🌐 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 17 वाहन चालको पर की गई कार्यवाही। 🌐
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा बेमेतरा जिले में लगातार यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर रही है। जिसके तहत दिनांक 30.07.2023 को मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत यातायात बेमेतरा ने 10 चालान में 10 व्यक्ति, थाना साजा ने 06 चालान में 06 व्यक्ति, थाना चंदनू ने 01 चालान में 01 व्यक्ति, कुल 17 चालान में 17 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, बिना कागजात, तीव्र गति व लापरवाही पुर्वक वाहन चलाने एवं यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध 17 प्रकरण में कुल 5,100 /- रूपये समन शुल्क लिया गया।
तथा इसी क्रम में दिनांक 30.07.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना बेमेतरा 02 प्रकरण मे 02 व्यक्ति , थाना नवागढ 02 प्रकरण मे 04 व्यक्ति, थाना नांदघाट 02 प्रकरण मे 02 व्यक्ति, थाना खम्हरिया 02 प्रकरण मे 02 व्यक्ति, थाना साजा 01 प्रकरण मे 01 व्यक्ति, थाना चंदनू 02 प्रकरण मे 02 व्यक्ति, चौकी मारो 01 प्रकरण मे 01 व्यक्ति, चौकी कंडरका 03 प्रकरण में 06 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 107,116 (3), 151 जा.फौ. के तहत कुल 15 प्रकरण में 20 व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 सायबर सेल बेमेतरा टीम एवं थाना थान खम्हरिया पुलिस की कार्यवाही। आबकारी एक्ट के प्रकरण में 70 पौवा देशी प्लेन/अंग्रेजी गोवा शराब जप्त🌐
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, सायबर सेल नोडल अधिकारी एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 29.07.2023 को थाना थान खम्हरिया में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने व परिवहन का 01 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 67 पौवा देशी प्लेन शराब एवं 03 पौवा अंग्रेजी गोवा शराब कुल 70 पौवा देशी प्लेन/अंग्रेजी शराब, कुल जुमला कीमती 5,720/- रूपये एवं एक मोटर सायकल किमती 60,000रू जुमला कीमती 65,720रू को जप्त कर कार्यावाही किया गया हैं।
घटना स्थल – ग्राम बनरांका भुवन साहू का ढाबा।
आरोपी –
01. भुवन साहू पिता रामजी उम्र 40 साल, साकिन ग्राम बनरांका, थाना थान खम्हरिया, जिला बेमेतरा।
02. खेमसिंह साहू पिता मयाराम उम्र 23 साल साकिन ग्राम लोलेसरा, थाना व जिला बेमेतरा ।
उपरोक्त कार्यवाही थाना थान खम्हरिया सउनि सुरेश सिंह राजपूत, सायबर सेल बेमेतरा प्रभारी सउनि अरविन्द शर्मा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, आरक्षक विनोद पात्रे, इंद्रजीत पांडेय, राजेश ध्रुव, राजेन्द्र जायसवाल, नुरेश वर्मा, तोरन डहरिया एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें 🌐
दिनांक 29/ 7/23 को दिन शनिवार को मंगलू साहू ग्राम सिंघनगढ का है जोकि भजिया समोसा का होटल चलाता है ग्राम बिरनपुर के नोहर साहू एवं डीगेसा साहू को जो कि शिल्पी बाजार भजिया समोसा बेचने गया था
मंगलू साहू फोन करके तीन चार लोगों को ग्राम सिंघनगढ से बुलाकर गगरिया खमरिया के पास डंडा बल्ली से मंगलू एवं साथियों के द्वारा नोहर और डीगेस साहू को मारा गया
जिसका इलाज जिला अस्पताल कवर्धा में चल रहा है दोनों अभी ठीक है
पुलिस ने संजय साहू सुनील साहू एवं आरिफ खान को गिरफ्तार कर लिया है मंगलू साहू को भी पुलिस ढूंढ रहा है जल्दी से जल्दी उसको भी गिरफ्तार कर लेगा
किसी भी प्रकार का कोई गलत मैसेज ना पहुंचाए यह कोई हिंदू मुस्लिम का झगड़ा नहीं है अभी सब ठीक है शांति का माहौल है
सरपंच
ङाॅ.भगवानी साहू ग्राम पंचायत सिंघनगढ
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page