👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर छन्नू लाल मार्कण्डेय ने आज सोमवार को जनचौपाल में आम नागरिकों की मांगों, समस्याओं एवं शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुने और उन आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारी से संपर्क कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। आज जनचौपाल में 91 नागरिकों ने अपर कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किए।

  आज जनचौपाल में ग्राम मरका निवासी विसाहिन बाई साहू ने राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का लाभ दिलाने के संबंध में, ग्राम पंचायत लोलेसरा निवासी सुखबती मेहर ने वृद्धा पेंशन योजना का लाभ दिलाने, ग्राम मोहरेंगा निवासी नाथूराम मेहर ने काबिज जमीन का पट्टा दिलाने, ग्राम बिरमपुर निवासी सत्रुहन डाहिरे ने दिव्यांग पेंशन दिलाने, ग्राम पिकरी निवासी रुप सिंह ने मुड़पारा बांध सिंचाई विभाग द्वारा डुबान में ली गई भूमि का वर्तमान दर पर मुआवजा दिलाने के संबंध में, ग्राम देवकर निवासी ठाकुर राम पटेल ने एक बैंक के द्वारा ऋण राशि की भुगतान होने के बाद भी एन.ओ.सी. नहीं देने के संबंध में शिकायत की, ग्राम सल्धा निवासी सुनीता बाई ने कोविड-19 में हुए अपने पति मृत्यु पश्चात मुआवजा राशि दिलाये जाने के संबंध में आवेदन दिया।

ग्राम झिलगा के ग्रामवासियों ने अपने ग्राम में नया ट्रांसफार्मर प्रदाय करने, ग्राम बिरमपुर निवासी चंदर लाल ने बैटरी चलित ट्रायसिकल प्रदान करने, ग्राम जेवरा निवासी मोहन ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि प्रदाय करने के संबंध में आवेदन दिया। इसके अलावा आर्थिक सहायता प्रदान करने, अतिक्रमण हटाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, नक्शा बटांकन त्रुटि सुधार करने, नया राशनकार्ड बनवाने आदि के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन पर यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज दिनांक 24.07.2023 को डीएसपी कमल नारायण शर्मा, आरक्षक खोमलाल साहू, रतन श्रीवास एवं अन्य स्टाफ द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा के आचार्य/दीदी की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को सडक सुरक्षा एवं यातायात संबंधी नियमों से अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई। साथ ही जेबरा क्रासिंग चौक-चौराहा को पार करने की नियमों की जानकारी व यातायात के नियमों का हमेशा पालन किये जाने एवं बिना लायसेंस के वाहन ना चलाने एवं छात्र छात्राओं को यातायात के नियमो व यातायात के सांकेतिक चिन्हो सड़क दुर्घटनाओ से बचने के तरीके बताये गये एवं छात्र - छात्राओ को बिना लायसेंस वाहन न चलाने व उन्हें हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित कर यातायात नियमों के संबंध में बेनर/पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया गया।

इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा से दीदी/आचार्य गिरधारी लाल सिन्हा, मनराखन निषाद, सेवक राम साहू, प्रमोद तिवारी, मुरलीधर साहू, राजकुमार कोठारी, श्रीमती लक्ष्मी यादव, श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, श्रीमती ममता दीवान एवं अन्य दीदी/आचार्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


सीमा एक साधारण गरीब परिवार की बेटी है, जो जिले के एक छोटे से गांव में रहती थी। उसके पिता एक छोटे से दुकान पर काम करते थे और माता-पिता बहुत मेहनती थे, लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति मेहनत के बावजूद सुधारने में कामयाब नहीं हो रही थी।

सीमा बहुत पढ़ाई-लिखाई में रूचि रखती थी और उसके मन में अपने सपने थे। वह अपने परिवार को भविष्य में सुख-शांति देने का सपना देखती थी। लेकिन उसके परिवार की आर्थिक हालत उसे अपने अध्ययन के लिए समर्थ नहीं बना रही थी। एक दिन, उसके गांव में महिला एवं बाल विकास के अधिकारी ने उसे मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के बारे में बताया। सीमा को यह सुनकर खुशी हुई कि उसके सपनों को साकार करने का एक रास्ता तो है। उसने अपने पिता को योजना के बारे में बताया और उन्हें विवाह के लिए आवेदन करने की सलाह दी।

सीमा के परिवार ने योजना के अंतर्गत आवेदन किया और जल्द ही उनका आवेदन स्वीकार हो गया। उन्हें विवाह के खर्चे का भार सरकार ने दिया। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के सहारे, सीमा का विवाह खुशियों से सम्पन्न हुआ। उसके सपने साकार हो गए और उसे अध्ययन के लिए अधिक संसाधन मिलने लगे। वह अब एक गैर-सरकारी स्कूल में नौकरी करती है और अपने परिवार की मदद कर रही है। बिटिया के विशेष अनुरोध और निजता के कारण वास्तविक नाम व फोटो नहीं दिया गया।

वैश्विक महामारी कोरोना काल के चलते वर्ष 19-20 और 20-21 को छोड़ दें तो जिले में तीन सालों में 227 निर्धन परिवारों की बेटियां मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अन्तर्गत विवाह बंधन में बंधी। जो सुखी दाम्पत्य जीवन गुजार रही है। इस योजना के माध्यम से फिजुल खर्च एवं दहेज प्रथा जैसे कुरीतियों को समाप्त करने का एक अच्छा माध्यम है। अब ऐसे कन्याओं के माता-पिता को आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ रहा है। सामूहिक विवाह का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कराया जाता है।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत प्रति जोड़ा सहायता राशि 25 हजार रूपए से बढ़ाकर 50 हजार रूपए कर दी गई है। योजना के तहत 21 हजार रूपये तक की आर्थिक सहायता सामग्री के रूप में, 21 हजार रूपये का बैंक ड्राफ्ट तथा सामूहिक विवाह आयोजन व्यवस्था पर अधिकतम 8 हजार रूपये तक व्यय का प्रावधान भी किया गया है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल मार्गदर्शन में थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा जन चौपाल एवं समाधान शिविर लगाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है इस अभियान तहत दिनांक 23.07.2023 को एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल एवं पुलिस चौकी कंडरका प्रभारी सउनि डी.एल. सोना वं अन्य स्टाफ पुलिस चौकी कंडरका क्षेत्रांतर्गत ग्राम बेरला कला में ग्रामीणों को किसी भी अज्ञात व्यक्ति के फोन कॉल पर विश्वास न करने, किसी भी अज्ञात व्यक्ति को अपना बैंक से संबंधित कार्ड डिटैल, ओटीपी, पिन, पासवर्ड न बताने एवं अन्य साइबर क्राइम से बचने और नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा करने से व्यक्तिगत, शारीरिक, आर्थिक एवं सामाजिक रूप से होने वाले नुकसान, साथ ही युवा वर्ग के भविष्य में पड़ने वाली प्रभाव से अवगत कराया गया। लोगो को नशा नहीं करने का संकल्प दिलाये और इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया। तथा मोबाईल गुम लिंक व हमर बेटी हमर मान के संबंध में जानकारी दिया गया। साथ ही ग्रामवासियों से गांव के समस्या संबंधी चर्चा किया गया। तथा आमजन को यातायात के नियमों का हमेशा पालन करनें एवं अन्य कानूनी जानकारियां दी गई। समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 देकर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने हेतु सलाह दी गई। साथ ही ग्रामवासियों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया गया।

इस दौरान एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल एवं पुलिस चौकी कंडरका प्रभारी सउनि डी.एल. सोना व अन्य स्टाफ एवं ग्राम बेरला कला के वरिष्ठ व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा के जवाहर नवोदय विद्यालय ग्राम बहेरा (कुसमी) में वन महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर स्थानीय विधायक श्री आशीष छाबड़ा शामिल हुए। अतिथियों और स्कूली बच्चों द्वारा परिसर में पौधों का रोपण किया। भारत सरकार द्वारा वृक्षारोपण को प्रोत्साहन देने के लिए प्रति वर्ष जुलाई माह में आयोजित किया जाने वाला एक महोत्सव है। क्योंकि जुलाई-अगस्त का महीना वर्षा ऋतु का होता है और पेड़-पौधों के उगने के लिए यह नमी का मौसम अच्छा माना जाता है। इस मौसम में पेड़-पौधे जल्दी उगते हैं। इस मौके पर स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की रोचक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, एएसपी पंकज पटेल, प्राचार्य नवोदय विद्यालय बहेरा लक्ष्मी सिंह, मुख्य नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला मंगत साहू, जिला पंचायत सदस्य शशि प्रभा गायकवाड़, जनपद पंचायत अध्यक्ष रेवती साहू, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मिथलेश वर्मा, रेंजर माधुरी तिवारी सहित सरपंच/पंच एवं पार्षदगण उपस्थित थे।

विधायक श्री आशीष छाबड़ा ने उद्बोधन में कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं सुरक्षा के लिए पौधे लगाना आवश्यक है। पेड़-पौधे न सिर्फ वातावरण को संतुलित करते हैं वरन प्राकृतिक आपदाओं से भी सुरक्षा देते हैं। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए प्रकृति से जुड़ना अनिवार्य है। आधुनिकता के दौर में जंगलों की कटाई से पेड़ पौधे की कमी से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अल्प वृष्टि, जल स्तर का कम होना समेत कई समस्याएं पेड़ की कटाई से उत्पन्न हो रही है। अशिक्षा के कारण भी वनों की कटाई हो रही है, यह चिंताजनक है। अच्छे नागरिक होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि हाम ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाये और उनकी रक्षा भी करें। उन्हें समय-समय पर पानी भी देने का काम करें। उन्होंने राज्य सरकार के साथ वन विभाग की भी प्रशंसा की। उन्होंने प्रदेश में कृष्णकुंज का निर्माण किया जिसमें बड़ी संख्या में छायादार, फलदार पौधों का रोपण किया। उन्होंने कहा जिन बच्चों ने स्कूल परिसर में पौधे लगाये है उन्हें जीवित रखे। जब पढ़कर यहाँ से जाएँगे और कभी इधर आये तो आपके द्वारा रोपित पौधे को बड़ा देखकर जो आत्मसंतुष्टि होगी उसका वर्णन किया जाना संभव नहीं होगा, आपको बहुत खुशी मिलेगी।

********Advertisement********

वनमंडलाधिकारी, दुर्ग श्री शशिकुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने बच्चों से आव्हान किया कि लगाये गये पौधों को जीवित रखने के लिए उनकी सुरक्षा करें, उन्हें पानी भी दें ताकि जब आप स्कूल की पढ़ाई पूरी कर जाए और बाद स्कूल आए तो लगाए गए पेड़ों को बड़े हुए देखे तो आपको भी ख़ुशी मिलेगी। वन विभाग द्वारा आगे भी आपके स्कूल में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आज वन महोत्सव के अवसर पर छायादार और फलदार लगभग 600 पौधे का रोपण अतिथियों ने और स्कूल के बच्चों ने किया।

कई लोगों के मन में यह सवाल आता है कि वन महोत्सव क्यों मनाना चाहिए, आखिर इसकी क्या आवश्यकता है। आज हम आधुनिक बनने की होड़ में वनों की उपयोगिता को ही भूलते जा रहे हैं। बड़े-बड़े शहर, हाईवे, सड़क, यातायात, फैक्ट्रियां इत्यादि बनाने की चाहत में वनों को ही समाप्त करते जा रहे हैं। जिससे लाखों पशु-पक्षी विलुप्त होते जा रहे हैं। एक समय था जब सुबह की शुरुआत पक्षियों की चहचहाहट के साथ होती थी। घर के आंगन में गौरैया दाना चुगने आया करती आती। लेकिन आज उन आवाजों की जगह ट्रैफिक के शोर-शराबों ने ले ली है। पेड़ों की कटाई के कारण बड़ी संख्या में पशु-पक्षी, कीट-पतंगे बेघर हो गए हैं। कुछ पशु-पक्षियों का तो नामों निशान भी खत्म हो गया है। पेड़ की ठंडी हवाओं की जगह आज गाड़ियों से निकलते धुओं ने ले ली है। पेड़ों की छांव की जगह फैक्ट्रियों के कूड़े-करकट ने ले ली है। आज हम स्वच्छ हवा में सांस लेने तक को तरस गए हैं। हम पेड़ों की ताजा ठंडी हवा लेने के लिए शहरों से छुट्टी लेकर गांवों, पहाड़ों की ओर रुख करते हैं, लेकिन हमारी बढ़ती लालसा के कारण शहर के बाद अब गांवों-पहाड़ों में भी वृक्षों के अभाव में जीने को मजबूर होते जा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district


बेमेतरा : 24/Jul/2023 सुनील नामदेव बेमेतरा जिला

🌐 मनीष साहू ने 6वी बार रक्तदान किया🌐

मनीष साहू ने बेमेतरा जिला अस्पताल में पंहुच कर नवागढ़ क्षेत्र के झांकी निवासी लक्ष्मी सारथी 40 वर्षीय महिला को रक्त दान किया, साहू जी ने 6वी बार रक्तदान किया, मनीष साहू का रक्त O+है,भविष्य मेंअगर किसी को एमरजेंसी में जरूरत हो तो फोन कर सकते हैं उपलब्ध रहने पर ब्लड डोनेट करने का प्रयास करूँगा,उन्होंने इसके लिए अपना फ़ोन नंबर 9584143740 भी जारी किया है

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 24/Jul/2023 सुनील नामदेव बेमेतरा जिला

🌐 नगर पंचायत मारो में विकास कार्यों की भूमिपूजन🌐

आज नवागढ़ विधान सभा क्षेत्र के नगर पंचायत मारो में 288.78 लाख रुपये विभिन्न विकास कार्यों की भूमिपूजन कार्यक्रम में संसदीय सचिव मा. गुरुदया सिंह बंजारे जी एवं विजय बघेल जी,शामिल हुए। नगर पंचायत मारो में लगातार विकास ओर की अग्रसर है। कार्यक्रम में कॉंग्रेसजन, पार्षदगण, अधिकारी कर्मचारी एवं नगर पंचायत मारो के नगरवासी उपस्थित थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 24/Jul/2023 सुनील नामदेव बेमेतरा जिला

🌐 थाना नांदघाट, चंदनू एवं साजा में आम जगह पर शराब सेवन एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले पर कार्यवाही 🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 23.07.2023 को थाना नांदघाट, चंदनू एवं साजा में आमजगह पर शराब सेवन एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले का कुल 05 प्रकरणों में 05 आरोपियों के विरूद्ध धारा 36(च) एवं धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।

आरोपीगण –

01. अंकित देवांगन उम्र 21 साल निवासी भद्राली थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।

02. सोदास दिवाकर उम्र 45 साल निवासी अडबंधा थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।

03. अभिषेक कोसले उम्र 28 साल निवासी रवेली थाना चंदनू जिला बेमेतरा।

04. किशन साहू उम्र 33 साल निवासी मोहतरा थाना साजा जिला बेमेतरा।

05. कौशल वर्मा उम्र 19 साल निवासी खामडीह थाना साजा जिला बेमेतरा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 24/Jul/2023 सुनील नामदेव बेमेतरा जिला

🌐 एसपी बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिला बेमेतरा पुलिस की अभियान कार्यवाही लगातार जारी।🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा बेमेतरा जिले में लगातार यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर रही है। जिसके तहत दिनांक 23.07.2023 को मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत यातायात पुलिस बेमेतरा ने 13 चालान मे 13 व्यक्ति एवं थाना बेमेतरा ने 02 चालान में 02 व्यक्ति, थाना नांदघाट ने 02 चालान में 02 व्यक्ति, चौकी मारो 02 चालान में 02 व्यक्ति, कुल 19 चालान में 19 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, बिना कागजात, तीव्र गति व लापरवाही पुर्वक वाहन चलाने एवं यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध 19 प्रकरण में कुल 13,000 /- रूपये समन शुल्क लिया गया।

तथा इसी क्रम में दिनांक 23.07.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना बेमेतरा 07 प्रकरण मे 07 व्यक्ति , थाना खम्हरिया 03 प्रकरण मे 03 व्यक्ति, थाना चंदनू 01 प्रकरण मे 01 व्यक्ति, चौकी मारो 02 प्रकरण मे 02 व्यक्ति, चौकी खण्डसरा 02 प्रकरण मे 02 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 109, 110, 107,116 (3) जा.फौ. के तहत कुल 15 प्रकरण में 15 व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 24/Jul/2023 सुनील नामदेव बेमेतरा जिला

🌐 बेमेतरा जिले में अब तक 282 मिमी. औसत वर्षा दर्ज🌐

चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 24 जुलाई 2023 सवेरे 8.00 बजे तक जिले में 282.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में अब तक सर्वाधिक वर्षा तहसील देवकर में 318 मि.मी. तथा न्यूनतम 227.5 मि.मी. वर्षा थानखम्हरिया तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेमेतरा तहसील मे 292.8 मि.मी. वर्षा, बेरला तहसील में 299.7 मि.मी. वर्षा, भिंभौरी तहसील में 289.8 मि.मी, साजा तहसील मे 302.7 मि.मी., नांदघाट तहसील में 257.5 मि.मी. एवं नवागढ़ तहसील में 270.9 मिमी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 24/Jul/2023 सुनील नामदेव बेमेतरा जिला

🌐 ग्राम पंचायत निनवा के शासकीय हाई स्कूल में निशुल्क सरस्वती साइकिल वितरण 🌐

आज बेमेतरा विधानसभा के ग्राम पंचायत निनवा के शासकीय हाई स्कूल में आयोजित विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में मुख्य रूप में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए.. विद्या की देवी मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.. छात्रों को प्रमाण पत्र एवं निशुल्क सरस्वती साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत विद्यालय आवागमन में सुगमता के लिए प्र साइकिल वितरित किया गया,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page