👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा की अध्यक्षता में आज सोमवार को जिला पंचायत बेमेतरा के सभाकक्ष में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) के सफल संचालन के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना मण्डावी सहित सभी जनपद पंचायत सीईओ, जिला रीपा नोडल अधिकारी, रीपा में कार्यरत टी.एस.ए. एवं हितग्राही उपस्थित थे। कार्यशाला के दौरान संबंधित रीपा में चल रहे गतिविधि के साथ-साथ भविष्य में किए जाने वाले कार्यों, योजनाओं, मार्केट लिंकेज एवं अधिक से अधिक आय प्राप्त करने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।

कार्यशाला में कलेक्टर ने ग्रामीण औद्योगिक पार्क में संचालित आर्थिक गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि यह शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था की दशा और दिशा बदलने वाली है। उन्होंने ग्रामीण औद्योगिक पार्क में तैयार उत्पाद की बिक्री के लिए प्रतियोगी भावना के साथ कार्य करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिन उत्पादों को वहां तैयार किया जाएगा, उनके कच्चे मूल्य की कुल लागत के साथ ही उसकी खपत पर भी पूरा विचार करते हुए कार्य किया जाए। उन्होंने तैयार उत्पादों की खपत के लिए खुले बाजार में मांग को बढ़ाने पर भी जोर दिया, जिससे वहां कार्य करने वालों को अधिक से अधिक मुनाफा हो सके। उन्होने जिले के सभी ग्रामीण औद्योगिक पार्क में स्थान चिन्हांकित कर वृक्षारोपण करने को कहा। जिलाधीश ने उत्पाद सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधिको कहा कि रीपा में लगने वाले समस्त उपकरण उच्च क्वालिटी के हैं, इस लिए इनसे निर्माण होेने वाले उत्पाद भी उच्च क्वालिटी और मार्केट प्रोडक्ट के समकक्ष होना चाहिए। रीपा अन्तर्गत समस्त कार्य हमें बिजनेस प्लान के साथ करना चाहिए ताकि स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार मिले और लोगों को उच्च श्रेणी की सामग्री उपलब्ध हो।

********Advertisement********

कलेक्टर ने ग्रामीण औद्योगिक पार्क में ऐसे उत्पादों को तैयार करने पर जोर दिया जिनकी जो स्थानीय बाजार में माँग है। उन्होंने इसके साथ ही कच्चे माल के मुख्य अवयव के साथ ही अन्य अवयवों के प्रसंस्करण पर भी जोर दिया। रीपा के संबंध में बिंदुवार समीक्षा करते हुए ग्रामीण स्तर पर बेरोजगार महिला, स्व-सहायता समूह एवं युवक-युवतियों को रोजगार प्रदान करते हुए आर्थिक स्थिति सुधार लाने के संबंध में जानकारी दी गई। ज्ञात हो कि जिले में ग्रामीण स्तर पर उत्पादन होने वाले सामग्री के आधार पर चयनित रीपा ग्राम में आजीविका मूलक गतिविधियां संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव की जरूरत के अनुसार उत्पाद तैयार करने तथा जिन चीजों की खपत स्थानीय स्तर पर हो सकती है, उनका उत्पादन प्राथमिकता के आधार पर करें। कार्यशाला में उपस्थित हितग्राहियों ने बताया कि स्व-सहायता समूह प्राकृतिक पेंट, वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन, सामुदायिक बाड़ी, मशरूम उत्पाद, पुट्टी, डिस्टेम्पर, ऑइल बेस पेंट, पोहा, मुर्गी पालन, मछली पालन, बकरी पालन के साथ-साथ गोबर से दीया, गमला, अगरबत्ती बना रहे हैं।

कलेक्टर ने बताया कि ग्रामीण औद्योगिक पार्क के तहत गौठानों में स्व-सहायता समूहों के साथ बेरोजगार युवा, इच्छुक पुरूष-महिला के उद्यमी विभिन्न गतिविधियां संचालित करने के लिए पात्र है। ग्रामीण औद्योगिक पार्क में उत्पादित वस्तुओं का विक्रय बिजनेस प्लान के साथ स्थानीय हाट बाजार, सी-मार्ट और शासकीय कार्यालयों मे विक्रय कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण औद्योगिक पार्क में तैयार होने वाले उत्पादों को अच्छा बाजार दिलाने के लिए उत्पादों की गुणवत्ता, उचित कीमत और मार्केटिंग पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है, ताकि उत्पादों की बिक्री बढ़े और इसका अधिक से अधिक फायदा स्व-सहायता समूहों को मिले। उन्होंने कहा कि गौठानों में विभिन्न आयमूलक गतिविधियों में संलग्न लोगों को कार्य के प्रारम्भ में आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण भी दी जाए।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देशन में अध्यक्ष / जिला न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के अध्यक्षता में जिला न्यायालय परिसर में मोटर व्हीकल अधिनियम के संबंध में उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित निर्णय गोहर मोहम्मद वि. उत्तर प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट लिमिटेड एवं. अन्य निर्णय अरलिनों फर्नाडिश वि. स्टेट ऑफ गोवा में दिये गये महत्वपूर्ण दिशानिर्देश के संबंध में कार्यशाला जिला न्यायालय परिसर में आयोजित किया गया। उक्त कार्यशाला में मोटर दावा अधिकरण के पीठासीन श्रीमान पंकज सिन्हा प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा मोटरयान अधिनियम एवं नियम में हुये नवीन संशोधन को उक्त न्याय निर्णय के आलोक में उपस्थित हितधारक आर.टी.ओ. अधिकारी बीमा के अधिवक्तागण को समझाया।

द्वितीय सत्र में जिला न्यायालय स्थापना के विशाखा समिति की अध्यक्ष श्रीमती मधु तिवारी अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पाक्सो द्वारा न्यायालयीन कर्मचारीगण को अरलिनों फर्नाडिश वि. स्टेट ऑफ गोवा के निर्णय के आलोक में कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न के संबंध में जानकारी देते हुये कामकाजी महिलाओं का यौन उत्पीड़न संबंधी निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष अधिनियम 2013 के बारे में उपस्थित जनों को विस्तृत रूप से अवगत कराया गया।

उक्त अवसर पर अध्यक्ष / जिला न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री श्री पंकज कुमार सिन्हा, प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती मधु तिवारी अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पाक्सो, श्रीमती मोनिका जायसवाल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती तनुश्री गबेल व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 श्रीमती जसविंदर कौर अजमानी मलिक, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती अनिता रावटे, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, बेमेतरा साथ ही बीमा कंपनी के अधिवक्तागण एवं आर.टी.ओ. अधिकारी श्री अरविंद भगत एवं न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा एवम साइबर सेल नोडल अधिकारी मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 01.07.2023 को पुलिस चौकी कंडरका थाना बेरला में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 60 पौवा अंग्रेजी गोवा स्पेशल व्हीस्की शराब कीमती 7,200 /- रूपये एवं 60 पौवा देशी मदिरा मशाला शराब कीमती 6,600 /- रूपये, कुल जुमला 120 पौवा अंग्रेजी/देशी मशाल शराब कीमती 13,800 /- रुपये को जप्त कर कार्यावाही किया गया हैं।

घटना स्थल –ग्राम भिंभौरी बाजार चौक चिखना दुकान के सामने।*

आरोपी – 1.कौशल कुमार साहू पिता स्व . शरद साहू उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम भिंभौर बाजार चौक, चौकी कंडरका थाना बेरला जिला बेमेतरा।

उपरोक्त कार्यवाही चौंकी प्रभारी कंडरका सउनि डी. एल. सोना,सउनि दिनेशचंद शर्मा, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविंद शर्मा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, प्र.आर. भूषण प्रसाद ठाकुर , आरक्षक इंद्रजीत पांडेय, विनोद पात्रे, राजेन्द्र जयसवाल, राजेश धुव्र, नन्दु राम ध्रुव एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news


बेमेतरा : 03/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के मोहरेंगा के लक्की सिन्हा का अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयनित विधायक आशीष छाबड़ा ने बधाई🌐

बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मोहरेंगा निवासी, के द्वारा राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले लक्की सिन्हा का अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए नेपाल जाने लिए चयनित हुआ हैं जाने से पूर्व बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा मिलकर आशिर्वाद लिया,विधायक ने पूरे बेमेतरा एवं छत्तीसगढ़ वासियों की ओर से शुभकामनाएं दिया और आगे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए हौसलाअफजाई किया,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 03/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मीठा पानी की मांग को लेकर नगर पालिका कार्यालय का घेराव किया गया🌐

आज भारतीय जनता पार्टी बेमेतरा के द्वारा पेयजल आवर्धन योजनांतर्गत नगर पालिका के कई वार्डो में पीछले दो वर्ष से मीठा पानी सप्लाई बंद हैं क्योंकि बेमेतरा शहर के मुख्य मार्ग के निर्माण के दौरान बहुत जगह की पाईप लाईन क्षतिग्रस्त होने के कारण पेयजल सप्लाई बंद हैं जो आज तक नये सिरे से पाईप लाईन नहीं बिछाया गया जिसके कारण विभिन्न वार्डो में फिल्टर पानी की सप्लाई नहीं हो रहा हैं इन्ही मांग को लेकर भाजपा के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नगर पालिका कार्यालय का घेराव किया गया एवं एसडीएम बेमेतरा को ज्ञापन सौंपा गया और नगरवासियो को जल्द से जल्द मीठा पानी उपलब्ध कराई जाय,प्रदर्शन में पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, राजेन्द्र शर्मा,प्रहलाद रजक,विजय सिन्हा,विकासधर दीवान,पार्षदगण,भारी संख्या कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 03/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐जनचौपाल में अपर कलेक्टर ने सुनी आम नागरिकों की समस्याएं, मिले 61 आवेदन🌐

कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी ने आज सोमवार को जनचौपाल में आम नागरिकों की मांगों, समस्याओं एवं शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुने और उन आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारी से संपर्क कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। आज जनचौपाल में 61 नागरिकों ने अपर कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किए।  

आज जनचौपाल में इसके अलावा आर्थिक सहायता प्रदान करने, अतिक्रमण हटाने, आबादी आवासीय पट्टा दिलाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, पेंशन राशि दिलाने, नक्शा बटांकन त्रुटि सुधार करने, नया ट्रांसफार्मर लगवाने, नया राशनकार्ड बनवाने, जमीन का मुआवजा राशि दिलाने, सड़क निर्माण हेतु आवेदन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि दिलाने, शौचालय निर्माण की राशि प्रदाय करने, आपदा में मकान क्षतिग्रस्त की राशि दिलाने आदि के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page


नवागढ़ : 03/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 बेमेतरा जिले के थाना चंदनू एवं नवागढ़ पुलिस द्वारा शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाला 02 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही।🌐

बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 01.07.2023 को थाना चंदनू एवं नवागढ़ में अवैध रूप से शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने का 02 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियो के विरूद्ध 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।

आरोपीगण-

1. चमन निषाद उम्र 52 साल साकिन कटई थाना चंदनू जिला बेमेतरा। 2. परमेश्वर साहू उम्र 45 साल साकिन सुकुलपारा थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




नवागढ़ : 03/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 अवैध गतिविधियों पर थाना नवागढ़ पुलिस की कार्यवाही।आबकारी एक्ट के मामले में 18 पौवा देशी प्लेन शराब जप्त🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत आज दिनांक 01.07.2023 को थाना नवागढ़ में अवैध रूप से शराब बिक्री का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 18 पौवा देशी प्लेन शराब रकम 1400/ रूपये, बिक्री रकम 100/ - रूपये, कुल जुमला 1,500/- रूपये जप्त कर कार्यावाही किया गया हैं।

घटना स्थल – बस स्टैंड के पीछे नवागढ़ ।

आरोपी –

1. नेतराम पिता प्रेमलाल मालिया उम्र 42 साल साकिन मुरकुटा थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा।

उपरोक्त कार्यवाही थाना प्रभारी नवागढ़ निरीक्षक पुष्पेंद्र भट्ट, सउनि मोहन साहू, आर. अमित यादव, राहुल दुबे, राजा आडिल, फिरोज साहू एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




देवरबीजा : 03/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 बेमेतरा चौकी देवरबीजा पुलिस की कार्यवाही,शादी का प्रलोभन देकर नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार।🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना/चौकी प्रभारियो के द्वारा थाना/चौकी में पंजीबद्ध गंभीर अपराधों में फरार आरोपियों को पकड़ने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत पुलिस चौकी देवरबीजा स्टाफ के द्वारा पुलिस चौकी देवरबीजा, थाना बेमेतरा के अपराध सदर धारा 376, 376(2) भादवि, 4,5 (ठ)6 पाक्सो एक्ट में शादी का प्रलोभन देकर नाबालिक के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने वाला फरार आरोपी अजय पटेल पिता अरूण कश्यप उम्र 21 साल थाना पिपरिया जिला कबीरधाम को आज दिनांक 02.07.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी देवरबीजा प्रभारी सउनि सुभाष सिंह, प्रधान आरक्षक भागवत सिंह, आनंत कोठारी, आरक्षक रमेश चंद्रवंशी, कैलाश पाटिल, प्रवीण वर्मा, बसंत यादव, राजतिलक हिरवानी एवं अन्य स्टाफ शामिल थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page