detail news only from bemetara district,dated: 29th june 2023



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


माननीय मुख्यमंत्री महोदय के मंशानुरूप पुलिस महानिदेशक (DGP) महोदय के दिशा निर्देशन एवं पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज (IGP) महोदय श्री डॉ. आनंद छाबडा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के द्वारा पुलिस अनुविभाग साजा थाना साजा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिरनपुर में चलित थाना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिनांक 28.06.2023 को एसपी बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के द्वारा पुलिस अनुविभाग साजा क्षेत्र अंतर्गत थाना साजा क्षेत्र के ग्राम बिरनपुर में चलित थाना कार्यक्रम आयोजित की गई।

एसपी बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के द्वारा ग्रामवासियों को कहा कि सामाजिक सद्भाव एवं आपसी भाईचारा बेमेतरा जिले की गौरवशाली परम्परा रही है, हमें इसे आगे भी कायम रखना है, जिसपर सभी लोगों ने अपनी सहमति दी। "अभिव्यक्ति" महिला सुरक्षा ऐप एवं "हमर बेटी हमर मान" के तहत सेल्फ डिफेंस, महिलाओ पर हो रहे अपराध एवं मोबाइल से सम्बन्धित होने वाले अपराध एवं उनके रोकथाम तथा महिलाओ एवं बालिकाओ पर हो रहे लैंगिक शोषण के बचाव एवं कारण से संबंधित तथा सायबर अपराधों से बचाव हेतू महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई। बेटी बचाव, बेटी पढाओं को लेकर लोगो को जागरूक किया गया। समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 देकर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने हेतु सलाह दी गई। तथा यातायात संबंधी नियमों से अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई।

आजकल तेजी से हो रहे एटीएम फ्रॉड से बचने की सख्त जरूरत है साथ ही कहा कि राशि दुगनी करने के नाम पर गांव में घूम रहे बिचौलियों से भी बचने की बहुत जरूरत है अपनी जीवन की जमा पूंजी को ऐसे अपराधियों के पास जाने से बचाने के लिए आपको भी जागरूक होना पड़ेगा। किसी भी तरह की संदेह होने पर तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दें । साथ ही कहा कि पुलिस आपकी सहायता के लिए ही है और आप पुलिस को अपना मित्र ही समझे आपकी थोड़ी सी सजगता से कई गंभीर अपराध होने से बच सकता है। चलित थाना लगाने का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने तथा जनता के द्वारा बताई जाने वाली समस्याओं के त्वरित निराकरण करना है।

साथ ही एसपी बेमेतरा ने कहा कि सामाजिक सौहार्द्र बिगाडने वालों पर सक्त वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। बिरनपुर में हुई घटना के संबंध में जो अपराध पंजीबद्ध हुए उनमें पुलिस के द्वारा विवेचना की जा रही है। जिन असामाजिक तत्वों की इसमें संलिप्तता पाई जायेगी, उन पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस सहायता केन्द्र बिरनपुर में लगे सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन किया गया तथा सहायता केन्द्र प्रभारी को सीसीटीवी के माध्यम से क्षेत्र की निगरानी करने निर्देशित किया गया।

एएसपी बेमेतरा पंकज पटेल द्वारा यातायात के नियमों का हमेशा पालन किये जाने एवं सभी को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित किया गया। यातायात के नियमों का हमेशा पालन करने एवं अधिक से अधिक हेलमेट धारण संबंधी प्रोत्साहन देने हेतु पुलिस का सहयोग करें, जिससे सड़क हादसों के दौरान संभावित हेलमेट नहीं पहनने के कारण हो रही मौतो को रोका जा सके। यातायात नियमों का पालन कर जीवन सुरक्षित करें।

एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के द्वारा ग्रामवासियों को किसी भी प्रकार के नशे का सेवन ना करने परिवार गांव समाज को नशा मुक्त बनाने एवं देश के विकास में सहयोग प्रदान करने, युवाओ को नशे से दूर रहने समझाईस दिया गया तथा साइबर जागृति एवं यातायात सुरक्षा अभियान के संबंध में जानकारी दी गई।

डीएसपी कमल नारायण शर्मा के द्वारा यातायात के नियमो की विस्तार से जानकारी दी गई।

********Advertisement********

कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों एवं बच्चों को हेल्मेट, छतरी, कापी पेन का वितरण किया गया तथा अर्पण एक आस आपकी अमानत आपके पास के तहत गुम मोबाईल मिलने पर मोबाईल स्वामी को वितरण किया गया। इस आयोजन के दौरान थाना साजा प्रभारी विवेक पाटले एवं थाना स्टाफ द्वारा प्रहरी क्रिकेट टुनामेंट 2023 का आयोजन कालेज ग्राउंड साजा में किया जा रहा है जिसमें ग्राम बिरनपुर एवं आसपास के युवा खिलाडी भाग लिये है जो आज ग्राम बिरनपुर में एसपी बेमेतरा द्वारा चलित थाना कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें उक्त युवा खिलाडीगण उपस्थित होकर एसपी महोदय से रूबरू हुये और एसपी महोदय से बातचीत कर खुशी जाहिर किये। उक्त कार्यक्रम में थाना प्रभारी साजा निरीक्षक विवेक पाटले, तहसीलदार साजा सुभाष शुक्ला, सायबर सेल प्रभारी अरविंद शर्मा, एवं सायबर टीम ग्राम सरपंच जेठुराम साहू, पूर्व सरपंच हेमराम वर्मा, उप सरपंच रूकुम लाल साहू, ग्राम बिरनपुर वरिष्ठ नागरीकगण देवनारायण पटेल, भुवन साहू, छोटुराम, पिताम्बर साहू, छिहत्तर खान, दाऊद खान एवं थाना साजा के अन्य पुलिस अधि./कर्म.उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district,dated: 29th june 2023


साजा : 29/Jun/2023-सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 साजा में बूथ चलो अभियान के तहत पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा जी एवं ज्ञानेश शर्मा जी के आतिथ्य में संपन्न हुआ🌐

साजा -आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार माननीय श्री रविन्द्र चौबे जी मंत्री छत्तीसगढ शासन की निर्देशानुसार श्री संतोष वर्मा जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी साजा के नेतृत्व में "बूथ चलो अभियान" की प्रथम दिवस की शुभारंभ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी साजा के बूथ चलो अभियान प्रभारी माननीय श्री सत्यनारायण शर्मा जी रायपुर ग्रामीण विधायक एवम् श्री ज्ञानेश शर्मा योग आयोग अध्यक्ष की मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ , जिसमे चार जोन के अंतर्गत आठ सेक्टर कांग्रेस कमेटी के 54 बूथ के अध्यक्ष एवम् सदस्यो से विभिन्न ग्रामों जिसमे नगर पंचायत साजा, देवकर, परपोड़ी ग्राम मौहाभाठ्ठा , बीजागोंड,एवम् कोंगीया कला में पहुंचकर सार्थक संवाद एवम् चर्चा की जिसमे बूथ चलो अभियान की प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी निर्देशन की विस्तृत जानकारी दी, वही कार्यकर्ताओं को बूथ में जाकर कैसे कार्य करना है, हर बूथ में महिलाओं को जोड़ने,प्रत्येक बूथ की मासिक बैठक करने की बात कही एवम् प्रदेश सरकार की उपलब्धियां एवम् जनकल्याणकारी योजनाएं को अंतिम पंक्ति के लोगो एवम् परिवारों तक पहुंचाने की बात कही है उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से सर्व श्री मनोज जायसवाल अध्यक्ष प्रतिनिधि, बिहारी साहू, गुड्डू जायसवाल, विनोद कुंजाम, विजय दुबे सेक्टर अध्यक्ष झगर देवांगन, संदीप चौबे, हेमंत साहू, किलूश यदु, परस सिन्हा, संजू चंदेल, अंजोर यदु विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस, ईश्वर वर्मा, बलकरण वर्मा सचिव, अशोक देवांगन सेक्टर कांग्रेस कमेटी सदस्य , बूथ कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष , सद्स्य गण, पार्षद गण एवम् कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 29/Jun/2023-सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 बेमेतरा विधान सभा में "हैं तैयार हम अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया🌐

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में बेमेतरा विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एलांस पब्लिक स्कूल बेमेतरा के आडिटोरियम किया गया,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया,प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के मुख्यमंत्री मान.भूपेश बघेल जी ने वर्चुअली जुड़कर कार्यकर्ताओं को संबोधित किय कार्यकर्ताओ से संवाद भी किया,साथ ही आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा ने भी संवाद किया प्रशिक्षण शिविर मे सोशल मीडिया,बूथ मैनेजमेंट,प्रचार प्रसार,चुनावी रणनीति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान केंद्रित कराया गया,प्रशिक्षण में बेमेतरा विधान सभा के बूथ,जोन, सेक्टर,एवं विभिन्न प्रकोष्ठो के पदाधिकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मानित हुए ।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




नवागढ़ : 29/Jun/2023-सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 बूथ चले हम अभियान के तहत शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह पहुंचे नवागढ़ विधान सभा क्षेत्र के नारायणपुर🌐

आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में बूथ चले हम अभियान का शुभारंभ हो चुका है.. आज नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नारायणपुर एवं टेमरी में आयोजित बूथ चले हम कार्यक्रम में माननीय शिक्षा मंत्री श्री डां. प्रेम साय सिंह जी की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित बूथ स्तरीय बैठक में संसदीय सचिव मा.गुरुदयाल सिंह बंजारे जी,जिला कांग्रेस अध्यक्ष,वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेंद्र तिवारी जी,विजय बघेल जी,के साथ साथ कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मिलित हुई.. इस दौरान नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरों के बूथ पदाधिकारियों, अध्यक्ष एवं सदस्यगणों के साथ मा. मंत्री जी,ने आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा किया,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page