👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ सरकार खेलों को बढ़ावा देने के साथ विभिन्न खेलकूद के लिए मैदान, इंडोर स्टेडियम, अच्छे और बेहतर स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए भी खुले और इंडोर जिम का भी निर्माण कर रही है।

इसी क्रम मे ज़िले के बेरला नगर पंचायत में दो करोड़ की लागत से इंडोर स्टेडियम और 50 लाख रुपये की लागत से जिम सेंटर निर्माण व सामग्री क्रय की जाएगी। इसके लिए नगरीय प्रशासन विभाग ने स्वीकृति जारी कर दी है। इंडोर स्टेडियम और जिम सेंटर बेरला में चयनित जमुना पर बनेगा। इंडोर स्टेडियम बन जाने से मल्टी एक्टिविटी खेल गतिविधियाँ होगे और यहाँ से प्रतिभावान खिलाड़ी निकालेंगे। वही नगर के लोग भी जिम सेंटर में अपने आपको और फिट और चुस्त रखेंगे।

मालूम हो कि माह फ़रवरी में राजधानी में आयोजित मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के गौरव समागम-2023 में बड़ी घोषणाएं की हैं। उन्होंने नगरी निकायों को विकास के लिए बड़ा बजट देने की घोषणा की है। इस दौरान उन्होंने अच्छा काम करने वालों को सम्मानित भी किया। नगर पंचायत बेरला में पहली बार इंडोर स्टेडियम व जिम सेंटर व सामग्री के लिए पहल की गई थी। नगर पंचायत के द्वारा दिए गए प्रस्ताव को हरी झंडी मिल चुकी है, जिसे लेकर नगर में उत्साह का माहौल है। खेलों को लेकर जहां बेरला में असीम संभावनाएं और खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिलता है। नगर पंचायत सीएमओ ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में इंडोर स्टेडियम के लिए पहल किया जा रहा था। शासन को नगर पंचायत के द्वारा प्रस्ताव भेजा गया था, जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है। सीएमओ ने बताया कि इंडोर स्टेडियम व जिम सेंटर व सामग्री के लिए के राशि 2 करोड़ 50 लाख 73 हज़ार रुपये स्वीकृत हुआ है। ये दोनों आसपास ही निर्मित होंगे।

सीएमओ वनीष दुबे ने बताया कि दोनों ही कार्यों के लिए जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा और प्रयास होगा कि जल्द से जल्द समय पर दोनों कार्य पूर्ण कर लिए जाएं। जिससे अगामी सत्र से ही दोनों निर्माण कार्य का उपयोग हो सके।

वहीं खेल प्रेमियों के लिए यहां स्टेडियम की बहु प्रतीक्षित मांग थी। बेरला इंडोर स्टेडियम की मांग स्थानीय विधायक श्री छाबड़ा के पास भी गई थी। जिसकी अनुशंसा कर नगरीय प्रशासन मंत्री को भेजी गई थी। अब हरी झंडी मिल गई है। अब स्टीमेट तैयार होगा और तकनीकी स्वीकृति पश्चात टेंडर जारी किया जाएगा।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर






👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने आज मंगलवार को समय-सीमा के बैठक उपरांत कलेक्टोरेट के दिशा-सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग के ‘‘सखी‘‘ वन स्टॉप सेंटर बेमेतरा के संचालन के लिए संचालन समिति की जिला स्तरीय बैठक ली। बैठक में उन्होंने सखी वन स्टॉप सेंटर में योजना प्रारंभ से अब तक प्राप्त प्रकरण की अपडेट स्थिति और सेंटर में विधिक सुविधा दिए जाने के लिए पैरालीगल वालेंटियर की प्रतिनियुक्ति के संबंध में जानकारी ली और सेंटर में लंबित प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए।

बैठक में प्रमुख रूप से बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड में प्रस्तुत एवं लंबित प्रकरणों, वात्सल्य सदन के निर्माण, फोस्टर केयर एवं स्पान्सरशिप कार्यक्रम, विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित एक युद्ध नशे के विरूद्ध चलाई जा रही गतिविधियों, सड़क (फूटपाथ) में रह रहे बालकों का चिन्हांकन, रेस्क्यू व पुनर्वास तथा सखी वन स्टॉप सेंटर एवं घरेलू हिंसा के प्रकरणों तथा हॉस्टल के संचालन एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान जिला बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड में लंबित प्रकरणों से अवगत कराया।

इसके पश्चात् जिलाधीश ने जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक ली जिसमे उन्होंने मिशन वात्सल्य के क्रियान्वयन पर चर्चा, प्रवर्तकर्ता कार्यक्रम मे जिले से चयनित बच्चों पर चर्चा, मुख्यमंत्री बाल उदय योजना के क्रियान्वयन, बाल कोष क्रियान्वयन एवं अन्य विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में पूर्व समीक्षा बैठक में लिए गए निर्णय और उनके उपर किए गए पालन प्रतिवेदन तथा बाल संरक्षण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसके अंतर्गत लंबित प्रकरणों के निपटाने के तरीकों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। चाइल्ड लाईन की गतिविधियों के संबंध में एवं उनकी समस्याओं के संबंध में चर्चा किया गया।

इसके पश्चात उन्होंने 17 जुलाई को होने वाले छत्तीसगढ़ की प्रथम हरेली त्यौहार के अवसर पर आयोजित होने वाले छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन के संबंध में चर्चा की एवं ग्राम स्तर, पंचायत स्तर और जिला स्तर पर आवश्यक तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ लीना मण्डावी, एसडीएम बेमेतरा सुरुचि सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेन्द्र उपाध्याय, महिला एवं बाल विकास अधिकारी बीडी पटेल, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास मेनका चंद्राकर सहित जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


-कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने आज मंगलवार को कलेक्टोरेट के दिशा-सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के घोषणाओं को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने समय सीमा के तहत लंबित प्रकरणों एवं पत्रों की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समय सीमा में लंबित प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने शासन की फ्लैगशिप योजना एवं वर्मी कम्पोस्ट के भंडारण एवं वितरण की जानकारी लेते हुए कहा कि ग्रामीण औद्योगिक पार्क शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था की दशा और दिशा बदलने वाली है। उन्होंने ग्रामीण औद्योगिक पार्क में तैयार उत्पाद की बिक्री के लिए एकरूपता दिखाते हुए साथ कार्य करने पर जोर दिया।

        बैठक में कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी, आरईएस, पीएचई,  शिक्षा, आदिवासी विभाग सहित अन्य विभागों एवं निर्माण एजेंसियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभाग एवं एजेसियां अपने जरूरत के अनुरूप गोबर पेंट की डिमांड प्रस्तुत करें और निर्माण, मरम्मत एवं रंग रोगन के कार्यों में इसका उपयोग सुनिश्चित करे। बैठक में बेरोजगारी भत्ता योजना के संबंध में प्राप्त आवेदन, सत्यापन एवं अनुशंसा, राजस्व प्रकरणों की स्थिति, जनपद पंचायत द्वारा भवन निर्माण, शाला भवन एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल व्यवस्था, शिक्षा, हाट बाजार क्लिनिक, धनवंतरी, क्रेडा, समाज कल्याण, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के लंबित प्रकरणों एवं कार्याे की समीक्षा की और अधिकारियों से लक्ष्य अनुरूप एवं समय-सीमा में कार्य करने के निर्देश दिये। इस दौरान विभागीय प्रकरणों के निराकरण में लेटलतीफी पर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।

********Advertisement********

उन्होंने खरीफ वर्ष 2023-24 में धान के बदले अन्य फसल लेने वाले कृषकों के संबंध में जानकारी ली और अधिक से अधिक कृषकों को अन्य फसल लेने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए। कृषि विभाग से जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता रखने को कहा और कहा कि किसानों को खाद के लिए भटकना न पड़े। इस दौरान उन्होने सभी जनपद सीईओ को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत शत्-प्रतिशत आधार सत्यापन के लिए पात्र अपात्र एवं पलायन किए गए हितग्राहियों की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा। इसके पश्चात उन्होने आगामी निर्वाचन संबंधित तैयारियों की जानकारी ली और कार्ययोजना बनाकर आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्राध्यापक से महाविद्यालय में स्विप कार्यक्रम का आयोजन करने के निर्देश दिए तथा 01 अक्टूबर 23 की स्थिति में जो 18 वर्ष पूर्ण कर लिए है उनका वोटर आईडी बनाने के निर्देश दिए।

जिलाधीश ने शासन द्वारा आमजनों को सस्ती दर पर जेनेरिक दवा उपलब्ध कराने के लिए संचालित श्री धनवंतरी योजना की समीक्षा की और जिले में योजना का बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास विभाग से जिले में चल रहे मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अन्तर्गत कुपोषण दर की स्थिति की जानकारी ली और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को हितग्राहियों के घर-घर जाकर सुपोषण के प्रति जागरुक करने के निर्देश दिए। उन्होने निर्माणाधीन स्वामी आत्मानन्द विद्यालयों के प्रगति की समीक्षा करते हुए समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जल संसाधन विभाग के कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ लीना मण्डावी, अपर कलेक्टर द्वय डॉ. अनिल बाजपेयी, छन्नूलाल मारकण्डे, एसडीएम बेमेतरा सुरुचि सिंह, नवागढ़ उमाशंकर बंदे, साजा विश्वास राव मस्के, डिप्टी कलेक्टर हीरा गवर्ना, पिंकी मनहर सहित जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जिला बेमेतरा पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के दिशा निर्देशानुसार समस्त थाना/चौकी प्रभारी को अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत निवास करने वाले पुलिस के सहयोगी व्यक्तियों/गुड सैमेंरिटन/प्रतिष्ठित व्यक्तियों को एक जुट करने व शासन एवं पुलिस की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने हेतु "प्रहरी" व्हाटसाप ग्रुप तैयार किया गया है।

जो कि थाना साजा जिला बेमेतरा पुलिस के द्वारा "प्रहरी" व्हाटसाप ग्रुप में जुडे लोगो का पुलिस के साथ बेहतर तालमेंल एवं समन्वय बनाने के उद्देश्य से साजा में "प्रहरी" क्रिकेट टूर्नामेंट का दिनांक 27.06.2023 से 02.07.2023 तक आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न टीम बनाकर प्रतिभागियों द्वारा हिस्सा लिया गया है।

उक्त टूर्नामेंट में प्रथम परपोडी टीम, दुसरा साजा टीम तथा मैन आफ द मैच रवि वर्मा को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के द्वारा शील्ड/ट्राफी एवं नगद राशि प्रदाय कर पुरस्कृत किया गया। नगर में इस प्रकार का खेल का आयोजन करने से स्थानीय प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होता है।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल व एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, थाना साजा प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले, थाना प्रभारी बेमेतरा निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सउनि कृष्ण कुमार क्षत्री एवं परपोडी टीम खिलाडीगण दादू योगी, धनंजय ताम्रकार, राकेश, दीपक वर्मा, परदेशी यादव, मोनू वर्मा, मोहित वर्मा, जितेन्द्र यादव, नरेश, तिलक, साजा टीम में खिलाडीगण हुपेन्द्र देवांगन, ब्रिजेश टंडन, रवि वर्मा, संजू खरे, देव यादव, विक्की पाटिल, गोपाल वर्मा, प्रदीप पाटले, नानू यादव, अश्वनी एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस विभाग में कार्यरत सउनि विनोद शर्मा एवं प्र. आर. घनश्याम सिंह साहू के सेवानिवृत्त होने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा में उन्हें भाव पूर्ण विदाई दी गई। पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने सउनि विनोद शर्मा एवं प्र. आर. घनश्याम सिंह साहू के स्वस्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की कामना की। वे अब अपने परिवार को भरपूर समय दे पाएंगे।

उल्लेखनीय है कि सउनि शर्मा ने पुलिस विभाग में लगभग 40 वर्ष एवं प्र. आर. साहू ने पुलिस विभाग में लगभग 35 वर्ष तक अपनी सेवाएं दी। इस दौरान सउनि और प्र. आर. दुर्ग एवं बेमेतरा जिले के विभिन्न थाना/चौकी में अपनी सेवा प्रदान की। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने श्रीफल, शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका सम्मान किया। एसपी श्रीमती भावना गुप्ता ने कहा कि पुलिस विभाग में सेवा के दौरान अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। अपने सेवा के दौरान श्री शर्मा एवं श्री साहू ने मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाई सेवा के दौरान अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए सउनि एवं प्र. आर. पद पर पहुंचे। ज्ञात हो कि सउनि श्री शर्मा सन 1983 एवं प्र. आर. साहू सन 1988 में आरक्षक के पद पर जिला दुर्ग में भर्ती हुए थे।

अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, रक्षित निरीक्षक मुकेश जोशी कहा कि श्री शर्मा एवं साहू ने पुलिस विभाग में शालीन एवं मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाई गृह विभाग में संवेदनशील होकर ड्यूटी करनी पड़ती है। इसका उन्होंने बखूबी निर्वहन किया। पुलिस परिवार की ओर से हम उनके स्वस्थ्य, दीर्घायु एवं सुखमय जीवन की कामना करते है। श्री शर्मा ने 40 वर्ष एवं श्री साहू ने 35 वर्ष के अपने सेवाकाल के दौरान अपने खट्टे मीठे अनुभव को साझा किया। उन्होंने कहा कि अपने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं स्टाफ से मिले भरपूर सहयोग से अपनी ड्यूटी तत्परतापूर्वक निभाई इसके लिए उन्होंने अपने स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया।

********Advertisement********

इस अवसर पर अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, रक्षित निरीक्षक मुकेश जोशी, निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, विवेक पाटले, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविंद शर्मा व सउनि विनोद शर्मा की पत्नि विजय लक्षमी शर्मा, पुत्र मिथलेश शर्मा, पुत्री मेघा शर्मा एवं प्रधान आरक्षक घनश्याम साहू की पत्नि भुनेश्वरी साहू, पुत्री हुमलता साहू, पुत्र टेकेश्वर साहू एवं अन्य परिजन एवं पुलिस कार्यालय के अधि./कर्मचारी उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रार्थी ने पुलिस चौकी कंडरका थाना बेरला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 06.05.2023 को इसकी नाबालिक लड़की उम्र करीबन 15 साल घर से बिना बताये कहीं चले जाने कि रिपोर्ट पुलिस चौकी कंडरका थाना बेरला में अपराध सदर धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, सायबर सेल नोडल अधिकारी एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के द्वारा पुलिस चौकी कंडरका प्रभारी एवं चौकी स्टाफ को गुम / अपहृता की पता तलास करने हेतु निर्देशित किया गया।

प्रकरण में विवेचना के दौरान पुलिस चौकी कंडरका एवं बेमेतरा सायबर सेल टीम ने नाबालिग बच्ची गुम/अपहृता (बालिका) को दिनांक 01.07.2023 को दुर्ग जिले के जामुल भिलाई से दस्तयाब कर बरामद किया गया है । आरोपी सूरज ठाकुर द्वारा पीडिता को नाबालिक होना जानते हुए भी शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया। आरोपी सूरज ठाकुर पिता रमेश ठाकुर उम्र 23 वर्ष के विरुद्ध धारा 363, 366 क, 376, 376 (2) एन भादवि एवं 4,6 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी प्रभारी कंडरका सउनि डी.एल. सोना, प्रधान आरक्षक भूषण ठाकुर, आरक्षक संजय पाटिल, योगेश साहू, साइबर टीम आरक्षक पंचराम घोरबंधे, महिला आरक्षक मालती साहू का सराहनीय योगदान रहा।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from BEMETARA DISTRICT


बेमेतरा : 04/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 जिला न्यायाधीश के द्वारा पैरालीगल वालिंटियर्स को दिया गया प्रशिक्षण🌐

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा संचालित ’’स्टेट प्लान ऑफ एक्शन कैलेंडर 2023’’ के तहत अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के निर्देशन में नालसा एवं सालसा के विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के प्रयोजन से पैरालीगल वालिंटियर्स की प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा में आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में नालसा एवं सालसा के तत्वाधान में आमजन के लिये विभिन्न प्रकार की संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। पैरालीगल वालिंटियर्स को विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि आमजनों तक कानून की जानकारी सुलभ रूप से पहुंचाने के लिये पैरालीगल वालिंटियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया साथ ही जरूरतमंद व्यक्ति को सुलभ कानूनी सहायता प्रदान करने के बारे में बताया गया। आगामी नेशनल लोक अदालत 09 सितम्बर 2023 के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु पैरालीगल वालिटिंयर्स को प्रोत्साहित किया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्रीमती जसविंदर कौर अजमानी मलिक, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा एवं प्राधिकरण के पैरालीगल वालिंटियर्स श्री संजू यादव, सुश्री सोनिया सिंह, कु. प्राची तिवारी, श्री देवेंद्र यादव, श्री टुवेंद्र वर्मा, श्री चेतन साहू, श्री खेतहा घृतलहरे, श्री पवन साहू, श्री जीवन रात्रे, श्री चंद्रकिशोर सिंह, श्री पंकज घृतलहरे, श्री रामावतार वर्मा उपस्थित थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 04/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 पो.मै. अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास नवागढ़ में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित 🌐

वित्तीय वर्ष 2023-24 में पो.मै. अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास नवागढ़ जिला बेमेतरा में 50 सीटर कन्या छात्रावास प्रारंभ कर दिया गया है। छात्रावास में प्रवेश हेतु इच्छुक छात्राएँ अधीक्षक प्री.मै. अनुसूचित जाति बालक छात्रावास नवागढ़ के मोबाईल नम्बर 6260884401 से संपर्क कर 14 जुलाई 2023 तक आवेदन पत्र जमा कर सकते है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 04/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 स्वीप ईकाइ के तहत कॉलेजों में नवप्रवेशी विद्यार्थियों का जोड़ा जा रहा है मतदाता सूची में नाम🌐

बेरला महाविद्यालय में संचालित स्वीप इकाई द्वारा सत्र 2023-24 में प्रवेश ले रहे छात्र-छात्राओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा रहा है। स्वीप नोडल ऑफिसर ने बताया कि जिन छात्रों के नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं है और जिनकी उम्र 01 अगस्त 2023 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण हो रहा है वे सभी प्रवेश के समय स्वयं का 2 फोटो, 10वीं अंकसूची की छाया प्रति, आधार कार्ड की छाया प्रति, अपने माता-पिता के ईपिक कार्ड की छाया प्रति साथ ला सकते हैं। बहुत ही सरल तरीके से उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा रहा है। उन्होने सभी नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को स्वीप इकाई के तहत बेरला महाविद्यालय के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधा का लाभ लेने हेतु अपील किए हैं। प्राचार्य डॉ प्रेमलता गौरे ने कहा कि मतदाता सूची में नाम जुड़वा कर युवा लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाए।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 04/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 06 जुलाई को🌐

बेमेतरा जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है, उन्हे अवसर प्रदान करने के उदेष्य से जिला कार्यालय स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बेमेतरा रुम न. 65 में 06 जुलाई 2023 को प्रातः 11ः00 बजे से दोप. 03ः00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नियोक्ता नवकिसान बायो प्लांट बिलासपुर द्वारा सेल्स एग्जीक्यूटिव के 20 पद योग्यता 10वीं, 12वीं वेतनमान 8500-15000 आयु 20 से 35 वर्ष स्थल बेमेतरा जिला हेतु भर्ती किया जाना है। जिला रोजगार कार्यालय नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य हेतु किया जाता है। अतः पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य पूर्ण जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। अधिसूचित रिक्त पदों पर रोजगार के अवसर प्राप्त करने हेतु इच्छुक आवेदक रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एवं समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा में दिनांक 06 जुलाई 2023, दिन गुरुवार समय 11ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक उपस्थित हो सकते है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 04/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 छत्तीसगढ़ संविदा कर्मचारीय संघ के अव्हान पर बेमेतरा जिले के संविदा कर्मचारीय नियमितीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे🌐

बेमेतरा जिला मुख्यालय के तहसील कार्यालय परिसर में सर्वविभागी संविदा कर्मचारीय संघ बेमेतरा जिला ईकाई के द्वारा एक सूत्रीय मांग नियमितिकरण को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बठे इसबार संविदा कर्मचारीय पुरे दमखम के साथ आरपार की लड़ाई के मुड़ में हैं क्योंकि तीन महिने बाद विधानसभा चुनाव होना हैं,पीछले बार 2018 में कांग्रेस के घोषणापत्र में शामिल किया था की कांग्रेस की सरकार बनने पर संविदा कर्मचारीयो नियमित किया जाएगा लेकिन आज तक एक भी संविदा कर्मचारीय को नियमित नहीं किया गया हैं पूरे प्रदेश भर के लगभग 45000 कर्मचारीय हड़ताल पर बैठे हैं,अब देखना हैं कि भूपेश बघेल की सरकार संविदा कर्मचारीय की मांग पूरा करते हैं कि नहीं,टी एस सिंहदेव जी के उप मुख्यमंत्री बनने पर नियमितिकरण की आस बढ़ चुकी हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 04/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व🌐

बेमेतरा जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर की दूरी स्थित व दाढ़ी क्षेत्र एकमात्र सीबीएसई स्कूल डी ए वी जांता में आज धूमधाम से गुरु पूर्णिमा मनाया गया। विद्यालय के एक्टिविटी इंचार्ज ललित देवांगन व यामिनी मानिकपुरी के मार्गदर्शन में डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता में आज गुरू पूर्णिमा के शुभ अवसर पर विभिन्न आयोजन हुए,जिसमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, गुरु की महिमा थीम पर भाषण प्रतियोगिता, व संवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विद्यालय के बच्चों ने गुरु के समान विषय पर विभिन्न प्रकार के प्रश्नों के उत्तर विद्यालय के सभी चारों हाउस जिसमें दयानंद हाउस, महात्मा नन्द हाउस, विवेकानंद हाउस, श्रद्धा नन्द हाउस सभी चारों हाउस के लगभग तीन सौ बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ। सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिए।

प्रचार्य श्री पी एल जायसवाल जानकारी साझा किया की आज विशेष प्राथना सभा का आयोजन किया गया था,जिसमें गुरु पूर्णिमा का त्योहार अपने गुरु के प्रति सम्मान,आस्था और प्रेम भाव प्रकट करने का महापर्व के बारे मे बताया। व हमारे शास्त्रों में गुरु का स्थान भगवान से भी ऊंचा होता बताया। गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय. बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताया। विद्यालय में सभी ने अपने- अपने गुरुओं को नमन किया। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ से किया गया।

आज के विभिन्न आयोजन में ललित देवांगन,अखिलेश पटेल,ज्ञानेश्वर साहू,निशु गुप्ता, प्रियंका सिंह, यामिनी मानिकपुरी,रीना ठाकुर, सविता साहू,आयुषी जैन, गोविंद प्रसाद साहू, विक्रम वर्मा, लक्ष्मी सिंह, रेणुका पटेल, मनीषा सोनी, गीता साहू, सुकदेव साहू, विजय चन्द्राकर, नरेश साहू के साथ लगभग चार सौ बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिए।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 04/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 इस बार हरेली में आम-नागरिकों को वन विभाग की ओर से सशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी गेड़ी🌐

इस बार हरेली त्यौहार पर छत्तीसगढ़ शासन वन विभाग के द्वारा आम-नागरिकों के लिए गेड़ी की सशुल्क बिक्री की व्यवस्था की जाएगी। वन-विभाग के कार्यालयों और सी-मार्ट में गेड़ियां उपलब्ध रहेंगी, जिन्हें आम लोग निर्धारित शुल्क देकर खरीद पाएंगे। स्थानीय स्तर पर इच्छुक लोगों को बसोड़ों के जरिये भी गेड़ी सशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। इससे बसोड़ों को भी आय प्राप्त होगी।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री श्रीनिवास राव ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर वन-विभाग द्वारा गेड़ियों का निर्माण करके विक्रय किया जाएगा। हरेली तिहार के साथ गेड़ी चढ़ने की परंपरा अभिन्न रूप से जुड़ी हुई है। त्यौहार के दिन ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग सभी परिवारों द्वारा गेड़ी का निर्माण किया जाता है, परिवार के बच्चे और युवा गेड़ी का जमकर आनंद लेते हैं। गेड़ी चढ़कर ग्रामीण-जन और कृषक-समाज वर्षा ऋतु का स्वागत करता है। वर्षा ऋतु में के दौरान गांवों में सभी तरफ कीचड़ होता है, लेकिन गेड़ी चढ़कर कहीं भी आसानी से आया-जाया जा सकता है। गेड़ियां बांस से बनाई जाती है। दो बांस में बराबरी दूरी पर कील लगाई जाती है। एक और बांस के टुकड़ों को बीच से फाड़कर उसे दो भागों में बांटा जाता है, उसे रस्सी से फिर से जोड़कर दो पउवा बनाया जाता है। यह पउवा असल में पैरदान होता है, जिसे लंबाई में पहले काटे गए दो बांसों में लगाई गई कीलों के ऊपर बांध दिया जाता है। गेड़ी पर चलते समय रच-रच की ध्वनि निकलती है, जो वातावरण को और आनंददायक बना देती है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page






बेमेतरा : 04/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 बेमेतरा नवागढ पुलिस ने संवेदनशीलता एवं मानवता का परिचय देते हुए बच्चे का उपचार हेतु दी सहयोग राशि। 🌐

बेमेतरा जिले के थाना नवागढ क्षेत्रांतर्गत निवास करने वाला बच्चा उम्र करीबन 5 साल जो गैस सिलेंडर लीकेज होने से आग के चपेट में आकर 70% जल गया है जिसका उपचार DKS हॉस्पिटल रायपुर में चल रहा है बेमेतरा थाना नवागढ़ के समस्त स्टाफ द्वारा संवेदनशीलता एवं मानवता का परिचय देते हुए आहत बच्चे का उपचार हेतु उनके परिजनों को सहायता राशि के रूप में 12,000/- रूपये का सहयोग राशि दिया गया। जिसमें बेमेतरा पुलिस का एक मानवीय चेहरा नजर आया।





Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page





बेमेतरा : 04/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 बेमेतरा सायबर सेल टीम एवं पुलिस चौकी खण्डसरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही। 🌐

बेमेतरा पुलिस के द्वारा एक हेल्प लाईन नंबर 9479257558 का शुभारम्भ किया गया जिसे समाधान नाम दिया गया है। इस नंबर पर आम नागरिकों के द्वारा कभी भी अपनी शिकायत गोपनीय रूप से दर्ज कराया जा सकता है।

एक व्यक्तिय से समाधान नंबर पर शिकायत प्राप्त हुआ कि क्षेत्रांतर्गत खण्डसरा बाजार चौक में आमजगह पर विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिख रहा है।

समाधान में उक्त शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) द्वारा समाधान सेल प्रभारी श्रीमती कौशिल्या साहू एवं थाना प्रभारी परपोडी एवं पुलिस चौकी कंडरका को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल व एसडीओपी बेमेतरा एवं सायबर सेल नोडल अधिकारी मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है।

बेमेतरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 03.07.2023 को पुलिस चौकी खण्डसरा क्षेत्रांतर्गत खण्डसरा बाजार चौक में आमजगह पर विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिख रहा है कि सुचना पर सायबर सेल टीम एवं पुलिस चौकी खण्डसरा स्टाफ पहुच कर शिकायत के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान दो आरोपियो को विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिखते पकडा गया।

आरोपीगण –

1. आरीफ मोहम्मद पिता राज मोहम्मद उम्र 29 साल साकिन खण्डसरा थाना व जिला बेमेतरा।

2. खेवन सिंह नेताम पिता भरोसी नेताम उम्र 50 साल साकिन मोहतरा पुलिस चौकी खण्डसरा थाना व जिला बेमेतरा।

उक्त कार्यवाही पुलिस चौकी खण्डसरा प्रभारी उप निरीक्षक डी.एन. सिंह, प्रधान आरक्षक खेमुराम वर्मा, आरक्षक जितेन्द्र वर्मा, एश्वर्य सिन्हा एवं सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविंद शर्मा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांण्डले, आरक्षक इंद्रजीत पाण्डेय, विनोद पात्रे, राजेन्द्र जायसवाल एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।





Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page