👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप कार्यक्रम श्रीमती लीना मण्डावी ने आज यहां कलेक्टोरेट के दिशा-सभाकक्ष में जिला स्वीप कोर समिति की बैठक ली। उन्होने कहा आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए जिले के 70 प्रतिशत से कम मतदान वाले केंद्र में स्वीप गतिविधियों के जरिए मतदाताओं को जागरूक किया जाए। जिले में स्वीप गतिविधियों को नियमित संचालित की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे पांच मतदान केन्द्र चिन्हांकित कर लें जो जिले की विशेष पहचान बनाते हैं।

उन्होने हाई व हायर सेकण्डरी स्कूल के पांच-पांच छात्र/छात्राओं को चिरई मितान के लिए जोड़ा जाए जो अपने परिचित और आस-पास के लोगों को सभी चुनाव में मतदान के लिए प्रेरित करने का काम करें और नये पात्र युवओं को मतदान परिचय पत्र बनवाने के लिए प्रोत्साहित करें। स्वीप कोर समिति की बैठक में अपर कलेक्ट छन्नू लाल मारकण्डे, एसडीएम बेमेतरा सुरुचि सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धनराज मरकाम सहित समिति के सदस्य, जिले के सभी एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी, जनपद सीईओ, तहसीलदार, प्राचार्य, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आदि उपस्थित थे।

बैठक में नोडल अधिकारी श्रीमती मण्डावी ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत चलित वाहन के जरिए भी प्रचार-प्रसार किया जाए। इसके अलावा विभिन्न प्रचार माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जाए। सायकल रैली के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वीप गतिविधियों के फोटो पोर्टल में और स्थानीय ग्रुप में भी शेयर किया जाए। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिए कुछ अलग हट के गतिविधियां की जाए। श्रीमती मंडावी ने कहा कि 2 अगस्त को होने वाला रोजगार मेला में भी उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ दिलायें और उसकी फोटो भी शेयर की जाए।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा के ग्राम बोरिया में जिला स्तरीय अस्पृश्यता निवाणार्थ सदभावना शिविर का आयोजन किया गया था। मुख्य अतिथि के रूप के तौर पर सरपंच बोरिया श्री द्वारिका पाल, एवं विशिष्ठ अतिथि उपसरपंच श्री सुधेलाल बंजारे, उपाध्यक्ष सतनामी समाज बेरला,श्री सुखदेव टंडन, श्री युगल किशोर उवर्शा, शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास श्रीमती मेनका चन्द्राकर ने की। अंतर्जातीय विवाह किये गये 04 दम्पत्तियों को प्रोत्साहन राशि रूण् 250000 का चेक एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। साथ ही प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत चयनित 04 ग्रामों को नशामुक्ति हेतु वाद्ययंत्र किट वितरण किया गया

आदिवासी विकास विभाग द्वारा अस्पृश्यता निवारण ;सद्भावना शिविरद्ध का आयोजन किया गया। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्रीमती मेनका चन्द्राकर ने अनुसूचित जाति के विकास हेतु चल रहे विभागीय योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई और समाज के लोगों को योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित किया गया। साथ ही शिविर में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण एवं चुनाव में जागरूकता हेतु ;ईवीएम का प्रदर्शन कर मतदान की जानकारी दी गयी। सदभावना शिविर में उपस्थिति सभी लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ ही मतदान करने की शपथ दिलायी गयी।

इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारीए राजस्व श्री युगल किशोर उवर्शा श्री मनोज गुप्ताए तहसीलदारए बेरलाए श्री चेतन लहरेए प्रभारी प्राचार्यए शाण् हाई स्कूल बोरियाए श्रीमती रम्भा गुप्ताए व्याख्याताए शाण् हाई स्कूल बोरियाए श्रीमती प्राची तिवारीए प्रधान पाठकए शासकीय माध्यमिक शाला बोरिया, श्री पोषण लाल प्राथमिक शाला बोरिया,सहित अन्य जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे। साथ ही शिविर में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण एवं चुनाव में जागरूकता हेतु ईवीएम मशीन पर मतदान करने हेतु प्रदर्शन तथा खेलकुद जैसे ;मटका फोड़ए बाल बाल्टिए साड़ी घड़ी, बिन्दी लगाव तथा सामूहिक नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों एवं ग्राम उपस्थित नागरिकों द्वारा बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया। अंत में सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि मंच उपस्थित अतिथियों द्वारा दिया गया

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बेमेतरा के द्वारा आज सोमवार को राजनीतिक दलों की बैठक ली गई। बैठक में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को निर्वाचन के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। जिसमें फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अहर्ता तिथि 01 अक्टूबर 2023 के संबंध में निर्वाचक नामावली के ड्राफ्ट का प्रारंभिक प्रकाशन 02 अगस्त 2023 को किया जाएगा। 02 अगस्त से दावा आपत्ति प्रारंभ होकर निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने अथवा संशोधन के लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त है।

पुनरीक्षण अवधि में 2 विशेष शिविर 12 व 13 अगस्त 2023 एवं 19 व 20 अगस्त 2023 को आयोजित की जावेगी। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 04 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा। उक्त पुनरीक्षण अवधि में केवल अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 को पात्र व्यक्तियों का आवेदन (फॉर्म-6) प्राप्त किया जाएगा। राजनीतिक दलों के द्वारा बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति की जाएगी। एजेंट की नियुक्ति उसी मतदान केंद्र में की जा सकती है जहां उसका नाम निर्वाचक नामावली दर्ज हो।

एजेंट पूरे पुनरीक्षण के अवधि में अधिकतम 30 फार्म जमा कर सकेगा। 30 से अधिक फार्म जमा करने पर एजेंट को एक घोषणा पत्र देना होगा कि उसके द्वारा जमा की गई सभी फार्म को वह स्वयं अच्छे से जांच कर लिया है वह सभी फार्म सही है। बीएलए एक दिन में अधिकतम 10 फार्म जमा कर सकेगा। उक्त बैठक में राजनीतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित थे। जिनको मतदाता सूची को शुद्ध करने प्रक्रिया की जानकारी प्रदान किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत प्राकृतिक आपदाओं, अवर्षा की स्थिति, कीट एवं रोगों के परिणाम स्वरूप अधिसूचित फसलों के नष्ट होने की स्थिति में किसानों को बीमा कवरेज और नुकसान की भरपाई करने हेतु शासन द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरूआत की गई है। जारी अधिसूचना अनुसार सभी ऋणी अऋणी किसानों से बैंक या प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी समिति या लोक सेवा केंद्र या आॅनलाईन पंजीयन या बीमा अभिकर्ता से बीमा प्रस्ताव प्राप्त करने एवं प्रीमियम कटौती करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 से बढ़ाकर 16 अगस्त 2023 की गयी है।

उप संचालक कृषि श्री एम.डी. डडसेना ने बताया कि योजनांतर्गत प्रीमियम राशि बीमित राशि का खरीफ फसल हेतु 2 प्रतिशत जमा करना है, जो कि किसान द्वारा वहन किया जावेगा। इस वर्ष भी बीमा के दिशा-निर्देश प्रावधान अनुसार ऋणी कृषक फसल बीमा आवरण में स्वेच्छा पूर्वक शामिल होंगे, जो ऋणी कृषक फसल बीमा आवरण में शामिल नहीं होंगे, उनकों बीमा आवरण की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2023 के सात दिवस पूर्व निर्धारित प्रपत्र में असहमति पत्र (opt-out) के.सी.सी. प्रदायकर्ता बैंक/वित्तीय संस्थानों को अनिवार्य रूप से जानकारी प्रस्तुत करना होगा। अधिक जानकारी के लिए समस्त कृषक बंधु क्रियान्वयक बीमा कम्पनी बजाज एलायंज कम्पनी लिमि. के टोल-फ्री नम्बर 18002095959 एवं फार्म मित्र एप गुगल प्ले स्टोर से डाऊनलोड कर बीमा से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती हैI साथ ही अपने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी/सहकारी समितियों से सम्पर्क कर सकते हैं।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जिला कार्यालय बेमेतरा के दृष्टि-सभाकक्ष में प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाले कलेक्टर जनचौपाल में कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने आम नागरिकों की समस्याएं सुनी, इस दौरान जन दर्शन मे अपर कलेक्टर भी उपस्थित थे । जिले के विभिन्न स्थानों से लोग अपनी मांगों एवं समस्याओं को लेकर जनचौपाल में पहुंचे थे। कलेक्टर ने जनचौपाल में पहुंचे आगंन्तुको की मांगों, शिकायत एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं के समाधान हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम जनता को दिक्कत नहीं होनी चाहिए, उनकी परेशानियों को दूर करने और उन्हें राहत पहुंचाने के लिए सभी अधिकारी तत्परतापूर्वक कार्य करें। आज जनचौपाल में मांगों एवं शिकायतों से संबंधित 70 आवेदन प्राप्त हुए।

जनचौपल में ग्राम गनियारी निवासी कुंवरिया बाई ने नोनी सशक्तिकरण योजना का लाभ दिलाने के संबंध में आवेदन दिए। ग्राम बोरिया निवासी लीला राम ने अपनी समस्याओं के संबंध में आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि नहर एवं तालाब के पानी निकासी का रास्ता गांव के लोगों के द्वारा बंद दिया गया हैं जिसके कारण घर में पानी घूस गया है जिसका उचित व्यवस्था करने हेतु आवेदन दिया। आवेदक रामावतार निषाद ने ग्राम बिरसिंघी एवं उसके आस पास के नदी तटीय क्षेत्र में बाढ़ आने से क्षतिग्रस्त हुए फसलों की मुआवजा राशि प्रदान करने के संबंध में आवेदन दिया।

जनचौपाल में ग्राम पंचायत सैगोना के सरपंच ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि मेन रोड में लोक निर्माण विभाग द्वारा पानी निकासी हेतु नाली बनाया गया है जिसको गांव के कुछ लोगों के द्वारा बंद कर दिया गया है, जिसको खुला कराने हेतु आवेदन दिया। ग्राम पंचायत मक्खनपुर के सरपंच ने गांव में 4 महीने से बंद पड़े सोलर पम्प को सुधरवाने एवं आश्रित ग्राम गोपालपुर में भारत पाल के घर से संतोष ध्रव के घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु डी.एम.एफ. की स्वीकृत राशि प्रदान करने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम चोरभट्ठी से बैजी तक बने बाईपास रोड में दबे हुए खेत का मुआवजा राशि प्रदान करने चोरभट्ठी, बिलई एवं लोलेसरा के किसानों ने आवेदन दिया। ग्राम सिंघनपुरी के समस्त ग्रामवासियों ने गांव के धरसा प्लाट में अटल ज्योति लाइन के ट्रांसफार्मर को सुधरवाने या नया ट्रांसफार्मर लगाने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम पेंड्रीतराई निवासी सत्यनारायण गिरी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बचे किस्त की राशि दिलाये जाने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम बटार निवासी राजेश दत्त दुबे ने धान की बोनस राशि दिलाये जाने एवं घर लाइन कनेक्शन को ठीक करने हेतु आवेदन दिया।

ग्राम सोमईकला के समस्त ग्रामवासियों ने गांव में असामाजिक तत्वों के द्वारा अवैध रूप से किए जा रहे गांजा एवं शराब की बिक्री एवं सट्टा पट्टी को बंद कराये जाने के संबंध में आवेदन दिए। ग्राम कारेसरा निवासी हरीश शर्मा ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत गन्ना फसल की बोनस राशि प्रदान करने हेतु आवेदन दिए। इसके अलावा स्वेच्छ अनुदान राशि प्रदान करने, नक्शा बटांकन करने, विघुत कनेक्शन प्रदान करने, जाति व निवास प्रमाण पत्र बनवाने, भू-अर्जन की मुआवजा राशि दिलाने, वृद्धा पेंशन दिलाने, अतिक्रमण हटाने, बंटवारा करने आदि के संबंध में आवेदन जनचौपाल में प्राप्त हुए।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आज कलेक्टर जनदर्शन में समाज कल्याण विभाग ने एक दिल छू लेने वाली कहानी रची। कलेक्टर जनचौपाल में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुँचे लोगों में से ग्राम अतड़गड़ही निवासी एक श्रवण बाधित बालिका अंजलि प्रेरणा भी पहुँची। उन्होंने कलेक्टर को पत्र के माध्यम से कान की तकलीफ और नहीं सुनपाने के लिए कान की मशीन दिलाने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने तुरंत समाज कल्याण से श्रवण यंत्र मंगवाकर स्वयं अपने हाथों से अंजलि को सौंपा। उसके साथ आए परिजनों ने बताया कि अंजलि 10वीं की पढ़ाई कर रही है। इस मौके पर अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी और समाज कल्याण विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

दुनियां के स्वर क्या है, कौन क्या आवाज दे रहा है इसे सुनने की शक्ति अब श्रवण बाधित इस बच्ची को स्पष्ट मिल सकेगी। जब तक व्यक्ति को सुनाई नहीं देता तब तक उसे यह भान नहीं होता कि संसार में आवाज जैसा कोई जादू होता है।

कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि इसे विडंबना ही कहा जा सकता है कि कई सुंदर बच्चे चाहते हुए भी नहीं सुन पाते हैं, वे दूसरों को बोलते हुए देखते तो हैं लेकिन सुनने का आनंद नहीं ले पाते। देश-दुनिया में जितना प्रभाव बोलने का है उतना ही सुनने का भी है। बिना सुने कोई भी इंसान विद्या अर्जन नहीं कर सकता। हुनर के लिए भी अपने ट्रेनर की बात को सुनना ही होगा। किंतु अब आधुनिक युग में ऐसे श्रवण यंत्र आ गये हैं जो जरूरत के हिसाब से श्रवण बाधित बच्चों के लिए उपयोगी है। कलेक्टर ने अंजलि को श्रवण यंत्र लगाने की सही प्रक्रिया बताने संबंधित अधिकारी को कहा।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रार्थी तारकेश्वर वर्मा उम्र 42 वर्ष साकिन गब्दा पुलिस चौकी कंडरका थाना बेरला ने हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि यह अपने घर का दरवाजा बंद करके बचेली जिला दंतेवाडा गया हुआ था जिसका देखरेख रेगहा दार करता है की दिनांक 17 जुलाई 2023 के रात्रि में कोई अज्ञात चोर द्वारा दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर घर में रखे एक वाशिंग मशीन एवं घर के बाहर लगे बोर पंप एवं अन्य सामग्री कीमती करीब 21,000 को चोरी कर ले गया बाद में पता चला कि गांव के सुरज निषाद, ताकेश्वर निषाद, कोमल निषाद एवं एक अन्य के द्वारा इसके सुने मकान में प्रवेश कर के ताला तोडकर वाशिंग मशीन, एक एचपी का बोर पंप, सावर नल को संदेही लोगो के द्वारा चोरी किये है कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया । जिस पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने आवश्यक निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी कंडरका प्रभारी सउनि डी.एल.सोना को अपराध विवेचना हेतु चौकी स्टाफ के साथ माल मुल्जिम पतासाजी में लगाया गया ।

विवेचना माल मुल्जिम पतासाजी के दौरान जरिये मुखबिर सूचना पर संदेही आरोपी सुरज निषाद, तारकेश्वर निषाद, कोमल निषाद एवं एक विधि के साथ संघर्षरत बालक से पूछताछ करने पर उक्त चोरी की घटना करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी गये वाशिंग मशीन, बोर पंप, सावर नल एवं अन्य समान कीमती करीबन 21,000/- रूपये को जप्त कर बरामद किया गया।

आरोपी 1. सुरज निषाद पिता चंद्रशेखर निषाद उम्र 26 साल 2. कोमल निषाद पिता जोहन निषाद उम्र 19 साल 3. ताकेश्वर निषाद पिता मदन निषाद उम्र 19 साल को सभी निवासी ग्राम गब्दा पुलिस चौकी कंडरका थाना बेरला जिला बेमेतरा को दिनांक 26.07.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया एवं 01 विधि के साथ संघर्षरत बालक को माननीय न्याय किशोर बोर्ड न्यायालय में पेश किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी कंडरका प्रभारी सउनि डी.एल. सोना, सउनि दिनेश चंद शर्मा, आरक्षक संजय पाटिल, गौतम ठाकुर व अन्य चौकी स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां राजधानी स्थित अपने शासकीय निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत छत्तीसगढ़ के पात्र शिक्षित बेरोजगार 1 लाख 22 हजार 625 हितग्राहियों के खाते में चौथी किश्त के रूप में 31 करोड़ 71 लाख रुपए की राशि का ऑनलाईन अंतरण किया। बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत बेमेतरा जिले के 4473 शिक्षित बेरोजगार युवाओं के खाते में जुलाई की राशि 01 करोड़ 11 लाख 82 हजार 500 रुपये अंतरण किए। बेमेतरा जिले के ग्राम उघरा से राजधानी कार्यक्रम में शामिल होने गए युवा अजय वर्मा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। वहीं बेमेतरा जिले के 4473 पात्र शिक्षित बेरोजगार युवाओं के खाते माह अप्रैल से जुलाई तक 4 माह में 3 करोड़ 80 लाख 95 हजार की राशि आयी। चालू माह जुलाई की बात करें जो आज 31 जुलाई को 275 आवेदन पात्र पाए गए इनके खाते में आज 6 लाख 87 हजार 500 रुपये की राशि आयी।

कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती लीना मण्डावी और बेरोजगारी भत्ता प्राप्त और कौशल प्रशिक्षण ले रहे युवा कलेक्टोरेट के एनआईसी कक्ष से वर्चुअल जुड़े। इस मौके पर सहायक संचालक जिला कौशल विकास रोशन वर्मा और नगर पालिका अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने सभाकक्ष में हितग्राहियों से बातचीत की और उन्हे चौथी किस्त के लिए बधाई देते हुए अच्छे से अपनी अभिरुचि के अनुसार प्रशिक्षण लेने और कामयाबी की शुभकामनाएं दी।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा पुलिस के द्वारा एक हेल्प लाईन नंबर 9479257558 का शुभारम्भ किया गया जिसे समाधान नाम दिया गया है। इस नंबर पर आम नागरिकों के द्वारा कभी भी अपनी शिकायत गोपनीय रूप से दर्ज कराया जा सकता है। एक व्यक्तिय से समाधान नंबर पर शिकायत प्राप्त हुआ कि थाना परपोडी क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोंगियाकला में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करता है।

समाधान में उक्त शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के द्वारा समाधान सेल प्रभारी डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू एवं थाना परपोडी प्रभारी निरीक्षक सी.आर. ठाकुर को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल व एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है।

बेमेतरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 29.07.2023 को थाना परपोडी क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोंगियाकला में परपोडी पुलिस स्टाफ पहुच कर शिकायत के अधार पर चेकिंग किया गया, चेकिंग के दौरान अवैध रूप से शराब रखकर शराब बिक्री कराने का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया। आरोपी कामता साहू पिता चिंताराम साहू उम्र 43 साल निवासी कोंगियाकला थाना परपोडी जिला बेमेतरा के कब्जे से 21 पौवा देशी प्लेन शराब किमती 1680/- रूपये एवं बिक्री रकम 400/- रूपये, कुल जुमला 2080/- रूपये को जप्त कर धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में समाधान सेल एवं थाना परपोडी प्रभारी निरीक्षक सी.आर. ठाकुर, सउनि बी. पन्ना, प्रधान आरक्षक रघुराज यदु, पीयुष सिंह, मुकेश पाल, महिला आरक्षक अमरिका पटेल एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 31st July 2023

बेमेतरा : 31/Jul/2023

🌐 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 17 वाहन चालको पर की गई कार्यवाही। 🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा बेमेतरा जिले में लगातार यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर रही है। जिसके तहत दिनांक 30.07.2023 को मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत यातायात बेमेतरा ने 10 चालान में 10 व्यक्ति, थाना साजा ने 06 चालान में 06 व्यक्ति, थाना चंदनू ने 01 चालान में 01 व्यक्ति, कुल 17 चालान में 17 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, बिना कागजात, तीव्र गति व लापरवाही पुर्वक वाहन चलाने एवं यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध 17 प्रकरण में कुल 5,100 /- रूपये समन शुल्क लिया गया।

तथा इसी क्रम में दिनांक 30.07.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना बेमेतरा 02 प्रकरण मे 02 व्यक्ति , थाना नवागढ 02 प्रकरण मे 04 व्यक्ति, थाना नांदघाट 02 प्रकरण मे 02 व्यक्ति, थाना खम्हरिया 02 प्रकरण मे 02 व्यक्ति, थाना साजा 01 प्रकरण मे 01 व्यक्ति, थाना चंदनू 02 प्रकरण मे 02 व्यक्ति, चौकी मारो 01 प्रकरण मे 01 व्यक्ति, चौकी कंडरका 03 प्रकरण में 06 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 107,116 (3), 151 जा.फौ. के तहत कुल 15 प्रकरण में 20 व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 31/Jul/2023

🌐 थाना चंदनू एवं चौकी मारो स्टाफ द्वारा ग्राम झिरिया एवं ग्राम पंचायत नारायणपुर में जन चौपाल एवं समाधान शिविर का किया गया आयोजन। 🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा जन चौपाल एवं समाधान शिविर लगाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है इस अभियान तहत दिनांक 29 व 30.07.2023 को थाना चंदनू एवं चौकी मारो के द्वारा थाना चंदनू एवं चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम झिरिया एवं ग्राम पंचायत नारायणपुर में ग्रामवासियों को नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा करने से व्यक्तिगत, शारीरिक, आर्थिक एवं सामाजिक रूप से होने वाले नुकसान, साथ ही युवा वर्ग के भविष्य में पड़ने वाली प्रभाव से अवगत कराया गया। तथा मोबाईल गुम लिंक व हमर बेटी हमर मान के संबंध में जानकारी दिया गया। समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 देकर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने हेतु सलाह दी गई। साथ ही यातायात के नियमो की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि शराब पीकर वाहन न चलाने, यातायात सड़क संकेत तथा वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने की आवश्यकता को बताया गया तथा साइबर अपराध के संबंध में अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई।

इस दौरान थाना चंदनू प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश कश्यप, प्रधान आरक्षक अजय बंजारे, चौकी मारो से प्रधान आरक्षक ललित केरकेट्टा, दीपक साहू व अन्य स्टाफ ग्राम झिरिया एवं नारायणपुर के वरिष्ठ, व ग्रामीणजन सहित बच्चे भी उपस्थित रहे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




नांदघाट : 31/Jul/2023

🌐 बेमेतरा नांदघाट पुलिस की कार्यवाही। • एक मोटर सायकल सहित एक आरोपी गिरफ्तार। 🌐

पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन पर संपत्ति संबंधी अपराधो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु आसूचना तंत्र मजबूत करने, सतत पेट्रोलिंग एवं गस्त सुदृढ कर संदिग्ध व्यक्तियो की गतिविधियो पर निगाह रखने एवं स्थायी वारेटीयों का पतातलास हेतु आवश्यक दिशा – निर्देश दिया गया है। इसी दौरान आज दिनांक 31.07.2023 को ग्राम भ्रमण जुर्म जरायम पतासाजी के दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति राष्ट्रीय राजमार्ग के चिचोली कबाडी दुकान के पास मोटर सायकल बिक्री हेतु ग्राहक तलाश रहा है कि सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से एक हीरो होण्डा मोटर सायकल क्रमांक सीजी 12 ए. सी. 0826 कीमती करीबन 10,000/- रूपये को आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया। उक्त वाहन के संबंध में आरोपी द्वारा कोई वैध दस्तावेज कागजात नही पेश करने पर उक्त वाहन चोरी का होने की संदेह होने पर धारा 41(1+4) जाफौ./धारा 379 भादवि के तहत जप्त कर आरोपी ओम प्रकाश मानिकपुरी पिता संतोष मानिकपुरी उम्र 28 साल निवासी बांकीमोंगरा थाना बांकीमोगरा जिला कोरबा, हाल मुडपार दारूभट्ठी गली सोनी मकान कोरबा जिला कोरबा को आज दिनांक 31.07.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना नांदघाट प्रभारी निरीक्षक जगदीश सिदार, प्रधान आरक्षक आनंद कुर्रे, विजय शुक्ला, दुर्गेश तिवारी, आरक्षक प्रताप यादव, रूपेन्द्र राजपूत, एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




देवरबीजा : 31/Jul/2023

🌐 कावड़यात्रा नर्मदा कुंड भेंडनी से प्रारंभ कर देवरबीजा तक पैदल यात्रा 🌐

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा जी के नेतृत्व में हजारों शिवभक्तों के साथ कावड़यात्रा नर्मदा कुंड भेंडनी से प्रारंभ कर देवरबीजा तक पैदल यात्रा कर भगवान भोलेनाथ को जल अभिषेक किया, इस कांवर यात्रा में बेमेतरा विधान सभा क्षेत्र के हजारों शिवभक्तो भाग लिया,बाजा गाजा ढोल नगाड़े के साथ ऐतिहासिक कांवर यात्रा निकाली गई,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




ग्राम पंचायत पतोरा : 31/Jul/2023

🌐 ग्राम पंचायत पतोरा में ग्राम सुरक्षा समिती द्वारा आयोजित वृक्षारोपण एवं वार्षिक अधिवेशन 🌐

बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पतोरा में ग्राम सुरक्षा समिती द्वारा आयोजित वृक्षारोपण एवं वार्षिक अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए और वृक्षारोपण किया.. उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि हम उन परम्पराओं को भूलते जा रहे हैं जिसमें नदी और पेड़ पौधों को प्रणाम करना सिखाया जाता है.. सही मायनों में पर्यावरण को बचाने के उपाय तो इन्हीं रीति रिवाजों में छिपे हुए हैं.. जिसके सन्देश को भी हम अब तक नहीं समझ पाए हैं.. वातावरण में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रण में रखने और स्वच्छ वायु प्रदान करने के उद्देश्य से वृक्षारोपण आवश्यक है.. जिन वृक्षों के नीचे बैठकर हमारे ऋषि मुनियों ने ज्ञान प्राप्त किया.. पूर्व काल में जिन वृक्षों के नीचे बैठकर अनेक छात्र देश के राजा, राजनीतिज्ञ, विद्वान, कवि इत्यादि बने.. जिन वृक्षों ने हमारे भोजन की व्यवस्था की.. उन वृक्षों के महत्व का स्मरण कर प्रत्येक को वृक्षारोपण करना चाहिए...

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 31/Jul/2023

🌐 ऑपरेशन ईगल अभियान के तहत दीगर राज्य मध्यप्रदेश एवं हरियाणा से 02 स्थायी वारंटियो को किया गया गिरफ्तार। 🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा स्थायी वारंटियो को पकड़ने हेतु ऑपरेशन ईगल अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत एक टीम गठित कर स्थायी वारंटी तामिल हेतु उप निरीक्षक राकेश साहू, प्रधान आरक्षक छत्रपाल डहरिया, प्रधान आरक्षक योगेश यादव, आरक्षक बिरेन्द्र चंद्रवंशी को दीगर राज्य पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्यप्रदेश रवाना किया गया था। माननीय न्यायालय के प्रकरण क्र. 461/12, अपराध क्रमांक 43/1996 धारा 294, 506बी, 323, 324,34,427 भादवि में फरार चल रहे स्थायी वारंटी धनीराम ऊर्फ धन्नू गोड पिता कांशीराम उम्र 54 साल निवासी गुबरा थाना जबेरा जिला दमोह मध्यप्रदेश एवं माननीय न्यायालय के प्रकरण क्र. 40/11, धारा 376,506बी भादवि में फरार चल रहे स्थायी वारंटी परमेश्वर साहू पिता त्रिलोचन साहू उम्र 26 साल साकिन नारायणपुर चौकी मारो थाना नांदघाट जिला बेमेतरा, हाल पता करनाल हरियाणा को तामिल कर माननीय न्यायालय पेश किया गया । तथा माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 23/1998 धारा 304ए भादवि में फरार चल रहे स्थायी वारंटी कुलविंदर सिंह पिता हरभजन सिंह निवासी बगयाडी थाना चबाल जिला तरणतारण पंजाब की मृत्यु होने से मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ मानननीय न्यायालय पेश किया गया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



थान खम्हरिया : 31/Jul/2023

🌐 सायबर सेल बेमेतरा टीम एवं थाना थान खम्हरिया पुलिस की कार्यवाही। आबकारी एक्ट के प्रकरण में 70 पौवा देशी प्लेन/अंग्रेजी गोवा शराब जप्त🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, सायबर सेल नोडल अधिकारी एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 29.07.2023 को थाना थान खम्हरिया में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने व परिवहन का 01 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 67 पौवा देशी प्लेन शराब एवं 03 पौवा अंग्रेजी गोवा शराब कुल 70 पौवा देशी प्लेन/अंग्रेजी शराब, कुल जुमला कीमती 5,720/- रूपये एवं एक मोटर सायकल किमती 60,000रू जुमला कीमती 65,720रू को जप्त कर कार्यावाही किया गया हैं।

घटना स्थल – ग्राम बनरांका भुवन साहू का ढाबा।

आरोपी –

01. भुवन साहू पिता रामजी उम्र 40 साल, साकिन ग्राम बनरांका, थाना थान खम्हरिया, जिला बेमेतरा।

02. खेमसिंह साहू पिता मयाराम उम्र 23 साल साकिन ग्राम लोलेसरा, थाना व जिला बेमेतरा ।

उपरोक्त कार्यवाही थाना थान खम्हरिया सउनि सुरेश सिंह राजपूत, सायबर सेल बेमेतरा प्रभारी सउनि अरविन्द शर्मा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, आरक्षक विनोद पात्रे, इंद्रजीत पांडेय, राजेश ध्रुव, राजेन्द्र जायसवाल, नुरेश वर्मा, तोरन डहरिया एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 31/Jul/2023

🌐 कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें 🌐

दिनांक 29/ 7/23 को दिन शनिवार को मंगलू साहू ग्राम सिंघनगढ का है जोकि भजिया समोसा का होटल चलाता है ग्राम बिरनपुर के नोहर साहू एवं डीगेसा साहू को जो कि शिल्पी बाजार भजिया समोसा बेचने गया था

मंगलू साहू फोन करके तीन चार लोगों को ग्राम सिंघनगढ से बुलाकर गगरिया खमरिया के पास डंडा बल्ली से मंगलू एवं साथियों के द्वारा नोहर और डीगेस साहू को मारा गया

जिसका इलाज जिला अस्पताल कवर्धा में चल रहा है दोनों अभी ठीक है

पुलिस ने संजय साहू सुनील साहू एवं आरिफ खान को गिरफ्तार कर लिया है मंगलू साहू को भी पुलिस ढूंढ रहा है जल्दी से जल्दी उसको भी गिरफ्तार कर लेगा

किसी भी प्रकार का कोई गलत मैसेज ना पहुंचाए यह कोई हिंदू मुस्लिम का झगड़ा नहीं है अभी सब ठीक है शांति का माहौल है

सरपंच

ङाॅ.भगवानी साहू ग्राम पंचायत सिंघनगढ

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




नवागढ़ : 31/Jul/2023

🌐 नवागढ़ स्थित सतनाम भवन में सतनामी समाज का विधानसभा स्तरीय समाजिक बैठक🌐

आज नवागढ़ स्थित सतनाम भवन में सतनामी समाज का विधानसभा स्तरीय समाजिक बैठक में संसदीय सचिव मा.गुरुदयाल सिंह बंजारे एवं विजय बघेल शामिल हुए। इस बैठक में मुख्य रूप से प्रति वर्ष की भांति 11 अगस्त को छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद रही ममतामयी माँ मिनीमाता जी की पुण्यतिथि कार्यक्रम को पूरे सतनामी समाज नवागढ़ एक साथ मनाने रूप रेखा तैयार करने के विषय मे चर्चा हुई। इस बैठक में समाज के राजमहन्त, जिला महंत, ब्लॉक महंत, सेक्टर महन्त, अधिकारी, कर्मचारी, व्यपारी, संत समाज, समाजप्रमुखो के उपस्थिति थे और आगामी सामाजिक कार्यक्रम को लेकर अपना मत रखा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page