👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने आज सोमवार 10 जुलाई को जनचौपाल के माध्यम से जिले के दूर-दराज के गांवों से आए आम नागरिकों की मांग, शिकायत एवं समस्या को गंभीरता पूर्वक सुना। आम नागरिकों ने कलेक्टर को बारी-बारी से अपने मांगों, शिकायतों एवं समस्याओं को बताया। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी से दूरभाष के माध्यम से संपर्क कर यथाशीघ्र नियमानुसार निराकरण करने के निर्देश दिए।

जिला कार्यालय के दृष्टि-सभाकक्ष में आयोजित जनचौपाल में आम नागरिकों ने कलेक्टर के समक्ष 56 आवेदन प्रस्तुत किए। नगर बेरला वार्ड क्रमांक 14 के निवासी श्री माधो ठाकुर व मनोहर ठाकुर द्वारा आज सोमवार को आयोजित कलेक्टर जनचौपाल में शिकायत किया कि तहसील बेरला के प. ह. न. 15 नगर बेरला के पटवारी द्वारा उनके खाते का बटवारा किए जाने पश्चात ऋण पुस्तिका प्रदान नहीं किया गया है। जिस पर कलेक्टर द्वारा तत्काल शिकायत कर्ता को ऋण पुस्तिका प्रदान किए जाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बेरला को निर्देशित किया गया। अनुविभागीय अधिकारी (रा) बेरला द्वारा उक्त शिकायत प्राप्त होने के 01 घंटे के भीतर ही शिकायत कर्ता को अपने कार्यालय में बुलाकर ऋण पुस्तिका प्रदान किया गया। वर्तमान में किसानों को खेती के लिए खाद बीज की आपूर्ति के लिए ऋण पुस्तिका की आवश्यकता होती है, ऐसे में जिले के मुखिया द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुए किए गए त्वरित कार्यवाही से निश्चित ही किसानों के मन में सकारात्मकता का संचार हुआ है।

इसी तरह जनचौपाल में ग्राम कुंरा निवासी सहत्तर महिलांग ने डुबान क्षेत्र भूमि का मुआवजा राशि प्रदान करने हेतु आवेदन दिया। गाड़ामोर निवासी पलंगधारी अनंत ने वर्ष 2022-23 के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि दिलाये जाने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम पंचायत बाघुल के सरपंच ने प्राथमिक शाला बाघुल में अध्यापन कार्य हेतु शिक्षक की व्यवस्था करने के संबंध में आवेदन दिया। इसी तरह ग्राम सोनपुरी के शास.हाई.स्कूल में शिक्षक की व्यवस्था करने हेतु आवेदन दिए। ग्राम हथमुड़ी के समस्त ग्रामवासियों ने मई 2023 में किए गए मनरेगा कार्य की मजदूरी भुगतान करवाने के संबंध में आवेदन दिए। इसके अलावा अतिक्रमण हटाने, नामंतरण, आबादी आवासीय पट्टा दिलाने, नया राशनकार्ड बनवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, राजस्व अभिलेख में सुधार करने, खाता विभाजन करने, नक्शा बटांकन करने आदि के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


माननीय मुख्यमंत्री महोदय के दिये गये निर्देशों के पालन में पुलिस महानिदेशक (DGP) महोदय श्री अशोक जुनेजा (भापुसे) एवं पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री डॉ. आनंद छाबडा (भापुसे) के दिशा-निर्देशन पर आज दिनांक 10.07.2023 दिन सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भापुसे.)के द्वारा बेमेतरा जिले के थानो में पंजीबद्ध चिटफंड कंपनी के विरूद्ध अपराध एवं धोखाधडी व आईटी एक्ट के प्रकरणों का जल्द से जल्द निकाल करने हेतु जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर हजारो लोगो से करोडो की ठगी करने वाले चिटफंड कंपनियों के फरार डायरेक्टरों को गिरफ़्तार करने उनकी चल-अचल सम्पत्ति एवं कंपनी के नाम से खरीदे गये संपत्ति का भी चिन्हाकंन कर संम्पत्ति कुर्की कार्यवाही नियमानुसार करने निर्देश दिये । तथा चिटफंड कंपनियों से संबंधित और किसी भी चल-अचल संपत्ति की जानकारी मिलने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के संबंध निर्देशित किया गया।

बेमेतरा पुलिस शासन की मंशा अनुसार चिटफंड कंपनियों के अधिक से अधिक संपत्ति चिन्हांकन कर कुर्की कर निवेशकों को ठगी का पैसा वापस दिलवाने एवं आरोपियो को गिरफ़्तार करने हेतु प्रतिबद्ध है।

साथ ही धोखाधडी व आईटी एक्ट के प्रकरणों में फरार आरोपियों के विरूद्ध 173 (8) जाफौ के मामलो में शीघ्र विवेचना पूर्ण कर फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश करने एवं आईटी एक्ट के प्रकरणों में होल्ड रकम को वापस दिलाये जाने के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही करने निर्देश दिये गये।

उक्त बैठक में एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी, एसपी रीडर, साइबर प्रभारी सहित पुलिस के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, सायबर सेल नोडल अधिकारी एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन पर संपत्ति संबंधी अपराधो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु आसूचना तंत्र मजबूत करने, सतत पेट्रोलिंग एवं गस्त सुदृढ कर संदिग्ध व्यक्तियो की गतिविधियो पर निगाह रखने आवश्यक दिशा – निर्देश दिया गया है। साथ ही थाना परपोड़ी क्षेत्रान्तर्गत परमपूज्य सोलर एनर्जी प्लांट ग्राम गाडाडीह एवं हाथीडोब में चोरी हुए केबल तार एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु थाना प्रभारी परपोड़ी को निर्देशित किया गया।

प्रकरण में थाना परपोड़ी क्षेत्रान्तर्गत परमपूज्य सोलर एनर्जी प्लांट ग्राम गाडाडीह एवं हाथीडोब में चोरी हुए केबल तार की चोरी के प्रार्थी कामता साहू उम्र 35 साल साकिन परपोडी थाना परपोडी जिला बेमेतरा कि रिपोर्ट पर थाना परपोडी में अपराध क्रमांक 16/2023 धारा 379 भादवि, 61/2023 धारा 379 भादवि, 66/2023 धारा 379 भादवि एवं अपराध क्रमांक 90/2023 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों एवं चोरी गये मशरूका एवं थाना क्षेत्र के अन्य चोरी के अपराधों में अज्ञात आरोपियों एव मशरूका की लगातार पतासाजी की जा रही थी। कि दिनांक 08.07.2023 को प्रकरण में विवेचना आरोपी पतासाजी के दौरान थाना परपोड़ी स्टाफ एवं सायबर टीम की मदद से आरोपी प्रवीण देवार, इतवारी देवार, कबाड़ का व्यवसाय करने वाला लोकनाथ मतवारे को उक्त घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किये। आरोपियों के कब्जे से चोरी गये कुल 2600 मीटर डीसी केबल तार कीमती 50,000/- रूपये, घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 एल ई 7694 किमती करीबन 15,000/- रूपये, कुल जुमला किमती 65,000/- रूपये को जप्त कर बरामद किया गया। अपराध क्रमांक 16/2023 धारा 379 भादवि में आरोपी लोकनाथ मतवारे के विरुद्ध धारा 411 भादवि के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया।

********Advertisement********

प्रकरण में आरोपीगण 01. प्रवीण देवार पिता रमन देवार उम्र 19 वर्ष, 02. इतवारी देवार पिता जोगी देवार उम्र 23 वर्ष साकिन रानों थाना परपोड़ी जिला बेमेतरा एवं कबाड़ का व्यवसाय करने वाला 03. लोकनाथ मतवारे पिता धनऊराम मतवारे उम्र 35 वर्ष साकिन शेरगढ़ चौकी.जालबाधा थाना खैरागढ़ जिला खैरागढ़ छुईखदान गण्डई को दिनांक 08.07.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में थाना परपोडी प्रभारी निरीक्षक सी.आर. ठाकुर, प्रधान आरक्षक दिनेश सोनी एवं सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविन्द शर्मा, सायबर सेल टीम प्रधान आरक्षक मोहित चेलक, आरक्षक विक्रम सिंह एवं थाना परपोडी स्टाफ आरक्षक टेकेन्द्र यादव, नवीन राजपूत, पुरूषोत्तम कुम्भकार, पीयुष सिंह एवं समस्त स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में जिले में थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा जन चौपाल एवं समाधान शिविर लगाकर नशा मुक्ति के खिलाफ एवं सायबर अपराध, यातायात के नियमों के संबंध अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है इस अभियान तहत दिनांक 07.07.2023 को थाना प्रभारी चंदनू उप निरीक्षक सुरेश कश्यप एवं थाना स्टाफ ने ग्राम जोगीपुर में ग्रामीणों को साइबर क्राइम से बचने और यातायात संबंधी नियमों से अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई। तथा समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 देकर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने हेतु सलाह दी गई। नशा मुक्ति अभियान चलाकर आमजन को नशे का परित्याग कर अपने परिवार समाज और देश की उन्नति में सहयोग प्रदान करने तथा थ ही नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा करने से व्यक्तिगत, शारीरिक, आर्थिक एवं सामाजिक रूप से होने वाले नुकसान, साथ ही युवा वर्ग के भविष्य में पड़ने वाली प्रभाव से अवगत कराया गया।

इस दौरान थाना प्रभारी चंदनू उप निरीक्षक सुरेश कश्यप, प्रधान आरक्षक सुशील वैष्णव व अन्य स्टॉफ एवं ग्राम के वरिष्ठ व युवा ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district


बेमेतरा : 10/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 एकेडमिक वल्र्ड स्कूल में चतुर्थ दीक्षांत समारोह व विदाई समारोह🌐

बेमेतरा के एकेडमिक वल्र्ड स्कूल में चतुर्थ दीक्षांत समारोह व विदाई समारोह में कक्षा 12 वी के बैच 2022-2023 के छात्र छात्राओ हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया,इस अवसर पर 12 वी के छात्र छात्राओ के प्रशस्तिपत्र पत्र प्रदान किया गया,इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती भावना गुप्ता पुलिस अधीक्षक बेमेतरा स्कूल संचालिका भावना बोहरा,स्कूल प्रबंधक विनीत राजपरिवार,प्राचार्य पंकज जोशी,स्कूल के स्टाफ एवं छात्र छात्राऐं उपस्थित थें स्कूल के बच्चो के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 10/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 बेमेतरा के वार्ड क्रमांक 06 मोहभठ्ठा में जन समस्या निवारण शिविर🌐

नगर पालिका परिषद बेमेतरा के वार्ड क्रमांक 06 मोहभठ्ठा में कांग्रेस की जीत के पश्चात आज नगर पालिका परिषद एवं राजस्व विभाग के तत्वाधान में आयोजित "जन समस्या निवारण शिविर" में वार्डवासियों की समस्याओं को सुना.. एवं अधिकारियों से बात करके तत्काल उनका समाधान सुनिश्चित किया गया, साथ ही पार्षद उपचुनाव के दौरान किए हुए वादे को पूरा करते हुए वार्ड में शुद्ध पेयजल हेतु 2 नग बोर का भूमिपूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया गया,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 10/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 कलेक्टर ने किया कलेक्टोरेट परिसर स्थित ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण🌐

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पदुम सिंह एल्मा ने आज सोमवार को जिला कार्यालय परिसर में स्थित ईव्हीएम तथा व्हीव्हीपीएटी मशीनों के लिये बनाये गये वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रशिक्षण एवं जागरूकता के लिए ईव्हीएम वेयर हाउस में ईव्हीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीनों के सुरक्षित संधारण एवं सुरक्षा के संबंध में निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धनराज मरकाम, डिप्टी कलेक्टर भूपेन्द्र जोशी उपस्थित थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 10/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 12 जुलाई को🌐

बेमेतरा जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है, उन्हे अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा जिला कार्यालय परिसर रुम न. 65 में 12 जुलाई 2023 को प्रातः 11ः00 बजे से दोप. 03ः00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नियोक्ता न्यूट्रिएंटी क्रॉप केयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सेल्स, रिप्रेजेन्टेटिव के 18 पद, योग्यता 10वीं, 12वीं वेतनमान 8500-15000, आयु 20 से 35, ग्रुप लीडर के 05 पद योग्यता 12वीं, टीम मैनेजर के 05 पद योग्यता 12वीं स्थल बेमेतरा जिला हेतु भर्ती किया जाना है। जिला रोजगार कार्यालय नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य हेतु किया जाता है। अतः पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य पूर्ण जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। अधिसूचित रिक्त पदों पर रोजगार के अवसर प्राप्त करने हेतु इच्छुक आवेदक रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एवं समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बेमेतरा में 12 जुलाई 2023 समय 11ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक उपस्थित हो सकते है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 10/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 साजा विधान सभा क्षेत्र के ग्राम मुंगलाटोला में मिनी स्टेडियम का निर्माण 🌐

कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे प्रतिनिधि के रूप में उनके पुत्र अविनाश चौबे के द्वारा साजा विधान सभा क्षेत्र के ग्राम मुंगलाटोला में मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया गया.मिनी स्टेडियम के निर्माण की खबर से ग्रामवासियों में उत्साह की खबर है

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 10/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 बेमेतरा के पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश मंत्री अवधेश चंदेल ने प्रधानमंत्री का किया अभिनन्दन 🌐

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के छत्तीसगढ़ के रायपुर आगमन पर बेमेतरा के पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश मंत्री अवधेश चंदेल जी ने उनका स्वागत अभिनंदन किया.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के छत्तीसगढ़ के रायपुर आगमन पर बेमेतरा के पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश मंत्री अवधेश चंदेल जी ने उनका स्वागत अभिनंदन किया.

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page





बेमेतरा : 10/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 साहू समाज सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया।🌐

बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र ब्लाक बेमेतरा के ग्राम पंचायत पीपरभट्ठा में आयोजित साहू समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के भूमिपूजन समारोह में मुख्यअतिथि के रुप में आशीष_छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा शामिल हुए,उन्होंन भक्त_माता_कर्मा की पूजा अर्चना कर विधायक निधि से स्वीकृत साहू समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 05 लाख रुपए की लागत बनने वाले भवन का भूमिपूजन किया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 10/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 मकान के इन्तजार में मजदूर 🌐

नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कृपाल यादव /अश्विनी बाई मजगांव छिरहा निवासी इनके पास मकान नहीं है झुग्गी झोपड़ी बनाकर घास फुस से बनाकर बरसात के दिनों में गुजर बसर कर रहा हैं मजदूरी भी करता हैं इनके पास कोई जमीन नहीं है ना मकान है शासन से मांग किया हैं आवास की माँग को लेकर कई बार गुहार लगा चुके हैं

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 10/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 विजय बघेल छत्तीसगढ़ के चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष 🌐

दुर्ग लोकसभा के सांसद श्री विजय बघेल जी को छत्तीसगढ़ के चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष बनाये जाने पर बेमेतरा जिला भाजपा कार्यकर्ताओ ने बधाई दी एवं नरेंद्र मोदी जी और राष्ट्रीय संगठन का आभार जन जन की अपेक्षा के अनुरूप घोषणा पत्र बनाकर छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार बनाने में सफल होंगे । इस घोषणा से भाजपा कार्यकर्ता खासे उत्साहित हैं

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 10/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाला 02 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही। 🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 08.07.2023 को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा एवं साजा में अवैध रूप से शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने का कुल 02 प्रकरण में 02 आरोपियो के विरूद्ध धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।

आरोपीगण –

1. जितेन्द्र यादव उम्र 38 साल साकिन वार्ड नं. 02 मानपुर बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा।

2. रवि पारधी उम्र 25 साल साकिन सुअरतला थाना साजा जिला बेमेतरा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 10/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 अवैध गतिविधियों पर खम्हरिया एवं पुलिस चौकी कंडरका पुलिस की कार्यवाही।🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 08,9.07.2023 को थाना खम्हरिया एवं पुलिस चौकी कंडरका में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री का 02 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियो के विरूद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। कुल 40 पौवा देशी प्लेन एवं अंग्रेजी शराब कीमती 4060/- रूपये एवं बिक्री रकम 550/- रूपये, जुमला कीमती 4610/- रूपये जप्त कर कार्यावाही किया गया हैं।

घटना स्थल – ग्राम कुरदा तालाब एवं डबरिया तालाब।

आरोपी – 1. नीलम महिपाल पिता राधेश्याम महिपाल उम्र 38 साल साकिन पिरदा जिला बेमेतरा।

2. बरकत खान पिता मुस्ताक खान साकिन जमुनिया थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 10/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 जिला बेमेतरा थाना खम्हरिया एवं पुलिस चौकी देवरबीजा पुलिस कार्यवाही। 🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 8,9.07.2023 को थाना खम्हरिया एवं पुलिस चौकी देवरबीजा में अवैध रूप से शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने का कुल 02 प्रकरण में 02 आरोपियो के विरूद्ध धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।

आरोपीगण –

1. देवेन्द्र सिन्हा साकिन वार्ड नं. 03 खम्हरिया थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा।

2. विनोद साहू उम्र 21 साल साकिन देवरबीजा थाना व जिला बेमेतरा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page