👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने आज यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में पत्रकारवार्ता में कहा कि विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के पूर्व जिले में निर्वाचक नामावलियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की कार्यवाही चल रही है। कल बुधवार 2 अगस्त से नये मतदाता जोड़ने का काम शुरू होगा। पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 2 अगस्त को राज्य में मतदाता सूची के प्रारम्भिक प्रकाशन करने के साथ-साथ 1 अक्टूबर 2023 की अर्हता तिथि के सम्बन्ध में दावा-आपत्ति प्राप्त की जाएगी। इसी दिन जिले में विशेष ग्राम सभा में मतदाता सूची का वाचन भी किया जाएगा। विधानसभा एवं जिला स्तर पर भी मतदाता जागरूकता विशेष कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन में मतदाता सूची को शुद्ध बनाने जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

उन्होने बताया कि मतदाता सूची के प्रारम्भिक प्रकाशन के दिन से 31 अगस्त तक निर्धारित प्रारूपों में बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा दावा-आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे। 30 दिनों की इस अवधि के दौरान चार दिन, 12-13 अगस्त (शनिवार-रविवार) और 19-20 अगस्त (शनिवार-रविवार) को बूथ स्तर पर विशेष शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। मतदाता परिचय पत्र में कोई त्रुटि, नाम विलोपित के लिए या स्थाई रूप से स्थानांतरित मतदाताओं के नाम विलोपन के लिए फॉर्म-7 के माध्यम से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। सभी दावा-आपत्तियों का निराकरण कर 4 अक्टूबर 2023 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

********Advertisement********

उन्होंने मतदाताओं से अपील किए है कि अपनी मतदान केन्द्रो में सूची का अवलोकन करें और कहीं परिचय पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि है तो वो निर्धारित प्रारुप में फार्म भरकर जमा करें। पूर्व से पंजीकृत मतदाता के विवरण में किसी प्रकार के संशोधन या स्थानांतरण के लिए फॉर्म-8 भरा जाएगा। ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए वोटर हेल्पलाइन एप और वोटर सर्विस पोर्टल भी उपलब्ध हैं। बीएलओ द्वारा फॉर्म भरने के लिए बीएलओ एप का प्रयोग किया जाएगा।

उन्होंने मतदाता जागरूकता के लिए पत्रकारों से भी प्रचार-प्रसार में सहयोग का आग्रह किया। कलेक्टर ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधानसभा में 80 उम्र से अधिक मतदाताओं के लिए सुविधाजनक पहल शुरू की गई है। 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता जो अपने घर से वोट डालना चाहते हैं उनकी निर्धारित प्रारूप में सहमति उपरांत वोट डालने का अधिकार होगा। इसके लिए रैंडमली टीम भी गठित की जाएगी, जो निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार प्रक्रिया पूरी करेगी। ऐसे पहले निर्वाचन में उम्रदराज लोग वोट डालने से वंचित रह जाते थे, या उनके परिजन किसी तरह मतदान केन्द्रों में लाकर वोट डलवाते थे, निर्वाचन आयोग की इस पहल से ऐसे सभी उम्रदराज मतदाता अपने घर बैठकर आराम से मतदान कर सकेंगे।

  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस. एल्मा ने बताया कि मतदाता सूची को शुद्ध एवं त्रुटि रहित बनाने के लिए पुनरीक्षण के दौरान सघन कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इस दौरान छूटे हुए युवाओं एवं समाज के वंचित वर्गों को अधिक से अधिक जागरूक कर उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। श्री एल्मा ने जिले के नागरिकों से पुनरीक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर मतदाता सूची को और अधिक शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाने के अपील की।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस चौकी देवकर, थाना साजा के अपराध सदर धारा 306,34 भादवि में आरोपीगण 1. जनार्दन साहू पिता रामसाय उम्र 22 साल, 2. रामसाय साहू पिता पूना राम साहू उम्र 53 साल, 3. त्रिवेणी साहू पति रामसाय उम्र 50 साल सभी निवासी खिसोरा पुलिस चौकी देवकर, थाना साजा के द्वारा अपने नवविवाहिता बहू की शादी 4 माह पूर्व हुआ था लड़की की मायका जिला बालोद थाना गुंडरदेही क्षेत्रांतर्गत ग्राम में स्थित है शादी के बाद से नवविवाहिता को उसका पति, सास, ससुर लगातार शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे जिससे परेशान होकर दिनांक 16.07.2023 को अपने ससुराल ग्राम खिसोरा में फांसी लगाकर मृत्यु हुई । जिसका पीएम साजा अस्पताल में कराया गया। मर्ग जांच पर उक्त अपराध धारा का घटित करना पाये जाने पर उक्त तीनों आरोपियों को दिनांक 31.07.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी देवकर प्रभारी उप निरीक्षक तुलसी राम कोसिमा, आरक्षक संतोष धीवर, दीपक सिंह, महिला आरक्षक प्रीति यादव एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि बारिश को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं समय रहते पूरी कर लिया जाए, ताकि आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस गरिमामय ढंग से मनाई जाने में कोई दिक्कतें या असुविधा न हो इस हेतु सभी आवश्यक तैयारियां वाटरप्रूफ पंडाल, विद्युत, मंच सजावट, बेरिकेटिंग आदि व्यवस्थाएं समय पूर्व पूरी कर ली जाए। उन्होंने आमंत्रण पत्र और अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कृत करने के नाम 10 अगस्त तक देने को कहा।

कलेक्टर ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत स्कूल मरम्मत कार्य जल्द से जल्द समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने संबंधित अधिकारियों से कहा कि आगामी 4 अगस्त को मुख्यमंत्री दुर्ग संभाग के युवाओं से दुर्ग में भेंट मुलाकात का कार्यक्रम प्रस्तावित है। भेंट मुलाकात में जिले से शामिल होने वाले युवाओं के संबंध में चर्चा की। आगामी विधानसभा निर्वाचन में पूरी संवेदनशीलता के साथ सभी अधिकारी/कर्मचारी काम करें। खासकर सेक्टर अधिकारी मतदान केन्द्रों में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी जरूरी सुविधाएं हो यह अवश्य देख लें। संबंधित अधिकारी कर्मचारी भी मतदान केन्द्र का भौतिक सत्यापन करने में लापरवाही न बरतें, निर्धारित प्रारूप में जानकारी भी भेजें।  

उन्होंने मुख्यमंत्री की प्रदेशव्यापी भेंट मुलाकात के दौरान जिले में की गई घोषणा के आवेदनों पर की गई कार्यवाही व प्रगति की जानकारी ली। प्रभारी मंत्री द्वारा ली गई समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशानुसार मुख्यमंत्री द्वारा स्वास्थ्य विभाग से संबंधित की गई घोषणाओं का डीओ लेटर सचिव छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य विभाग को भेजने के निर्देश जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी को दिए। उन्होने कलेक्टोरेट में आयुष्मान कार्ड का शिविर लगाने के निर्देश दिए ताकि जिन अधिकारी कर्मचारियों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने है वे शिविर में आकर बनवा सकते हैं। कलेक्टर श्री एल्मा ने बारी-बारी से विभिन्न विभागों के लंबित व प्रक्रियाधीन आवेदनों की जानकारी ली। उन्होने समय-सीमा में आवेदनों के निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेरला को लंबित पत्रों के निराकरण में उदासीनता बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कल मंगलवार 01 अगस्त से शुरू वजन त्यौहार शुरू हो रहा है। जो 13 अगस्त2023 तक चलेगा । ज़िले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 13 दिन तक चलने वाले इस वजन त्यौहार में 0 से 06 वर्ष के बच्चों का वजन कर कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की वास्तविक स्थिति का पता लगाया जाएगा । उनके कुपोषण स्तर की का जांच की जाएगी । इसके साथ ही बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्रों में पूरक पोषण आहार वितरण करने के साथी पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस दौरान जन-जन को कुपोषण के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ प्रत्येक परिवार को उनके बच्चों को सही पोषण के संबंध में जानकारी दी जाएगी। कुपोषण को दूर करने के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ कितने बच्चों को मिल रहा है और कितने बच्चे कुपोषण से निजात पा चुके हैं उसका भी पता चलेगा।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री बाई.दी पटेल ने बताया कि वजन त्यौहार का आयोजन कलस्टर पर किया जाएगा। प्रत्येक कलस्टर में वजन त्यौहार के लिए विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, पर्यवेक्षक की डयूटी लगाई गयी है। आयोजित होने वाले वजन त्यौहार में आयु व वजन के साथ-साथ बच्चों की ऊंचाई तथा बच्चे की नि:शक्तता संबंधी जानकारी भी संकलित की जायेगी। वजन त्यौहार के अवसर पर प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र हेतु ग्राम स्तरीय, वार्ड स्तरीय दल का गठन किया जाएगा एवं समुदाय के समक्ष आंगनबाड़ी, ग्राम, नगरीय क्षेत्र के सभी सर्वेक्षित बच्चे का वजन लेकर पोषण स्तर का मापन किया जाएगा। इस हेतु ऑनलाईन साफ्टवेयर से वजन की जानकारी भरकर सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही पोषण स्तर ज्ञात किया जायेगा। आंगनबाड़ी केंद्र में दर्ज बच्चों के अलावा वजन त्यौहार आयोजन के समय बाहर से आए बच्चे भी वजन लेने से वंचित न रहे यह भी सुनिश्चित किया जाएगा।

कुपोषण की सही स्थिति को जानकर प्रत्येक बच्चे की जानकारी सॉफ्टवेयर में दर्ज कर कुपोषित बच्चों की स्थिति का डाटाबेस तैयार किया जाएगा। कुपोषण विषय पर जनजागरूकता में वृद्धि लाने के लिए विशेष कार्य किए जायेंगे। राज्य के प्रत्येक केन्द्र, ग्राम पंचायत, विकासखंड में पृथक-पृथक कुपोषण की वर्तमान स्थिति की जानकारी तैयार करते हुए कुपोषण कम करने की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। कुपोषण की रोकथाम के लिए संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु बेसलाईन सर्वे एवं लक्षित बच्चों का चिन्हांकन किया जाएगा। किशोरी बालिकाओं के एनिमिया के स्तर में सुधार लाने तथा एनीमिया के स्तर का आंकलन भी किया जाएगा।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 1st August 2023


नवागढ़ : 01/Aug/2023 सुनील नामदेव ,बेमेतरा जिला

🌐 श्री शिव महापुराण कथा के हवन पूजन कार्यक्रम में संसदीय सचिव मा.गुरुदयाल सिंह बंजारे एवं विजय बघेल शामिल🌐

आज नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के बुचिपुर ग्राम में स्तिथ श्री सिद्ध शक्ति पीठ माँ महामाया देवी मंदिर के प्रांगण में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा के हवन पूजन कार्यक्रम में संसदीय सचिव मा.गुरुदयाल सिंह बंजारे एवं विजय बघेल शामिल हुए। माँ महामाया का पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की मंगलकामना की एवं शिव महापुराण कथा का रसपान किया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 01/Aug/2023 सुनील नामदेव ,बेमेतरा जिला

🌐 जिला न्यायालय बेमेतरा में विभिन्न पदों के लिए 13 अगस्त कों होगा भर्ती परीक्षा अभ्यर्थी जिला न्यायालय बेमेतरा के अधिकारिक वेबसाईट से कर सकते हैं प्रवेश पत्र डाउनलोड🌐

कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश बेमेतरा की स्थापना हेतु शीघ्रलेखक (अंग्रेजी). शीघ्रलेखक (हिन्दी), सहायक ग्रेड-3 (निष्पादन लिपिक, सेल अमीन आदेशिका लेखक, जूनियर नायब नाजिर साक्ष्य लेखक, सहायक सांख्यिकीय लिपिक, प्रतिलिपिकार) के पद की सीधी भर्ती के संबंध में पात्र / प्राविधिक पात्र / अपात्र अभ्यर्थियों को 19 जुलाई 2023 से 28 जुलाई 2023 तक कार्यालयीन दिवसों में कार्यालयीन समय प्रातः 11:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक दावा आपत्ति प्रस्तुत करने समय प्रदान किया गया था। उक्त तिथि में प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण किया गया है।

दावा आपत्ति निराकरण पश्चात् उक्त पदों की प्रथम चरण की लिखित परीक्षा (सामान्य ज्ञान / सामान्य अध्ययन ) 13 अगस्त 2023 को प्रातः 11:00 से 12:00 बजे को आयोजित की गई हैं | तत्संबंध में दावा आपत्ति निराकरण विवरण एवं पात्र अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जिला न्यायालय बेमेतरा के अधिकारिक वेबसाईट districts.ecourts.gov.in/bemetara में अपलोड की गई है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 01/Aug/2023 सुनील नामदेव ,बेमेतरा जिला

🌐 बेमेतरा शहर कांग्रेस बूथ कमेटी की बैठक बूथ क्रमांक 21 का संपन्न हुआ🌐

आज बेमेतरा शहर कांग्रेस बूथ कमेटी की बैठक बूथ क्रमांक 21 का संपन्न हुआ जिसमें जिसमें सरकार के जन कल्याणकारी योजना को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया और कांग्रेस की दो बारा सरकार बनाने का संकल्प लिया गया,बैठक मेंउपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला मंगल साहू पार्षद मनोज शर्मा बूथअध्यक्ष रेवेंद्र देवांगन उपाध्यक्ष ध्रुव रजक, महेश शर्मा सचिव युवराज सोनी सीमा देवांगनअल्लाह रखा खान कादर अली राकेश साहू गणेशया साहू रामशरण यादव भोला ठाकुर,दीपक खिल्याणी एवं कांग्रेसजन उपस्थित थे,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 01/Aug/2023 सुनील नामदेव ,बेमेतरा जिला

🌐 सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस टीम की कार्यवाही ।ऑपरेशन ईगल अभियान के तहत एक स्थायी वारंटी को किया गया गिरफ्तार। 🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा स्थायी वारंटियो को पकड़ने हेतु ऑपरेशन ईगल अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा स्टाफ के द्वारा माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट बेमेतरा न्यायालय के प्रकरण क्र. 61/18, धारा 138 NIA एक्ट के मामले में फरार चल रहे स्थायी वारंटी आदित्य चन्द्राकर उम्र 35 साल निवासी सिटी पोटीयाकला दुर्ग जिला दुर्ग को जरिये मुखबिर कि सूचना पर पकड़ा गया। उपरोक्त वारंटी को आज दिनांक 01.08.2023 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, आरक्षक मुकेश माहिरे, रवि साहू एवं अन्य स्टाफ शामिल थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 01/Aug/2023 सुनील नामदेव ,बेमेतरा जिला

🌐 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 05 वाहन चालको पर की गई कार्यवाही। 🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा बेमेतरा जिले में लगातार यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर रही है। जिसके तहत दिनांक 31.07.2023 को मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत थाना बेरला ने 03 चालान में 03 व्यक्ति, थाना चंदनू ने 02 चालान में 02 व्यक्ति, कुल 05 चालान में 05 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, बिना कागजात, तीव्र गति व लापरवाही पुर्वक वाहन चलाने एवं यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध 05 प्रकरण में कुल 1,500 /- रूपये समन शुल्क लिया गया।

तथा इसी क्रम में दिनांक 31.07.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना नवागढ 02 प्रकरण मे 06 व्यक्ति , थाना नांदघाट 02 प्रकरण मे 02 व्यक्ति, थाना दाढी 01 प्रकरण मे 02 व्यक्ति, थाना चंदनू 01 प्रकरण मे 01 व्यक्ति, चौकी देवकर 02 प्रकरण मे 02 व्यक्ति, चौकी कंडरका 02 प्रकरण में 02 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 107,116 (3), 151 जा.फौ. के तहत कुल 10 प्रकरण में 15 व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




खम्हरिया : 01/Aug/2023 सुनील नामदेव ,बेमेतरा जिला

🌐 ग्राम पंचायत खम्हरिया (एम) में आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह🌐

बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खम्हरिया (एम) में आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में मुख्य रूप में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए , कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान विद्या की देवी मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना करते हुए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया.

. 1- शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय का शुभारंभ..

2- 28.51 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्माण का भूमिपूजन..

3- लगभग 4 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले कभी सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का भूमि पूजन..

4- शीतला मंदिर में लगभग 3 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सांस्कृतिक मंच के निर्माण कार्य का भूमिपूजन.

. 5- शीतला मंदिर में लगभग 3 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया..

बहुप्रतीक्षित मांगों के पूर्ण होने पर ग्रामवासियों को हार्दिक बधाई दी,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 01/Aug/2023 सुनील नामदेव ,बेमेतरा जिला

🌐 मतदाता रैली के माध्यम से किया जाएगा मतदान के प्रति जागरूक🌐

आगामी विधानसभा निर्वाचन को देखते हुए जिले के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कल सवेरे 10ः30 बजे जय स्तंभ चौक में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। जागरुकता रैली बेमेतरा शहर के जय स्तंभ चौक से बाजार पारा मुख्य मार्ग होते हुए सिग्नल चौक से वापस जय स्तंभ चौक तक जागरुकता रैली निकाली जाएगी। कलेक्टर ने रैली में जिले के अधिकारी एवं कर्मचारी, सभी मतदाताओं तथा स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों से शामिल होने की अपील की। जागरुकता रैली के माध्यम से जिले के सभी नए व युवा मतदाताओं से निर्वाचन नामावली में नाम दर्ज कराने एवं परिवार के सदस्यों को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page