👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, सायबर सेल नोडल अधिकारी एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 06.07.2023 को थाना चंदनू में अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु अपने घर सामने परछी रूपी कोठा में शराब रखने का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 86 पौवा देशी मशाला शराब एवं 09 पौवा अंग्रेजी शराब, कुल जुमला 90 पौवा देशी मसाला/अंग्रेजी शराब कीमती 10,540/- रूपये जप्त कर कार्यावाही किया गया हैं।

घटना स्थल – ग्राम कटाई ।

आरोपी –

1. चौवन निषाद पिता दुकाली निषाद उम्र 52 साल साकिन कटई थाना चंदनू जिला बेमेतरा।

उपरोक्त कार्यवाही थाना प्रभारी चंदनू उप निरीक्षक सुरेश कश्यप, सउनि राजेश ठाकुर, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविन्द शर्मा एवं प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, अजय बंजारे, आरक्षक विनोद पात्रे, इंद्रजीत पांडेय, राजेश ध्रुव एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पूरे छत्तीसगढ़ सहित जिले को भी हरा-भरा करने की कवायद जारी है। विधायक श्री आशीष छाबड़ा एवं कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने उप मंडल परिसर में राज्य सरकार की महत्वपूर्ण पौधा तुंहर द्वार योजना के तहत पौध वितरण के लिए वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लोगों को स्वच्छ पर्यावरण के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका श्रीमती शकुंतला साहू, वनमंडलाधिकारी दुर्ग श्री शशिकुमार, उप वनमंडलाधिकारी श्री व्ही.एच. दुबे, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित वन विभाग अधिकारी-कर्मचारी प्रधान मौजूद थे।

विधायक श्री आशीष छाबड़ा ने कहा कि वृक्षारोपण के लिए लोगों को अधिक से अधिक प्रेरित करने के लिए वन विभाग ने ‘‘पौधा तुंहर द्वार’’ योजना की शुरुआत की है। इसमें लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनके घर तक निःशुल्क पौधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था है।

वन विभाग ने चालू वर्ष में ‘‘पौधा तुंहर द्वार’’ कार्यक्रम के तहत आज से पौध वितरण की शुरुआत की है। इसके तहत लोगों के दरवाजे तक फ्री में पौधा मुहैया कराया जाएगा। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने आम जन से अपने घर के आसपास सुरक्षित ज़मीन पर फलदार व छायाडेयर पेड़ लगाने की अपील की।ताकि आसपास का पर्यावरण वातावरण स्वच्छ अच्छा रहे।

********Advertisement********

वनमंडलाधिकारी श्री शशिकुमार ने बताया कि ज़िले में पौधा तुहर दुआर 2023 योजना में आज 6 जुलाई से 5 अगस्त 2023 तक वाहन द्वारा प्रति शनिवार और रविवार को विभिन्न प्रजातिओं बांस, कटहल, महुआ, अर्जुन (कहुआ), जामुन, अमरूद, करंज, बहेड़ा, नीम, आंवला, कचनार, इमली, कुसुम, सीताफल व अन्य प्रजातियों के पौधे निःशुल्क प्रदान किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि ‘‘पौधा तुंहर द्वार’’ कार्यक्रम की तहत पौधा पाँच माध्यम की ज़रिए निःशुल्क प्राप्त कर सकते है। पहला माध्यम हेल्पलाइन नंबर 0788-2327531 दूसरा क्यू आर कोर्ड स्कैन कर, तीसरा वेबसाइट ूूूणतपेीदानदरकनतहण्बवउ की मध्यम से आवेदन कर फरी में प्राप्त कर सकते है। इसी तरह चौथा जरिया अपने क्षेत्र की नर्सरी प्रभारी का कॉल कर ले सकते है। साजा-बेमतरा और धनगांव नर्सरी 7489-273551 है। निःशुल्क पौधा प्राप्त करने का पाँचवा और अंतिम जरिया पौधा वितरण वाहन द्वारा है। उन्होंने बताया कि जिले में 50 हज़ार पौधा वितरण किया जाएगा। उन्होंने आमजन जिनके पास ख़ाली और पौधा लगाने की जमीन है उनसे लाभ उठाने की अपील की है।

इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि वृक्षारोपण कार्य को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वर्ष 2021 से मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना लागू की गई है। इसमें ज़िले के सभी नागरिक निजी भूमि की उपलब्धता के मुताबिक फायदा उठा सकते हैं। वहीं, सभी ग्राम पंचायतों और संयुक्त वन प्रबंधन समितियां योजना का लाभ ले सकती हैं। इसका मुख्य उद्देश्य राज्य में वृक्षारोपण को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करना है। साथ ही पर्यावरण में सुधार लाकर जलवायु परिवर्तन के विपरीत प्रभावों को कम करना है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में जिले में थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा समाधान शिविर लगाकर नशा मुक्ति के खिलाफ एवं सायबर अपराध, यातायात के नियमों के संबंध में लोगो को जागरूक किया जा रहा है जिसके तहत दिनांक 05.07.2023 को थाना नवागढ एवं बेरला पुलिस स्टाफ ने ग्राम बोरतरा एवं खर्रा में ग्रामीणों को साइबर क्राइम से बचने और यातायात संबंधी नियमों से अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई।

"अभिव्यक्ति" महिला सुरक्षा ऐप, चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर प्रचार प्रसार किया गया। नशा मुक्ति अभियान चलाकर आमजन को नशे का परित्याग कर अपने परिवार समाज और देश की उन्नति में सहयोग प्रदान करने तथा थ ही नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा करने से व्यक्तिगत, शारीरिक, आर्थिक एवं सामाजिक रूप से होने वाले नुकसान, साथ ही युवा वर्ग के भविष्य में पड़ने वाली प्रभाव से अवगत कराया गया। तथा समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 देकर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने हेतु सलाह दी गई।

इस अवसर पर थाना नवागढ से सउनि मोहन साहू, सउनि तुलाराम देशमुख,थाना बेरला से सउनि कंवल नेताम, आरक्षक संतोष साहू, फिरोज साहू, एवं अन्य स्टाफ व गांव के सरपंच,उप सरपंच,पंच, ग्राम प्रमुख एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में बेमेतरा पुलिस द्वारा जनचौपाल एवं समाधान शिविर लगाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज दिनांक 06.07.2023 को अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा व थाना स्टाफ के द्वारा थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बाबामोहतरा में जन चौपाल एवं समाधान शिविर लगाकर लोगो को जागरूक किया गया।

अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के द्वारा ग्रामवासियों को कहा कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति के फोन कॉल पर विश्वास न करने, किसी भी अंजान लिंक अथवा बारकोड को स्कैन न करने, किसी भी अज्ञात व्यक्ति को अपना बैंक से संबंधित कार्ड डिटैल, ओटीपी, पिन, पासवर्ड न बताने एवं अन्य साइबर क्राइम से बचने और यातायात संबंधी नियमों से अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई। तथा समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 देकर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने हेतु सलाह दी गई। किसी भी तरह की संदेह होने पर तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दें । साथ ही कहा कि पुलिस आपकी सहायता के लिए ही है और आप पुलिस को अपना मित्र ही समझे आपकी थोड़ी सी सजगता से कई गंभीर अपराध होने से बच सकता है। समाधान शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने तथा जनता के द्वारा बताई जाने वाली समस्याओं के त्वरित निराकरण करना है। तथा नशा मुक्ति अभियान चलाकर आमजन को नशे का परित्याग कर अपने परिवार समाज और देश की उन्नति में सहयोग प्रदान करने तथा नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा करने से व्यक्तिगत, शारीरिक, आर्थिक एवं सामाजिक रूप से होने वाले नुकसान, साथ ही युवा वर्ग के भविष्य में पड़ने वाली प्रभाव से अवगत कराया गया। लोगो को नशा नहीं करने का संकल्प दिलाये और इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया। साथ ही आने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील मतदान केन्द्र का बारीकी से निरीक्षण किया गया।

********Advertisement********

थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा के द्वारा ग्रामवासियों को यातायात के नियमो की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि शराब पीकर वाहन न चलाने, यातायात सड़क संकेत तथा वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने की आवश्यकता को बताया गया व किसी भी वाहन को चलाने के लिए उस वाहन का रजिस्ट्रेशन कार्ड, इन्श्योरेंस एवं स्वयं का ड्राइविंग लाइसेंस होना कितना आवश्यक है, तथा इन सब में से एक के भी अभाव में कितना ज्यादा नुकसान हो सकता है इस संबंध में जानकारी दी गई। तथा साइबर अपराध के संबंध में अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई।

इस अवसर पर थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा स्टाफ सउनि संतोष धुर्वे, प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर राजपूत एवं गांव के ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district


बेमेतरा : 07/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 प्रधानमंत्री की रायपुर में हुयी आम सभा में बेमेतरा जिले के भाजपा कार्यकर्त्ता 🌐

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायपुर में आयोजित सभा में बेमेतरा जिले के भाजपा कार्यकर्ता हजारो की संख्या में शामिल हुए, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को साइंस कॉलेज के मैदान पर एक बड़ी विजय संकल्प रैली को संबोधित किया . पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत छत्तीसगढ़ी भाषा से की . प्रारंभ में उन्होंने प्रदेश के देवी-देवताओं को याद करते हुए “जय जोहार” से लोगों का अभिवादन किया . मोदी ने आज ही सुबह हुए बिलासपुर जिले के बस हादसे को भी याद किया और भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की मौत पर श्रद्धांजलि दी .

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 07/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा से पद स्थापना के आदेश जारी हुए 🌐

बेमेतरा जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पुलिस कर्मियों के तबादला की सूची जारी हुयी है

सिर्फ बेमेतरा की छोटी बड़ी खबरे एक लिंक एक क्लिक अपने मोबाइल और डेस्कटॉप में रोज देखने हेतु हमारा न्यूज़ ग्रुप ज्वाइन कर सकते है >>> https://chat.whatsapp.com/ErfE3wiL6BUKeNV5aZXnQI

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 07/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत स्वयं के रोजगार स्थापना हेतु आवेदन आमंत्रित🌐

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत स्वयं के रोजगार स्थापना के इच्छुक युवाओं से आवेदन पत्र 20 जुलाई 2023 को स्वीकार किये जायगें। छग. निवासी न्यूनतम कक्षा 8 वीं उत्तीर्ण युवा इस योजना हेतु पात्र होगा। इस योजना में उद्योग स्थापना हेतु अधिकतम 25 लाख, सेवा कार्य हेतु अधिकतम 10 लाख एवं व्यवसाय हेतु अधिकतम 2 लाख रुपये का ऋण बैंक के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन हेतु जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय संबंधी शपथ पत्र, परियोजना प्रतिवेदन, अंकसूची, भूमि संबंधी दस्तावेज एवं फोटो सहित संयुक्त जिला कार्यालय बेमेतरा के कक्ष क्रमांक 83 में संचालित जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बेमेतरा में आवेदन जमा कर सकते हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 07/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 अवैध गतिविधियों पर बेमेतरा चौकी कंडरका पुलिस की कार्यवाही। आबकारी एक्ट के प्रकरण में 19 पौवा देशी मसाला शराब जप्त। 🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 06.07.2023 को पुलिस चौकी कंडरका थाना बेरला में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। कुल 19 पौवा देशी मसाला कीमती 2,090/- रूपये एवं बिक्री रकम 350/- रूपये, जुमला कीमती 2,440/- रूपये जप्त कर कार्यावाही किया गया हैं। घटना स्थल – ग्राम भिंभौरी दैहान के पास आमजगह।

आरोपी –

1. मेघु पाटिल पिता परऊ पाटिल उम्र 40 साल साकिन भिंभौरी पुलिस चौकी कंडरका, थाना बेरला जिला बेमेतरा।

उपरोक्त कार्यवाही पुलिस चौकी कंडरका प्रभारी सउनि डी.एल.सोना, प्रधान आरक्षक भुषण ठाकुर, आरक्षक संजय पाटिल एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page