👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


स्थानीय विधायक श्री छाबड़ा एवं कलेक्टर श्री पी. एस. एल्मा ने जिले के विकासखंड बेरला के रेस्ट हाउस में आज जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय गतिविधियों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सभी कार्यों को पूरी जिम्मेदारी व टीम भावना से करने को कहा। ताकि जल्दी योजनाओं का लाभ जिले के हर पात्र हितग्राहियों को और बेहतर तरीके से पहुँचे। उन्होंने विभागीय अधिकारी से कहा कि शासन की फ्लैगशिप योजनाओं और जनकल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। समय-समय पर इनकी मानिटरिंग भी करें।  

    बैठक में उपस्थित विधायक श्री आशीष छाबड़ा ने कहा कि अधिकारी इस तरह कार्य करें कि शासन के प्रति जनता का विश्वास और सुदृढ़ हो। अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि समाज के हर वर्ग के गरीब, मजदूर और जरूरतमंदों की सुनवाई हो और उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिले। समीक्षा के दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायतों में खाली जमीन पर फलदार वृक्षों का रोपण और खेल मैदान के नाम पर जमीन आरक्षित करने की बात कही। सड़क किनारे वृक्षारोपण करने भी कहा। उन्होने कहा कि जिन-जिन ग्राम पंचायतों के सचिव कार्यों में लापरवाही बरत रहे हैं और समय-सीमा में कार्य पूर्ण नहीं कर रहे हैं एसे सचिवों पर कार्यवाही करें और पुराने लंबित निर्माण कार्यों को समय पर पूर्ण करें और स्वीकृत अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र ही प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होने शिक्षा विभाग में चल रहे मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना की समीक्षा की और स्कूल मरम्मत, स्कूल परिसर की साफ-सफाई तथा रंग-रोगन कर स्कूल को पूर्ण रुप से व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। बेरला विकासखण्ड अर्न्तगत चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जनसुविधा को देखते हुए सम्पूर्ण क्षेत्र में पाइप लाईन बिछाकर प्रत्येक घरों पर पानी की पूर्ति कराएं। और पाइप लाइन के लिए खोदे गए सड़कों को कार्योंपरांत शीघ्र ही मरम्मत करें ताकि आमजनों को आवागमन में कोई परेशानी न हो।

उन्होने उप संचालक कृषि से किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद बीज का भण्डारण करने को कहा ताकि किसानों को कृषि संबंधित क्षेत्रों में कोई परेशानी न आए। उन्होने गौठानों में नियमित गोबर खरीदी की जानकारी ली और हितग्राहियों को समय पर राशि भुगतान करने के निर्देश दिए। राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत जिन-जिन किसानों के खाते में राशि नहीं गई है उनके तकनीकी समस्याओं का निराकरण कर उन्हे शीघ्र लाभान्वित करें। कृषि फसल लगाने वाले कृषक के आवेदन का परीक्षण व सत्यापन ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा किया जाए। किन्तु यदि कोई कृषक उद्यानिकी फसल/वृक्षारोपण करता है अथवा कृषि फसल के साथ उद्यानिकी अथवा वृक्षारोपण करता है तो ऐसे कृषकों के आवेदन का परीक्षण व सत्यापन ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी अथवा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी में से किसी एक द्वारा किया जाएगा। पोर्टल पर कृषक के आवेदन का ऑनलाइन सत्यापन ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी/ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी को अनिवार्य रूप से करना होगा, तत्पश्चात् ही कृषक का पंजीयन संबंधित सहकारी समिति द्वारा किया जा सकेगा।

  इस दौरान उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने अपने साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग को लाभ पहुंचाया है। आगे भी हर वर्ग को लाभ पहुँचने की नई-नई योजनाएं संचालित कर हितग्राहियों को लाभान्वित कर रही है। शिक्षित बेरोजगार युवाओं को भी बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है भूमिहीन कृषि मजदूरों को भी राशि मिल रही है। हम सब की जिम्मेदारी है कि कोई भी पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं से वंचित न हो। 

कलेक्टर श्री एल्मा ने जिले में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी

अधिकारी कार्यों को समय पर पूरा करें, ताकि सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर दिखे। सभी योजनाओं का लाभ जिले के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना और उन्हें लाभान्वित करने का दायित्व आप सब का है। उन्होंने समीक्षा के दौरान सड़क, पुल-पुलिया, शासकीय भवन, स्कूल, आश्रम, छात्रावास, आंगनबाड़ी, राशन दुकान के निर्माण कार्य एवं शेष कार्याे को समय-सीमा में पूर्ण करने के कहा। वहीं लोकहित के कार्य राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र समय सीमा में उपलब्ध कराने लोक सेवा गारंटी अन्तर्गत विभिन्न प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्यों के लिए भू-अर्जन एवं मुआवजा वितरण की भी जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधीश ने विद्युत विभाग से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती एवं विद्युत की समस्या को ध्यान में रखते हुए ट्रांसफार्मर एवं विद्युत पोल की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में रखने को कहा एवं अटल ज्योति योजना की समीक्षा की। इसके पश्चात उन्होंने खाद्य विभाग से राशन कार्ड के माध्यम से वितरित हो रहे खाद्य सामग्री की समीक्षा की और कहा कि जिले में अभी भी कई हितग्राहियों के राशनकार्ड नहीं बने हैं उनके लिए एक शिविर लगाएं और उनका राशनकार्ड बनाएं।

********Advertisement********

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग से सीएचसी और पीएचसी में डॉक्टर स्टाफ की उपस्थिति और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के साथ-साथ अस्पताल परिसर की साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही। उन्होंने कहा कि मरीजों को मिलने वाले सभी सुविधा समय पर उपलब्ध हो। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डॉक्टर एवं स्टॉफ निर्धारित समय पर अस्पताल में उपस्थित रहें ताकि मरीजों को डॉक्टर का इंतजार न करना पड़े और समय पर उन्हे बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके।    कलेक्टर ने अस्पताल में ओपीडी कक्ष, आईसीयू कक्ष, महिला-पुरुष मरीज वार्ड, शिशु वार्ड और पोषण पुनर्वास केंद्र, एचडीयू वार्ड, आई वार्ड, आइसोलेशन वार्ड, सर्जरी वार्ड, ब्लड बैंक सहित विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने वार्डों में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनका हालचाल भी पूछा। मरीजों से इलाज एवं दवाइयां आदि की समुचित उपलब्धता के साथ-साथ शौचालयों की सफाई के संबंध में विस्तृत जानकारी ली

विधायक श्री छाबड़ा ने जिले में संचालित योजनाएं जल, जीवन मिशन, वन, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, नरवा, गरूवा,घुरवा एवं बाड़ी अन्तर्गत गौठानो मे मल्टी एक्टिविटी के माध्यम से आथिर्क गतिविधियों का संचालन महिला स्वसहायता समूह को स्वालंबी बनाने नियमित गोबर खरीदी, वर्मी खाद के उत्पादन, सहित दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी राशन दुकान स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूलों के संचालन के संदर्भ में व्यापक समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा 13-07-2023 जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु एलॅन्स पब्लिक स्कूल के फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन दिनांक 12-07-2023 को किया गया। एलॅन्स पब्लिक स्कूल के चयनित खिलाड़ियों मे :

अंडर 14 बालक - अंकुश-VIII, अंतरिक्ष-VII, सुमित-VII, शाश्वत भगत-VIII और अनुज कुमार-VII शामिल है जो क्षेत्रीय स्तर पर फूटबाल प्रतियोगिता मे खेलने के लिए मोहला, बालोद, (छत्तीसगढ़) जाएंगे।

अंडर 17 बालक-खालिद रजा-IX, खिलेंद्र-X, यशवंत कश्यप-IX, गुरनीत-X, सिद्धार्थ मिंज-IX, आदित्य पैकरा-IX और आर्यन साहू-IX शामिल है जो क्षेत्रीय स्तर पर फूटबाल प्रतियोगिता मे खेलने के लिए बालोद, (छत्तीसगढ़) जाएंगे।

अंडर 19 बालक-सामंत-बारहवीं, निखिल-बारहवीं, अभय-बारहवीं, अरुण-बारहवीं, चंदन-बारहवीं और जयवर्धन-बारहवीं शामिल है जो क्षेत्रीय स्तर पर फूटबाल प्रतियोगिता मे खेलने के लिए दुर्ग (छत्तीसगढ़) जाएंगे।

प्राचार्य डॉ. सत्यजीत होता ने क्षेत्रीय एवं अन्य स्तरों पर भी खिलाड़ियों की सफलता के लिए आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खिलाड़ियों को उत्कृष्ट कोचिंग देने के लिए खेल शिक्षक श्री अरुण कुमार पाल और श्री किशन मांडले को धन्यवाद दिया तथा आगामी खेल प्रतियोगिता मे शामिल होने हेतु बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

श्री कमलजीत अरोरा, अध्यक्ष, श्री पुष्कल अरोरा, निदेशक और श्री सुनील शर्मा, निदेशक ने प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन कि सराहना की और सभी खिलाड़ियों को उनके खेल के उच्च स्तर पर पहुँचने व सफलता की कामना की।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


चोरभट्टी स्थित शासकीय डेयरी पॉलिटेक्निक के द्विवर्षीय डेयरी टेक्नोलॉजी कोर्स में सत्र 2023-24 हेतु प्रवेश प्रक्रिया जारी है। छत्तीसगढ़ शासन की ग्रामीण क्षेत्रों के उत्थान के लिये महत्वाकांक्षी योजनाओं गोठान, नरवा, गरुवा, घुरुवा, बाड़ी तथा महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) आदि के लिये युवाओं को प्रशिक्षण देने और इन योजनाओं में नियोजन के लिये तैयार करने के उद्देश्य से बेमेतरा जिले के चोरभट्टी में डेयरी पॉलिटेक्निक की स्थापना की गई है। यहां संचालित डेयरी टेक्नोलॉजी के द्विवर्षीय डिप्लोमा कार्यक्रम में युवाओं को छत्तीसगढ़ शासन की इन योजनाओं के साथ ही संपूर्ण देश में तेजी से विकसित हो रहे डेयरी उद्योग के लिये पूर्ण रूप से प्रशिक्षित कर नियोजन हेतु तैयार किया जाता है।

डेयरी पॉलिटेक्निक के प्रथम बैच के उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों का प्रदेश के दुग्ध संयंत्रों और शासन की इन योजनाओं में नियोजन हो चुका है। युवाओं को डेयरी टेक्नोलॉजी विषय के अंतर्गत, मिल्क पाउडर, आइसक्रीम, श्रीखंड, रबड़ी, घी, खोवा सहित सभी दुग्ध पदार्थों के निर्माण और गुणवत्ता सहित आवश्यक सयंत्र आदिसभी विषयों में गहन प्रशिक्षण हेतु डिप्लोमा कार्यक्रम का पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य के एकमात्र संस्थान दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रायपुर में डेयरी टेक्नोलॉजी विषय में चार वर्षीय डिग्री कोर्स संचालित है लेकिन डेयरी टेक्नोलाजी में प्रशिक्षित जनशक्ति की राज्य में तेजी से बढ़ती मांग की पूर्ति के लिये डेयरी पॉलीटेक्नीक महाविद्यालयों को स्थापित कर द्विवर्षीय डिप्लोमा कार्यक्रम प्रारंभ किये गये है।

डेयरी टेक्नोलॉजी के इस डिप्लोमा कार्यक्रम में प्रवेश हेतु गणित विषय के साथ बारहवी परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। डेयरी पॉलिटेक्निक चोरभट्ठी में प्रवेश प्रक्रिया जारी है और गणित विषय के साथ बारहवी परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी व्यक्तिगत रूप से महाविद्यालय से या 9753476310, 8964844803, 7000231858, 9340291259, 9993605574 नंबर पर संपर्क कर सकते है। उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय में सर्वसुविधा युक्त छात्रावास भी उपलब्ध है, साथ ही पात्र विद्यार्थियों को शासन द्वारा छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल मार्गदर्शन में थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा जन चौपाल एवं समाधान शिविर लगाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है इस अभियान तहत दिनांक 12.07.2023 को डीएसपी कमल नारायण शर्मा एवं थाना बेरला स्टाफ द्वारा थाना बेरला क्षेत्रांतर्गत ग्राम लेंजवारा बाजार चौक के पास में नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा करने से व्यक्तिगत, शारीरिक, आर्थिक एवं सामाजिक रूप से होने वाले नुकसान, साथ ही युवा वर्ग के भविष्य में पड़ने वाली प्रभाव से अवगत कराया गया। लोगो को नशा नहीं करने का संकल्प दिलाये और इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया। तथा मोबाईल गुम लिंक व हमर बेटी हमर मान के संबंध में जानकारी दिया गया। समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 देकर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने हेतु सलाह दी गई।

साथ ही यातायात के नियमो की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि शराब पीकर वाहन न चलाने, यातायात सड़क संकेत तथा वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने की आवश्यकता को बताया गया व किसी भी वाहन को चलाने के लिए उस वाहन का रजिस्ट्रेशन कार्ड, इन्श्योरेंस एवं स्वयं का ड्राइविंग लाइसेंस होना कितना आवश्यक है, तथा इन सब में से एक के भी अभाव में कितना ज्यादा नुकसान हो सकता है इस संबंध में जानकारी दी गई। तथा साइबर अपराध के संबंध में अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई।

इस दौरान डीएसपी कमल नारायण शर्मा, सउनि कंवल नेताम, दीनानाथ सिन्हा, प्रधान आरक्षक लोकेन्द्र पांडेय व अन्य स्टाफ एवं ग्राम लेंजवारा के वरिष्ठ व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 12.07.2023 को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में हाईवे ढाबा संचालक के द्वारा अपने हाईवे ढाबा के सामने एक स्कुटी में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। कुल 13 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 1040/- रूपये एवं बिक्री रकम 400/- रूपये, कीमती 1,440/- रूपये एवं स्कुटी मोटर सायकल जप्त कर कार्यावाही किया गया हैं।

घटना स्थल – हाईवे ढाबा कारेसरा चौक के पास।

आरोपीगण –

1. दिलेश्वर साहू पिता श्रीराम साहू उम्र 26 साल साकिन कारेसरा थाना व जिला बेमेतरा।

ज्ञात हो कि विगत 11 जुलाई को थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा के द्वारा ढाबा संचालको की बैठक लेकर उपस्थित सभी ढाबा संचालको को अपने ढाबा में शराब न पिलाने व अवैध शराब बिक्री नही करने के संबंध में समझाईश दी गई थी। साथ ही ढाबा संचालको को कहा गया था कि यदि किसी भी ढाबा में अवैध शराब बिक्री एवं शराब पिलाने की शिकायत मिलती है तो ढाबा संचालको के उपर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी । उक्त बैठक में हाईवे ढाबा संचालक दिलेश्वर साहू भी उपस्थित आया था परंतु इनके द्वारा निर्देशो का अवहेलना कर अवैध शराब बिक्री जारी रखना पाये जाने पर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवही किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, प्रधान आरक्षक गोपाल ध्रुव, नोहर यादव, आरक्षक रामगोपाल निषाद, धनेश लहरे, रमन चंद्राकर एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही है। जिस के तहत दिनांक 12.07.2023 को थाना खम्हरिया क्षेत्रांतर्गत नदी किनारे वार्ड नं 14 थानखम्हरिया के आम जगह में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती जुआ खेल रहे है कि सुचना पर थाना खम्हरिया पुलिस टीम पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान कुछ लोग पुलिस को आते देखकर भाग निकले मौके पर 05 जुआडियान पकडे गये। थाना खम्हरिया में जुआ का 01 प्रकरण दर्ज कर 05 जुआडियानो के विरूद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी 14,030/- रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त किया गया तथा पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है।

घटना स्थल – नदी किनारे खम्हरिया वार्ड नं. 14।

जुआडियान –

01. मोह. वल्ली पिता अकलीम मोह. उम्र 33 साल, साकिन वार्ड नं 11 थान खम्हरिया, जिला बेमेतरा।

02. हफीज बेग पिता सफील बेग उम्र 36 साल साकिन वार्ड नं 14 थान खमहरिया, जिला बेमेतरा।

03. विष्णु माण्डले पिता संतराम उम्र 35 साल, साकिन वार्ड नं 01 थान खम्हरिया, जिला बेमेतरा।

04. रजुत ध्रुवे पिता इतवारी उम्र 39 साल, साकिन गौरझुमर थाना सहसपुर लोहारा, जिला कबीरधाम।

05. ईश्वर साहू पिता दयाराम उम्र 55 साल, साकिन सिंगारपुर, थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम।

उक्त कार्यवाही में थाना खम्हरिया प्रभारी उप निरीक्षक राकेश साहू, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र सिंह, आरक्षक बलदेव निषाद, नुरेश वर्मा, तोरण डहरिया, गौकरण मंडावी, अरूण वर्मा एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district


बेमेतरा : 13/Jul/2023 सुनील नामदेव ,बेमेतरा

🌐 किसानो को विधायक छाबड़ा ने मुआवजा राशी दिलवाई 🌐

बेमेतरा विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत चोरभट्टी से बैजी एन. एच- 30 बायपास के निर्माण में किसानों से ली गई अधिग्रहित भूमि का मुआवजा राशि अधिकांश किसानों भुगतान किया जा चुका है किंतु कुछ किसानों को मुआवजा राशि नहीं मिल पाई थी.. समस्या के संज्ञान में आते ही तत्काल किसान भाइयों को मुआवजा राशि दिलवाई

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेरला : 13/Jul/2023 सुनील नामदेव ,बेमेतरा

🌐 अवैध गतिविधियों पर बेमेतरा एवं बेरला पुलिस की कार्यवाही।,आबकारी एक्ट के प्रकरण में 28 पौवा देशी मसाला शराब जप्त🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 12.07.2023 को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा एवं बेरला में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री का 02 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। कुल 28 पौवा देशी मसाला शराब कीमती 3080/- रूपये एवं बिक्री रकम 520/- रूपये, जुमला कीमती 3600/- रूपये जप्त कर कार्यावाही किया गया हैं।

घटना स्थल – ग्राम रांका एवं कुसमी।

आरोपीगण –

1. मोहन दास टण्डन पिता परदेशी टण्डन उम्र 65 साल साकिन रांका थाना व जिला बेमेतरा।

2. दिलीप टंडन पिता नरोत्तम टंडन उम्र 23 साल साकिन भरदा चौकी कंडरका थाना बेरला जिला बेमेतरा।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सउनि कंवल नेताम, सउनि जितेन्द्र कश्यप, छत्रपाल डहरिया एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 13/Jul/2023 सुनील नामदेव ,बेमेतरा

🌐 शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाला 02 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही।🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 12.07.2023 को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में अवैध रूप से शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने का थाना बेमेतरा में 02 प्रकरणों में 02 आरोपियों के विरूद्ध धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।

आरोपीगण –

1. मनोज कुमार साहू उम्र 39 साल साकिन पिपरभट्ठा थाना व जिला बेमेतरा।

2. पंकज पाठक उम्र 27 साल साकिन कुसमी थाना व जिला बेमेतरा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 13/Jul/2023 सुनील नामदेव ,बेमेतरा

🌐 जुआ सट्टा एक्ट के एक प्रकरण में नगदी 2,670/- रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 12.07.2023 को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिरवाबांधा में आमजगह पर विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिख रहा है कि सुचना पर थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस स्टाफ पहुच कर सूचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान एक आरोपी को विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिखते पकडा गया। थाना बेमेतरा में जुआ का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। आरोपी के पास से कुल जुमला नगदी रकम 2,670/- रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त किया गया हैं।

घटना स्थल – ग्राम सिरवाबांधा।

आरोपी –

01. प्रेम दास बंजारे पिता गन्नू राम बंजारे उम्र 40 साल साकिन कोदवा थाना साजा जिला बेमेतरा।

उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, प्रधान आरक्षक हेमंत साहू, रविन्द्र तिवारी, मुकेश माहिरे एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




साजा : 13/Jul/2023 सुनील नामदेव ,बेमेतरा

🌐 बेमेतरा जिले के साजा विधान सभा क्षेत्र के बहुचर्चित सांप्रदायिक दंगा में गिरफ्तार आरोपियो का चालान पेश किया गया🌐

बेमेतरा जिले के साजा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरनपुर मे हुए संम्प्रदायिक दंगे मे हत्या और आगजनी के मामले मे गिरफ्तार किये गए 17 आरोपियों को आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ साजा व्यवहार न्यायालय में पेश किया गया, पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच किया व्यवहार न्यायालय साजा मे चालान पेश किया गया,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 13/Jul/2023 सुनील नामदेव ,बेमेतरा

🌐 बस्तर सांसद श्री दीपक बैंज जी बधाई एवं शुभकामनाऐ प्रेषित की🌐

बस्तर सांसद श्री दीपक बैंज जी को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नये अध्यक्ष बनाये जाने पर बेमेतरा जिले के कांग्रेसजनों ने बधाई एवं शुभकामनाऐ प्रेषित की हैं,बस्तर सांसद श्री दीपक बैंज जी को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नये अध्यक्ष बनाये जाने पर बेमेतरा जिले के कांग्रेसजनों ने बधाई एवं शुभकामनाऐ प्रेषित की हैं,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 13/Jul/2023 सुनील नामदेव ,बेमेतरा

🌐 भावना समाजसेवी संस्थान के द्वारा कवर्धा जिले के कांवड़ यात्रियों के लिए अमरकंटक में लंगर प्रसादी एवं रूकने की व्यवस्था किया गया हैं🌐

आज गुरुद्वारा परिसर, अमरकंटक में माननीय भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण साव जी का सपरिवार का आगमन हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कबीरधाम जिले से पधारे कांवड़ यात्रियों से सौजन्य भेंट कर स्वागत किया एवं महाआरती व भजन संध्या में शामिल हुए। उन्होंने सहपरिवार कांवड़ यात्रियों और भक्तजनों के साथ बैठकर भोजन व प्रसादी ग्रहण कर सभी को सावन माह की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने भावना समाज सेवी संस्थान द्वारा सेवाभाव से कांवड़ यात्रियों एवं श्रद्धालुओं के भोजन, विश्राम तथा सुविधा हेतु की गई व्यवस्था की प्रशंसा की एवं संस्थान द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, जनसेवा, सामाजिक और धार्मिक जैसे विभिन्न कार्यों की सराहना कर मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में कांवड़ यात्री और श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page