👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आज मंगलवार का दिन छत्तीसगढ़ के लिए ख़ास रहा। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के हाथों दो जिलों सरगुजा और बेमेतरा को भूमि प्रबंधन और प्रशासन के लिए भूमि सम्मान प्लेटिनम सर्टिफिकेट से सम्मानित किया । सम्मान कार्यक्रम देश की राजधानी नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित था। साथ ही प्रदेश के दो जिलों सरगुजा और बेमेतरा को भी भूमि प्रबंधन और प्रशासन के लिए भूमि सम्मान प्लेटिनम सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। ज़िला बेमेतरा कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने राष्ट्रपति के हाथों "भूमि सम्मान" 2023 ग्रहण किया। उनके साथ उनकी टीम डिप्टी कलेक्टर सुश्री हीरा गवर्ना, र सब रजिस्ट्रार सुश्री वाणी अवस्थी साथ थी।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बधाई और शुभकामनाएं दी।कहा कि प्रदेश को भूमि प्रबंधन के लिए सम्मान मिलना पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है। उन्होंने प्रदेश के राजस्व विभाग और सरगुजा तथा बेमेतरा जिला प्रशासन को इस उपलब्धि के लिए पुन: बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डिजिटल इंडिया लैण्ड रिकार्ड मॉर्डनाईजेशन प्रोग्राम (डीआईएलआरएमपी) अंतर्गत प्रदेश में बेहतर काम हुए है जिससे आम लोगों को भूमि संबंधी जानकारियां मिलना आसान हुआ है।

प्लेटिनम श्रेणी उन जिलों को दी जाती है, जिन्होंने डीआईएलआरएमपी के संबंधित मुख्य घटकों में सम्पूर्णता, यानि शतप्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया है। देश के 9 राज्य सचिवों और 68 जिला कलेक्टरों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए "भूमि सम्मान" प्रदान किया गया।

छत्तीसगढ़ के दोनों ज़िलों सरगुजा और बेमेतरा डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम (डीआईएलआरएमपी)-शासन का मूल-के मुख्य घटकों के लिए सम्पूर्णता प्राप्त करने में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इसलिए "भूमि सम्मान" 2023 प्रदान मिला।

गौरतलब है कि डिजिटल इंडिया लैण्ड रिकार्ड मॉर्डनाईजेशन प्रोग्राम (डीआईएलआरएमपी) अंतर्गत प्रदेश में भूमि प्रबंधन से जुड़े 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके हैं। इसी तरह भूमि प्रबंधन से जुड़े चार घटकों, लैण्ड रिकार्ड का डिजिटाइजेशन, पंजीयन कार्यालय से समन्वय, मॉडल रिकार्ड रूम की स्थापना में प्रदेश के सरगुजा और बेमेतरा जिले में शतप्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके है। ये जिले भूमि प्रबंधन में देश के शीर्ष जिलों में शामिल है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा ज़िले के आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों द्वारा हरेली पर्व का उत्साहपूर्वक मनाया । हरेली पर्व छत्तीसगढ़ का प्रमुख पर्व है। यह पर्व सभी लोगों को उत्साहपूर्वक मनाने का एक मौका होता है, खासकर बच्चों के लिए यह एक आनंदमय और रंगीन अनुभव होता है।

ज़िले के आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र तेन्दुभाठा में हरेली पर्व के दौरान, आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों ने खेल-खिलौने, गीत और नृत्य के साथ खुशियों का उत्सव मनाया। उन्होंने रंग-बिरंगे कपड़ों में और एक साथ नाचते.गाते हुए अपने साथी बच्चों के साथ छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल खेला। इस अवसर परए विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ और मिठाईयां खाई गईं और उत्साहपूर्वक बांटी गईं।

छत्तीसगढ़ में हरेली पर्व धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैए जिसे बच्चों ने धूमधाम के साथ मनाया। इस उत्सव के दौरानए बच्चों को गांव की संघटनाओं, लोक गीतोंए नृत्य के माध्यम से अपनी सांस्कृतिक विरासत का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने का अवसर मिलता है।

आंगनबाड़ी केंद्रों में हरेली पर्व का आयोजन बच्चों के लिए एक मनोरंजक और शिक्षाप्रद अनुभव होता हैए जहां वे सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों के बारे में सीखते हैं और उन्हें बढ़ावा देने का अवसर प्राप्त करते हैं। इसके साथ हीए यह उत्सव बच्चों के बीच टीमवर्क, सहयोग, साझा बातचीत और नेतृत्व कौशल को भी विकसित करता है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा ज़िले में सुव्‍यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रमए (स्‍वीप) कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को ईवीएम मशीन लगाकर इसके उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है।

ज़िले के विकासखंड नवागढ़ अनुविभागीय कार्यालय (राजस्वद) मैं आज मंगलवार को ईवीएम.वीवीपेट से मतदान करने की प्रक्रिया के बारे में ग्रामीणों को बताया गया। ग्रामीणों ने भी मशीन से मतदान करने की प्रक्रिया में काफी रुचि दिखाई। उन्होंने बताया कि चुनाव पारदर्शिता और इलेक्ट्रॉनिक ईवीएम मशीन के द्वारा किए जाने वाले वोटए मत के बारे में बताकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

इस प्रदर्शन में दर्जनों लोगों ने ईवीएम मशीन पर डमी वोट डाले और उनका वोट किस तरहए किस प्रत्याशी को गयाए यह भी उन्होंने देखा। स्वीप कार्यक्रम के तहत नये मतदाताओं को विभिन्न मंच पर सभी मतदान में मतदान की शपथ दिलायी जा रही है ।मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। स्कूली छात्र अपने अभिभावकों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का काम कर रहे है। बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) पर्यवेक्षकों को भी निर्वाचन मतदाता संबंधी मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्हें भी मतदान की शपथ दिलायी जा रही है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 17.07.2023 को थाना बेरला एवं नवागढ में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का 03 प्रकरण दर्ज कर 03 आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। गुड से निर्मित कच्ची शराब 4.5 लीटर कीमती करीबन 900/- रूपये एवं 18 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 1440/- रूपये जप्त कर कार्यावाही किया गया हैं।

घटना स्थल – ग्राम सरदा, सिलघट एवं मातापारा नवागढ।

आरोपीगण –

01. चंद्रशेखर बंजारे पिता संतकुमार उम्र 22 साल निवासी सरदा थाना बेरला जिला बेमेतरा।

02. भुनेश्वर पाल पिता संतुराम पाल उम्र 34 साल निवासी सिलघट थाना बेरला जिला बेमेतरा।

03. मुकेश निषाद पिता रामभगत निषाद उम्र 23 साल निवासी वार्ड नं. 12 नवागढ जिला बेमेतरा।_

उपरोक्त कार्यवाही थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले, थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सउनि कंवल सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक लोकेश गौसेवक, ओमप्रकाश मनहर, एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशल्या साहू, डीएसपी कमल नारायण शर्मा के मार्गदर्शन में थाना/चौंकी प्रभारियों के द्वारा बेमेतरा जिले में लगातार यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर रही है। जिसके तहत दिनांक 17.07.2022 को मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत थाना बेमेतरा 14 चालान मे 14 व्यक्ति, एवं 06 चालान में 06 व्यक्ति में कुल 20 चालान में 20 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, बिना कागजात, तीव्र गति व लापरवाही पुर्वक वाहन चलाने एवं यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध 20 प्रकरण में कुल 6800 /- रूपये समन शुल्क लिया गया।

तथा इसी क्रम में दिनांक 17.07.2022 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना बेमेतरा 08 प्रकरण मे 08 व्यक्ति , थाना नवागढ 03 प्रकरण मे 03 व्यक्ति, थाना खम्हरिया 05 प्रकरण मे 06 व्यक्ति, थाना बेरला 02 प्रकरण मे 02 व्यक्ति, थाना परपोडी 02 प्रकरण मे 02 व्यक्ति, थाना चंदनू 01 प्रकरण मे 01 व्यक्ति, चौकी देवकर 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, चौकी कंडरका 02 प्रकरण मे 02 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 110, 107,116 (3), 151 जा.फौ. के तहत कुल 25 प्रकरण में 26 व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district


ग्राम पंचायत भोईनाभाठा : 18/Jul/2023

🌐 हरेली तिहार एवं ओलंपिक खेल महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा शामिल 🌐

बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भोईनाभाठा में आयोजित हरेली तिहार एवं ओलंपिक खेल महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए . और उन्होंने विधायक निधि से स्वीकृत मां शीतला मंदिर के पास ज्योति कक्ष निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया. कार्यक्रम में सभी लोगो को छत्तीसगढ़ के पहली तिहार की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐ दी,इस अवसर पर शशिप्रभा गायकवाड,मनोज गायकवाड,एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 18/Jul/2023

🌐 गोविंद पटेल जी को लोधी समाज का निर्विरोध जिलाध्यक्ष बनाया गया🌐

बेमेतरा जिले के लोधी समाज का जिला संगठन चुनाव आम सहमति से श्री गोविंद पटेल जी को निर्विरोध जिलाध्यक्ष बनाया गया,निर्वाचन प्रक्रिया में जिले भर से समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे,पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा,एवं प्रदेश अध्यक्ष कमलेश्वर पटेल की उपस्थित में संपन्न हुआ और सर्वसम्मति से गोविंद पटेल जी जिलाध्यक्ष के रूप में ताजपोशी कि गई,राजेन्द्र वर्मा,प्रदेश अध्यक्ष कमलेश्वर पटेल जिले के समाज प्रमुख उपस्थित थें, निर्वाचित पदाधिकारियों राजेन्द्र वर्मा ने बधाई एवं शुभकामनाऐ दी एवं लोधी समाज को संगठन को मजबूत करने लिये सहयोग प्रदान करते रहने का आसवन दिया,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 18/Jul/2023

🌐 स्वच्छता दीदी महिला एवं पुरुष संघ के द्वारा तहसील कार्यालय बेमेतरा के सामने अनिश्चित कालीन हड़ताल🌐

तीन सूत्रीय मांगों को लेकर बेमेतरा जिले के स्वच्छता दीदी महिला एवं पुरुष संघ के द्वारा तहसील कार्यालय बेमेतरा के सामने अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे हैं,बेमेतरा के निर्दलीय पार्षद नीतू कोठारी ने धरना स्थल पर पहुंचकर हड़ताली स्वच्छा मित्रों अपना पूर्ण समर्थन देने की बात कही,हड़ताली स्वच्छा मित्रो ने तीन सूत्रीय मांग के संबंध में कलेक्टर के नाम से ज्ञापन तहसीलदार को सौंप गय,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 18/Jul/2023

🌐 पेयजल सप्लाई हेतू विभिन्न वार्डो में बोर खनन से परेशानी की आशंका 🌐

बेमेतरा नगर पालिका के द्वारा पेयजल सप्लाई हेतू विभिन्न वार्डो में बोर खनन किया जा रहा हैं, जिसमे सेअधिकांश बोर खनन शहर के सड़क के किनारे किया गया हैं जो कहि ना कहि आगे चलकर आवागमन को बाधित करेगा,बेमेतरा नगर पालिका के द्वारा पेयजल सप्लाई हेतू विभिन्न वार्डो में बोर खनन किया जा रहा हैं, जिसमे सेअधिकांश बोर खनन शहर के सड़क के किनारे किया गया हैं जो कहि ना कहि आगे चलकर आवागमन को बाधित करेगा,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 18/Jul/2023

🌐 बेमेतरा जिले मेंमें अब तक 213 मिमी. औसत वर्षा दर्ज🌐

चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 18 जुलाई 2023 सवेरे 8.00 बजे तक जिले में 213 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में अब तक सर्वाधिक वर्षा तहसील बेरला में 244.1 मि.मी. तथा न्यूनतम 159.5 मि.मी. वर्षा थानखम्हरिया तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेमेतरा तहसील मे 216.4 मि.मी. वर्षा, देवकर तहसील में 213 मि.मी. वर्षा, भिंभौरी तहसील में 220.3 मि.मी, साजा तहसील मे 198 मि.मी., नांदघाट तहसील में 224.9 मि.मी. एवं नवागढ़ तहसील में 227.9 मिमी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेरला : 18/Jul/2023

🌐 बेरला महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को दिलाई मतदाता शपथ 🌐

बेरला महाविद्यालय में मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्राचार्य डॉ प्रेमलता गौरे के द्वारा उपस्थित अधिकारी, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को मतदाता की शपथ दिलाई गई । स्वीप नोडल अधिकारी जीएस भारद्वाज द्वारा जानकारी दी गई कि ऐसे छात्र-छात्राएं जिनकी आयु 01 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष पूरी हो रही है वह सभी मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। महाविद्यालय में प्रवेश के दौरान छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से फॉर्म 6 भरवाया जा रहा है। इच्छुक छात्र-छात्राएं 10वीं की अंकसूची, आधार कार्ड, कलर फोटो एवं माता पिता के मतदाता परिचय पत्र लेकर उपस्थित हो सकते हैं। अधिकारी ने जानकारी दिया कि अभी तक लगभग 150 से अधिक छात्रों के नाम इस सत्र में जोड़ने की प्रक्रिया की जा चुकी है, कार्यक्रम में वरिष्ठ सहायक अध्यापक आस्था तिवारी, बीआरसी सिवारे, आनंद कुमार कुर्रे, आशीष एक्का, गिरजा वर्मा, खुशबू ध्रुव एनएसएस अधिकारी युवराज पावले सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




साजा : 18/Jul/2023

🌐 प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव जी के द्वारा बेमेतरा जिले के साजा ब्लॉक में आर्थिक सहायता राशि🌐

आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव जी के द्वारा बेमेतरा जिले के साजा ब्लॉक के बिरनपुर पहुंच कर भारतीय जनता पार्टी की ओर से 11 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्व.भुनेश्वर साहु के पिता जी को चेक प्रदान किया गया,इस अवसर पर दुर्ग सांसद विजय बघेल,जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी,लाभचंद बाफना,पूर्व मंत्री दयालदास बघेल,अवधेश चंदेल,राजेन्द्र शर्मा,प्रहलाद रजक,विजय सिन्हा,राजा पाण्डेय नारद साहू,एवं जिले के भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेरला : 18/Jul/2023

🌐 सरपँच श्रीमति जिज्ञासा दुबे निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल वितरित🌐

आज बेमेतरा विधान सभा क्षेत्र के बेरला ब्लॉक के ग्राम पंचायत भेड़नी के सरपँच श्री मति जिज्ञासा दुबे जी के हाथों से शासकीय हाईस्कूल भेड़नी में 22 छात्राओं को निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल वितरित किया गया, इस अवसर पर उपसरपंच डोमन साहू,विनोद दुबे, कांग्रेस नेता देवा गर्ग, भुवन साहू, द्वारिका वैष्णव, स्कूल के सभी शिक्षकगण मौजूद थे ,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 18/Jul/2023

🌐 फरार स्थायी वारंटी को किया गया गिरफ्तार,ऑपरेशन ईगल अभियान के तहत थाना बेरला पुलिस टीम की कार्यवाही🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा स्थायी वारंटियो को पकड़ने हेतु ऑपरेशन ईगल अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत बेमेतरा पुलिस के द्वारा माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 956/09, धारा 403 भादवि में फरार चल रहे स्थायी वारंटी संदीप कुमार पिता मदन लाल सोनवानी उम्र 29 साल साकिन टिकरापारा रायपुर को जरिये मुखबिर कि सूचना पर पकड़ा गया। उपरोक्त वारंटी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही थाना बेरला प्रभारी विवेक पाटले, प्रधान आरक्षक अशोक तिर्की, आरक्षक विजय दिवाकर एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page