👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा ने आगामी विधानसभा निवार्चन को लेकर आज यहां कलेक्टोरेट के दृष्टि-सभाकक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन में उनकी क्या जिम्मेदारी होती है इसकी जानकारी दी और निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन से अवगत कराया। बैठक में अपर कलेक्टर श्री छन्नू लाल मारकण्डे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी धनराज मरकाम, ईडीएम महेन्द्र वर्मा सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एल्मा ने निर्वाचन विभाग के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम से अवगत कराया। मतदाता सूचियों के प्रारूप, प्रकाशन, दावा-आपत्ति प्राप्त करने की अवधि, मतदाता सूचियों की प्रविष्टियों का प्रकाशन आदि के बारे में बताया। उन्होंने जिले में चल रहे मतदाता जागरूक कार्यक्रम से भी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया।

    श्री एल्मा ने कहा कि जिले में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के अंतर्गत प्रारंभिक गतिविधियां चल रही हैं। 2 अगस्त को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा और 2 अगस्त से 31 अगस्त तक सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहेंगे और मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन के लिए आवेदन लेंगे। इसके बाद 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा पुलिस के द्वारा एक हेल्प लाईन नंबर 9479257558 का शुभारम्भ किया गया जिसे समाधान नाम दिया गया है। इस नंबर पर आम नागरिकों के द्वारा कभी भी अपनी शिकायत गोपनीय रूप से दर्ज कराया जा सकता है।

एक व्यक्तिय से समाधान नंबर पर शिकायत प्राप्त हुआ कि एक समुदाय के विरूद्ध में आपत्ति जनक शब्दो का प्रयोग करके सोशल मिडिया में प्रसारित किया गया है।

समाधान में उक्त शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) द्वारा समाधान सेल प्रभारी श्रीमती कौशिल्या साहू एवं पुलिस चौकी कंडरका व सायबर सेल प्रभारी को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल व एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा एवं सायबर सेल नोडल अधिकारी मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है।

बेमेतरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 04.07.2023 को सायबर सेल टीम एवं पुलिस चौकी कंडरका स्टाफ द्वारा समाधान नंबर पर शिकायत के अधार पर 4 जुलाई 2023 के तीन-चार तीन पूर्व एक सोशल साइड में जुडा हुआ केशव राम साहू द्वारा जिसमें एक समुदाय के विरूद्ध में आपत्ति जनक शब्दो का प्रयोग करके सोशल मिडिया में प्रसारित किया गया। जिससे शांति भंग व सांप्रदायिक विवाद होने एवं संज्ञेय अपराध घटित होने के पूर्व अंदेशा पर पुलिस चौकी कंडरका स्टाफ द्वारा आरोपी केशव राम साहू पिता देवनारायण साहू उम्र 34 साल ग्राम कोनका थाना धमधा जिला दुर्ग के विरूद्ध नियमानुसार धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में समाधान टीम एवं पुलिस चौकी कंडरका प्रभारी सउनि डी.एल. सोना, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविंद शर्मा एवं टीम, प्रधान आरक्षक भुषण ठाकुर, आरक्षक संजय पाटिल, योगेश साहू, प्रदीप कौशल, पोषण ठाकुर एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रार्थी संतोष साहू उम्र 54 साल साकिन वार्ड नंबर 06 इंदिरा आवास कालोनी मोहभट्ठा थाना व जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03.07.2023 के रात्रि करीबन 09:30 बजे अपने घर के बाहर में अपने भतीजा के साथ बातचीत करते हुए खड़ा था प्रार्थी के घर के पास इसका भाई का भी घर मकान लगा हुआ है, इसके भाई के घर के सामने साहिल खान उर्फ मो अकबर द्वारा मोहल्ले के दो लोगो को गाली गुप्तार वाद विवाद कर रहे थे उसी समय वह तथा इसका भतीजा दोनों साहिल खान उर्फ मो. अकबर को हमारे घर के सामने गाली देने से मना किया कि प्रार्थी को तुम मना करने वाले कौन होते हो कहकर अपने हाथ में रखें धारदार लोहे का चाकू को लहरा रहा था, प्रार्थी एवं उसका भतीजा को अश्लील गालियां गुप्तार देकर जान से मारने की धमकी देते हुए अपने हाथ में रखे लोहे के धारदार हथियार को लहराते हुए आज तुम्हें जान से मार डालूंगा कहकर हमला करते हुए प्रार्थी एवं उसका भतीजा को चोट पहुचाने कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 294,506,323,324 भादवि आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी साहिल खान उर्फ मो. अकबर से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने से घटना में प्रयुक्त एक लोहे का धारदार हथियार जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का घटित करना पाये जाने से प्रकरण में जोड़ा गया है। आरोपी साहिल खान उर्फ मोहम्मद अकबर पिता मोह. इब्राहीम खान उम्र 22 साल साकिन वार्ड नंबर 05 मोहमट्ठा थाना व जिला बेमेतरा को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन मे थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, प्रधान आरक्षक पवन सिंह, खेमलाल निषाद एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा मानेज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी समाधान सेल प्रभारी श्रीमती कौशिल्या साहू, डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 4व5.07.2023 को अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री का 02 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियो के विरूद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही की गई है । कुल 1.5 लीटर गुड से निर्मित कच्ची शराब कीमती 300/- रूपये व बिक्री रकम 200/- रूपये एवं 16 पौवा अंग्रेजी शराब कीमती 1920/- रूपये व बिक्री नगदी रकम 480/- रूपये कुल 2400/- रूपये को जप्त कर कार्यावाही किया गया हैं।



घटना स्थल – ग्राम सरदा एवं निनवा।

आरोपी –

1. देवलाल धीवर पिता तखत धीवर उम्र 55 साल साकिन सरदा थाना बेरला जिला बेमेतरा।

2. दीपक कर्माकर पिता रामकुमार उम्र 30 साल साकिन निनवा पुलिस चौकी देवरबीजा थाना व जिला बेमेतरा।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news


बेमेतरा : 06/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 आबकारी एक्ट के प्रकरण में 18 पौवा देशी मसाला शराब जप्त।🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा मानोज तिर्की के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत आज दिनांक 06.07.2023 को अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही की गई है । कुल 18 पौवा मसाला शराब एवं नगदी रकम 330/- रूपये को जप्त कर कार्यावाही किया गया हैं।

आरोपी –

1. गंगाराम यादव पिता भुखमर्रा यादव उम्र 50 साल साकिन बहेरघट थाना बेमेतरा जिला बेमेतरा।

उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सउनि रेशमलाल भास्कर, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, आरक्षक मुकेश माहिरे, मनीष मिश्रा, राहुल यादव एवं अन्य स्टाफ शामिल थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 06/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 123 बसों में केवल 75 बसों का हुआ है परीक्षण शेष 48 बसों का परीक्षण एवं कागजात दुरुस्त करने एक सप्ताह का दिया गया समय🌐

जिले में नवीन शिक्षण सत्र 2023-24, 26 जून से प्रारंभ हो गया है जिसके मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट रोड सेफ्टी कमेटी के निर्देशानुसार स्कूली छात्र/छात्राओं की सुरक्षा एवं सुरक्षित परिवहन हेतु परिवहन विभाग द्वारा स्कूल बसों का निर्धारित मापदण्ड के अनुसार गत दिवस शास. पी.जी. कॉलेज ग्राउण्ड बेमेतरा में स्कूल बस चेकिंग एवं चालक-परिचालक का स्वास्थ्य/नेत्र परीक्षण हेतु बुलाया गया था। जिला बेमेतरा में कुल 38 ऐसे स्कूल है जहाँ स्कूल बसों का संचालन किया जा रहा है, कुल 38 स्कूलों में संचालित हो रहे 123 बसों में 15 स्कूलों के केवल 75 बसें निरीक्षण हेतु लाये गये थे शेष स्कूलों द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों को गंभीरता से नही लिया गया। जिन स्कूलों द्वारा 25 जून 2023 को स्कूल बस प्रस्तुत नहीं किया गया है, उनके स्कूलों में औचक निरीक्षण किया जाएगा और इस दौरान खामिया पाए जाने पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिन स्कूलों द्वारा स्कूल बस प्रस्तुत नहीं किया गया है उन सभी स्कूल बसों को 07 दिवस का अवसर प्रदान कर वाहन और कागजात दुरुस्त कर परिवहन कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 06/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 विधायक आशीष छाबड़ा ने विकास कार्यों की समीक्षा की🌐

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के विकास खंड धमधा की जनपद पंचायत धमधा के विकास कार्यों की समीक्षा की.. बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 13 ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी ली एवं अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के लिए कहा.. साथ ही निर्देशित किया कि विकास कार्यों के गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी ना हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए..

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 06/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 एसडीएम सुरुचि सिंह ने प्राथमिक स्कूल पड़कीडीह का किया औचक निरीक्षण🌐

अनुविभागीय एवं दंडाधिकारी सुश्री सुरुचि सिंह बीते बुधवार को ग्राम पंचायत पड़कीडीह के प्राथमिक स्कूल पहुँची। निरीक्षण के दौरान स्कूल में संचालित मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता जाँची जिसमें गम्भीर लापरवाही पाई गई। स्कूल की बालिका से मध्यान्ह भोजन में उपयोग किए गए बर्तन साफ करवाया जा रहा था। वहीं पूड़ी बनाने हेतु उपयोग किये गए आटे के पैकेट में एक्सपायरी डेट जून 2023 अंकित पाया गया। शाला परिसर एवं भोजन कक्ष में साफ-सफाई संतोषजनक नही पाए जाने से संस्था प्रमुख को शाला व्यस्था दुरुस्त करने निर्देशित किया गया। अनुविभागीय अधिकारी ने स्कूल के बच्चों से पठन-पाठन के संबंध में चर्चा की। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि बच्चों को अच्छा वातावरण मिले। शिक्षक निर्धारित समय पर स्कूल आये। रसोई घर और  खासकर शौचालय की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। मौसमी बीमारी को ध्यान में रखते हुए स्थानीय बीएमओ से समन्वय बनाकर बच्चों के स्वास्थ्य की नियमित जाँच कराये और अविभावकों को भी जागरूक करें।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 06/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 ग्राम खण्डसरा में अवैध रूप से संचालित दो झोला छाप क्लिनिक सील🌐

एसडीएम सुरूचि सिंह आईएएस ने आज ग्राम खण्डसरा में अवैध रूप से संचालित दो झोला छाप डॉक्टरो के क्लिनिक में राजस्व अमला के साथ पहूँच कर औचक निरीक्षण किया गया जांच के दौरान पाया गया कि प्रेक्टिक कर छोला छाप डॉक्टर के पास किसी भी प्रकार का वैधानिक लायसेंस नहीं पाये जाने के कारण दोनो क्लिनिक को सील कर दिया गया,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 06/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 ग्राम झाल में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन🌐

बेमेतरा विकास खंड के ग्राम झाल में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया जन भागीदारी समिति,पालको एवं शिक्षक शिक्षिकाओ की उपस्थिती में प्रवेश उत्सव मनाया गया,नवप्रवेशी छात्र छात्राओ का तिलक लगाकर स्वागत किया गया तथा बच्चो को निशुल्क कापी किताब एवं यूनिफार्म वितरण किया गया,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page