👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा 03 अगस्त 2023- खरीफ बोवाई से लेकर खाद-बीज की उपलब्धता के संबंध में जिला प्रशासन सख्त है। जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (रा.) व कृषि अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में जिले में खाद-बीज की समस्या न आए। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन करें कि किसानों को जरूरत के मुताबिक समय पर खाद-बीज उपलब्ध हो। कलेक्टर पदुम सिंह ने खरीफ फसल की शुरुआत में ही कृषि अधिकारियों के साथ ही जिले के सभी एसडीएम को अमानक बीज-खाद के विक्रय तथा कालाबाजारी की रोकथाम के लिए कृषि आधारित दुकानों का औचक निरीक्षण कर कालाबाजारी में लिप्त दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि खाद की कालाबाजारी किसी भी सूरत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कुछ कृषि सामग्री विक्रेता यूरिया की कालाबाजारी व अधिक दर पर बेचने की शिकायत मिलने पर उप संचालक कृषि श्री मोरध्वज डड़सेना ने उर्वरक निरीक्षक को निजी उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करने भेजा। बीते बुधवार को कृषि केंद्र खंडसरा बेमेतरा के द्वारा बिना अनुज्ञप्ति पत्र के खाद विक्रय करने संबंधी शिकायत प्राप्त हुई थी जिसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्रीमती रिती तिवारी तथा कीटनाशी/ बीज/उर्वरक निरीक्षक डॉ श्याम लाल साहू बेमेतरा द्वारा बाबा कृषि केंद्र खंडसरा का औचक निरीक्षण किया गया।

  निरीक्षण में पाया गया कि संबंधित द्वारा बिना अनुमोदित प्रिंसिपल सर्टिफिकेट के कीटनाशकों का भंडारण किया गया है साथ ही संबंधित के द्वारा कीटनाशकों के स्कंध तथा मूल्य सूची का प्रदर्शन नहीं किया गया है और न ही नियमानुसार कृषकों को बिल दिया जा रहा है। जो कि कीटनाशी अधिनियम 1968 तथा कीटनाशी नियम 1971 का स्पष्ट उल्लंघन है। साथ ही उनके द्वारा बिना अनुज्ञप्ति पत्र के उर्वरकों का भंडारण एवं विक्रय किया जा रहा था। अधिनियमों/नियमों के उल्लंघन के फलस्वरूप अनुविभागीय कृषि अधिकारी एवं निरीक्षक द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए खाद बीज कीटनाशकों को जब्त कर उक्त दुकान को सील कर दिया गया है। खाद विक्रेता के क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध तथा संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राज्य शासन कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा उद्यानिकी फसलों में मौसम आधारित फसल बीमा कराने हेतु खरीफ मौसम में 16 अगस्त 2023 तक का समय तय किया गया है। उद्यानिकी फसलों की खेती कर रहे किसानों को अधिसूचित क्षेत्र आधार पर तापमान (कम, अधिक), वर्षा (कम, अधिक बेमौसम वर्षा), वायु गति, कीट एवं व्याधि प्रकोप के अनुकूल मौसम तथा स्थानीय आपदा एवं फसल विशेष के आधार पर ओलावृष्टि खरीफ मौसम हेतु अधिसूचित फसलें मिर्च, केला एवं पपीता, चक्रवाती हवाएं खरीफ मौसम हेतु अधिसूचित फसलें केला एवं पपीता को होने वाले नुकसान से बचाने के लिये पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना लागू की गई है। खरीफ वर्ष 2023 में जिले के अंतर्गत बीमा कराने वाले कृषकों को अधिसूचित फसल के अनुसार निर्धारित कुल बीमित राशि का अधिकतम 5 प्रतिशत अथवा वास्तविक प्रीमियम जो भी कम हो राशि कृषक अंश के रूप में ऋणी एवं अऋणी दोनों प्रकार के कृषकों को जमा करना होंगा। अऋणी कृषक फसल लगाने का स्व घोषित प्रमाण पत्र, नक्शा खसरा, आधार कार्ड, अपने बैंक पासबुक की छायाप्रति जिसमें आईएफएससी कोड इत्यादि का उल्लेख हो जमा कर बीमा करा सकते है।

योजना के अंतर्गत ऋणी कृषकों के लिये विकल्प चयन के आधार पर क्रियान्वित होगी। ऋणी कृषक जो योजना में शामिल नहीं होना चाहते हैं उन्हें भारत सरकार द्वारा जारी चयन प्रपत्र अनुसार हस्ताक्षरित घोषणा पत्र बीमा आवेदन की अंतिम तिथि के 7 दिवस पूर्व तक संबंधित वित्तीय संस्थान में अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। निर्धारित समय सीमा में हस्ताक्षरित घोषणा पत्र जमा नहीं करने पर संबंधित बैंक द्वारा संबंधित मौसम के लिए स्वीकृति व नवीनीकृत की गई अल्पकालीन कृषि ऋण को अनिवार्य रूप से बीमाकृत किया जावेगा। इस मामले में किसी भी प्रकार की त्रुटि संबंधित बैंक किसानों के स्वीकार दावों के भुगतान के लिये उत्तरदायी होगा।

बीमा के दायरे में आयेंगी ये फसलें - टमाटर, बैगन, मिर्च, अदरक, केला, पपीता और अमरूद की फसलें खरीफ मौसम हेतु फसल बीमा के लिये अधिग्रहित की गई है।

बीमा कराने हेतु अधिकृत संस्थाऐं हैं - च्वाइस सेंटर, भारतीय कृषि बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि, लोक सेवा केन्द्र, बैंक शाखा, सहकारी समिति तथा विकासखण्ड में स्थापित शासकीय उद्यान रोपणी क्रमशः शासकीय उद्यान रोपणी, पड़कीडीह बेमेतरा (मोबा. नं. 78282-81733), शासकीय उद्यान रोपणी मोहगांव साजा (मोबा. नं. 98935-02037) शासकीय उद्यान रोपणी नेवनारा बेरला (मोबा. नं. 94242-14107) शासकीय उद्यान रोपणी, झिलगा, नवागढ़ (मो. नं. 78287-24673) से भी संपर्क किया जा सकता है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत लक्षित व्यक्तियों के कार्ड बनाए जाने के लिए समय-समय और विशेष अवसरों कार्यक्रम आदि में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाता है। इन शिविरों के माध्यम से जिले भर में बड़ी संख्या में ल हितग्राहियों के आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाए जाते है।यह कार्य निरंतर जारी है। कॉमन सर्विस सेंटर में भी प्रतिदिन आयुष्मान कार्ड बनाये जाते है ।

कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने विगत दिवस समय/सीमा की बैठक में कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिए थे।ताकि शासकीय अधिकारी- कर्मचारी व उनके परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड व आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा) कार्ड बन सके।

कलेक्टर के निर्देश पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में दो दिवसीय विशेष शिविर लगेगा। यह विशेष शिविर इसी महीने की 7 और 7 तारीख़ को प्रातः 10.30 से सायंकाल 5 बजे तक आयोजित होगा।

विभागीय अधिकारियों ने आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए राशन कार्ड,और आधार कार्ड की मूल प्रति के साथ छायाप्रति लाने का अनुरोध किया है।इसके बिना आयुष्मान कार्ड नही बनेगा ।

आभा कार्ड के जरिए स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एक क्लिक पर मिल जाएगी, हर उम्र के लोगों की स्वास्थ्य संबंधी डाटावेस ऑनलाइन स्टडी करने के लिए आभा एक डिजिटल कार्ड के रूप में काम करेगा, यह आधार कार्ड की तरह है जो लोगों के स्वास्थ्य संबंधी आंकड़ों को ऑनलाइन सुरक्षित रखता है।

आपको भी अस्पताल में लंबी लाइन में लगना पड़ता है। आप भी अपनी बीमारी से जुड़े पुराने कागजात संभालते-संभालते परेशान हो गए हैं। अगर आप इन सब परेशानियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको अपना आभा कार्ड (ABHA CARD) बनवा लेना चाहिए । जान लें कि आभा कार्ड को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन ( ABDM) के तहत लॉन्च किया गया हैण् आभा कार्ड बनवाने पर आपको 14 अंकों का नंबर मिलता हैए जैसे आधार कार्ड में नंबर मिलता है, ये वैसा ही होता है । आभा कार्ड के 14 अंकों के नंबर में आपकी हेल्थ से जुड़ा सारा डेटा हता है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आज जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज ग्राम चोरभट्टी बेमेतरा में वृहद रोजगार मेला का आयोजन हुआ। इस मेले में 18 प्रतिष्ठित संस्थान शामिल हुए । जिसमें में 303 लोगों युवाओं को नौकरी मिली। 2217 युवाओं को स्वयं का स्वरोज़गार स्थापित करने के लिए 81 करोड़ 47लाख रुपये का ऋण स्वीकृत हुआ। वही अंत्यावसायी विभाग द्वारा 3 हितग्राहियों को 10000 के अनुदान राशि प्रदान की गयी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर रोज़गार मेले का शुभारंभ किया। श्रीमती मंडावी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन आपके लिए रोज़गार के अवसर ले कर आया है।आपकी मेहनत और हुनर के मुताबिक़ यहाँ आयी कम्पनियों में नौकरी मिलेगी। जो लोग स्वयं का स्वरोज़गार स्थापित करना चाहते है उन्हें ऋण भी मिलेगा। विभिन्न कंपनी में चयनित लोगों को और स्वरोजगार हेतु ऋण प्राप्त होने पर शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।

सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण श्री रोशन लाल ने कहा कि कलेक्टर की पहल पर इतना बड़ा रोज़गार मेले का आयोजन किया।बारिश के बावजूद कम्पनियां आयी और युवाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने आये। उन्होंने आयी कम्पनियों और रोज़गार एवं स्वरोज़गार हेतु स्वीकृत प्रकरणों की जानकारी दी।उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी श्री प्रमोद जैन, जिला रोजगारए मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंत्यवसायी श्री प्रवीण कुमार लाटा,लीड बैंक मैनेजर श्री संतोष आयाम,महाप्रबंधक ज़िला उद्योग विभाग श्री कपिल कुशवाहा, प्राचार्य पॉलिटेक्निक श्री किरण कुमार सहित बड़ी संख्या में युवक-युवतियां उपस्थित थी।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 3rd August 2023

बेमेतरा : 03/Aug/2023

🌐 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 02 वाहन चालको पर की गई कार्यवाही। माईनर एक्ट के तहत 18 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही। 🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा बेमेतरा जिले में लगातार यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर रही है। जिसके तहत दिनांक 02.08.2023 को मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत थाना चंदनू ने 01 चालान में 01 व्यक्ति, चौकी खण्डसरा ने 01 चालान में 01 व्यक्ति, कुल 02 चालान में 02 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध 02 प्रकरण में कुल 800 /- रूपये समन शुल्क लिया गया।

तथा इसी क्रम में दिनांक 02.08.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना बेमेतरा 02 प्रकरण मे 02 व्यक्ति , थाना नवागढ 02 प्रकरण मे 10 व्यक्ति , थाना नांदघाट 01 प्रकरण मे 01 व्यक्ति, थाना खम्हरिया 02 प्रकरण मे 02 व्यक्ति, चौकी देवकर 01 प्रकरण मे 01 व्यक्ति, चौकी खण्डसरा 01 प्रकरण में 02 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 107,116 (3), 151 जा.फौ. के तहत कुल 09 प्रकरण में 18 व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



नवागढ़ -सुनील नामदेव ,बेमेतरा जिला प्रतिनिधि : 03/Aug/2023

🌐 शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले 03 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही। 🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 02.08.2023 को थाना चंदनू एवं नवागढ में शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले का कुल 03 प्रकरणों में 03 आरोपियों के विरूद्ध धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।

आरोपीगण –

01. धन्नू साहू उम्र 26 साल निवासी नरी थाना चंदनू जिला बेमेतरा।

02. शिवकुमार यादव उम्र 55 साल निवासी नादल थाना नवागढ जिला बेमेतरा।

03. शकिल मोहम्मद उम्र 19 साल निवासी नवागढ थाना नवागढ जिला बेमेतरा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




साजा -सुनील नामदेव ,बेमेतरा जिला प्रतिनिधि : 03/Aug/2023

🌐 रविन्द्र चौबे के साजा आगमन पर भेंट मुलाकात🌐

आज कांग्रेस भवन साजा में मा. रविंद्र चौबे जी विधायक साजा एवं केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ शासन का आगमन हुआ,जहां साजा विधान सभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसजनों से भेंट मुलाकात की,बैठक में संतोष वर्मा,गौतमचंद जैन, ओमप्रकाश वर्मा,मनोज जायसवाल,परस सिन्हा,एवं कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित थे,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा-सुनील नामदेव ,बेमेतरा जिला प्रतिनिधि : 03/Aug/2023

🌐 बेमेतरा जिले के भाजपा नेता पदाधिकारी रायपुर कार्यालय की बैठक में शामिल🌐

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की बैठक पुराना भाजपा कार्यालय रायपुर में संपन्न हुआ जिसमें बेमेतरा जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जिला पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए। घोषणा पत्र के लिए सुझाव प्राप्त करने के लिए पेटी का वितरण किया गया । बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ,प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव जी ,प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन जी ,सांसद एवम संयोजक घोषणापत्र विजय बघेल जी उपस्थित थे ।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा-सुनील नामदेव ,बेमेतरा जिला प्रतिनिधि : 03/Aug/2023

🌐 महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस से शिवम तिवारी ने की मुलाकात🌐

बेमेतरा जिले के उभरते हुए युवा चेहरा शिवम तिवारी ने महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस से उनके निवास में मुलाकात कर उन्हे जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर भाजपा के युवा नेता ने महाराष्ट्र के राज्यपाल महामहिम मा.रमेश बैस जी को बेमेतरा आने का न्योता दिया । शिवम तिवारी ने कहा कि सात बार रायपुर लोकसभा के सांसद और केंद्रीय मंत्री रहने के साथ ही अब रमेश बैस जी महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य के राज्यपाल पद पर सुशोभित कर रहें है। यह समूचे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व है, ऐसे विरले नेता होते है, जो पार्षद बनने से लेकर महाराष्ट्र के राज्यपाल जैसे महामहिम पद तक पहुंच पाते है, उनमे रमेश बैस जी शामिल है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा-सुनील नामदेव ,बेमेतरा जिला प्रतिनिधि : 03/Aug/2023

🌐 आंगनबाड़ी केंद्रों में चलने वाला वजन त्यौहार परिहार्य कारण से स्थगित🌐

आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। वजन त्यौहार बीते मंगलवार 01 अगस्त से आंगनबाड़ी केंद्रों में शुरू हो रहा था। जो 13 अगस्त 2023 तक चलने वाला था। इस वजन त्यौहार में 0 से 06 वर्ष के बच्चों का वजन कर कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की वास्तविक स्थिति का पता लगाया जाना था। उनके कुपोषण स्तर की का जांच भी की जानी थी। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री बी.डी. पटेल ने बताया कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 13 दिन तक चलने वाले इस वजन त्यौहार को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 03/Aug/2023

🌐 ऑपरेशन ईगल अभियान के तहत एक स्थायी वारंटी को किया गया गिरफ्तार।🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मानेज तिर्की के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा स्थायी वारंटियो को पकड़ने हेतु ऑपरेशन ईगल अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत थाना बेमेतरा सिटी कोतवाली पुलिस स्टाफ के द्वारा माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के प्रकरण क्र. 658/2021 अपराध क्रमांक 217/2020 धारा 294, 325, 306, 323, भादवि में फरार चल रहे स्थाई वारंटी मोहिन सेन उर्फ आदित्य उर्फ मोंटू पिता सखाराम सेन, उम्र 19 वर्ष निवासी कोंडल, थाना तेंदूखेड़ा, जिला दमोह, मध्य प्रदेश, हाल कुसमी थाना बेमेतरा, जिला बेमेतरा को जरिये मुखबिर कि सूचना पर पकड़ा गया। उपरोक्त वारंटी को आज दिनांक 03.08.2023 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा,प्रधान आरक्षक देवनारायण तिवारी, छत्रपाल लहरिया, आर. मुकेश माहिरे, लव कुमार यादव एवं अन्य स्टाफ शामिल थे।





Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page