06.2023 को नवागढ़ के कार्यालयों में उस समय अफरा तफरी मच गई जब दुर्ग संभागायुक्त श्री महादेव कावरे अचानक अनुविभागीय कार्यालय एवं तहसील कार्यालय पहुंचे।

संभागायुक्त द्वारा सर्वप्रथम तहसील कार्यालय नांदघाट का निरीक्षण किया गया जहां न्यायालय में 112 प्रकरण लंबित पाए गए जिनमें एक वर्ष से अधिक 05 लंबित प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश दिए। इसी प्रकार न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी नवागढ़ में कुल 155 प्रकरण लंबित पाए गए एवं न्यायालय तहसीलदार नवागढ़ में 48 प्रकरण लंबित पाए गए, जिनमें एक वर्ष से अधिक 04 लंबित प्रकरण पाए गए साथ ही न्यायालय नायब तहसीलदार नवागढ़ में कुल 111 प्रकरण लाबित पाए गए जिसमे त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित आधिकारियों को दिए साथ ही अनुविभागीय अधिकारी श्री उमाशंकर बंदे को निर्देशित किया की वें अपने अधीनस्थ न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की समय समय पर जांच करें। श्री कावरे ने बटवारा, नामांतरण, सीमांकन के समय सीमा के बाहर लंबित प्रकरणों में लंबित होने का कारण आवाश्यक रूप से दर्ज किए जाने के भी स्पष्ट निर्देश दिए।



कर्मचारियों के टेबल पर नाम पट्टिका आवश्यक रूप से हो, दस्तावेजों का व्यवस्थित रूप से हो रख रखाव

संभागायुक्त ने तहसील कार्यालय नवागढ़ के निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों के टेबल पर नाम पट्टिका नही होने पर नाराजगी जताते हुए तहसीलदार नांदघाट श्री के आर वासनिक को निर्देशित किया कि सभी टेबल पर नाम पट्टिका आवश्यक रूप से हो। कार्यालय तहसीलदार नांदघाट में 1200 निर्णित प्रकरणों को रिकार्ड रूम में जमा नहीं किए जाने पर संबंधित कर्मचारी श्री दानेंद्र कुमार मारकंडे सहायक ग्रेड 02 की वेतन वृद्धि रोकी गई एवं दस्तावेजों के व्यवस्थित रख रखाव के निर्देश भी दिए।

वर्षामापी केंद्र का किया निरीक्षण, वर्षामापी यंत्र अव्यवस्थित पाए जाने पर पटवारी को किया निलंबित, आधिकारियों को थमाया कारण बताओ नोटिस

श्री कावरे ने संबलपुर स्थित वर्षामापी केंद्र के निरीक्षण के दौरान वर्षामापी यंत्र नही पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित पटवारी श्री टुमन लाल बंजारे के निलंबन हेतु आदेश दिया साथ ही श्री उमाशंकर बंदे अनुविभागीय अधिकारी नवागढ़, श्री के आर वासनिक तहसीलदार नांदघाट एवं संबंधित राजस्व निरीक्षक श्री उदेराम शोंडे को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर






👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जिले के कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री पी.एस.एल्मा (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार आज दिनांक 28.06.2023 दिन बुधवार को पुराना रेस्ट हाउस बेमेतरा में ईद-उल-अजहा (बकरीद) त्यौहार एवं सावन पर्व को लेकर होने वाले कार्यक्रम के संबंध में एसडीएम बेमेतरा सुरूचि सिंह (भा.प्र.से.) एवं अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल (रा.पु.से.) की अध्यक्षता में समाज प्रमुख एवं जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। एसडीएम एवं एएसपी ने कहा कि सामाजिक सद्भाव एवं आपसी भाईचारा बेमेतरा जिले की गौरवशाली परम्परा रही है, हमें इसे आगे भी कायम रखना है, जिसपर सभी लोगों ने अपनी सहमति दी। बैठक में समाज प्रमुख के द्वारा बताया गया कि बाजार पारा मस्जिद से प्रातः 8 बजे जुलूस निकालकर सिग्नल चौक होते हुए मोहभट्ठा रोड ईदगाह जाएंगें, जहां नमाज अदा की जाएगी। नमाज के बाद जय स्तंभ चौक होते हुए जुलूस बाजार पारा मस्जिद आयेगी। सावन पर्व में होने वाले कार्यक्रम के संबंध में चर्चा की गई तथा लोगों से यह अपील किया गया है कि ईद-उल-अजहा (बकरीद) त्यौहार एवं सावन का पर्व शांति सौहार्द्र एवं आपसी भाई चारा के साथ मनायें एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें।

इस बैठक में एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, प्रशिक्षु डीएसपी बृजकिशोर यादव, थाना प्रभारी बेमेतरा निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा एवं जिला बेमेतरा कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री बंशी पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोंटी साहू, मुस्लिम समाज के अध्यक्ष सैय्यद कौसर अली, सय्यद गुलजार अली, समीर सरीफ वाहीद रवानी, जहीर खान, सरफराज नियाजी अध्यक्ष मुसलिम समाज रांका सहित मुस्लिम समाज एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान में माननीय श्री रविन्द्र चौबे जी मंत्री के मार्गदर्शन में विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ।प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप में श्री प्रदीप चौबे जी एवम् श्री अविनाश चौबे जी प्रदेश प्रतिनिधि छत्तीसगढ़ कांग्रेस ,श्री बंशी पटेल सम्मिलित हुए। दिन भर चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कांग्रेस के सभी साथी एवम् कार्यकर्ताओं ने मास्टर ट्रेनर के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त किया।

********Advertisement********

उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से सर्व श्री संतोष वर्मा जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी साजा, शिव कुमार वर्मा अध्यक्ष , जितेंद्र उपाध्याय अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनी मनोज जायसवाल, श्रीमती सुनीता राजीव गुप्ता अध्यक्ष नगर पंचायत धमधा,बिहारी साहू , गुड्डू जायसवाल,गौरव बिंदल अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पंचायत, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी साजा,धमधा,एवम् थान खमरिया के पदाधिकारीगण, जोन कांग्रेस कमेटी, सेक्टर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष,सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष गण एवम् सभी कांग्रेस जन सम्मलित हुए।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा जिले में सहकारी केन्द्रीय बैंक की ओर से खरीफ फसल 2023-24 के लिए अब तक 83650 किसानों को खेती-किसानी के लिए 343 करोड़ 9 लाख 67 हजार रूपए का अल्पकालीन ऋण दिया गया है। इसमें 285 करोड़ 98 लाख 2 हजार रूपए नकद और शेष 57 करोड़ 11 लाख 65 हजार रुपये वस्तु के रूप में दिया गया है। चालू वर्ष में किसानों को 460 करोड़ के ऋण वितरण का लक्ष्य है।

नोडल अधिकारी श्री डी.डी. डेहरे ने बताया कि पिछले वर्ष 2022-23 में इसी सीजन में 81853 किसानों को 331 करोड़ 69 लाख 13 हजार रूपए का खेती-किसानी के लिए ऋण दिया गया था। इसमें से 257 करोड़ 34 लाख 87 हजार रूपए नगद और 56 करोड़ 34 लाख26 हज़ार रूपए वस्तु के रूप में दिया गया था। चालू वर्ष में नये किसानों को भी ऋण दिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि रासायनिक और वर्मी कम्पोस्ट का पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। रासायनिक खाद का भंडारण 45518 टन और 19219 किविंटल बीज का भंडारण है। जिसमें से किसानों ने अब तक 17430 क्विंटल बीज, 36744 टन रासायनिक खाद और का उठाव किया है। रासायनिक खाद उठाव पिछले वर्ष 2022 के मुक़ाबले अधिक है।अधिकारियों ने किसानों से जल्द से जल्द खाद-बीज उठाव की अपील की है। पिछले वर्ष इसी तारीख़ तक 31145 टन रासायनिक खाद का उठाव किसानों ने किया था।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा जिले में सभी विकासखण्डों में श्रम विभाग के अन्तर्गत छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल ने कार्य की आवश्यकता के अनुरुप पंजीयन शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में पुराने पंजीयन का नवीनीकरण भी किया जाएगा। जिला श्रम अधिकारी ने बताया कि जिले के सभी विकासखण्डों में पंचायतवार शिविर का आयोजन होगा। ये शिविर 30 जून से शुरू होंगे जो 26 जुलाई तक चलेंगे।

पहला शिविर साजा विकासखण्ड के ग्राम अकलवारा में इसी महीने 30 जून को आयोजित होगा। इसी तरह विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम सिरवाबांधा में 04 जुलाई को, 10 को कुसमी में, 14 को बीजाभाट एवं 21 को मोहरेंगा में शिविर लगेगा। विकासखण्ड साजा के ग्राम नवकेशा में 05 जुलाई को, 11 को ढाप में, 18 को गडुवा में एवं 27 को टिपनी में आयोजित होगा। इसी प्रकार विकासखण्ड बेरला के ग्राम सरदा में 06 जुलाई को, पाहंदा में 12 को, संडी में 19 को, आनंदगांव में 25 जुलाई को विशेष शिविर का आयोजन होगा। वहीं विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम कुंरा में 03 जुलाई को, 07 को मेहना में, 13 को मेढकी, 20 को बदनारा और 26 जुलाई को भदराली में शिविर आयोजित होगा। विभागीय अधिकारी ने पात्र हितग्राहियों से शिविर का लाभ उठाने की अपील किए है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 28th June 2023


बेमेतरा : 28/Jun/2023

🌐 अवैध गतिविधियों पर बेमेतरा सायबर सेल टीम एवं पुलिस चौकी मारो व थाना नांदघाट पुलिस की कार्यवाही। 🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 27.06.2023 को थाना नांदघाट में अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु मोटर सायकल मे रखकर परिवहन करने एवं शराब बिक्री का 02 प्रकरण दर्ज कर 03 आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 85 पौवा देशी मसाला एवं 30 पौवा देशी प्लेन कुल जप्त शराब 115 पौवा देशी मसाला/प्लेन शराब कीमती 11,750/- रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त दो मोटर सायकल कीमती करीबन 50,000/- रूपये जप्त कर कार्यावाही किया गया हैं।

घटना स्थल – ग्राम टेमरी बाजार चौक एवं ग्राम एरमशाही गौठान के पास ।

आरोपीगण –

1. दुलारू टंडन ऊर्फ छोटे पिता मुन्नादास टंडन उम्र 19 साल निवासी लिमतरा थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार।

2. गुरूदेव सिंह चौहान ऊर्फ किशन पिता लक्ष्मण चौहान उम्र 19 साल निवासी लिमतरा थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार।

3. मोहन साहू पिता राजकुमार साहू उम्र 35 साल साकिन एरमशाही पुलिस चौकी मारो थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।

उपरोक्त कार्यवाही थाना प्रभारी नांदघाट निरीक्षक प्रमोद शर्मा, चौकी प्रभारी मारो सउनि राजेन्द्र कश्यप, सउनि शंकरलाल सोनवानी, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविंद शर्मा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, आरक्षक इंद्रजीत पांडेय, राजेन्द्र जायसवाल, राजेश ध्रुव, आरक्षक रूपेन्द्र सिंह, प्रताप यादव, विजय लहरे, गजेन्द्र पाल बार्गो, गोविंद सिंह एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page


बेमेतरा : 28/Jun/2023-सुनील नामदेव ,जिला प्रतिनिधि

🌐 जुआ, सट्टा संबंधी विज्ञापन प्रसारित न करने के लिए एडवायजरी जारी🌐

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य में जुआ और सट्टा में लिप्त रहकर अवैध धनोपार्जन की प्रवृत्ति तथा ऑनलाईन सट्टा, जुआ के रूप में उभरती सामाजिक बुराई की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 लागू किया गया है। उक्त अधिनियम की धारा 10 के अनुसार जुआ के सभी खेल जहां कौशल पर अवसर की प्रधानता हो ऐसे सभी खेलों का इलेक्ट्रानिक/प्रिंट मीडिया में विज्ञापन पर प्रतिषेध रहेगा। इसी अधिनियम की धारा 11 के अनुसार यदि कोई धारा 10 में उल्लेखित प्रावधानों का उल्लंघन करेगा, तो 3 वर्ष तक का कारावास एवं 50 हजार रूपए तक का जुर्माने से दंडनीय होगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा जिले के समस्त विज्ञापन एजेंसियों, समाचार पत्रों, टीव्ही चैनल और पोर्टल्स के लिए जुआ, सट्टा संबंधी विज्ञापन प्रदर्शित न करने के लिए एडवायजरी जारी की गई है। एडवायजरी में कहा गया है कि अधिनियम की धारा 10 एवं 11 को दृष्टिगत रखते हुए किसी भी विज्ञापन जिसके माध्यम से इन खेलों का इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया में प्रकाशन कर बढ़ावा दिया जाता है, वह एक दंडनीय अपराध है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ऐसे विज्ञापन किसी भी माध्यम से प्रसारित न करने को कहा गया है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 28/Jun/2023-सुनील नामदेव ,जिला प्रतिनिधि

🌐 ग्राम पंचायत बालसंमुद में किसान चौपाल का आयोजन युवा मोर्चा के द्वारा किया गया🌐

नवागढ़ विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बालसमुंद में भाजयुमो बेमेतरा पूर्व जिला अध्यक्ष एवं जिला पंचायत बेमेतरा के पूर्व उपाध्यक्ष श्री दिलीप सिंह ठाकुर जी के नेतृत्व एवं भाजपा बेमेतरा जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विकासधर दीवान जी की प्रमुख उपस्थिति में किसान चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें हम सब उपस्थित होकर किसान भाईयों को यशस्वी प्रधानमंत्री मा. श्री_ नरेंद्र मोदी जी के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण योजना के साथ ही किसानों के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं को बताए तथा कांग्रेस के भूपेश सरकार की कुनितियों, नाकामी और वायदाखिलाफी से भी ग्रामीणो को अवगत कराया गया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 28/Jun/2023-सुनील नामदेव ,जिला प्रतिनिधि

🌐 बेमेतरा S. D. M सुरुचि सिंह ने ली पोट्ठ लईका अभियान की समीक्षा बैठक🌐

बेमेतरा एसडीएम सुश्री सुरुचि सिंह ने आज तहसील कार्यालय बेमेतरा के सभाकक्ष मे पोट्ठ लइका अभियान की समीक्षा बैठक ली।समीक्षा बैठक मे पाया गया की पोट्ठ लइका अभियान के अंतर्गत आने वाले 41.47% बच्चे कुपोषण से मुक्त हुए हैं। पोट्ठ लइका के अभियान में 184 गंभीर कुपोषित बच्चे थे और आज की स्थिति में केवल 88 बच्चे शेष हैं। मध्यम कुपोषण में लक्षित बच्चे 930 थे, अभी वर्तमान में 448 शेष है। कुल कुपोषित (मध्यम और गंभीर) 1114 थे जिसमें से 462 सामान्य में आ चुके हैं। ये पोट्ठ लइका अभियान की बड़ी उपलब्धि है। अब लक्ष्य की बात करें तो 15 अगस्त 2023 तक शत प्रतिशत लक्षित बच्चे कुपोषण से बाहर निकालना लक्ष्य है। उक्त बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जो बच्चे स्वास्थ्य खराब होने के कारण कुपोषण से बाहर नहीं आ पा रहे हैं उनका विशेष रूप से जांच कराने के लिए जिला चिकित्सालय बेमेतरा एवं CSC खंडसरा में बस से ले जाकर जांच कराया जाएगा।पोट्ठ लइका के साथ-साथ अब से C SAM अभियान भी चलाया जायेगा जिसमें महिला बाल विकास विभाग यूनिसेफ और एम्स की भागीदारी रहेगी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page