👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही है। जिस के तहत दिनांक 19.07.2023 को थाना दाढी क्षेत्रांतर्गत ग्राम नवागांव कला पंचायत चौक स्ट्रीट लाईट के नीचे आम जगह में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती जुआ खेल रहे है कि सुचना पर थाना दाढी पुलिस टीम पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान कुछ लोग पुलिस को आते देखकर भाग निकले मौके पर 04 जुआडियान पकडे गये। थाना दाढी में जुआ का 01 प्रकरण दर्ज कर 04 जुआडियानो के विरूद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी 2,270/- रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त किया गया हैं।

घटना स्थल – पंचायत चौक स्ट्रीट लाईट के नीचे आम जगह ग्राम नवागांव कला ।

जुआडियान –

01. रिवेन्द्र जायसवाल उम्र 27 साल निवासी नवागांवकला थाना दाढी जिला बेमेतरा।

02. भुनेश्वर निर्मलकर उम्र 34 साल निवासी नवागांवकला थाना दाढी जिला बेमेतरा।

03. अनिल ध्रुव उम्र 34 साल निवासी नवागांवकला थाना दाढी जिला बेमेतरा।

04. परमेश पटेल उम्र 30 साल निवासी नवागांवकला थाना दाढी जिला बेमेतरा।

उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी दाढी निरीक्षक संतोषी ग्रेस, सउनि दिलीप टिकरिहा, आरक्षक बालमुकुंद सिंह, राजेश कुर्रे, चंद्रकुमार पटेल, हीराचंद एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा बेमेतरा जिले में लगातार यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर रही है। जिसके तहत दिनांक 19.07.2022 को मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत यातायात पुलिस बेमेतरा में 12 चालान मे 12 व्यक्ति, एवं थाना साजा 06 चालान मे 06 व्यक्ति,में कुल 18 चालान में 18 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, बिना कागजात, तीव्र गति व लापरवाही पुर्वक वाहन चलाने एवं यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध 18 प्रकरण में कुल 6100 /- रूपये समन शुल्क लिया गया।

तथा इसी क्रम में दिनांक 19.07.2022 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना दाढी 01 प्रकरण मे 01 व्यक्ति , थाना नांदघाट 01 प्रकरण मे 01 व्यक्ति, थाना खम्हरिया 02 प्रकरण मे 03 व्यक्ति, थाना साजा 02 प्रकरण मे 04 व्यक्ति, थाना चंदनू 01 प्रकरण मे 01 व्यक्ति, चौकी मारो 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, चौकी कंडरका 01 प्रकरण मे 01 व्यक्ति, चौकी खण्डसरा 02 प्रकरण मे 02 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 110, 107,116 (3) जा.फौ. के तहत कुल 12 प्रकरण में 15 व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


दाढ़ी तहसील से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता जो कि क्षेत्र की एकमात्र सीबीएसई स्कूल है जहां श्रेष्ठ पढ़ाई व अपने विभिन्न एक्टिविटी के साथ सीबीएसई शिक्षा के लिए जाना जाता है यहां के सभी शिक्षक तीन दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला बिलासपुर से प्रशिक्षित होकर शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर विद्यालय वापस लौटे। डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल देवरी खुर्द तखतपुर बिलासपुर में तीन दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला का समापन समारोह संपन्न हुआ इस कार्यशाला का आयोजन छत्तीसगढ़ डीएवी संस्थान के प्रमुख उप क्षेत्रीय अधिकारी व प्रशिक्षण समन्वयक प्रमुख व प्राचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल हुडको श्री प्रशांत कुमार जी के कुशल दिशा निर्देशन में किया गया था। जिसमें डॉ बी पी साहू सहायक क्षेत्रीय अधिकारी जोन डी के भी सभी 6 मुख्यमंत्री इस आयोजन में भाग लिए थे। इस पूरे कार्यशाला को रूचिकर बनाने व दिक़दर्शित करने में सहायक क्षेत्रीय अधिकारी जोन जी श्री प्रमीत जैन ,सहायक क्षेत्रीय अधिकारी श्री के एन मिश्रा जोन जे, सहायक क्षेत्रीय अधिकारी डॉ राज रेखा शुक्ला जोन ई, की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इन सभी के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला का शानदार आयोजन किया गया था।

इस कार्यशाला में डी ए वी सी ए ई द्वारा चयनित विभिन्न डी ए वी विद्यालयों के अलग-अलग विषयों के मुख्य प्रशिक्षण प्रशिक्षक उपस्थित रहे उन्होंने पूरी तन्मयता एवं कुशलता के साथ सभी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया एवं शिक्षकों में नई ऊर्जा भरने का भरपूर प्रयास किया।

इस कार्यशाला में छत्तीसगढ़ के 27 डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूलों के प्राचार्य भी विषय विशेषज्ञ व समन्यवक के रूप उपस्थित रहें। सभी प्राचार्यों के गरिमामयी उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी चार-चाँद लगा दिए। जिसमें डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता बेमेतरा के प्राचार्य श्री पी एल जायसवाल भी शामिल हुए थे।

प्रचार्य श्री पी एल जायसवाल ने जानकारी साझा किया कि इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के कुल 9 जिलों बेमेतरा, बिलासपुर, कवर्धा, मुंगेली, कोरबा,गरियाबंद, रायगढ़, जांजगीर चम्पा, एवं बलौदाबाजार के 27 विद्यालयों से लगभग 200 शिक्षकों ने कार्यशाला में शिक्षण संबंधित विभिन्न कौशलों की जानकारी एवं नई शिक्षा नीति 2020 की समग्र जानकारी भी प्राप्त की।अपने शिक्षण कार्य के द्वारा विद्यार्थियों के चौमुखी विकास के लिए आवश्यक सभी बिंदुओं पर बहुत ही बारीकी से औऱ विस्तृत रूप से शिक्षा प्राप्त किए। यह कार्यशाला से अवश्य ही आने वाले समय में एक मील का पत्थर साबित होगी एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सहायक सिद्ध होगी। आने वाले समय में हम हमारे बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में एक नई दिशा प्रदान करने एवं उन्हें सफलता के उच्चतम शिखर तक ले जाने का सफल प्रयास करेंगे।बच्चों को एक सफल तथा आदर्श व्यक्ति बनाने का जो बीड़ा उठाया गया है और उस पर हमारे समस्त डी ए वी परिवार इस पुनित कार्य के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता के ओर से शिक्षक अनिल चन्द्रवंशी, ज्ञानेश्वर साहू, प्रियंका सिंह, निशु गुप्ता, गोविंद प्रसाद साहू,आयुषी जैन, सविता साहू, मनिषा सोनी आदि सभी ने प्रशिक्षित होकर विद्यालय पहुँचे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


दिनांक 19 जुलाई 23 को जिला पंचायत क्षेत्र के ग्राम खपरी, खैरा, अकोली , करमसेन, किरता के प्राथमिक और मिडिल स्कूलों का दौरा कर शिक्षकों से बेहतर बेसिक शिक्षा हेतु चर्चा की। छत्तीगढिया भूपेश सरकार ग्रामीणों किसानों मजदूरों के बच्चों के बेहतर शिक्षा के सत्र के प्रारम्भ में ही पुस्तके , गणवेश उपलब्ध करा दिए है। भूपेश सरकार चाहती है छत्तीसगढ़ियों के बच्चे अच्छी गुणवत्ता युक्त शिक्षा ग्रहण कर विभिन्न क्षेत्रों में प्रदेश का नाम रोशन करे। डॉक्टर इंजीनियर वकील जज आईएएस आईपीएस बने। इसी उद्देश्य से स्वामी आत्मानन्द विदयालय प्रारम्भ की गई है। जन जन को निःशुल्क बेहतर शिक्षा ही छत्तीसगढ़िया भूपेश सरकार का उद्देश्य है।

शिक्षकगण उपलब्ध संसाधन में ही विद्यार्थियों को अपना बच्चा समझ कर पूरा समय शिक्षकीय कार्य मे ही लगाए। प्रत्येक सब्जेक्ट की पढ़ाई प्रतिदिन करॉए जाए। प्रतिदिन सभी सब्जेक्ट की होमवर्क दी जाए। सभी शिक्षक स्कूल टाइम में आये और अवकाश होने पर ही जाए। स्कूलों की साफ सफाई , रँगाई पुताई करा बच्चों को बेहतर माहौल दे। खेल कूद, संगीत, सामान्य ज्ञान , ड्राइंग इत्यादि अतिरिक्त विषयो की तरफ भी विशेष ध्यान दे। शाला विकास समिति को प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने की सलाह दी गयी। मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता शिक्षक खुद चेक करे और मध्यान्ह भोजन देने वाले संस्था अच्छे गुणवत्ता की भोजन अपने खुद के बच्चों की तरह ही विद्यार्थियों को दे।

प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षा बहुत ही खराब स्थिति में है। प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक गम्भीरता से अध्यापन करॉए।

प्राथमिक शिक्षा को ही बेहतर करने से उच्च शिक्षा तक बच्चे पहुच पाएंगे अन्यथा मिडिल और हायर क्लास में भी बच्चे को लिखना पढ़ना नही आएगा।

इस अवसर पर सभी स्कूलों के शिक्षक गण उपस्थित रहे। साथ मे श्रीमती नेमा निषाद जनपद सदस्य, श्री घनश्याम वर्मा अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस , श्री महेंद्र निषाद , श्री महेंद्र वर्मा अध्यक्ष शाला समिति खैरा, श्री लक्ष्मण यादव, श्री राजेन्द्र वर्मा महामंत्री किसान कांग्रेस उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


गोधन न्याय योजना को पूरे तीन साल हो गए। इस योजना को राज्य में आज ही के दिन 20 जुलाई 2020 को (हरेली तिहार) से शुरू किया था। छत्तीसगढ़ के पशुपालकों से दो रुपए किलो की दर से गोबर खरीदा जा रहा है जिससे बिहान समूह की महिलायें वर्मी कंपोस्ट तैयार करती हैं। तैयार किए गए वर्मी कम्पोस्ट को 10 रुपए प्रति किलो की दर से किसानों और जरूरतमंदों को बेचा जाता है। इससे ग्रामीण व महिलाओं की आमदनी में इजाफा हो रही है और उनकी आर्थिक स्थित में भी पहले से अधिक सुधार हो रही है। वही पशुपालक भी गोबर बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं। जिले की ग्रामीण महिलाओं ने गौठानों में गोबर बेच कर अतिरिक्त आमदनी प्राप्त की है। वहीं स्वसहायता समूह की महिलाओं ने वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर अपनी आमदनी में इजाफा कर रही है। उनकी आर्थिक स्थिति पहले से और बेहतर हुई हैं। जिले में 19 जून की स्थिति में 3 लाख 20 हजार क्विंटल गोबर की खरीदी की जा चुकी है। वहीं 1 लाख 11 क्विंटल से अधिक वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन हुआ। जिसका किसानों, सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं ने क्रय किया है।

जिले के विकासखण्ड साजा के ग्राम बनियाडीह के सीमांत कृषक परिवार में भी ऐसा बदलाव आया है। गोधन न्याय योजना शुरू होने से पहले श्रीमती संतोषी बाई साहू के घर में मवेशियों के गोबर का कोई हिसाब किताब नहीं था न ही गोबर एकत्र करने में कोई खास जतन किया गया। गोधन न्याय योजना शुरू होने से इन मवेशियों के गोबर का महत्व बढ़ गया है, अब वे अपने 7 मवेशियों का गोबर, गांव के जय मां दुर्गा महिला स्व सहायता समूह गौठान में नियमित रूप से बेच रही है। इसके एवज में हर 15 दिन में उनके बैंक खाते में पैसे भी समय पर आ जाता है। अब तक संतोषी बाई साहू ने 98842 किलो गोबर बेचा और इसके लिए 197684 रुपये उनके खाते में आ चुका है और 64 क्विंटल चारा समूह के द्वारा भी विक्रय किया। इस आमदानी ने पूरे परिवार को काफी सुकून दिया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों की महिलाओं, पुरुषों एवं युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए पिछले साल 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के शुभारंभ में प्रथम चरण में प्रदेश के विभिन्न जिलों में 300 रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का भूमि पूजन और शिलान्यास किया गया था। अब ग्रामीण इलाकों के चयनित गौठानों को ही रूरल इंडस्ट्रियल पार्काे में विकसित किया है।

बेमेतरा जिले की बात करें तो यहाँ 8 गौठानों को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) में विकसित किया गया है। इनमें जिले के विकासखण्ड बेमेतरा अन्तर्गत ग्राम झालम में फेब्रिकेशन ईकाइ, गोबर पेंट निर्माण इकाई एवं ग्राम गांगपुर में उन्नत बीज उत्पादन, पूजन सामग्री उत्पादन यूनिट है। विकासखण्ड साजा के ग्राम राखी में केला तना रेशा से हैण्डमेड पेपर निर्माण, जैविक न्यूट्रियेंट निर्माण, कपड़ा एवं साड़ी निर्माण, कैण्डी एवं आचार निर्माण, हैण्डीक्राप्ट उत्पादन एवं ग्राम ओड़िया में मिनी राईस मिल डेयरी सामग्री निर्माण इकाई संचालित की गयी है। इसी तरह विकासखण्ड बेरला के ग्राम भांड़ में मशरुम उत्पादन, पोहा मिल एवं ग्राम सांकरा में स्टेशनरी यूनिट है। आफसेट प्रिंटिंग प्रेस प्रस्तावित है। विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम मोहतरा में प्लाईवुड निर्माण एवं फर्नीचर फेब्रिकेशन, एचडीपीई बैग निर्माण तथा ग्राम अमलडीहा में ब्लैक ब्रिक्स एवं चेकर टाईल्स, चौल लिंक फेसिंग, बायोडिग्रेडिबल बैग्स गतिविधियां संचालित की जा रही है।

बेमेतरा विकासखंड के ग्राम सांकरा में महात्मा गांधी रुरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) में स्टेशनरी-प्रिंट यूनिट स्थापित की गयी है। स्थानीय युवा-युवतियों को रोजगार मिला है। युवा विकास समिति ग्राम सांकरा के युवा-युवतियों द्वारा कच्चा माल ला कर विभिन्न प्रकार की स्टेशनरी जैसे कॉपी, रजिस्टर, डायरी, फाईल, पम्पलेट, इत्यादि तैयार कर सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों, स्कूल, शाला आश्रमों में मांग अनुसार मुहैया करा रहे हैं। इससे ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में स्व सहायता समूह की महिलाओं एवं युवाओं को रोजगार के साथ आय के अच्छे साधन मिल रहे है, इससे ग्रामीण इलाकों के लोगों के साथ-साथ प्रदेश व जिले का भी विकास होगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को आमजन खासकर ग्रामीण इलाकों व घर-घर तक पहुंचाने के लिए जनसंपर्क विभाग की एलईडी स्क्रीन वेन जिले के ग्राम पंचायतों, हॉट बाजारों में जाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर रही है। वेन छोटे ट्रक पर बनायी गई है और इस पर एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। जागरूकता के अभाव में तमाम लोग सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के पात्र होने के बाद भी इसका लाभ नहीं उठा पाते। इस वीडियो वेन के माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं से संबंधित वृहद जानकारी होगी। बीते बुधवार को वेन बेमेतरा के ग्राम मजगांव, भैंसा व ढोलिया पहुँची, जहाँ इसका अच्छा प्रतिसाद मिला। ग्रामीणों को प्रचार सामग्री भी वितरित की।

यह एलईडी वेन जिले के सभी विकासखण्डों के लगभग 118 ग्राम पंचायतों एवं हॉट बाजारों में जाकर शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगी। इस वेन के साथ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पुस्तकों, ब्रोसर, शासकीय कैलेंडर एवं जनमन पत्रिका का निःशुल्क वितरण भी किया जाएगा। प्रचार के दौरान कुछ लोग साथ रहेंगे, जो गरीब अशिक्षित तबके को भी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। यह वेन गांव-गांव में जाकर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चिन्हित करेगी और सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी भी देगी। प्रदेश सरकार जन विकास व उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है, इसके लिए सरकार हर वर्गाें के उत्थान के साथ ही किसानों के उत्थान के लिए तमाम योजनाएं संचालित कर रही है। सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार एलईडी वेन के माध्यम से प्रारंभ किया गया है। यह वेन जिले के सभी विकासखंडों और गांवों में जाकर छोटी फिल्म के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करेगी, ताकि अधिक से अधिक लोग सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर इसका लाभ भी उठा सकें।

********Advertisement********

इस मोबाइल स्क्रीन वेन के माध्यम से राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे नरवा गरवा घुरवा बाड़ी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना, राजीव गांधी मितान योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, रोजगार मिशन, भूमिहीन कृषक मजदूर न्याय योजना जैसी जुड़ी छोटी-छोटी फिल्म हैं, इन फिल्मों में शासन की योजनाओं को अलग अलग तरीकों से दिखाया जाएगा और कैसे लाभ लिया जाएग इसकी जानकारी दी जाएगी।

प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक और शासन की योजनाओं की जानकारी एक ही जगह मिलेगी। निःशुल्क वितरित की जा रही सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित पुस्तक एवं पॉम्प्लेट भी बहुत उपयोगी साबित होगी। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने लोगों से योजनाओं को समझ कर इसका लाभ उठाने की अपील किए हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन में थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा जन चौपाल एवं समाधान शिविर लगाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के तहत दिनांक 16.07.2023 को एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की एवं पुलिस चौकी देवर बीजा के स्टाफ द्वारा ग्राम सिरसा में ग्रामवासियों को नशा मुक्ति के खिलाफ एवं सायबर अपराध, यातायात के नियमों के संबंध में आमजनों को जागरूक कर ग्रामवासियों से गांव के समस्या संबंधी चर्चा किया गया, चर्चा के दौरान ग्रामवासियों द्वारा बताया गया की गांव के ही कुछ लोगो के द्वारा अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करते है, एसडीओपी श्री तिर्की के द्वारा यथाशीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया था। जिस अनुक्रम में बेमेतरा पुलिस द्वारा मुखबिर लगाया गया था कि दिनांक 19.07.2023 को जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि पुलिस चौकी देवरबीजा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिरसा का पन्ना महिलांग एवं सोनू कुमार घिन्दौडे अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 25 ई 2035 से देवकर की ओर से शराब लेकर आ रहा है कि सूचना पर सायबर सेल टीम एवं पुलिस चौकी देवरबीजा स्टाफ ग्राम केशडबरी मेन रोड पर पहुचकर सूचना के अधार पर चेकिंग किया गया, चेकिंग के दौरान उक्त दोनों व्यक्ति को उक्त मोटर सायकल में पकडा गया। उक्त आरोपियों को अवैध रूप से शराब रखकर शराब बिक्री कराने हेतु परिवहन करने पर आरोपी

1. पन्ना महिलांग पिता रामायण महिलांग उम्र 34 साल

2. सोनू कुमार घिन्दौडे पिता बाबूलाल घिन्दौडे उम्र 20 साल

दोनो निवासी सिरसा चौकी देवरबीजा थाना व जिला बेमेतरा के कब्जे से 60 पौवा अंग्रेजी शराब कीमती 7,200/- रूपये एवं मोटर सायकल क्रमांक सीजी 25 ई 2035 रूपये को जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आज दिनांक 20.07.2023 को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, पुलिस चौकी देवरबीजा प्रभारी सउनि सुभाष सिंह, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविन्द शर्मा, प्रधान आरक्षक अशरफ खान, रामेश्वर मांडले, आरक्षक इंद्रजीत पांडेय, विनोद पात्रे, राजेश ध्रुव, बसंत यादव, रमेश चंद्रवंशी, कैलाश पाटिल एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा पुलिस के द्वारा एक हेल्प लाईन नंबर 9479257558 का शुभारम्भ किया गया जिसे समाधान नाम दिया गया है। इस नंबर पर आम नागरिकों के द्वारा कभी भी अपनी शिकायत गोपनीय रूप से दर्ज कराया जा सकता है।

एक व्यक्तिय से समाधान नंबर पर शिकायत प्राप्त हुआ कि पुलिस चौकी देवरबीजा क्षेत्रांतर्गत बाजार चौकी देवरबीजा में आमजगह पर विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिखता है।

समाधान में उक्त शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) द्वारा समाधान सेल प्रभारी श्रीमती कौशिल्या साहू एवं पुलिस चौकी देवरबीजा प्रभारी को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल व एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है।

बेमेतरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 20.07.2023 को पुलिस चौकी देवरबीजा क्षेत्रांतर्गत देवरबीजा बाजार चौक में आमजगह पर विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिख रहा है कि सुचना पर पुलिस चौकी देवरबीजा स्टाफ देवरबीजा बाजार चौक पहुचने पर सुचना मिली कि महाकाल मंदिर के पास तालाब पार में मनीष ऊर्फ शिवा साहू विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिख रहा है कि सुचना पर पहुच कर शिकायत के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी को विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिखते पकडा गया।

आरोपीगण –

1. मनीष ऊर्फ शिवा साहू पिता द्वारिका साहू उम्र 30 साल निवासी देवरबीजा चौकी देवरबीजा थाना व जिला बेमेतरा।

पुलिस चौकी देवरबीजा में जुआ सट्टा का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। आरोपी के कब्जे से कुल जुमला नगदी रकम 2,300/- रूपये एवं सट्टा-पट्टी एवं पेन को जप्त किया गया हैं। उपरोक्त कार्यवाही में समाधान सेल एवं थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, पुलिस चौकी देवरबीजा प्रभारी सउनि सुभाष सिंह, प्रधान आरक्षक भागवत सिंह, आरक्षक डामन धीवर, रमेश चंद्रवंशी, बसंत यादव एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district


बेमेतरा : 20/Jul/2023

🌐 भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बेरला नगर के बाजार चौक में धरना प्रदर्शन🌐

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के बेरला नगर के बाजार चौक में धरना प्रदर्शन एवं एसडीएम कार्यालय का घेराव किया गया, प्रदेश की भ्रष्ट भूपेश सरकार को उखाड़ फेंकने के संकल्प के साथ बदल बो बदल बो कांग्रेस के सरकार बदल बो के नारे के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ एसडीएम कार्यालय का घेराव कर कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी किए,कार्यक्रम में पूर्व विधायक अवधेश चंदेल राजेंद्र शर्मा,प्रहलाद रजक नरेंद्र वर्मा हर्ष तिवारी,ललिता साहू शामिल हुए,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 20/Jul/2023

🌐 प्राकृतिक आपदा से पीड़ित तीन परिवारों को 12 लाख रुपये स्वीकृत🌐

कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने राजस्व पुस्तिक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से पीड़ित तीन परिवारों को 4-4 लाख रुपये की मान से 12 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील नांदघाट के ग्राम करमसेन निवासी अजय निषाद की दैवीय विपत्ति से मृत्यु होने पर परिजन कोमलमति निषाद को 4 लाख रुपये, तहसील बेरला के ग्राम लेंजवारा निवासी नन्दू पारधी की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर परिजन श्यामा बाई को 4 लाख रुपये एवं तहसील देवकर निवासी गौकरण की नदी में डूबने से मृत्यु होने पर परिजन प्यारी बाई को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 20/Jul/2023

🌐 आमजगह पर शराब सेवन कराने वाला 02 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही। 🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 19.07.2023 को थाना बेमेतरा, नांदघाट, चंदनू, दाढी एवं साजा में आमजगह पर शराब सेवन कराने एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाला का कुल 08 प्रकरणों में 08 आरोपियों के विरूद्ध धारा 36(च) एवं धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।

आरोपीगण –

01. हेमंत बंजारे उम्र 25 साल निवासी ढारा थाना बेमेतरा जिला बेमेतरा।

02. संतोष निर्मलकर उम्र 38 साल निवासी घुरसेना थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।

03. हरिश उम्र 23 साल निवासी रवेली थाना चंदनू जिला बेमेतरा।

04. मनसंतोष उम्र 45 साल निवासी दाढी थाना दाढी जिला बेमेतरा।

05. देवकुमार निषाद उम्र 31 साल निवासी साजा थाना साजा जिला बेमेतरा।

06. शिव साहू उम्र 48 साल निवासी साजा थाना साजा जिला बेमेतरा।

07. किशन साहू उम्र 33 साल निवासी मोहतरा थाना साजा जिला बेमेतरा।

08. ईश्वर उम्र 40 साल निवासी साजा थाना साजा जिला बेमेतरा

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 20/Jul/2023

🌐 प्राकृतिक आपदा से पीड़ित तीन परिवारों को 12 लाख रुपये स्वीकृत🌐

कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने राजस्व पुस्तिक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से पीड़ित तीन परिवारों को 4-4 लाख रुपये की मान से 12 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील नांदघाट के ग्राम करमसेन निवासी अजय निषाद की दैवीय विपत्ति से मृत्यु होने पर परिजन कोमलमति निषाद को 4 लाख रुपये, तहसील बेरला के ग्राम लेंजवारा निवासी नन्दू पारधी की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर परिजन श्यामा बाई को 4 लाख रुपये एवं तहसील देवकर निवासी गौकरण की नदी में डूबने से मृत्यु होने पर परिजन प्यारी बाई को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 20/Jul/2023

🌐 ग्राम मुसवाडीह और ग्राम मोहतरा में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन🌐

साजा विधान सभा क्षेत्र के ग्राम मुसवाडीह और ग्राम मोहतरा में कांग्रेस पार्टी द्वारा अयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शिक्षा मंत्री के चिरंजीव अविनाश चौबे जी शामिल हुए और कार्यकर्ताओ संबोधित किया,कार्यक्रम में साजा ब्लॉक अध्यक्ष संतोष वर्मा भी उपस्थित थे,साजा विधान सभा क्षेत्र के ग्राम मुसवाडीह और ग्राम मोहतरा में कांग्रेस पार्टी द्वारा अयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शिक्षा मंत्री के चिरंजीव अविनाश चौबे जी शामिल हुए और कार्यकर्ताओ संबोधित किया,कार्यक्रम में साजा ब्लॉक अध्यक्ष संतोष वर्मा भी उपस्थित थे,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 20/Jul/2023

🌐 बेमेतरा दुर्ग रोड़ सिंघौरी में भक्त माता कर्मा चौक में लगे मूर्ति पर खंडित होने पर पार्षद का आरोप 🌐

बेमेतरा दुर्ग रोड़ सिंघौरी में भक्त माता कर्मा चौक का उद्घाटन हुए लगभग 1 माह हुआ होगा और आज माता कर्मा की मूर्ति की हाथ में खिचड़ी का कटोरा था वह टूटकर नीचे गिरा हुआ है पार्षद नीतू कोठारी इसकी पूरी जांच मांग की हैं और जो भी दोषी है उस पर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए और इस तरह की मूर्ति का जो निर्माण हुआ है उस पर भी प्रश्न चिन्ह अंकित होता है सिर्फ क्या शो के लिए मूर्ति बनाई और रखी गई थी मूर्ति की मजबूती नाम की कोई चीज ही नहीं है इसकी भी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए क्योंकी ये जन भावनाओं से जुड़ा हुआ सामाजिक मामला है यदि किसी असामाजिक तत्व द्वारा भी ये किया गया हो तो उस पर कार्यवाई होनी चाहिये।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page