👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


माननीय मुख्यमंत्री महोदय के मंशा अनुसार महिलाओं एवं बेटियों की सुरक्षा के लिए "अभिव्यक्ति" ऐप एवं हमर बेटी हमर मान के तहत पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल के निर्देशन पर बेमेतरा जिले में "अभिव्यक्ति" महिला सुरक्षा ऐप एवं चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर 1800-123-6010 का प्रचार - प्रसार किया जा रहा हैं।

इसी कडी में आज दिनांक 05.07.2023 को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कंतेली में "अभिव्यक्ति" महिला सुरक्ष टीम की महिला प्रधान आरक्षक वर्षा चौबे के द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कंतेली में शिक्षक की उपस्थिति में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कंतेली के बच्चो को "अभिव्यक्ति" महिला सुरक्षा ऐप, चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर प्रचार प्रसार किया गया। हमर बेटी हमर मान के तहत छात्र-छात्राओं को गुडटच व बेडटच, सेल्फ डिफेंस, महिलाओ पर हो रहे अपराध एवं मोबाइल से सम्बन्धित होने वाले अपराध एवं उनके रोकथाम तथा महिलाओ एवं बालिकाओ पर हो रहे लैंगिक शोषण के बचाव एवं कारण से संबंधित तथा सायबर अपराधों से बचाव हेतू महत्तवपूर्ण जानकारी साझा की गई। तथा बच्चों के साथ होने वाले अत्याचार/शोषण, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति आदि की सूचना किसी भी नागरिक द्वारा चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर 1800-123-6010 पर देने के संबंध में जानकारी देकर प्रचार-प्रसार एवं उपयोग के संबंध में बताया गया।

साथ ही नशा मुक्ति को लेकर बताया कि नशा शारीरिक समस्याओं के साथ ही आर्थिक और सामाजिक स्तर पर भी नुकसान का कारण बनता है। बच्चो को नशा नहीं करने का संकल्प व इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया तथा यातायात संबंधी नियमों से अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई।

इस अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कंतेली के शिक्षक प्रकाश सोनी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री के.पी. खाण्डे ने आज यहां कलेक्ट्रेट के दिशा-सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर अनुसूचित जाति वर्ग के लिए विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की विभागवार समीक्षा की और अनुसूचित जाति वर्ग के लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी ली। अध्यक्ष श्री खाण्डे ने अनुसूचित जाति आयोग की कार्यप्रणाली के बारे में भी अधिकारियों को जानकारी दी। बैठक में सचिव छ.ग. राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सचिव बी.एल.बंजारे, अपर कलेक्टर श्री छन्नू लाल मारकण्डे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के लिए शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को मिले यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा इस जाति के लोगों को जागरूक भी किया जाए ताकि वे शासन की योजनाओं का पूरा लाभ उठा सके। उन्होंने अनुसूचित जाति वर्ग के उत्थान के लिए शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होने अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत आर्थिक, मानसिक एवं शारीरिक रुप से पीड़ित हितग्राही को न्याय दिलाने एवं शासन की योजनाओं के तहत उन्हे मिलने वाली सहायता राशि से लाभान्वित करने की बात कही।

बैठक में आयोग के अध्यक्ष ने अनुसूचित जाति आयोग के गठन के उद्देश्य, कर्तव्यों एवं शक्तियों के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस वर्ग के कमजोर तबके महिलाओं के प्रति कोई अन्याय या अपराध न हो इसके लिए हमें संवेदनशील होकर कार्य करना होगा। उन्होंने इसके लिए जागरूकता पर बल दिया। प्रभारी सहायक आयुक्त श्रीमती मेनका चंद्राकर ने जिले के छात्रावास की सुविधा, अंतर्जातीय विवाह, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं शाला आश्रमों की जानकारी तथा विभागीय गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। अध्यक्ष ने बारी-बारी से विभागवार अनुसूचित जाति वर्ग के लिए संचालित योजनाओं और लाभान्वित हितग्राहियों के बारे में जानकारी ली।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


नेशनल लोक अदालत 09 सितम्बर 2023 के सफल आयोजन के संबंध में जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा बृजेन्द्र कुमार शास्त्री द्वारा जिला न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा, श्री मनोज तिर्की एस.डी.ओ.पी. एवं न्यायाधीशों की बैठक लिया गया। बैठक में न्यायाधीशगण को अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारों में मध्य प्री-सिटिंग कराकर आपसी सुलह समझौते से प्रकरणों को निराकरण करने प्रोत्साहित किया एवं पूर्व में चिन्हांकित राजीनामा योग्य प्रकरणों के अतिरिक्त अन्य और राजीनामा योग्य प्रकरणों में अधिक से अधिक पक्षकारों के साथ प्री सिटिंग करने हेतु चर्चा की गई। जिला न्यायाधीश द्वारा राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों को लोक अदालत में निराकृत किये जाने हेतु कलेक्टर बेमेतरा से चर्चा की गई। राजस्व न्यायालयों में लंबित खातेदारों के मध्य आपसी बटवारे के मामले, वारिसों के मध्य बटवारे के मामले, याददाश्त के आधार पर बटवारों के मामले, कब्जे के आधार पर बटवारों के मामलें, सुखाधिकार से संबंधित मामले विक्रय पत्र, दान पत्र वसीयतनामा के आधार पर नामांतरण के मामले का निपटारा सरल तरीके से किया जा सकता है।

नेशनल लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरणों, धारा 138, पराक्रम्य लिखित अधिनियम, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, बैंक रिकवरी प्रकरण, सिविल प्रकरण का निराकरण किया जाना है। पूर्व के नेशनल लोक अदालत के भांति इस बार भी अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणों के निराकरण के सम्बन्ध में चर्चा की गई।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district


बेमेतरा : 05/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 ऑपरेशन ईगल अभियान के तहत 09 साल पुराना फरार स्थायी वारंटी को किया गया गिरफ्तार🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मानेज तिर्की के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा स्थायी वारंटियो को पकड़ने हेतु ऑपरेशन ईगल अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत थाना बेमेतरा सिटी कोतवाली पुलिस स्टाफ के द्वारा माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट बेमेतरा न्यायालय के प्रकरण क्र. 789/14, अपराध क्रमांक 295/14 धारा 457,380,34 भादवि में 09 साल पुराना फरार चल रहे स्थायी वारंटी चंपालाल पिता रामा पारधी उम्र 45 साल सकिन बुचीडीह थाना बेरला जिला बेमेतरा को जरिये मुखबिर कि सूचना पर पकड़ा गया। उपरोक्त वारंटी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, आरक्षक मुकेश माहिरे एवं अन्य स्टाफ शामिल थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 05/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 समाधान शिविर लगाकर थाना परपोडी एवं पुलिस चौकी देवकर एवं कंडरका ने ग्राम नवागांव, खिसोरा, खंगारपाट में जागरूकता अभियान🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में जिले में थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा समाधान शिविर लगाकर नशा मुक्ति के खिलाफ एवं सायबर अपराध, यातायात के नियमों के संबंध में लोगो को जागरूक किया जा रहा है जिसके तहत दिनांक 03,04.07.2023 को थाना प्रभारी परपोडी निरीक्षक सी. आर. ठाकुर, पुलिस चौकी प्रभारी देवकर उप निरीक्षक टी.आर.कोसिमा, पुलिस चौकी कंडरका सउनि डी.एल.सोना एवं स्टाफ द्वारा थाना परपोडी एवं पुलिस चौकी देवकर एवं कंडरका ने ग्राम नवागांव, खिसोरा, खंगारपाट में ग्रामीणों को साइबर क्राइम से बचने और यातायात संबंधी नियमों से अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई। तथा समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 देकर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने हेतु सलाह दी गई। नशा मुक्ति अभियान चलाकर आमजन को नशे का परित्याग कर अपने परिवार समाज और देश की उन्नति में सहयोग प्रदान करने तथा थ ही नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा करने से व्यक्तिगत, शारीरिक, आर्थिक एवं सामाजिक रूप से होने वाले नुकसान, साथ ही युवा वर्ग के भविष्य में पड़ने वाली प्रभाव से अवगत कराया गया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 05/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 सुरही नदी पर निर्मित पुल की लायटिंग की टाइमर में छेड़-छाड़ के कारण तकनिकी खराबी को ठीक की गई🌐

सुरही नदी पर निर्मित पुल पहुंच मार्ग पर रोड लायटिंग वर्तमान में एक तरह से आम जनों के सुविधा के लिए सुचारु रुप से संचालित है। अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग, विद्युत यांत्रिकी ने बताया कि विद्युत कार्य पूर्ण होने के बाद उक्त रोड लायटिंग का परीक्षण के दौरान टाइमर सेट किया जाना होता है। इस टाइमर सेट के पैनल को असमाजिक तत्वों के द्वारा छेड़खानी होने के कारण टाइमर में तकनिकी गड़बड़ी हुई है, जिससे दिन में लाइट चालू होने की स्थिति निर्मित हो जाती है। वर्तमान में शाम 06ः00 बजे से सवेरे 06ः00 बजे तक का टाइमर सेट कर दिया गया है। अब उक्त समय में लाइट चालू रहती है। अधिकारी ने बताया कि स्थानीय समाचार पत्र में छपी खबर में वस्तु स्थिति बताते हुए विभागीय अधिकारी ने कहा कि नदी पर निर्मित पुल मीटर कनेक्शन नहीं होने के कारण दोनों तरफ की लाइट चालू नहीं हो सकी है। आम जन की सुविधा और रात्रि में आवागमन की सुविधा के लिए एक तरफ की लाइट चालू की गई है। मीटर कनेक्शन का कार्य पूर्ण होते ही दूसरी तर का लाइट चालू की जाएगी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 05/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 ऑपरेशन ईगल अभियान के तहत 03 स्थायी वारंटियो को किया गया गिरफ्तार🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा स्थायी वारंटियो को पकड़ने हेतु ऑपरेशन ईगल अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत पुलिस चौकी कंडरका स्टाफ के द्वारा माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट बेमेतरा न्यायालय के प्रकरण क्र. 1511/17, अपराध क्रमांक 255/17 धारा 294, 506, 323, 324 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे स्थायी वारंटी गुलाब निषाद पिता सुदामा निषाद उम्र 28 साल साकिन पुराना ढाबा पुलिस चौकी कंडरका थाना बेरला जिला बेमेतरा। एवं माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट बेमेतरा न्यायालय के प्रकरण क्र. 2233/2021, अपराध क्रमांक 65/21 धारा 36 (च) (1) आबकारी एक्ट एवं प्रकरण क्र. 1887/2021, अपराध क्रमांक 72/21 धारा 34 (1) (क) आबकारी एक्ट में फरार चल रहे स्थायी वारंटी नंदलाल पारधी पिता जनक पारधी उम्र 26 साल साकिन बोरसी पुलिस चौकी कंडरका थाना बेरला जिला बेमेतरा। तथा माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट बेमेतरा न्यायालय के प्रकरण क्र. 169/2022, अपराध क्रमांक 51/2022, धारा 34 (1) (क) आबकारी एक्ट में फरार चल रहे स्थायी वारंटी दिनेश पारधी पिता संतू पारधी उम्र 29 साल साकिन बोरसी थाना बेरला जिला बेमेतरा उक्त तीनों स्थायी वारेटीयों को जरिये मुखबिर कि सूचना पर पकड़ा गया। उपरोक्त वारंटी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही पुलिस चौकी कंडरका प्रभारी सउनि डी. एल. सोना, प्रधान आरक्षक भूषण ठाकुर, आरक्षक संजय पाटिल, योगेश साहू एवं अन्य स्टाफ शामिल थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेरला : 05/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 बेरला में विधायक छाबड़ा ने युवा चौपाल को संबोधित किया🌐

बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र बेरला नगर में बेमेतरा विधानसभा के युवक कांग्रेस के द्वारा अयोजित विधानसभा स्तरीय युवा चौपाल कार्यक्रम में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा जी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को संबोधित किया,अपने सम्बोधन में अपने राजनीतिक अनुभव साझा किया छात्र राजनीति से विधायक तक के सफर की चर्चा किया और आप को चुनाव के लिए अभी कमर कस कर अपने अपने मतदान केन्द्र को मजबूत कर पुनः विजय श्री दिलवाये ,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 05/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 बेमेतरा के नवनिर्वाचित पार्षद को एसडीएम ने शपथ दिलाई🌐

आज कार्यालय नगर पालिका बेमेतरा में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन कर वार्ड न. के नवनिर्वाचित पार्षद धरम वर्मा को एसडीएम सुरूचि सिंह के द्वारा दिलाई गई,कार्यक्रम में विधायक आशीष छाबड़ा अध्यक्ष श्रीमति शकुंतला साहू,नगर पालिका के पार्षद एल्डरमैन मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं गणमान्य नागरिको की गरिमामय उपस्थित में संपन्न हुआ,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 05/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 एसडीएम सुरूचि सिंह के आदेश पर पेट्रोल पंप को सील किया गया🌐

एसडीएम सुरुचि सिंह आईएएस के द्वारा ग्राम झालम में संचालित पेट्रोल पंप को सील किया गया, पंप संचालक अभिषेक तिवारी के द्वारा पेट्रोल पंप लगाये जाने के लिये भूमि डायवर्सन कराया गया था विगत तीन वर्ष से डायवर्सन प्रीमियम राशि जमा नही किया जा रहा था,उन्हे इस बाबत कई बार नोटिस भी जारी किया गया है संचालक के द्वारा संतोष जनक नोटिस का नहीं दिया गया इस वजह से आज एसडीएम सुरूचि सिंह राजस्व अमला के साथ झालम पंहुच कर पेट्रोल पंप को तत्काल प्रभाव से सील कराया गया,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page