d


👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में आज दिनांक 11.07.2023 को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा के द्वारा बेमेतरा क्षेत्र अंतर्गत के ढाबा संचालकों की बैठक थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में लिया गया । जिसमें उपस्थित सभी ढाबा संचालको को अपने ढाबा में शराब न पिलाने व अवैध शराब बिक्री नही करने के संबंध में समझाईश दी गई। साथ ही ढाबा संचालको को कहा गया है कि यदि किसी भी ढाबा में अवैध शराब बिक्री एवं शराब पिलाने की शिकायत मिलती है तो ढाबा संचालको के उपर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी ।

साथ ही ढाबा संचालकों को रात्रि में समय का निर्धारण कर ढाबा समय पर बंद करने, सभी ढाबा में कैमरा लगाये जाने, ढाबा में कार्य करने वालो की सूची उपलब्ध कराये जाने के संबंध में निर्देशित किया गया।

उक्त बैठक में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, ढाबा संचालक हरजीत सिंह वीरेन्दा ढाबा बेमेतरा (गुनरबोड), इंदर चंद दत्ता न्यू पंजाब ढाबा बेमेतरा, बाबी खनुजा बॉबी दा ढाबा, कमलेश राजपूत के.के. ढाबा, रिंकु सलूजा काके दा ढाबा, दिलेश्वर साहू हाईवे ढाबा, सुशील साहू अपना ढाबा, रोहित रजक गरिमा ढाबा, भावेश राजपूत भावेश ढाबा, सन्नी शेरे पंजाब ढाबा के ढाबा संचालक गण उपस्थित थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बजट सत्र के दौरान मितानिनों की मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी। घोषणा के अनुरुप छ.ग. शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय द्वारा मितानिनों को प्रोत्साहन राशि के साथ मानदेय संबंधित आदेश जारी कर दिए गए हैं। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने आज मंगलवार को कलेक्टर कक्ष में मितानिन कार्यकर्ताओं को आदेश की प्रति सौंपी। जिसे पाकर मितानिन कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करने वाली मितानिनों को पूर्व में दी जा रही प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त मितानिन कल्याण निधि योजनांतर्गत राशि रुपये 2200 मात्र प्रतिमाह पिछले 01 अप्रैल 2023 से मानदेय में वृद्धि की गई है।

कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में मितानिन कार्यकर्ता एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। विशेष रुप से नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रोगनिरोधक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में। ये कार्यकर्ता स्वास्थ्य संबंधित जागरुकता का प्रचार-प्रसार करना, नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना, मौखिक व लिखित तरीकों से करती है। इसके अलावा विभिन्न कार्यों का भी संपादन करती है जैसे नवजात शिशु देखभाल, गर्भावस्था देखभाल, शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, बीमारियों के प्रबंधन, आहार और पोषण सलाह, रोगों के संबंध में जागरूकता लाने का काम इनके द्वारा किया जाता है। कलेक्टर ने कहा कि इनका और महत्वपूर्ण योगदान राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाओं को सबसे गरीब लोगों तक पहुंचाने में भी होता है, सब मितानिन कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एल.टंडन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक लता बंजारे उपस्थित थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


यह अच्छी खबर है कि ग्रामीण शिक्षित बेरोजगार युवा-युवतियां महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क में स्टेशनरी सामग्री बनाने का काम कर रही है। बेमेतरा जिले के विकासखंड के ग्राम सांकरा में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) में स्टेशनरी-प्रिंट यूनिट स्थापित की गयी है। स्थानीय युवा-युवतियों को रोजगार मिला है। युवा विकास समिति ग्राम सांकरा के 10 युवा-युवतियां इस काम में जुटी हुई हैं। समिति सचिव कुमारी देवमति साहू ने बताया कि पड़ौसी जिला दुर्ग से कच्चा माल ला कर विभिन्न प्रकार की स्टेशनरी सामान जैसे कॉपी, रजिस्टर, डायरी, फ़ाईल, पम्पलेट, इत्यादि तैयार कर सरकारी और ग़ैर सरकारी कार्यालयों, स्कूल शाला आश्रमों में मांग अनुसार मुहैया करा रहे है। उन्होने बताया कि वर्तमान में जनपद पंचायत बेरला से माप पुस्तिका, फाईल कव्हर, फाईल पेड, रजिस्टर के पांच हजार नग का ऑर्डर मिला है वहीं शिक्षा कार्यालय बेरला से भी 250 नग रजिस्टर के साथ ही फाईल कव्हर, फाईल पेड सहित अन्य सामग्री लगभग 500 नग ऑर्डर मिला है। समिति के अध्यक्ष श्री राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि चूंकि हाल ही में यह कार्य शुरु किया गया है, जिसकी मार्केटिंग भी अभी उतनी नहीं हुई जितनी होनी चाहिए। अभी स्थानीय बाजार एवं कार्यालयों में इसकी जानकारी दी जा रही है जिसका अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।

इसी योजनाओं के माध्यम से नए रोजगार के अवसर सृजित करना और सामाजिक उत्थान के लिए भी सरकार द्वारा कदम उठाए जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर व सामर्थ्यशाली बनाने का प्रयास किए जा रहे हैं। समिति के सदस्यों का कहना है कि ऐसी नवीनतम योजनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करते हैं। वे इसके लिए शासन को धन्यवाद देते है। समिति सदस्य भुनेश्वरी, आंचल रात्रे, भगवती साहू ने रीपा योजना की प्रशंसा और सरकार के प्रति आभार प्रदर्शित करती हैं, जो नए रोजगार के अवसर प्रदान करने के माध्यम से ग्रामीण जनता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठा रही हैं। इसके जरिए से, ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षित युवा-युवतियों को नए रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं, जो उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार करने में सहायता कर रहे हैं।

********Advertisement********

इस प्रकार के कार्यक्रम योजनाएं न केवल रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं, बल्कि उनके माध्यम से समाज का विकास भी होता है। ग्रामीण युवा-युवतियों को नए कौशल सीखने और उन्नति करने का अवसर मिलता है, जिससे उनकी जीविका मानसिकता और आत्मविश्वास में सुधार होता है। इस तरह के कार्यों से लोगों को प्रेरणा मिलती है कि वे भी सामाजिक उत्थान के लिए अपने सामर्थ्य और कौशल का उपयोग कर सकते हैं। कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने ज़िला अधिकारियों को जरूरत के अनुसार स्टेशनरी सामग्री यहीं से ख़रीदने के निर्देश दिए हैं। वहीं शिक्षा अधिकारी व आदिम जाति कल्याण विकास विभाग के अधिकारी को स्कूल, शाला-आश्रमों के बच्चों के लिए भी कॉपी, रजिस्टर आदि स्टेशनरी सामग्री क्रय करने को कहा हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने आज मंगलवार को कलेक्टोरेट के दिशा-सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय काम काज की समीक्षा की। बैठक में आगामी 17 जुलाई हरेली पर्व को छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2023-24 के आयोजन की तैयारियों की जानकारी ली और अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की। खेलों में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक 16 विधाओं के खेल खेलें जाएंगे। जिसमें एकल एवं दलीय खेल गिल्ली डंडा, पिट्ठूल, संखली, लंगड़ी, दौड़, कब्बड्डी, खो-खो, रस्साकसी, रस्सीकूद, कुस्ती, बाँटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ और लंबी कूद शामिल है। पिछले साल छत्तीसगढ़ के 14 पारंपरिक खेल खेले गए थे। इस बार दो खेल रस्सीकूद और कुस्ती खेलों को शामिल किया गया है। इस प्रकार इस बार के ओलंपिक में खेलों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है।

कलेक्टर श्री एल्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले के सभी स्कूलों में जरूरत के मुताबिक जहां मरम्मत का काम शेष बचा है, उसे तत्काल पूरा कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि जिन निचले स्कूलों में बारिश के मौसम में पानी जमा हो जाता है उसका समुचित प्रबंधन करें। उन्होंने कहा कि स्कूल और शाला-आश्रम में जिन बच्चों के जाति और निवास प्रमाण पत्र नहीं बने हैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से लेकर बनावाएं। उसमें किसी भी प्रकार की समस्या हो तो अवगत कराएं।

उन्होने जिले के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की योजनाओं और विभागीय योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ पात्र हितग्राहियों को मिले। किसी कारणवश यदि कोई हितग्राही योजना के लाभ से वंचित है उन्हें तत्काल लाभान्वित करें। कलेक्टर जनचौपाल में आने वाले प्रकरणों का भी गंभीरतापूर्वक और समय-सीमा में निराकरण करें।

********Advertisement********

समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने शासन की मंशा के अनुरूप कार्यालय, स्कूल, कॉलेजों, अस्पताल परिसरों में वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा भी एक फोन पर घर-घर लोगों की मांग के अनुसार निःशुल्क पौधों का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने आम नागरिकों और जनप्रतिनिधियों से अपील किए कि अपने आस पास के लोगों को भी वृक्षारोपण करने के लिए जागरूक करें। कलेक्टर ने बारी-बारी से जिलाधिकारियों से लंबित प्रकरणों के निराकरण की जानकारी ली। उन्होंने आगामी निर्वाचन संबंधित चल रही तैयारियों का विस्तृत ब्यौरा लिया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना कमलेश मण्डावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, एसडीएम सुश्री सुरुचि सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district


बेमेतरा : 11/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 बारिश में स्कूल की रोड की हालत खराब🌐

ये यह नवागढ़ विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटई के स्कूल के सामने रोड़ हैं बारिश होते ही दलदल में तब्दील हो जाता हैं,जिससे आम जनमानस के साथ साथ स्कूल के बच्चो को आने जाने भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता हैं,जबकि इस रोड़ को बनाने के मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत स्वीकृत किया गया था,कार्य एजेन्सी लोक निर्माण विभाग हैं,जनभागीदारी समिति पालकगण आन्दोलन करने की बात कह रहे हैं,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 11/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 भक्त माता कर्मा चौंक के लोकार्पण समारोह का आयोजन🌐

आज बेमेतरा विधान सभा क्षेत्र के नगर पंचायत बेरला मुख्यालय में भक्त माता कर्मा चौंक के लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा.ताम्रध्वज साहू जी,गृहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा,विशेष अतिथि के रूप में साहू समाज के प्रदेश पदाधिकारीगण,जिला पदाधिकारीगण,जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण,नगर पंचायत बेरला के अध्यक्ष उपाध्यक्ष पार्षदगण,जनपद पंचायत बेरला के अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य,क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओ के उपस्थिति में संपन्न हुआ,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 11/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 कलेक्टर पहुंचे कस्तूरबा आवासीय विद्यालय बच्चों से की बातचीत कुशलक्षेम पूछा🌐

कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने आज दोपहर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बेमेतरा का निरीक्षण करने पहंचे। श्री एल्मा ने विद्यालय में बच्चों से आत्मीय बातचीत की। उन्होने नास्ते और भोजन की भी जानकारी ली। बच्चों से कुशलक्षेम पूछा, बच्चों से पढ़ाई लिखाई की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने विद्यालय के विभिन्न अध्यापन कक्ष, शयन कक्ष, रसोई, शौचालय, खेल परिसर आदि का निरीक्षण किया और विद्यालय की साफ-सफाई बेहतर नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए अधीक्षिका को साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। परिसर में चल रहे अतिरिक्त निर्माणाधीन छात्रावास का भी निरीक्षण किया और निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 11/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 अविनाश चौबे जी युवा नेता और बेमेतरा मंडी बोर्ड अध्यक्ष पुन्नीलाल पटेल जी आतिथ्य में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन🌐

साजा विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैराझिटी कला में अविनाश चौबे जी युवा नेता और बेमेतरा मंडी बोर्ड अध्यक्ष पुन्नीलाल पटेल जी आतिथ्य में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें कार्यकर्ताओ आने वाले विधान सभा चुनाव के लिए बूथ प्रबंधन की जानकारी दी गई, सुरेश दुबे के यहां कार्यक्रम सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मलेन में शामिल हुऐ जितेंद्र उपाध्याय, रोशन सिन्हा,रविशंकर दाऊ नारद दाऊ सागर दाऊगोरेलाला चंदरकर जी सनत राजपूत निलेश पटेल साहिल पटेल विशेष रूप से शामिल हुए

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 11/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी विद्यालय बेमेतरा में आयोजित नवीन शाला भवन #उदघाटन,शाला प्रवेश #उत्सव🌐

आज बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के बेमेतरा जिला मुख्यालय में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी विद्यालय बेमेतरा में आयोजित नवीन शाला भवन #उदघाटन,शाला प्रवेश #उत्सव, एवं सायकल वितरण समारोह में मुख्यअतिथि *आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा हुए शामिल,कार्यक्रम शुरूआत सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी की तैलचित्र में माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया,नवनिर्मित शाला भवन जिसकी लागत 32 लाख रुपए हैं का फीता काट लोकार्पण किया इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने नवप्रवेशी छात्राओ को तिलक लगाकर,मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया, स्कूल बैग, पुस्तक और गणवेश का वितरण किया साथ ही सरस्वती सायकल योजना के तहत छात्राओं को सायकल वितरण किया घंटी बजाकर छात्राओं ने विधायक जी का अभिवादन किया

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 11/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 हिला समूह बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन सौंपा🌐

कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के विधानसभा क्षेत्र साजा (साजा ब्लाक) के केशतरा ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम तेंदूभाठा के ग्रामीण सरपंच प्रतिनिधि कुलदीप पटेल के नेतृत्व में महिला समूह बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंच कर अवैध कब्जा एवं अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर कलेक्टर बेमेतरा को ज्ञापन सौंपा गया,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 11/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 जिला पंचायत सदस्य राहुल टिकरिहा ने भ्रष्ट्राचार का आरोप लगाया🌐

जिला पंचायत सदस्य राहुल टिकरिहा ने आरोप लगाया कि ग्राम कठिया में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ विद्यालय निर्माण कार्य में भ्रष्ट्राचार किया जा रहा है और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है,भवन निर्माण की गुणवत्ता को लेकर एवं ठेकेदार की मनमानी को लेकर आवाज उठाया हैं,

नए बिल्डिंग और रिपेयरिंग के लिए करीब 71 लाख की राशि जारी हुई है, इसमें ठेकेदारों की मनमानी हद पार कर चुकी हैं ठेकेदार के द्वारा लेंटर ढलाई में पुराने छड़ और सड़े सरिया का भी उपयोग किया गया है मौके पर पहुंच कर निरीक्षण कर काम रोकावाया गया और नए सरिया बांधने का निर्देश दिया गया है। ऐसे ठेकेदारो के ऊपर कार्यावाही की मांग की गई हैं,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 11/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 सिंगरौल कुर्मी समाज छत्तीसगढ़ के मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल जी से भेंट🌐

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के नेतृत्व में बेमेतरा विधान सभा क्षेत्र के सिंगरौल कुर्मी समाज वरिष्ठ समाज प्रमुख एवं समाज के प्रतिनिधिमंडल छत्तीसगढ़ के मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल जी से भेंट-मुलाकात कर सामाजिक गतिविधियों सें अवगत करा,प्रतिनिधिमंडल में घासीराम वर्मा,प्रवीण वर्मा,ऋषि वर्मा,मिथलेश वर्मा,लुकेश वर्मा,नेमीचंद वर्मा शामिल हुए।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 11/Jul/2023 सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि

🌐 22 वर्षो से फरार स्थायी वारंटी को किया गया गिरफ्तार🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा स्थायी वारंटियो को पकड़ने हेतु ऑपरेशन ईगल अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत बेमेतरा पुलिस के द्वारा माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 352/12, अपराध क्रमांक 54/2002 धारा 457 380 भादवि, प्रकरण क्रमांक 534/12 धारा 457, 380 भादवि, प्रकरण क्रमांक 540/12, अपराध क्रमांक 32/2005 धारा 379, 457, 380 भादवि का थाना बेरला के 03 स्थायी वारंट तामिल किया गया। उक्त प्रकरणों में 22 वर्षो से फरार चल रहे स्थायी वारंटी शंकर उर्फ जय राम पिता घनाराम गोड साकिन कैलाश नगर तितुरडीह थाना मोहन नगर जिला दुर्ग को जरिये मुखबिर कि सूचना पर पकड़ा गया। उपरोक्त वारंटी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही सउनि भारत सिंह चौधरी, प्रधान आरक्षक नरेंद्र मनहर, आरक्षक विजय दिवाकर एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page