👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


इस परिवार के समस्त शिष्य वृन्द आप सभी को यह बात विदित है कि प्रतिवर्ष आप गुरुपूर्णिमा के पावन महोत्सव में पूज्य गुरुदेव श्री के आश्रम श्री करपात्री धाम गौशाला में गुरुदेवश्री जी के सानिध्य में श्री शिवाभिषेक तथा गुरुपूजन पादुका पूजन करते आये है।

इस वर्ष भी गुरुपूर्णिमा का पॉवन महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा ।।

प्रातः 8 से गणपति पूजन, वैदिक विद्वानों के द्वारा वैदिक मंत्रों से रुद्राभिषेक किया जाएगा ,धर्मसम्राट स्वामी श्री करपात्री जी चरण पादुका पूजन गुरु चरण पूजन, गौ पूजन गौ ग्रास, साथ में बिल्व वृक्ष का रोपण भी किया जाएगा। ततपश्चात पुज्य गुरुदेव जी महाराज के वाणी से शुभाशीष आशीर्वचन प्रदान की जाएगी भजन कीर्तन आरती एवं भोजन प्रसादी वितरण किया जाएगा।।


गुरुपूर्णिमा का पावन पर्व
आषाण शुक्ल-पूर्णिमा
दिन - सोमवार
दिनांक - 03/07/2023
आदेशानुसार_ यतीचक्र चूणामणि धर्मसम्राट स्वामी श्री करपात्री जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य पूज्य गुरुदेव जी भगवान पं. श्री प्रमोद शास्त्री जी (मानस केशरी,भागवत भूषण)
शारदा सदन,गंजपारा बेमेतरा(छ.ग.)
संस्थापक--– श्री करपात्री धाम आश्रमगौशाला
करपात्री सरोवर,झाल,बेमेतरा(छ.ग)

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


दिनांक 30.06.2023 को पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज (IGP) महोदय श्री डॉ. आनंद छाबडा (भा.पु.से.) द्वारा जिला पुलिस बेमेतरा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त शाखा का निरीक्षण स्टेटमेंट के अधार पर निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये गये। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज (IGP) महोदय द्वारा जिला बेमेतरा वार्षिक निरीक्षण के दौरान जिले के राजपत्रित अधिकारियो की बैठक ली गई। जिसमें जिले के नागरिकों के समस्याओं के निराकरण हेतु आकस्मिक योजना के तहत चलित थाना लगाने के निर्देश दिये। बेमेतरा जिले के थाना/चौकी में पंजीबद्ध अपराधों खासकर महिलाओं व बच्चों से संबंधित अपराधों में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए पंजीबद्ध मामलों की गंभीरता व संवेदनशीलता के आधार पर निराकरण करने तथा अवैध शराब बिक्री, अवैध मादक पदार्थ गांजा, जुआ, सट्टा, नशीली दवा पर नियंत्रण करने, असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने, लंबित अपराधो, मर्ग, गुम इंसान, लंबित शिकायतो का शीघ्र निकाल करने तथा थाना/चौकी में पंजीबद्ध चिटफंड कंपनी के विरूद्ध अपराध का जल्द से जल्द निकाल करने एवं अवैध कार्यो में लिप्त लोगों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा दिये गये निर्देशो का समय पर पालन करने हेतु निर्देशित किया गया है।

तथा पेंशन प्रकरणों, शिकायतों का त्वरित निराकरण करने व विभागीय जांच समयपर निराकरण करने करने हेतु निर्देशित किया गया। तथा आम जनता से पुलिस का बेहतर संबंध बनाने, कम्यूनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने, सायबर अपराधों व एटीएम फ्राड के संबंध में ग्रामो, स्कूल/कालेजो में जागरूकता अभियान चलाने, सोशल एक्टीविटी में पुलिस विभाग का सक्रिय रहने व आम जनता में पुलिस विभाग का विश्वास बढ़ाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। तथा राजपत्रित अधिकारियों को नियमित रूप से ग्राम भ्रमण कर गांव की समस्या सुनने व युवाओं को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये गये। आने वाले विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी राजपत्रित अधि. व थाना प्रभारियों को संवेदनशील ग्रामों का भ्रमण कर आम जनता से भेंट मुलाकात करने हेतु निर्देशित किया गया।

उक्त वार्षिक निरीक्षण पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.), अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, प्रशिक्षु डीएसपी ब्रिज किशोर यादव, रक्षित निरीक्षक मुकेश जोशी व निज सहायक दुर्ग रेंज श्रीनिवास राव एवं पुलिस विभाग के अन्य अधि./कर्म. उपस्थित रहें।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज शनिवार को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं का विस्तार किया। इस अवसर पर श्री बघेल ने मुख्यमंत्री मितान योजना का सभी नगर पालिकाओं में शुभारंभ कियाए जिसके बाद अब मितान योजना में श्रमिक कार्ड सहित 25 सेवाओं की सुविधा घर बैठे हितग्राहियों को मिलेगी।

अब तक मुख्यमंत्री मितान योजना की सुविधा नगर निगम क्षेत्र के नागरिकों को मिल रही थीं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क ( UPIA) का भी शुभारंभ किया ताकि शहरी क्षेत्रों में भी स्टार्टअप उद्यमियोंए स्व.सहायता समूहों को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकें। मुख्यमंत्री के वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कार्यक्रम में विधायक बेमेतरा श्री आशीष छाबड़ा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेमेतरा श्रीमती शकुंतला साहू, पार्षद, जनप्रतिनिधि,जिला पंचयात सीईओ श्रीमती लीना मंडावी, अपर कलेक्टर श्री छन्नू लाल मारकंडे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री भूपेंद्र उपाध्याय, सहित गणमान्य नागरिक होने कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष वर्चुअल शामिल हुए। कार्यक्रम में वर्चुअल शामिल होने की व्यवस्था की गयी थी।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा आज जिले के विकासखंड मुख्यालय नवागढ़ पहुंचे। यहाँ उन्होंने जनपद पंचायत सभागार में जिला अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों और विभागीय कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं और जनकल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने विभागीय अधिकारी जिम्मेदारी के साथ काम करें साथ ही समय-समय पर इनकी मॉनिटरिंग भी करें।

     बैठक में संसदीय सचिव व विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे मौजूद थे। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि समाज के हर वर्ग के गरीब, मजदूर और जरूरतमंदों की सुनवाई हो और उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिले। अधिकारी इस तरह कार्य करें कि शासन के प्रति जनता का विश्वास और मजबूत हो। मुख्यमंत्री द्वारा भेंट मुलाकात के दौरान की गई घोषणा की जानकारी ली और पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने इस मौके पर संसदीय सचिव को विभागीय योजनाओं के तहत चल रहे विकास कार्यों और योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। बैठक में संसदीय सचिव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूर्ण-अपूर्ण व स्वीकृत आवासों की जानकारी ली। बैठक में गोधन न्याय योजना, स्वास्थ्य, लोक निर्माण व आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल सहित अन्य विभाग के अब तक कार्यों का विस्तार से ब्योरा दिया। बैठक में, जिला पंचायत सीईओ  श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, अपर कलेक्टर डॉ अनिल बाजपेयी, एसडीएम नवागढ़  श्री उमशंकर बंदे, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।   संसदीय सचिव ने विभागीय समीक्षा बैठक में कहा कि गौठानों को बहुउपयोगी और बहुउद्देश्यीय कार्यस्थल के रूप में विकसित गया है। महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) अंतर्गत रोजगार मूलक गतिविधियां संचालित किया जाएगा। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से गोबर, वर्मी कम्पोस्ट के क्रय विक्रय एवं अन्य कार्य की प्रगति के संबंध में जानकारी ली।

  उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से है। इस कार्य में रूचि लेते हुए गंभीरता पूर्वक कार्य करें। रीपा में पेयजल, शौचालय, और सभी जरूरी व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने रिपा में विभिन्न गतिविधियों के संचालन हेतु चयनित महिलाओं को और बेहतर प्रशिक्षण दिलाने के भी निर्देश दिए।

      उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनहित की विभिन्न योजनाओं की शुरुआत की है। इससे सीधे ग्रामीणों को लाभ मिल रहा है। नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना  का लाभ मवेशियों के अलावा ग्रामीण लोगों भी मिल रहा है। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारी को गौठान में विशेष रूचि लेकर नियमित मवेशियों को टीकाकरण और बारिश में होने वाले पशुरोग पर भी सजग रहकर उनका उपचार करें। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से कहा कि मौसमी बीमारी से निपटने के लिए सभी जरूरी दवाईया व उपचार सामग्रियों के साथ स्वास्थ्य अमले को सतर्क रखें।

  मैदानी स्तर के अधिकारी जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के साथ करें। संसदीय सचिव ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बिजली व्यवस्था सुचारू संचालित हो। किसानों को पंप कनेक्शन व लंबित बिजली प्रकरण का निराकरण तत्काल करें। बारिश के पहले क्षतिग्रस्त सड़क, पुल-पुलिया की जरूरत अनुसार मरम्मत करने कहा। संबंधित अधिकारियों को स्कूल, शाला, आश्रमों में सभी बच्चों के लिए सभी जरूरी सुविधाएँ व आवश्यकता अनुसार मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिये। जल जीवन मिशन के तहत बिछए जा रहे पाइप लाइन के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए, इसके साथ ही नवागढ़ मे स्वीकृत बोर खनन की जानकारी लिए और बोर खनन कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए। कृषि विभाग अधिकारी से जिले में खाद बीज भण्डारण के संबंध में जानकारी ली और किसानों को बिना किसी परेशानी के वितरण करने के निर्देश दिए।    

********Advertisement********

जिले में निर्माणाधीन कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग पर जोर देते हुए कहा कि शासन द्वारा जनता की बेहतरीन व उन्हें आर्थिक सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ सफल क्रियान्वयन कराने प्रत्येक विभाग के अधिकारियों का दायित्व है। अधिकारियों से कहा कि विभागों को पूर्ण जवाबदेही व समयबद्धता से कार्य निष्पादन करे। जनपद पंचायत सीईओ को राशन कार्ड पेंशन तथा आवास योजना की जानकारी ग्रामीणों को सही और स्पष्ट रूप दें ताकि वे अनावश्यक कार्यालय के चक्कर न लगाये। उन्होंने कहा कि लोगों की शिकायतों व समस्याओं का निवारण समय सीमा में किया जाए। समाज कल्याण विभाग के अधिकारी से शासन द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं की जानकारी लिए और उन योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने को कहा। उन्होंने विभागीय योजना के तहत दिव्यांगों एवं अन्य हितग्राहियों को आवश्यकतानुसार ट्रायसिकल, कान एवं आँख की मशीन, पेंशन योजना का लाभ दिलाने को कहा।

संसदीय सचिव श्री बंजारे ने आदिम जाति कल्याण विभाग से नवागढ़ में संचालित छात्रावासों की जानकारी लिए और नये स्वीकृति छात्रावासों के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारम्भ करने करने को कहा। इसके साथ ही मरम्मत योग्य छात्रावासों को मरम्मत करने एवं जो मरम्मत योग्य नहीं है उसे डिस्मेंटल करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारी को निर्देशित किए कि छात्रावास में विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने चाहिए। खनिज विभाग के अधिकारी से जिले में चल रहे अवैध रेत खनन, पत्थर खनन, मुरुम खनन की जानकारी लिए और कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मत्स्य विभाग के अधिकारी से विभागीय योजना के तहत हितग्राहियों दिए जाने वाले सामग्री जैसे मोटर सायकल, फिश माउन्ट, जाल आदि की जानकारी लिए। लीज में दिए गए तालाबों की जानकारी लिए और तालाबों को साफ सफाई करने के निर्देश दिए।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल व एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा ऑपरेशन ईगल अभियान चलाकर प्रथम चरण में 33 एवं दुसरे चरण में 12 स्थायी वारंटियो को तामिल किया गया।

ऑपरेशन ईगल अभियान चलाकर 20 दिनों में 45 स्थायी वारंटियो को बेमेतरा एवं अन्य जिलो से पकडकर तामिल कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। जिसमें थाना बेमेतरा से 08 स्थयी वारंटियो को बेमेतरा, जिला राजनांदगांव, जिला कोरबा थाना उरगा क्षेत्र, पाटन दुर्ग, थाना नवागढ से 08 स्थयी वारंटियो को नवागढ, जिला मुंगेली थाना फास्टरपुर, ग्राम जल्ली थाना फास्टरपुर जिला मुंगेली, ग्राम देवेंगा जिला बलौदाबाजार, डिघोरा जिला मुंगेली, कुआ थाना चंदनू, थाना नांदघाट से 09 स्थायी वारंटियों को नांदघाट, केसला, मुर्रा, जिला महासमुंद, थाना दाढी से 03 स्थायी वारंटियों को मजगांव बिरसिंघी, लोरमी जिला मुंगेली, थाना साजा से 02 स्थायी वारंटियों को जिला खैरागढ-छुईखदान-गंडाई, चिखला, थाना खम्हरिया से 04 स्थायी वारंटियों को खम्हरिया, ठेलका चौक, डौकाबांधा, थाना बेरला से 03 स्थायी वारंटियों को ग्राम बेलतरा, घटियाकला, थाना परपोडी से 02 स्थायी वारंटियों को, पुलिस चौकी देवकर से 02 स्थायी वारंटियों को देवरकोना थाना बोरी जिला दुर्ग, डोगरगांव जिला राजनांदगांव, पुलिस चौकी मारो से 01 स्थायी वारंटी को थाना पथरिया जिला मुंगेली, पुलिस चौकी कंडरका से 02 स्थायी वारंटियों को जिला बिलासपुर एवं सिमगा जिला बलौदाबाजार, पुलिस चौकी खण्डसरा से 01 स्थायी वारंटी को जिला कबीरधाम मीनीमाता चौक से पकडा गया है उक्त फरार 45 स्थायी वारंटियो को जरिये मुखबिर कि सूचना पर पकड कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।

इसी प्रकार बेमेतरा पुलिस द्वारा ऑपरेशन ईगल अभियान चलाकर स्थायी वारंटियो की तामिली लगातार जारी रहेगी।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर




बेमेतरा : 01/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 बेमेतरा के व्याख्याता श्री सुशील चौबे जी के सेवानिवृत के अवसर पर डॉ.बसुबंधु दीवान सर जी की विचार व्यक्त किया हैं🌐

आज की तिथि ऐतिहासिक है ! चूंकि आज श्री सुशील चौबे जी,ब्याख्याता,रसायन शास्त्र,शासकीय उच्च.माध्य.विद्यालय बेमेतरा में कर्तब्यरत रहते हुए अपनी अर्धवार्षिकी आयु पूरी कर शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे हैं ! मेरे लिए वे एक अभिन्न मित्र एवम बड़े भाई दोनों ही स्वरूपों में जुड़े रहे हैं.!वे मेरे फिजिक्स,केमेस्ट्री और बायलॉजी तीनों हैं ! मुझसे वे तीन साल से भी ज्यादा बड़े हैं लेकिन मैं उन्हें स्नेहवश "छोटे" ही कहता रहा हूँ.! चूंकि उनके घर में उनको सभी प्यार से आज भी "छोटे मुन्ना" कह कर ही पुकारते हैं..

नगर में वे एक योग्य शिक्षक के रूप में जाने जाते हैं ! वे रसायन शास्त्र के पर्याय हैं.! जो बड़ी बात है ! यही उनकी कुल जमा पूंजी भी है ! ऐसे जमा पूंजी पर किसी को भी गौरवान्वित होना ही चाहिए ! अपनी सेवाकाल में उनके ऊपर एक रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप नही लगा ! जबकि वे चाहते ट्यूशन,प्रेक्टिकल के माध्यम से बड़ी राशि अर्जित कर सकते थे ! लेकिन इन प्रवित्तियों से वे सदैव दूर रहे ! ऐसा नही है कि भ्रष्ट लोगों से उनका सरोकार ही नही था,सरोकार रहा ! लेकिन वे अपने को उनके साथ रहते हुए भी पृथक रख पाने में कामयाब रहे.! जो उनके उच्च पारिवारिक संस्कार की वजह से संभव हो पाया ! ऐसे उदाहरण अब बहुधा सुनने को कम ही मिलते हैं !!

बहरहाल अब तो उनको मौज करना है ! लोगों से बहुत ज्यादा मिलना-जुलना है ! सामाजिक कार्यों में संलग्न रहना है ! नौजवान बच्चों और भावी पीढ़ी का सतत मार्गदर्शन करना है ! जाहिर है ब्यस्तता बनी ही रहेगी !

इसके साथ ही अब उनको अपने पुराने मित्रों को भी खोजना है,उनके साथ समय भी बिताना है ! अपनों के बीच खुशियां बांटना है और स्वतः भी खुश रहना है ! इसी को तो जिंदगी कहते हैं ! मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य एवम दीर्घायु होने की परमात्मा से प्रार्थना करता हूँ !

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 01/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 लायंस क्लब सिटी बेमेतरा के द्वारा डॉक्टर्स डे एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट डे के अवसर पर विधायक कार्यालय बेमेतरा में बेमेतरा नगर के सम्मानीय डॉक्टर एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट का सम्मान किया गया🌐

आज लायंस क्लब सिटी बेमेतरा के द्वारा डॉक्टर्स डे एवं चार्टर्ड एकाउंटेंट डे के अवसर पर विधायक कार्यालय में बेमेतरा के डॉक्टर एवं सीए का प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया,इस अवसर पर नगर के सबसे पुराने बेसिक स्कूल में जाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें उपस्थित डॉक्टर और चार्टर्ड अकाउंटेंट ने वृक्षारोपण भी किया इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष सुरेंद्र छाबड़ा जी ने सभी डॉक्टर और सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट को बधाइयां एवं शुभकामनाएं इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष सुरेंद्र छाबड़ा जी ताराचंद महेश्वरी जी लालचंद मोटवानी जी दीपक ही रानी जी लूणकरण गांधीजी घनश्याम अग्रवाल जी कोमल जैन कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न साहू डॉक्टर अनिल पटेल रामअवतार कश्यप पत्रकार संजू जैन सिंधी समाज के अध्यक्ष लायन प्रकाश सीतलानी जी उपस्थित रहे साथ ही वृक्षारोपण के अवसर पर बेसिक स्कूल बेमेतरा के शिक्षक गण उपस्थित रहे l

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




खण्डसरा : 01/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 पुलिस चौकी खण्डसरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सेमरिया में शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाला एक आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही। 🌐

बेमेतरा पुलिस के द्वारा एक हेल्प लाईन नंबर 9479257558 का शुभारम्भ किया गया जिसे समाधान नाम दिया गया है। इस नंबर पर आम नागरिकों के द्वारा कभी भी अपनी शिकायत गोपनीय रूप से दर्ज कराया जा सकता है।

एक व्यक्तिय से समाधान नंबर पर शिकायत प्राप्त हुआ कि पुलिस चौकी खण्डसरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सेमरिया में अवैध रूप से शराब बिक्री करता है।

समाधान में उक्त शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) द्वारा समाधान सेल प्रभारी श्रीमती कौशिल्या साहू एवं पुलिस चौकी प्रभारी खण्डसरा उप निरीक्षक डी.एन. सिंह को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल व एसडीओपी एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है।

बेमेतरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 30.06.2023 को पुलिस चौकी खण्डसरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सेमरिया में खण्डसरा पुलिस स्टाफ पहुच कर शिकायत के अधार पर चेकिंग किया गया, चेकिंग के दौरान लोगों को अवैध रूप से शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने पर आरोपी मनीराम साहू पिता धनसिंह साहू उम्र 38 साल साकिन सेमरिया पुलिस चौकी खण्डसरा थाना व जिला बेमेतरा के विरुद्ध धारा 36(c) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में समाधान सेल एवं पुलिस चौकी खण्डसरा स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



परपोडी : 01/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 थाना बेमेतरा, परपोडी पुलिस द्वारा शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाला 03 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही। 🌐

बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 30.06.2023 को थाना बेमेतरा, परपोडी में अवैध रूप से शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने का 03 प्रकरण दर्ज कर 03 आरोपियो के विरूद्ध 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।

आरोपीगण-

1. अमर बघेल उम्र 22 साल साकिन कारेसरा थाना व जिला बेमेतरा।

2. भुवन खरे उम्र 24 साल साकिन गांगपुर थाना व जिला बेमेतरा।

3. हितेश्वर लहरे उम्र 24 साल साकिन मासुलगोंदी थाना परपोडी जिला बेमेतरा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 01/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु 6 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन🌐

राज्य शासन के आदिवासी विकास विभाग के द्वारा संचालित प्रयास आवासीय विद्यालयों की कक्षा 11 वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र 6 जुलाई 2023 तक कर सकते हैं लिए। ऑनलाइन भरे गये आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार तीन दिन 07, 08, 09 जुलाई 2023 तक किया जा सकता है। प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा की रविवार 16 जुलाई 2023 को प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक आयोजित होगी। प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन विभागीय वेबसाइट http://www.tribal.cg.gov.in/, https://eklavya.cg.nic.in पर किया जा सकता है। आवेदन पत्र एवं विज्ञापन से संबंधित विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाईट तथा जिले के सहायक आयुक्त, कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।

प्रयास आवासीय विद्यालय योजना छत्तीसगढ़ शासन की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का उद्देश्य नक्सल प्रभावित घोषित जिले एवं आदिवासी उपयोजना क्षेत्र में स्थित शासकीय/अशासकीय शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करते हुए विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने हेतु प्रारंभ से ही विशेष कोचिंग के माध्यम से तैयार कर सक्षम बनाया जाता है।

इन प्रयास आवासीय विद्यालयों से प्रत्येक वर्ष काफी मात्रा में विद्यार्थी चयनित होकर उच्च संस्थानों में प्रवेशित होते है। छ.ग. राज्य में 09 प्रयास आवासीय विद्यालय संचालित है। इन विद्यालयों के कक्षा 11वीं में विभिन्न जाति वर्ग समूह अंतर्गत 121 सीट रिक्त है। इन रिक्त सीटों पर प्रवेश एक प्राक्चयन परीक्षा के माध्यम से होगा। प्रश्न पत्र कक्षा 10वीं स्तर का होगा। परीक्षा में शामिल होने हेतु कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 01/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 पी. ए. टी./पी.वी.पी. टी. भर्ती परीक्षा 2 जुलाई को🌐

छत्तीसगढ़ . व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा कल रविवार 2 जुलाई को प्रातः 09ः00 बजे से 12ः15 तक पी. ए. टी./पी.वी.पी. टी. भर्ती परीक्षा 2023 आयोजित है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस परीक्षा में जिले के तकरीबन 1200 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उक्त परीक्षा के सफल संचालन एवं परीक्षार्थियों के सुविधा की दृष्टि से बेमेतरा 03 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें शास. पं. जवाहर लाल नेहरू विज्ञान एवं कला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेमेतरा, लक्ष्मण प्रसाद बैद्य शास.कन्या महाविद्यालय बेमेतरा एवं शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय बेमेतरा है। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र की मूल प्रति अपने साथ अनिवार्य रूप से रखें। व्यापम से प्राप्त निर्देशानुसार परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में मोबाइल, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि ले जाना प्रतिबंध है । कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने परीक्षा के सफल संचालन के लिए उड़नदस्ता दल पहले ही गठित

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page