🌐 थाना नांदघाट, चंदनू एवं साजा में आम जगह पर शराब सेवन एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले पर कार्यवाही 🌐
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 23.07.2023 को थाना नांदघाट, चंदनू एवं साजा में आमजगह पर शराब सेवन एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले का कुल 05 प्रकरणों में 05 आरोपियों के विरूद्ध धारा 36(च) एवं धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।
आरोपीगण –
01. अंकित देवांगन उम्र 21 साल निवासी भद्राली थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।
02. सोदास दिवाकर उम्र 45 साल निवासी अडबंधा थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।
03. अभिषेक कोसले उम्र 28 साल निवासी रवेली थाना चंदनू जिला बेमेतरा।
04. किशन साहू उम्र 33 साल निवासी मोहतरा थाना साजा जिला बेमेतरा।
05. कौशल वर्मा उम्र 19 साल निवासी खामडीह थाना साजा जिला बेमेतरा।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 एसपी बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिला बेमेतरा पुलिस की अभियान कार्यवाही लगातार जारी।🌐
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा बेमेतरा जिले में लगातार यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर रही है। जिसके तहत दिनांक 23.07.2023 को मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत यातायात पुलिस बेमेतरा ने 13 चालान मे 13 व्यक्ति एवं थाना बेमेतरा ने 02 चालान में 02 व्यक्ति, थाना नांदघाट ने 02 चालान में 02 व्यक्ति, चौकी मारो 02 चालान में 02 व्यक्ति, कुल 19 चालान में 19 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, बिना कागजात, तीव्र गति व लापरवाही पुर्वक वाहन चलाने एवं यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध 19 प्रकरण में कुल 13,000 /- रूपये समन शुल्क लिया गया।
तथा इसी क्रम में दिनांक 23.07.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना बेमेतरा 07 प्रकरण मे 07 व्यक्ति , थाना खम्हरिया 03 प्रकरण मे 03 व्यक्ति, थाना चंदनू 01 प्रकरण मे 01 व्यक्ति, चौकी मारो 02 प्रकरण मे 02 व्यक्ति, चौकी खण्डसरा 02 प्रकरण मे 02 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 109, 110, 107,116 (3) जा.फौ. के तहत कुल 15 प्रकरण में 15 व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 बेमेतरा जिले में अब तक 282 मिमी. औसत वर्षा दर्ज🌐
चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 24 जुलाई 2023 सवेरे 8.00 बजे तक जिले में 282.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में अब तक सर्वाधिक वर्षा तहसील देवकर में 318 मि.मी. तथा न्यूनतम 227.5 मि.मी. वर्षा थानखम्हरिया तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेमेतरा तहसील मे 292.8 मि.मी. वर्षा, बेरला तहसील में 299.7 मि.मी. वर्षा, भिंभौरी तहसील में 289.8 मि.मी, साजा तहसील मे 302.7 मि.मी., नांदघाट तहसील में 257.5 मि.मी. एवं नवागढ़ तहसील में 270.9 मिमी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page