👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल मार्गदर्शन में थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा जन चौपाल एवं समाधान शिविर लगाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है इस अभियान तहत दिनांक 11.07.2023 को डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू एवं पुलिस चौकी मारो प्रभारी सउनि राजेन्द्र कश्यप एवं अन्य स्टाफ चौकी मारो क्षेत्रांतर्गत ग्राम पुटपुरा एवं बेवरा में ग्रामीणों को किसी भी अज्ञात व्यक्ति के फोन कॉल पर विश्वास न करने, किसी भी अंजान लिंक अथवा बारकोड को स्कैन न करने, किसी भी अज्ञात व्यक्ति को अपना बैंक से संबंधित कार्ड डिटैल, ओटीपी, पिन, पासवर्ड न बताने एवं अन्य साइबर क्राइम से बचने और यातायात संबंधी नियमों से अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई।

नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा करने से व्यक्तिगत, शारीरिक, आर्थिक एवं सामाजिक रूप से होने वाले नुकसान, साथ ही युवा वर्ग के भविष्य में पड़ने वाली प्रभाव से अवगत कराया गया। लोगो को नशा नहीं करने का संकल्प दिलाये और इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया। तथा मोबाईल गुम लिंक व हमर बेटी हमर मान के संबंध में जानकारी दिया गया। समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 देकर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने हेतु सलाह दी गई। साथ ही ग्रामवासियों से गांव के समस्या संबंधी चर्चा कर मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू एवं पुलिस चौकी मारो प्रभारी सउनि राजेन्द्र कश्यप व अन्य स्टाफ एवं ग्राम पुटपुरा एवं बेवरा के वरिष्ठ व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा 12 जुलाई 2023- जिले की नगर पंचायत बेरला में राज्य शासन द्वारा अभी तक 761 आवास विभिन्न डी.पी.आर. में स्वीकृत किये गए हैं जिसमें अभी तक 449 आवास पूर्ण किये जा चुके हैं। नगर पंचायत बेरला में प्रधानमंत्री आवास योजना के 60 फीसदी आवास पूर्ण हो चुके है। माह जुलाई के अंत तक 25 आवास निर्माण कार्य भई पूरा हो जाएगा। आवास पाकर हितग्राही काफी खुश है।

प्रधानमंत्री आवास योजना में वित्तीय वर्ष 2022-23 के मार्च में 231 आवास मार्च में स्वीकृति प्राप्त होने के बाद प्रारम्भ किये गए हैं। जिससे आवास निर्माण में लगातार प्रगति आ रही है और वर्तमान में 193 आवास फाउंडेशन, लिंटल एवं रूफ लेवल में चल रहे हैं। आवास पूर्ण उपरान्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा पूर्ण आवास धारकों को आवास वृक्षारोपण के लिए पौधे भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

जिससे उन्हें यादगार के तौर पर रोपित किया जाकर सोशल मीडिया में दिखाया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार कुल आवास में 449 आवास पूर्ण किये गए हैं जिसमें आज तक बारह करोड़ चार लाख की राशि का भुगतान किया जा चुका गया है। भुगतान लंबित नहीं होने से शासन की महती योजनाओं का क्रियान्वयन सुचारू रूप से हो रहा है।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी वनीष दुबे ने बताया है कि माह जुलाई में लगभग 25 आवास पूर्ण हो जाएंगे इसके साथ ही जिन्होंने आवास प्रारंभ नहीं किया है उनसे चर्चा कर प्रारम्भ करने प्रेरित किया जा रहा है। नगरीय प्रशासन के सचिव डॉ. अय्याज तंबोली एवं कलेक्टर पी एस एल्मा के मार्गदर्शन में लगातार आवास निर्माण में प्रगति प्रदान किया जा रहा है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही है। जिस के तहत दिनांक 11.07.2023 को थाना नवागढ क्षेत्रांतर्गत ग्राम छेरकापुर में बिजली पोल लाईट के नीचे रोशनी आम जगह में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती जुआ खेल रहे है कि सुचना पर थाना नवागढ पुलिस टीम पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान कुछ लोग पुलिस को आते देखकर भाग निकले मौके पर 11 जुआडियान पकडे गये। थाना नवागढ में जुआ का 01 प्रकरण दर्ज कर 11 जुआडियानो के विरूद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी 41,120/- रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त किया गया हैं।

घटना स्थल – ग्राम छेरकापुर बिजली पोल लाईट के नीचे रोशनी में।

जुआडियान –

01. तुलाराम निषाद पिता दुखुराम निषाद उम्र 40 साल साकिन कटई थाना चंदनू जिला बेमेतरा।

02. मंतराम नवरंगे पिता बिरझु नवारंगे उम्र 40 साल कटई थाना चंदनू जिला बेमेतरा।

03. जगमोहन कुर्रे पिता कुदरूराम कुर्रे उम्र 54 साल साकिन वार्ड नं. 15 नवागढ हाल मुकाम भालूपान थाना चंदनू जिला बेमेतरा।

04. लक्ष्मीनारायण घोष पिता लखन घोष उम्र 35 साल साकिन वार्ड नं. 01 मातापारा नवागढ जिला बेमेतरा।

05. संतोष बंजारे पिता हेमदास बंजारे उम्र 37 साल साकिन खपरी थाना नवागढ जिला बेमेतरा।

06. बसंत कुमार डहरिया पिता भूवन डहरिया उम्र 43 साल साकिन मुरकुटा हरदी थाना नवागढ जिला बेमेतरा।

07. मानदास देशलहरे पिता हीरादास घृतलहरे उम्र 25 साल साकिन कटई थाना चंदनू जिला बेमेतरा।

08. लालदास टंडन पिता थनवार टंडन उम्र 40 साल साकिन खपरी थाना नवागढ जिला बेमेतरा।

09. गुलाब दास नीलम पिता हरीलाल नीलम उम्र 45 साल साकिन छेरकापुर थाना नवागढ जिला बेमेतरा।

10. कार्तिक चतुर्वेदी पिता सुंदरू चतुर्वेदी उम्र 44 साल साकिन छेरकापुर थाना नवागढ जिला बेमेतरा।

11. मोहित घृतलहरे पिता थनवार घृतलहरे उम्र 39 साल साकिन नवागांव (महराजी) थाना नवागढ जिला बेमेतरा।

उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी नवागढ निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सउनि तुलाराम देशमुख, प्रधान आरक्षक राजीव शर्मा, आरक्षक अमित यादव, राहुल दुबे, चंद्रेश जोशी, महेन्द्र वर्मा एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका र

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जिले में स्वच्छता के प्रति काफी जोर दिया जा रहा है। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा भी स्कूल शाला-आश्रमों सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर रहे है। जहां साफ-सफाई नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त तो कर रहे है। बल्कि साफ-सफाई के सख्ती के साथ निर्देश भी दे रहे है। अधिकारियों के साथ बैठकों में भी यही स्वच्छता की बात भी दोहरा रहे है, लोगों से भी स्वच्छता की अपील कर रहे है।

उनके निर्देश और मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री वनिष दुबे की साफ-सफाई के व्यक्तिगत रुचि व लगन के कारण नगर पंचायत बेरला में आम जन के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि जुड़ने लगे हैं। नगर की साफ- सफाई में भागीदारी निभा रहे हैं। यह नगर में विशेष स्वच्छता अभियान रोज चलाया जा रहा है। जिसके तारतम्य में मंगलवार को सुबह 7ः30 बजे से वार्ड क्र. 08 09 एवं 10 स्थित मुख्य मार्ग तथा गली में झाड़ू लगाकर नाली की सफाई तथा प्लॉगिंग भी की गई।

स्वच्छता अभियान में शामिल समस्त नागरिकों को शहर की स्वच्छता में भागीदारी निभाने तथा कचरे के प्रबंधन जिसमें मुख्य रूप से सोर्स सेग्रीगेशन, अपने आसपास जी.व्ही.पी. निर्मित नहीं होने देने, रोड नालियों, तालाबों तथा खुले में कचरा नहीं फेंकने आदि के सम्बंध में लोगों को जागरूक किया गया। अभियान में नगर पंचायत बेरला के अध्यक्ष श्री रासबिहारी कुर्रे, वार्ड क्र. 08 के पार्षद श्रीमती रीना बघेल, वार्ड क्र. 10 के पार्षद श्री मानक सिंह चतुर्वेदी के साथ वार्ड के ब्रांड एम्बेसडर श्री चंद्रिका नौरंगे वार्डवासी रामकुमार साहू, नंदकुमार नौरंगे रामेश्वर बघेल, केवल यादव एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण, उप अभियंता श्री मयंक राठौड़, वार्ड प्रभारी श्री अजीत कुमार वर्मा, श्री ओमप्रकाश शाकार, श्री दीपक बंजारे, श्री विपुल चौबे, श्री देव कुमार श्री रामसेवक शर्मा, श्री खेमराज साहू, वार्ड के महिला स्व सहायता समूह के सदस्यगण, स्वच्छता दीदियाँ, सफाई कर्मचारियों एवं नागरिकों ने भाग लिया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district


बेमेतरा : 12/Jul/2023 सुनील नामदेव ,बेमेतरा

🌐 मौन सत्याग्रह में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा शामिल🌐

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहूल गांधी के खिलाफ षडयंत्र रचे जाने को लेकर आज रायपुर के गांधी मैदान में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित "मौन सत्याग्रह" आन्दोलन में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए,राहुल गाँधी के उपर गुजरात हाई कोर्ट के फैसले के विरोध में पुरे देश में कान्ग्रेस मौन सत्याग्रह का आयोजन कर रही है

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 12/Jul/2023 सुनील नामदेव ,बेमेतरा

🌐 शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाला 05 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही।🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 11.07.2023 को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा एवं थाना नांदघाट में अवैध रूप से शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने का थाना बेमेतरा में 04 प्रकरणों में 04 आरोपियों एवं थाना नांदघाट में 01 प्रकरण में 01 आरोपी कुल 05 प्रकरणों में 05 आरोपियों के विरूद्ध धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।

आरोपीगण –

1. कुमार पारधी उम्र 40 साल साकिन घिवरी थाना व जिला बेमेतरा।

2. गंगाराम पारधी उम्र 61 साल साकिन कुसमी बहेरा थाना व जिला बेमेतरा।

3. मोहम्मद आकिल उम्र 42 साल साकिन रांका थाना व जिला बेमेतरा।

4. शरीक खान उम्र 53 साल साकिन रांका थाना व जिला बेमेतरा।

5. रेशमलाल जांगडे उम्र 49 साल साकिन कुरा थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 12/Jul/2023 सुनील नामदेव ,बेमेतरा

🌐 आबकारी एक्ट के प्रकरण में 32 पौवा देशी प्लेन/ मसाला/अंग्रेजी शराब जप्त। 🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 11.07.2023 को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा एवं पुलिस चौकी देवरबीजा में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री का 02 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। कुल 32 पौवा देशी प्लेन/ मसाला/अंग्रेजी शराब कीमती 3,560/- रूपये एवं बिक्री रकम 1000/- रूपये, जुमला कीमती 3,660/- रूपये जप्त कर कार्यावाही किया गया हैं।

घटना स्थल – ग्राम बीजाभाट एवं खमरिया।

आरोपीगण –

1. आकाश दत्ता पिता केशर दत्ता उम्र 38 साल साकिन बीजाभाट थाना व जिला बेमेतरा।

2. सुकालू मेहर पिता स्वं. मोतीराम मेहर उम्र 60 साल साकिन खमरिया पुलिस चौकी देवारबीजा थाना व जिला बेमेतरा।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सउनि रेशमलाल भास्कर, पुलिस चौकी देवरबीजा सउनि सुभाष सिंह, प्रधान आरक्षक भागवत सिंह, आरक्षक कैलाश पाटिल, रमेश चंद्रवंशी एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 12/Jul/2023 सुनील नामदेव ,बेमेतरा

🌐 सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के भूमि पूजन समारोह🌐

आज बेमेतरा विधान सभा क्षेत्र के ग्राम भिंभौरी में नवीन तहसील कार्यालय भवन,हाट बाजार निमार्ण,सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के भूमि पूजन समारोह बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के मुख्यअतिथि एवं बेरला जनपद अध्यक्ष श्रीमती हीरादेवी वर्मा के आतिथ्य में संपन्न हुआ।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 12/Jul/2023 सुनील नामदेव ,बेमेतरा

🌐 फर्जी आईडी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाया कबीर पंथी समाज ने🌐

पंथ श्री हुजूर प्रकाशमुनिनाम साहब के नाम से सोशल मीडिया फेसबुक में फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो, अभद्रता पोस्ट करने वाले के खिलाफ कबीर पंथ समाज बेमेतरा परिक्षेत्र द्वारा बेमेतरा थाना में थाना प्रभारी अजय कुमार सिन्हा जी को लिखित शिकायत कर तत्काल फर्जी आईडी बन्द करवाने और दोषी पर कठोर कार्यवाही की निवेदन किये।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 12/Jul/2023 सुनील नामदेव ,बेमेतरा

🌐 एसडीएम ने किया नवोदय विद्यालय का निरीक्षण और बच्चों से की करियर पर चर्चा🌐

अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एसडीएम सुरुचि सिंह द्वारा बहेरा नवोदय विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नवोदय विद्यालय की मेस कमेटी मीटिंग भी आयोजित की गई। जिसमें प्राचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सहित जन प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। मेस की साफ सफाई संतोषजनक पायी गई, गार्डन का रखरखाव और किचन गार्डन बनाने के निर्देश दिए। इंटरनेट सुविधा और खेल सुविधा के बारे में भी निर्देशित किया गया। इसके पश्चात एसडीएम ने 11वीं और 12वीं के बच्चों के साथ करियर पर विस्तार से चर्चा की। यूपीएससी एग्जाम, नीट, क्लैट और सीजीपीएससी के लिए कैसे पढ़ाई करनी है, सिलेबस में कौन से विषय हैं पर चर्चा की गई।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 12/Jul/2023 सुनील नामदेव ,बेमेतरा

🌐 धोबी खपरी व चीजगांव में सेक्टर एवं बूथ स्तरीय बैठक आयोजनकिया गया🌐

आज साजा विधान सभा के सेक्टर 10 व 11 के ग्राम धोबी खपरी व चीजगाँव में कांग्रेस पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कृषि मंत्री चिरंजीव श्री अविनाश चौबे जी के उपस्थित में बैठक लिया गया जिसमे सेक्टर बूथ के वरिष्ठ एवं युवा कार्यकताओं ने हिस्सा लिया तथा 2023 में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी व मा. रविन्द्र चौबे जी की कांग्रेस सरकार को पुनः बनने का संकल्प लिया । इस अवसर पर थान खम्हरिया ब्लाक अध्यक्ष श्री जितेंद्र उपाध्याय जी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी एवं सेक्टर एवं बूथ के निष्ठावान कार्यकर्ता शामिल हुए।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page