detail news only from bemetara district ,dated: 30th june 2023

नगरीय निकाय के रिक्त पद के हुए उप निर्वाचन में उम्मीदवार श्री धरम वर्मा विजयी कलेक्टर ने सौंपा विजयी प्रमाण पत्र





बेमेतरा नगरीय निकाय के वार्ड क्रमांक 6, चंद्रशेखर आजाद वार्ड में रिक्त एक पार्षद पद के लिए हुए उप निर्वाचन में उम्मीदवार श्री धरम वर्मा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपने निकटतम प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के श्री लक्ष्मण सिंह यादव को 6 वोट से हराया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पदुम सिंह एल्मा ने विजयी प्रत्याशी श्री धरम वर्मा को प्रमाण पत्र सौंपा।

मतगणना आज शुक्रवार 30 जून को कलेक्टोरेट के दृष्टि-सभाकक्ष में प्रातः 09ः00 से बजे से की गई। जिला निर्वाचन कार्यालय बेमेतरा से मिली जानकारी अनुसार उप चुनाव में कुल 1197 मतदाताओं अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें श्री धरम वर्मा को 554 और श्री लक्ष्मण सिंह यादव को 548 मत मिले, वहीं निर्दलीय उम्मीदवार रमेन्द्र कुमार वर्मा को 38 मत मिले। मतदाताओं ने नोटा में 03 मत डाले और 54 मत अमान्य पाए गए।

उम्मीदवार श्री धरम वर्मा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपने निकटतम प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के श्री लक्ष्मण सिंह यादव को 6 वोट से हराया। श्री धरम वर्मा को 554 और श्री लक्षण सिंह यादव को 548 मत मिले, वहीं निर्दलीय उम्मीदवार को 38 मत मिले। मतदाताओं ने नोटा में 03 मत डालेे और 54 मत अमान्य पाए गए।



********Advertisement********







📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें




संभागायुक्त कावरे ने किया कार्यालय कलेक्टर सहित अन्य कार्यालयों का किया निरीक्षण ,आम लोगों के राजस्व संबंधी आवेदनों का समय-सीमा पर निराकरण करने के दिए निर्देश





संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने आज कार्यालय कलेक्टर पहुँचे। उन्होंने खनिज विभाग, आबकारी,तहसील कार्यालय और ज़िला पंचायत सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का अवलोकन किया, कर्मचारियों से भी बातचीत की। उन्होंने आम लोगों के राजस्व संबंधी आवेदनों का समय-सीमा पर निराकरण सुनिश्चित करने तथा कार्यालय में प्रशासनिक कार्यकुशलता बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने आवेदनों के निराकरण की स्थिति, कार्यालय प्रबंधन, साफ-सफाई का भी जायजा लिया। अपूर्ण अभिलेखों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने खनिज की लम्बी अवधि से कैश बुक का संधारण नहीं होने पर नाराज़गी जतायी । ठीक करने निर्देश दिए। लापरवाह कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने कहा। समय पर सभी कर्मचारियों को कार्यालय आने के निर्देश दिए। ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मिले और उन्हें भटकना न पड़े।

कमिश्नर ने तहसील कार्यालय के समस्त रिकार्ड रूम का मूल्यांकन करने तथा राजस्व प्रकरणों, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन आदि को तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए। इस मौकें पर कलेक्टर पी.एस. एल्मा ज़िला अपर कलेक्टर डॉ.अनिल वाजपेयी उनके साथ थे। अनुविभागीय दण्डाधिकारी सुश्री सुरुचि सिंह लम्बित प्रकरणों का निराकरण के साथ ही सीमांकन, भू-आबंटन, भू-अर्जन आदि के संबंध में संभागायुक्त को अवगत कराया।

संभागायुक्त श्री कावरे ने न्यायालयीन कार्यों को समय-सीमा के भीतर निराकरण करने को कहा। उन्होंने जिला पंचायत में विभिन्न योजना के अलग-अलग बैंकों में खाता होने के संबंध मैं वस्तुस्थिति की जानकारी ली।

तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान रिकाॅर्ड रूम देखा और उसे व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील परिसर को हरा-भरा करने, वाहन पार्किंग, साफ-सफाई बेहतर से बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कानून भू-शाखा, वीसी कक्ष सहित अन्य शाखाओं का भी अवलोकन किया। उन्होंने कोटवारों के स्वास्थ्य परीक्षण कराने को भी कहा। इसके साथ तहसील में बिना ड्रेसकोट के भृत्य दिखाई देने पर अधिकारियों को ड्रेसकोट का पालन कराने के निर्देश दिए। आयुक्त ने स्टाॅफ संबंधी जानकारी ली।



********Advertisement********







📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें




कलेक्टर ने की राजस्व विभाग की काम-काज की समीक्षा,शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन और राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की ली जानकारी





कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने आज यहां कलेक्टोरेट के दिशा-सभाकक्ष में जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व संबंधी काम-काज की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राज्य शासन की मंशानुरूप लोगों को शासन की हर योजना का लाभ मिले ये सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि पात्र व्यक्तियों को भू-स्वामी अधिकार पत्र दिया जाए।

कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि राजस्व विभाग को महत्वपूर्ण और संवेदनशील बताते हुए अधिकारियों को पूरी गंभीरता और प्राथमिकता से निर्धारित कार्य को समय-सीमा के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन और अभिलेखों में सुधार, डायवर्सन के प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा की। उन्होंने भू-राजस्व संहिता में संशोधन अनुसार निर्धारित समय सीमा का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि अपने क्षेत्र के वर्षा मापी यंत्रों का परीक्षण करें, उनमें कमियों पाएं जो तुरंत दूर कराएं। उन्होंने अधिकारियों से अपने अनुभव, परिस्थिति अनुसार जल्द काम निपटाने की बात कही। जनहानि के प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लीना मण्डावी, अपर कलेक्टर द्वय डॉ. अनिल बाजपेयी, छन्नू लाल मारकण्डे, जिले के सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



********Advertisement********



कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने अधिकारियों को शासन की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत राजस्व विभाग समय-सीमा के भीतर आवेदनों को, जाति आय और मूल निवास प्रमाण पत्र जारी करें। उन्होंने कहा कि राजस्व वाद-विवाद के प्रकरणों को अतिशीघ्र निस्तारित करें। कलेक्टर ने तहसीलदार राजस्व और न्यायालय कार्यों की समीक्षा करते हुए राजस्व न्यायालयीन प्रकरणों को समय-सीमा में निपटारा करने की बात कही। उन्होने अधिकारियों से कहा कि वे अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य, उचित मूल्य की दुकानों और आंगनबाड़ी केन्द्रों का सतत् निरीक्षण करते रहें। उन्होने निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार चाही गई निर्वाचन संबंधित जानकारी निर्धारित साफ्टवेयर में अपलोड करने और जानकारी निर्धारित समय पर निर्वाचन आयोग को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने फार्म 7, 6 एवं 8 लंबित आवेदनों संबंधी जानकारी अपलोड करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वीप का प्रचार-प्रसार, नवविवाहिता वधुओं और वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान करने कार्यक्रम आयोजित करने को कहा। उन्होंने जिले के सभी एसडीएम को मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने और पाई गई कमियों को दूर करने कहा।





📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें




Short news only from bemetara district ,dated: 30th june 2023



बेमेतरा : 30/Jun/2023-सुनील नामदेव ,जिला प्रतिनिधि

🌐 बेमेतरा ज़िले के प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण योजनांतर्गत राशी वितरित 🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत 49 हजार से अधिक हितग्राहियों को 151 करोड़ रुपए की राशि जारी की बेमेतरा ज़िले के प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण योजनांतर्गत 1071 हितग्राहियों के खाते में 3 करोड़ 62 लाख 5 हज़ार रुपये की राशि अंतरण की गई।वही राज्यशासन की बेरोज़गारी भत्ता योजना में ज़िले के 4198 शिक्षित बेरोज़गार युवाओं के खाते में 1 करोड़ 13 लाख रुपये अंतरण किए।





Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 30/Jun/2023-सुनील नामदेव ,जिला प्रतिनिधि

🌐 बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रांका, नगर बेमेतरा एवं ग्राम भोईनाभाठा में बूथ चलो अभियान🌐

बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रांका, नगर बेमेतरा एवं ग्राम भोईनाभाठा में बूथ चलो अभियान कार्यक्रम माननीय मंत्री डा. शिवकुमार डहरिया जी एवं माननीय विधायक आशीष छाबड़ा जी श्री रामकुमार यादव जी की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ.. बूथ स्तर के सम्मानित कार्यकर्ता साथियों को संबोधित कर उन से निवेदन किया कि प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को घर-घर पहुंचाए.. और आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में पुनः कांग्रेस की सरकार सुनिश्चित करें.. इस दौरान माननीय मंत्री जी ने ग्राम रांका में सामुदायिक भवन निर्माण का लोकार्पण और नगर पालिका परिषद बेमेतरा में विभिन्न विकास कार्यों हेतु 02 करोड़ रुपए की घोषणा की..





Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेरला : 30/Jun/2023-सुनील नामदेव ,जिला प्रतिनिधि

🌐 बेरला ब्लॉक के ग्राम हसदा से कांग्रेस ने शुरू किया बूथ चलो अभियान🌐

विधानसभा चुनाव जैसे जैसे पास आ रहे हैं पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगाने में जुट गई हैं. संभागीय सम्मेलन के बाद कांग्रेस बूथ चलो अभियान के जरिए बूथों को मजबूत बनाने में जुटी हैं. इस अभियान के तहत कांग्रेस नेता हर बूथ में जाकर अपने कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रहें हैं. साथ ही उन्हें विधानसभा चुनावों में जीत का मंत्र दे रहे हैं. बूथ चलो अभिमान के तहत आज बेमेतरा विधानसभा के बेरला ब्लॉक में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, दुर्ग संभाग के अध्यक्ष राजेन्द्र साहू जी ने प्रभारी के रुप में ग्राम हसदा, खुड़मुड़ा व भिंभौरी के बूथों में बैठक लिया साथ ही राजेन्द्र साहू जी ने सेवा सहकारी समिति मर्या. भिंभौरी का निरक्षण कर ऋण वितरण, वसुली, खाद- बीज की उपलब्धता व अन्य ऋण की जानकारी ली साथ ही मछली पालन, गौ पालन, कुटकुट पालन के लिए कृषकों एवं महिला समूहों को प्रेरित करने के लिए कहा. इस दौरान बेरला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर देवांगन जी, विनोद परगनिहा, भिखम साहू, अर्पित परगनिहा, लोकनाथ यादव, राजकुमार सेन, गुड्डू सेन, गोविन्दा राजपूत





Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 30/Jun/2023-सुनील नामदेव ,जिला प्रतिनिधि

🌐 बेमेतरा के पुलिस आरक्षक धर्मराज विश्वकर्मा की दुर्घटना में मौत🌐

बेमेतरा के पुलिस आरक्षक धर्मराज विश्वकर्मा, जो दो दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में गंभीर चोट लगने के कारण घायल हो गया था,जिनका ईलाज के दौरान आज मृत्यु हो गयी है

सिर्फ छत्तीसगढ़ की शहर-गाँव की छोटी बड़ी खबरे एक लिंक एक क्लिक अपने मोबाइल और डेस्कटॉप में रोज देखने हेतु हमारा न्यूज़ ग्रुप ज्वाइन कर सकते है >>> https://chat.whatsapp.com/IIpYoBeM2Am516c12J5vXp





Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page