👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


नागर पंचायत बेरला की सफ़ाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से ’विशेष स्वच्छता अभियान’ लगातार चलाया जा रहा है। जिसके तारतम्य में आज सुबह 7 बजे से वार्ड क्रमांक 14 एवं 15 में स्थित मुख्य मार्ग तथा नाली की सफ़ाई तथा प्लॉगिंग की गई। साथ ही वार्ड का भ्रमण भी किया गया। वार्ड भ्रमण के दौरान मार्ग में निर्माण एवं विध्वंश अपशिष्ट मलबा (सी. एंड डी. वेस्ट) दिखने पर नगर अधिकारी के द्वारा नाराज़गी जाहिर की गई तथा इसे तत्काल हटाने निर्देशित किया गया।

शनिवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री वनिष दुबे ने वार्ड में चल रहे कचरे का डोर.टू.डोर कलेक्शन का भी जायजा लिया गया। अंत मे मणिकंचन केंद्र कम्पोस्ट शेड तथा एफ.एस.टी.पी. का निरीक्षण कर सम्बन्धितों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए। विशेष स्वच्छता अभियान को सप्ताह में 3 दिन आवश्यक रूप में कराए जाने कार्ययोजना तैयार किया गया है। जिस हेतु प्रत्येक क्षेत्र के लिए प्रभारी की नियुक्ति कर जिम्मेदारी दिया गया है ।

उक्त अभियान के माध्यम से नागरिकों को अभियान में जोड़कर शहर को स्वच्छ बनाने में अपनी भागीदारी निभाने अपील करने निर्देश दिया गया है। अभियान में नगर पंचायत बेरला के पार्षद श्री प्रमोद, श्री राजेश दुबे, और श्रीमती लक्ष्मी लता वर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण, उप अभियंता श्री मयंक राठौड़,श्री ओमप्रकाश शाकार श्री विपुल चौबे,श्री अरुण चतुर्वेदी श्री रामसेवक शर्मा, श्री खेमराज साहूए वार्ड के महिला स्व सहायता समूह के सदस्यगण, स्वच्छता दीदियाँ, सफाई कर्मचारियों एवं नागरिकों ने भाग लिया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जनता की स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना सहित मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री सार्वभौम पीडीएस और मध्यान्ह भोजन योजना जैसी पांच योजनाएं 2 अक्टूबर 2019 को महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर शुरू की । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की कुपोषण मुक्ति की पहल पर मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान को तक़रीबन पौने चार वर्ष पूरा हुआ।

इस अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आये हैं। बेमेतरा जिले के पूरे क्षेत्र में कुपोषण एवं एनीमिया को जड़ से समाप्त करने कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जा रहा है। इस कार्यकम में जिला प्रशासन और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।

बेमेतरा ज़िले में मुख्यमंत्री सुपोषण योजाना अन्तर्गत जिले में चिन्हाकित हितग्राहियों जैसे (06 माह से 03 वर्ष के ) कुपोषित, बच्चों, गर्भवती महिलाओं व एनीमिया पीड़ित,कमजोर महिलाओं गर्म पका भोजन जिले में संचालित 1162 आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से प्रदाय किया जा रहा है । इनमें कुपोषित 3606 बच्चों को गर्म पोष्टिक खिचड़ी, 4691 गर्भवती महिलाओं एवं 15 से 49 वर्ष की 4037 एनीमिया पीड़ित.कमजोर महिलाओं को सप्ताह में 06 दिवस गर्म पका भोजन परोसा जा रहा है। जिले में संचालित 1162 आंगनबाड़ी केन्द्रों के ज़रिए यह काम किया जा रहा है। नियमित रूप से निगरानी की जा रही है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मध्यम और गंभीर कुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

ज़िला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री बी.डी.पटेल ने बताया कि पिछले अप्रैल और मई माह में 1113 बच्चें कुपोषण से बाहर आये है। वही पूरक पोषण आहार से 6 माह आयु से 6 वर्ष आयु वर्ग के 60292 बच्चोंए 6538 गर्भवती महिलाओं व 6582 शिशुवती माताओं को पोषण आहार से लाभान्वित किया जा रहा है।

अभियान का उद्देश्य बच्चों में कुपोषण को कम करने एवं महिलाओंए किशोरी बालिकाओं में एनिमिया को कम करने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया था। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान में कुपोषण को कम करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जारी है। सभी पात्र हितग्राहियों को गुणवत्तापूर्ण गर्म पौष्टिक भोजन सोमवारएबुधवार औऱ शुक्रवार को एवं रेडी टू ईंट दिया जा रहा है । बेमेतरा और विकासखंडों में विभिन्न कार्यक्रमों और स्थानीय कला जत्था के माध्यम से प्रचार.प्रसार कर कुपोषण दूर करने प्रयासरत है और इसमें लगातार सफलता भी मिल रही है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आज दिनांक 07/07/23 को भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय सदस्य (सोशल वर्कर) नीतू गर्ग जी का बेमेतरा ज़िले में माँ भद्रकाली की पावन धरा में आगमन हुआ बेमेतरा महिला मोर्चा ज़िलाध्यक्ष ललिता साहू जी ,प्रदेश पदाधिकारी, ज़िला पदाधिकारियों के द्वारा आत्मीय स्वागत अभिनन्दन किया गया

प्रवास कार्यक्रम में दौरान नीतू गर्ग जी के द्वारा 07/07/23 को आयोजित कार्यक्रम:

1. पी.जी. कॉलेज बेमेतरा में नव मतदाताओ के साथ भेट

2. ज़िला अस्पताल में नवजात शिशुओं को बेबी किट एवं माताओं को फल वितरण किया

3. महिला मोर्चा ज़िला उपाध्यक्ष राजेश्वरी पांडेय जी के यहाँ भोजन किया गया

4. वार्ड नं. 21 में बूथ मण्डल की बहनों के साथ बैठक की गई

5. ग्रामीण मंडल जेवरी में स्व सहायता समूह एवं ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ता बहनों के साथ भेंट मुलाकात किया गया 6 प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित लाभार्थियों से मुलाकात किया

7 रात्रि भोजन प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रीना साहू के यहां इस कार्यक्रम में सभी जिला पदाधिकारी प्रदेश पदाधिकारी एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी निशा चौबे जी उपस्थित रही

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, सायबर सेल नोडल अधिकारी एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 07.07.2023 को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा एवं दाढी में अवैध रूप से शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने का थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में 05 प्रकरण में 05 आरोपियों एवं थाना दाढी में 01 प्रकरण में 01 आरोपी, कुल 06 प्रकरण में 06 आरोपियो के विरूद्ध धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।

आरोपीगण –

1. पितांबर सारथी उम्र 26 साल साकिन वार्ड नं. 20 बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा।

2. रवि तिवारी उम्र 37 साल साकिन वार्ड नं. 19 बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा।

3. राजू यादव उम्र 28 साल साकिन वार्ड नं. 05 बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा।

4. राधेश्याम साहू उम्र 43 साल साकिन वार्ड नं. 07 बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा।

5. राकेश साहू उम्र 52 साल साकिन वार्ड नं. 07 बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा।

6. शिव मिरे उम्र 50 साल साकिन बिरसिंघी थाना दाढी जिला बेमेतरा

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, सायबर सेल नोडल अधिकारी एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 07.07.2023 को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत कोबिया शराब भट्ठी के पीछे आम जगह में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती जुआ खेल रहे है कि सुचना पर सायबर सेल बेमेतरा एवं सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस टीम पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान कुछ लोग पुलिस को आते देखकर भाग निकले मौके पर पांच जुआडियान पकडे गये। थाना सिटी बेमेतरा में जुआ का 01 प्रकरण दर्ज कर 05 जुआडियानो के विरूद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी 57,080/- रूपये, दो मोटर सायकल कीमती लगभग 80,000/- रूपये कुल जुमला 137,080/- रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त किया गया हैं।

घटना स्थल – कोबिया शराब भट्ठी के पीछे आम जगह।

जुआडियान –

01. अशोक वर्मा पिता शिव सिंह वर्मा उम्र 38 साल साकिन करचुवा, चौकी खण्डसरा जिला बेमेतरा।

02. रविचन्द्र सतनामी पिता लक्खी सतनामी उम्र 48 साल साकिन घोटमर्रा, चौकी देवरबीजा थाना व जिला बेमेतरा।

03. एवन कुमार पिता चिनीलाल सतनामी उम्र 33 साल साकिन सांकरा, थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर।

04. संतोष पाटले पिता भागीरथी उम्र 40 साल साकिन अकलतरा, थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार।

05. रामेश्वर बंजारे पिता पंचूराम बंजारे उम्र 38 साल साकिन मांडर, थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार।

उक्त कार्यवाही थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविंद शर्मा, सउनि संतोष ध्रुर्वे, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांण्डले, आरक्षक इंद्रजीत पाण्डेय, विनोद पात्रे, राजेन्द्र जायसवाल, राजेश ध्रुव, रामगोपाल निषाद एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only


बेमेतरा : 08/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 एसडीएम सुरूचि सिंह के निर्देश पर अवैध रूप से डम्प रेत एवं गिट्टी को जब्त किया गया🌐

आज बेमेतरा अनुविभागीय अधिकारी सुरूचि सिंह ने ग्राम पड़कीड़ीह में गोविंद साहू के द्वारा अवैध रूप से गिट्टी एवं रेत भंडारण कर रखा गया जिसे राजस्व टीम के साथ पहूँच कर खनिज एक्ट के तहत जब्ती की कार्यवाही किया गया जब्त रेती गिट्टी को ग्रामपंचायत के सुपुर्द किया गया,और मौके पर एक हाईवा गिट्टी से भरी खड़ी थी जिसकी जांच करने पर पाया गया की उसे पास रॉयल्टी पर्ची नहीं होने कारण जब्त कर नवागढ़ थाना में खड़ा कराया गया हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 08/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान राशि का चेक विधायक के हाथो हितग्राहीयो प्रदान किया गया🌐

आज बेमेतरा विधायक कार्यालय में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के द्वारा मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान तहत स्वीकृत जरूरतमंद हितग्राहियों को अनुदान राशि का चेक प्रदान किया गया,आज बेमेतरा विधायक कार्यालय में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के द्वारा मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान तहत स्वीकृत जरूरतमंद हितग्राहियों को अनुदान राशि का चेक प्रदान किया गया,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 08/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 बेमेतरा शहर के कृष्णा विहार कॉलोनी में आत्महत्या 🌐

बेमेतरा शहर के कृष्णा विहार कॉलोनी में रहने वाली श्रीमती दीप्ती पवार ने बीती रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,मृतका की शादी दो साल पहले हुई थी,बताया जा रहा हैं कि कुछ दिनो से पति पत्नी के बीच लड़ाई झगड़ा चल रहा था पीछले तीनो से पति के साथ बातचीत बंद कर दी थी पारिवारिक विवाद एवं तनाव में आ कर फांसी के फंदे से झूलकर जीवन लीला समाप्त कर ली हैं,पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी,शव का पोस्टमार्टम कर परिजनो को सौंपा गया,पुलिस विवेचना कर रही हैं

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 08/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या करने का प्रयास 🌐

बेमेतरा जिले के नांदघाट थाना क्षेत्र के ग्राम चिचोला में पारिवारिक विवाद के चलते एक ही परिवार के चार लोग जिसमें दो महिला दो पुरुष हैं ने कीटनाशक दवाई खा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया गंभीर हालत में चारो को भाठापारा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जिसमें दो लोगो की हालत गंभीर बतायी जा रही पुलिस मर्ग कायम कर जांच जुटी,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page





बेमेतरा : 08/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे बूथ चलो अभियान के तहत् 🌐

आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा को शहीद भगत सिंह ब्लॉक के पश्चिम विधानसभा रायपुर के प्रभारी के रूप में भेजा गया जिस पर आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा के द्वारा 6 बूथों के बैठक में शामिल हो कर बूथ को कैसे मजबूत किया जाए व सरकार के योजनाओं को लेकर आमजनता से रूबरू होने व लाभ दिलाने की अपील की साथ ही आगामी चुनाव में कैसे जीत हासिल की जाए इस विषय में कार्यकर्ताओं से कदम से कदम मिलाकर एव निष्ठापूर्वक कार्य कर अपने अपने बूथ को मजबूत करने की बात कही साथ ही हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने एक जुट हो कर कार्य करे,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page