👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, सायबर सेल नोडल अधिकारी एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन पर संपत्ति संबंधी अपराधो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु आसूचना तंत्र मजबूत करने, सतत पेट्रोलिंग एवं गस्त सुदृढ कर संदिग्ध व्यक्तियो की गतिविधियो पर निगाह रखने एवं स्थायी वारेटीयों का पतातलास हेतु आवश्यक दिशा – निर्देश दिया गया है। इसी दौरान सायबर सेल बेमेतरा एवं पुलिस चौकी देवरबीजा स्टॉफ को चौकी देवरबीजा में चोरी हुई मोटर सायकल को एक व्यक्ति जिसका नाम सिकन्दर बंजारे पिता शिव कुमार बंजारे उम्र 32 साकिन ग्राम पदमी पुलिस चौकी देवरबीजा थाना व जिला बेमेतरा हाल मुकाम म.न. 247 हिरानगर अछोली थाना उरला जिला रायपुर के द्वारा चोरी की मोटर सायकल बिक्री करने की मुखबीर सूचना के अधार पर आज दिनांक 25.07.2023 को पुलिस चौकी देवरबीजा एवं सायबर सेल बेमेतरा के द्वारा पूछताछ करने पर पिछले दो वर्षो से अलग-अलग स्थान ग्राम ढूंढा, तिल्दा नेवरा, गडई, भाटापारा, बेमेतरा, गिरोध मादर, सरोरा उरला, जे.डी. ढाबा टेमेरी शिवनाथ नदी से, कुल 08 मोटर सायकल एवं 02 स्कूटी को चोरी करना स्वीकार करने तथा चोरी किये मोटर सायकल व स्कुटी में से 04 मोटर सायकल और 01 स्कुटी अपने साथी सोनू निर्मलकर पिता बुधराम निर्मलकर उम्र 27 वर्ष साकिन ग्राम सैगोना थाना थान खम्हरिया जिला बेमेतरा हाल पता बरहापुर चौक धमधा जिला दुर्ग के पास बिक्री हेतु रखे होना अपराध करना स्वीकार करने पर आरोपी सिकन्दर बंजारे से कुल 04 मोटर सायकल और 01 स्कुटी कुल किमती 02 लाख 80 हजार रूपया एवं सोनू निर्मलकर के पास बिक्री हेतु रखे कुल 04 मोटर सायकल 01 स्कुटी कुल किमती 03 लाख 10 हाजार रूपये, कुल 10 नग मोटर सायकल अनुमानित कीमत 5,90,000/-रूपये (पांच लाख नब्बे हजार रूपये) को बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपीगण को विरूद्ध विधिवत् गिरफ्तार कर वैधनिक कार्यवाही की जा रहा है।

आरोपीगण -



1. सिकन्दर बंजारे पिता शिव कुमार बंजारे उम्र 32 साकिन ग्राम पदमी पुलिस चौकी देवरबीजा थाना व जिला बेमेतरा हाल मुकाम म.न. 247 हिरानगर अछोली थाना उरला जिला रायपुर।

2. सोनू निर्मलकर पिता बुधराम निर्मलकर उम्र 27 वर्ष साकिन ग्राम सैगोना थाना थान खम्हरिया जिला बेमेतरा हाल पता बरहापुर चौक धमधा जिला दुर्ग।

उक्त आरोपी सिकंदर बंजारे के खिलाफ थाना बेमेतरा में 02 एवं पुलिस चौकी कंडरका में 04 कुल 06 स्थायी वारंट है।

********Advertisement********

उपरोक्त आरोपियों के कब्जे से विभिन्न कंपनियों के निम्न मोटर सायकल-

1. सुपर स्पलेन्डर क्रमांक CG 25K 9904,चेचिस नम्बर MBLHAW115MSD83200।

2. हिरो होंडा स्प्लेंडर मोटर साइकल क्रमांक CG 08 NC 5042, चेचिस नम्बर MBLHA10AMCHG79069, इंजन नम्बर HA10EJCHG87349।

3.जुपीटर स्कुटी लाल रंग का क्रमांक CG04MW8898,चेचिस नम्बर MD626EG48K3A31507, इंजन नम्बर EG4AK3X01678। 4. हिरो एच.एफ. डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक CG 22 P 0475, चेचिस नम्बर MBLHAW026KHB04536, इंजन नम्बर HA11ENKHB10078,।

5. मेस्ट्रो स्कुटी ग्रे रंग का वाहन क्रमांक CG 25 C7291,चेचिस नम्बर MBLJF33AAF4M02373, इंजन नम्बर JF33AAF4M03033,।

6. हिरो होण्डा स्पेन्डर प्रो काला रंग का वाहन क्रमांक CG04 DU 6425, चेचिस नम्बर MBL HA10ABA9J02610, इंजन नम्बर HA10EGA9H00893,।

7. होण्डा सी.बी. साईन सफेद रंग का वाहन क्रमांक CG04 HM 7419, चेचिस नम्बर ME4JC36NGE7019462, इंजन नम्बर JC36E73593316,।

8. होण्डा एस. पी. साईन ग्रे रंग का वाहन क्रमांक CG 04 NP 9319, चेचिस नम्बर ME4JC83CKMG009645, इंजन नम्बर JC83EG2153533,।

9. हिरो एच.एफ. डिलक्स ..रंग का वाहन क्रमांक CG04 MD 2517,चेचिस नम्बर MBLHAR209JGC13042 , इंजन नम्बर HA11ENUCG12991,।

10. पैशन प्रो काला रंगं का बिना नम्बर, चेचिस नम्बर MBLHA10ER96K2373, इंजन नम्बर HA10ED 9841269,

कुल 10 नग मोटर सायकल अनुमानित कीमत 5,90,000/-रूपये (पांच लाख नब्बे हजार रूपये) आंकी गई है।

उपरोक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल व एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, पुलिस चौकी देवरबीजा प्रभारी सउनि सुभाष सिंह, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविन्द्र शर्मा, सायबर सेल प्रधान आरक्षक मोहित चेलक, रामेश्वर मांडले, अशरफ खान, भागवत सिंह, लोकेश सिंह, आरक्षक इंद्रजीत पाण्डेय, विनोद पात्रे, राजेश ध्रुव, राजेन्द्र जायसवाल, विक्रम सिंह, पंचराम घोरबंधे, रामेश्वर पटेल, रमेश चंद्रवंशी, कैलास पाटिल, डामन धीवर एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


लोक सेवा गारंटी अधिनियम का लाभ अब जनसामान्य को शासन-प्रशासन की संवेदनशीलता के कारण सहजता से मिलने लगा है। सरकार की मंशा के अनुरूप सभी शासकीय कार्यालयों में लोकसेवा गारंटी के तहत् अधिसूचित सेवाएं समय-सीमा में उपलब्ध होने से शासन -प्रशासन के प्रति जन विश्वास भी बढ़ा है।

विगत ढाई वर्ष (1 जनवरी 2021 से 23 जुलाई2023) तक में 428432 प्रकरण निराकृत हुए। इस दौरान सबसे ज़्यादा आवेदन बेमेतरा विकासखंड के लोक सेवा केंद्रों में तक़रीबन एक लाख आवेदन प्राप्त हुए थे । जिले में लोक सेवा गारंटी अधिनियम लागू होने के बाद ज़िले में अब तक विभिन्न विभागों से लगभग 25 विषयों से संबंधित शुरुआत से अब तक कुल 8,38,814 आवेदन मिले थे । जिसमें से 7,68,343 आवेदन समय सीमा में निराकृत किए गए ।   इसमें से कुछ वापस और कुछ दस्तावेज़ों की कमी के कारण निरस्त हुए ।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा गारंटी अधिनियम वर्ष 2011 से छत्तीसगढ़ राज्य में लागू किया गया है। प्रत्येक व्यक्ति को इस अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर यथा अधिसूचित नियत समय के भीतर छत्तीसगढ़ राज्य में लोक सेवा प्राप्त करने का अधिकार दिया गया है।

ई.डिस्ट्रिक्ट मेनेजर श्री महेंद्र वर्मा से मिली जानकारी अनुसार बीते ढाई साल में 428432 आवेदन मिले । मुख्य तौर पर सबसे ज्यादा आय प्रमाण  पत्र 1,38161 मूल निवास प्रमाण पत्र 1,33,561,अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र 1,05,355, जाति प्रमाण पत्र के 34858, लॉकडाउन छूटे ववैवाहिक कार्यक्रम आवेदन भुइयां से नकल ( भूमि दस्तावेज) जन्म प्रमाण पत्र,सुधार, निराश्रित पेंशन आदि से संबंधित 16000 आवेदन मिले। जो निराकृत किए गए। यहाँ अवगत कराये कि वर्तमान में 13529 आवेदन समय सीमा के भीतर लंबित है।जिसके निराकार की कार्रवाई प्रचलन में है। समय सीमा के बाद के एक भी प्रकरण लंबित नहीं है। आवेदनकर्ताओं को पावती अवेदन की प्राप्ति भी दी जा रही है। वही प्राप्त आवेदनों की पंजी संधारित की जा रही। कार्यालयों में रोजगार गारंटी अधिनियम की जानकारी भी बोर्ड पर प्रदर्शित की जा रही है ।

मालूम हो कि शासन द्वारा सुशासन की धारणा को ध्यान में रख कर नागरिकों को सेवाएं प्रदान करने के लिए विभिन्न विभागों ई.डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट की परिकल्पना कर राज्य में लागू किया है यह जिला प्रशासन की आंतरिक प्रक्रियाओं के स्वचालन के रूप में की गई है।यह परियोजना जिले के लिए सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि यह जिला प्रशासन के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक वर्कफ़्लो प्रणाली बनाने में मदद करेगी और कॉमन सर्विस सेंटर ;सीएससीद्धए लोक सेवा केंद्रए ऑनलाइन और इंटरनेट के माध्यम से कुशल व्यक्तिगत विभाग सेवाएं प्रदान करने में मदद करेगी।ई डिस्ट्रिक्ट परियोजना को राज्य में लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत कार्यान्वित किया जा रहा है।

किसानों का गांव से शहर जाना बहुत कम ही होता है। अब चूंकि मानसून आ गया है ऐसे में खेतों में फसल लेने की तैयारियां शुरू हो गई है। इस दौरान जरूरी काम के लिए खसराए नक्शाए बी.-वन, बी-टू जैसे दस्तावेज के लिए लोक सेवा केंद्र पहुंचे थे। लोकसेवा केंद्रों में आवेदन करने के महज आधे घंटे के भीतर ही हाथों में सभी प्रमाणित दस्तावेज मिल गया। किसान बताते है कि पहले पटवारी तहसील का चक्कर लगाने के साथ ही अधिक रूपए भी खर्च करने पड़ते थेए लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ने लोक सेवा गारंटी योजना को कड़ाई से लागू कर हम जैसे किसानों की मुश्किलें दूर कर दी है।किसान रमेश ने लोकसेवा केंद्र से नक्शाए खसरा, बी-वन, बी-टू की प्रमाणित प्रति निकलवाया था। उसने बताया कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम से उसे भी मिनटों में बहुत ही कम शुल्क में प्रमाणित दस्तावेज उपलब्ध हो गये थे।

बतादें कि लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से प्रदान की जाने वाली सेवाओं का लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत समय सीमा एवं शुल्क संबंधित दस्तावेजों के आधार पर निर्धारित है। जाति प्रमाण पत्र हेतु समय सीमा 30 दिन एवं शुल्क तीस रूपये, निवास एवं आमदनी प्रमाण हेतु समय सीमा 30 दिन एवं शुल्क तीस रूपये, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु समय सीमा सात दिन एवं शुल्क 30 रूपयेए मीसल हेतु समय सीमा सात दिन शुल्क दस रूपये निर्धारित है। लोक सेवा केंद्रों में खसरा, नक्शा, बी-वन जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज आवेदन देने के साथ ही प्रदान किया जाता है। इसके लिए स्केनिंगए कंप्रेसिंग एवं प्रति पृष्ठ पांच रूपये की दर से प्रिंटिंग शुल्क लिया जाता है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा बेमेतरा जिले में लगातार यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर रही है। जिसके तहत दिनांक 24.07.2023 को मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत यातायात पुलिस बेमेतरा ने 21 चालान मे 21 व्यक्ति एवं चौकी मारो 02 चालान में 02 व्यक्ति, चौकी कंडरका 01 चालान में 01 व्यक्ति, कुल 24 चालान में 24 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, बिना कागजात, तीव्र गति व लापरवाही पुर्वक वाहन चलाने एवं यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध 24 प्रकरण में कुल 8,000 /- रूपये समन शुल्क लिया गया।

तथा इसी क्रम में दिनांक 24.07.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना बेमेतरा 02 प्रकरण मे 02 व्यक्ति, थाना नवागढ 02 प्रकरण मे 02 व्यक्ति , थाना साजा 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना नांदघाट 02 प्रकरण में 04 व्यक्ति, थाना खम्हरिया 02 प्रकरण मे 02 व्यक्ति, थाना परपोडी 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, थाना चंदनू 02 प्रकरण मे 02 व्यक्ति, चौकी मारो 01 प्रकरण मे 01 व्यक्ति, चौकी कंडरका 02 प्रकरण मे 02 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 110, 107,116 (3), 151 जा.फौ. के तहत कुल 16 प्रकरण में 18 व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


------------------------------- दिनांक 23.07.2023 को नाबालिक पीड़िता थाना आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि आज दिनांक 23.07.2023 के दोपहर करीबन 02:30 बजे पीड़िता अपने घर के सामने गली तरफ निकल कर खडी थी कि उसी समय सूरज रावते द्वारा पीड़िता को नाबालिक होना जानते हुये भी बेईज्जती करने तथा पीडिता को बुरी नियत से हाथ को पकड कर खिचने एवं अपमानित करने कि रिपोर्ट पर थाना नवागढ में आरोपी के विरूद्ध अपराध सदर धारा 354 भादवि, 08 पास्को एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने तत्काल आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही हेतु आवश्यक निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा एवं थाना स्टाफ को आरोपी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही हेतु अपराध विवेचना में लगाया गया।

प्रकरण में विवेचना के दौरान तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी सूरज रावते पिता जीवन रावते उम्र 22 साल पता थाना नवागढ जिला बेमेतरा को आज दिनांक 24.07.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नवागढ निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सउनि तुलाराम देशमुख, महिला प्रधान आर. अनुपमा दुबे, आरक्षक रवि चंद्रवंशी एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


----------------------------------- आज दिनांक 25.07.2023 को पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के द्वारा अगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर मंडी परिसर में स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम सुरक्षा एवं विधान सभावार मतपेटी वितरण एवं मतगणना के दौरान लगने वाले सावधानियों के बारे में चर्चा कर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

निरीक्षण के अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, अपर कलेक्टर छन्नूलाल मारकंडे, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओ पीडब्ल्यूडी बेमेतरा भावेश सिंह, रक्षित निरीक्षक मुकेश जोशी, थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, इलेक्शन सुपर वाईजर संतोष नामदेव, सउनि (अ) प्रदीप देशमुख एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from sunil namdev bemetara district

छत्तीसगढ़ प्रदेश : 25/Jul/2023

🌐 बेमेतरा यातायात पुलिस द्वारा ज्ञानोदय स्कुल बेमेतरा में छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों व यातायात के सांकेतिक चिन्हो के संबंध में जानकारी देकर किया गया जागरूक। 🌐

पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन पर यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत दिनांक 24.07.2023 को डीएसपी कमल नारायण शर्मा, आरक्षक खोमलाल साहू, रतन श्रीवास एवं अन्य स्टाफ द्वारा ज्ञानोदय स्कुल बेमेतरा के शिक्षक/शिक्षिकाओं की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को सडक सुरक्षा एवं यातायात संबंधी नियमों से अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई। साथ ही जेबरा क्रासिंग चौक-चौराहा को पार करने की नियमों की जानकारी व यातायात के नियमों का हमेशा पालन किये जाने एवं बिना लायसेंस के वाहन ना चलाने एवं छात्र छात्राओं को यातायात के नियमो व यातायात के सांकेतिक चिन्हो सड़क दुर्घटनाओ से बचने के तरीके बताये गये एवं छात्र - छात्राओ को बिना लायसेंस वाहन न चलाने व उन्हें हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित कर यातायात नियमों के संबंध में बेनर/पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया गया। इस अवसर पर ज्ञानोदय स्कुल के शिक्षक/शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 25/Jul/2023

🌐 नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दाढ़ी में नवीन शासकीय महाविद्यालय का शुभारंभ🌐

आज नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दाढ़ी में नवीन शासकीय महाविद्यालय का शुभारंभ मा.गुरुदयाल सिंह बंजारे जी संसदीय सचिव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ,वरिष्ठ कांग्रेसनेता सुरेंद्र तिवारी जी,विजय बघेल जी, महाविद्यालय के शिक्षक,पालक एवं नवप्रवेशी छात्र छात्राओं शामिल हुए, संसदीय सचिव ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि दाढ़ी क्षेत्र के बेटे - बेटियों की बहुप्रतीक्षित मांग को प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी ने पूरा किया हैं अब दाढ़ी क्षेत्र के बच्चो को शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूरदराज अन्य जगहों पर नहीं जाना पड़ेगा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 25/Jul/2023

🌐 कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक🌐

आज प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में अनुसूचित जाति मोर्चा का बैठक आयोजित किया गया,जिसमें बेमेतरा जिले के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश एवं जिला प्रकोष्ठो के पदाधिकारीगण बैठक में शामिल हुए.बैठक में शामिल होने वाले पदाधिकारी बेमेतरा जिले के सभी प्रकोष्ठ से थे

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 25/Jul/2023

🌐 उप मुख्यमंत्री श्री सिंहदेव कल आयेंगे बेमेतरा,ज़िला अधिकारियों की बैठक लेकर कामकाज की समीक्षा करेंगे🌐

उप मुख्यमंत्री व जिला प्रभारी मंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव कल बुधवार 26 जुलाई को बेमेतरा आयेंगे। वह कलेक्ट्रेट सभागार में ज़िला अधिकारियों की बैठक लेकर कामकाज की समीक्षा करेंगे। उप मुख्यमंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव निर्धारित कार्यक्रम अनुसार राजधानी रायपुर अपने निवास से प्रातः10 बजे सड़क मार्ग से बेमेतरा के लिए रवाना होंगे। 11.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में ज़िला अधिकारियों की बैठक लेकर कामकाज की समीक्षा करेंगे। उप मुख्यमंत्री श्री सिंहदेव अपराह्न 3.00 बजे बेमेतरा से रणबीरपुर (सहसपुर-लोहारा,ज़िला कबीरधाम) के लिए प्रस्थान करेंगे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 25/Jul/2023

🌐 ग्राम पंचायत रवेली में साहु समाज सामुदायिक भवन का लोकार्पण🌐

बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रवेली में आयोजित साहू समाज सामुदायिक भवन लोकार्पण एवं श्री_शिव_मंदिर प्राण_प्रतिष्ठा_समारोह में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ.. श्री शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर समस्त जनमानस के कल्याण की कामना किया एवं लगभग 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित साहू समाज सामुदायिक भवन का लोकार्पण कर समाज जनों को समर्पित किया..

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 25/Jul/2023

🌐 भाजपा पार्षद घनश्याम देवांगन कांग्रेस में शामिल हुए🌐

नगरपालिका परिषद बेमेतरा के दिग्गज भाजपा पार्षद (वार्ड नंम्बर 15) श्री घनश्याम देवांगन ने विधायक आशीष छाबड़ा के कार्यो से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हुए, विधायक श्री आशीष छाबडा जी ने काँग्रेसी गमछा और गुलदस्ता भेंटकर किया पार्टी में प्रवेश करने पर किया स्वागत,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page