👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा आज बेमेतरा ज़िले के ग्राम सांकरा में पहुँचकर महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रिपा) अन्तर्गत रोज़गार मूलक स्थापित उद्यम में स्टेशनरी -प्रिंट यूनिट में कि जा रही रोज़गार मूलक गतिविधियों की जानकारी ली। युवा विकास समिति ग्राम सांकरा के युवक-युवतियों से बातचीत कर स्टेशनरी -प्रिंट यूनिट आदि का पूरा ब्यौरा के साथ बिक्री की जानकारी ली। उन्होंने मौजूद अधिकारियों को जल्द प्रक्रिया पूरी कर फ़्लैक्स यूनिट स्थापित करने के निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से कार्य की प्रगति के संबंध में जानकारी ली।

कलेक्टर ने स्टेशनरी यूनिट से जुड़े युवाओं से कहा कि महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रिपा शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से है। इस प्रिंट स्टेशनरी के कार्य में रूचि लेते हुए गंभीरतापूर्वक करें। प्रक्रिया पूरी होते ही फ़्लैक्स यूनिट भी स्थापित होगी।प्रशिक्षण की आवश्यकता हो तो वह भी निर:शुल्क दिलाने की प्रशासन व्यवस्था करेगा। रिपा में विभिन्न आजीविका मूलक गतिविधि के संचालन हेतु मशीन यूनिट स्थापना कार्य भी निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार स्थापित हुआ। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री चन्द्रप्रकाश पात्रे साथ थे।

********Advertisement********

उन्होंने पेयजल,शौचालय, और सभी ज़रूरी व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने रिपा में विभिन्न गतिविधियों के संचालन हेतु और बेहतर प्रशिक्षण दिलाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने ज़िले के रिपा में स्थापित उद्यम में तेज़ी से और बेहतर सामग्री उत्पादित करने के साथ ही अधूरे सारे काम करने के निर्देश दिए। निर्धारित समयावधि तक सभी कार्य को पूरा करने तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी ग्राम योजना ;नरवाए गरवाए घुरूवा एवं बाड़ी योजनाद्ध गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उच्च स्तर पर इसकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाती है।

बता दें कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा है कि गरीब परिवारों के लिए आजीविका के माध्यम से आय के नये साधन सृजित करना हैए ताकि शिक्षित ग्रामीण युवाओं को उनकी प्रतिभा और कार्यक्षमता के आधार पर स्वरोजगार प्राप्त हो सके। इसी कड़ी में उन्होंने प्रत्येक विकासखण्ड के दो.दो गौठानों में रिपा के स्थापना की घोषणा की थी। जिले में 8 गौठानों का चयन महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल औद्योगिक पार्क स्थापित करने के लिए किया गया हैए तथा चयनित सभी 8 गौठानों में रिपा के तहत सभी कार्य तेजी हुए है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर युवाओं और स्वसहायता समूह की महिलाओं व ग्रामीण युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त हो रहे है। गौठानों में वर्मीकम्पोस्ट, मुर्गी पालन,बकरी पालन, कृषि उत्पादों और वनोपजों के प्रसंस्करण एवं ग्रामोद्योग संबंधी कार्य भी किये जाने हैं। इन गतिविधियों के माध्यम से बड़ी संख्या में स्वसहायता समूह की महिलाओं और ग्रामीण युवाओं को रोजगार और आय के अवसर प्रदान करने की सरकार की मंशा है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


.बेमेतरा जिले के देवरबीजा में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश एवं हिंदी स्कूल में मुख्यमंत्री सरस्वती सायकिल योजना (नि:शुल्क) के तहत नौवीं कक्षा की पात्र 50 छात्राओं को सायकल वितरण किया गया।इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य,शिक्षक,शिक्षिका और कर्मचारी उपस्थित थे। स्कूल पैदल आने वाली छात्राओं ने बताया कि अब स्कूल आने-जाने में काफ़ी सुविधा होगी।इसके साथ ही समय की भी बचत होगी। बारिश में भी इससे आने जाने में काफ़ी राहत मिलेगी।

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य की लड़कियों के लिए इस योजना की शुरुआत की। जिसका नाम छत्तीसगढ़ सरस्वती साइकिल योजना रखा गया है। योजना के अंतर्गत राज्य की वह लड़कियाँ जो अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा गरीबी रेखा से नीचे की लड़कियाँ जिन्होंने नवमी कक्षा में दाखिला लिया है। उनके लिए राज्य सरकार साइकिल देती है। वह भी एकदम निरूशुल्क। योजना का एकमात्र मुख्य उद्देश्य राज्य में लड़कियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहन देना है। ताकि कम से कम लड़कियाँ का माध्यमिक स्तर का स्कूल छोड़ना कम हो जाए। यही एकमात्र मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ सरकार का है।

छत्तीसगढ़ राज्य के सरकारी स्कूलों में पड़ने वाली छात्रों को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गयी यह एक बहुत ही कल्याणकारी योजना है। इस योजना के तहत राज्य सरकार के द्वारा राज्य की लगभग 13000 बालिकाओ के लिए मुफ्त साईकिल प्रदान की जाएगी।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


दिनांक 20.07.2023 को प्रार्थी पुनईराम साहू उम्र 50 साल निवासी गाडामोड थाना नवागढ जिला बेमेतरा ने थाना हाजिर आकर लिखित आवेदन पेश कर रिर्पोट दर्ज कराया कि दिनांक 05.07.2023 को मनीष वर्मा, डिकेश्वर राय एवं अपने अन्य साथियों के साथ उसके घर में आकर तुम गांजा बेचते हो हम लोग पुलिस के स्पेशल अधिकारी है कहकर दो तीन पुडिया रखकर कोरा कागज में अंगूठा लगवाकर धमका कर 25000/- रूपये की मांग किये उस समय रकम नहीं होने से दो दिन बाद आकर पैसा ले जाना कहने पर दिनांक 07.07.2023 को मनीष वर्मा को अपने अन्य पांच साथियों के साथ आकर 5000/- रूपये ले गया है कि रिर्पोट पर थाना नवागढ में अपराध सदर धारा 384,419,170,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने तत्काल कार्यवाही हेतु आवश्यक निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा एवं थाना स्टाफ को अपराध विवेचना हेतु पतासाजी में लगाया गया।

प्रकरण में विवेचना के दौरान मनीष वर्मा से पूछताछ करने पर पता चला कि दिनांक 05.07.2023 को पुनईराम साहू से स्पेशल पुलिस अधिकारी की धमकी देकर दिनांक 07.07.2023 को नगदी 5000/- रूपये लेना एवं दिनांक 03.07.2023 को ग्राम ढनढनी के संजय सिंह से 5000/- रूपये लेना एवं इसी माह नवागढ़ के संतोष सिन्हा से 3000 /- रूपये लेना और उक्त पैसा को अपने दोस्तो के साथ खाने पीने में खर्च कर देना । मनीष वर्मा ने उक्त घटना को अपने कार क्रमांक सी०जी० 04 के.एस. 3000 से घटित करना ।उक्त घटना के दौरान मनीष वर्मा के साथ डिकेश्वर राय, संजू राम कुर्रे एवं एक विधि के साथ संघर्षरत् बालक एवं अन्य को शामिल होना। घटना में प्रयुक्त कार क्रमांक सी०जी० 04 के.एस. 3000 को जप्त किया गया। प्रकरण सदर का एक अन्य आरोपी शारीरिक रूप से विकलांग होने से एवं चलने फिरने में असमर्थ होने से धारा 41ए जा.फौ. की नोटिस तामिल किया गया। तथा प्रकरण में फरार एक अन्य आरोपी की पतासाजी किया जा रहा है।

आरोपीगण 1. मनीष वर्मा खोरबाहरा वर्मा उम्र 32 साल निवासी बेरा पुलिस चौकी खण्डसरा थाना व जिला बेमेतरा 2. डिकेश्वर राय पिता चंद्रशेखर राय उम्र 19 साल निवासी सेंदरी थाना दाढी जिला बेमेतरा 3. संजू राम कुर्रे पिता देवादास कुर्रे उम्र 30 साल निवासी सेंदरी थाना दाढी जिला बेमेतरा को आज दिनांक 22.07.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया एवं 01 विधि के साथ संघर्षरत् बालक को माननीय न्याय किशोर बोर्ड न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सउनि मोहन साहू, प्रधान आरक्षक राजीव शर्मा, आरक्षक हेमप्रसाद साहू, अमित यादव, संतोष साहू एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल मार्गदर्शन में थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा जन चौपाल एवं समाधान शिविर लगाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है इस अभियान तहत आज दिनांक 22.07.2023 को डीएसपी राजेश कुमार झा, प्रशिक्षु डीएसपी ब्रृज किशोर यादव व थाना खम्हरिया स्टाफ सउनि खेदुराम उईके एवं स्टाफ द्वारा थाना खम्हरिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम डंगनिया में ग्रामवासियों को नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा करने से व्यक्तिगत, शारीरिक, आर्थिक एवं सामाजिक रूप से होने वाले नुकसान, साथ ही युवा वर्ग के भविष्य में पड़ने वाली प्रभाव से अवगत कराया गया। लोगो को नशा नहीं करने का संकल्प दिलाये और इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया। साथ ही यातायात के नियमो की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि शराब पीकर वाहन न चलाने, यातायात सड़क संकेत तथा वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने की आवश्यकता को बताया गया तथा साइबर अपराध के संबंध में अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई। तथा मोबाईल गुम लिंक व हमर बेटी हमर मान के संबंध में जानकारी दिया गया। समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 देकर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने हेतु सलाह दी गई। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मतदान केन्द्र का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।

इस दौरान डीएसपी राजेश कुमार झा, प्रशिक्षु डीएसपी ब्रृज किशोर यादव व थाना खम्हरिया स्टाफ सउनि खेदुराम उईके, प्रधान आरक्षक शिवकुमार बंजारे व अन्य स्टाफ एवं ग्राम डंगनिया के वरिष्ठ व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा बेमेतरा जिले में लगातार यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर रही है। जिसके तहत दिनांक 21.07.2023 को मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत यातायात पुलिस बेमेतरा ने 14 चालान मे 14 व्यक्ति एवं थाना बेमेतरा ने 06 चालान में 06 व्यक्ति, थाना नवागढ ने 04 चालान में 04 व्यक्ति, थाना चंदनू ने 02 चालान में 02 व्यक्ति, चौकी देवकर 03 चालान में 03 व्यक्ति, चौकी कंडरका 04 चालान में 04 व्यक्ति, चौकी खण्डसरा 06 चालान में 06 व्यक्ति, चौकी देवरबीजा 02 चालान में 02 व्यक्ति, कुल 41 चालान में 41 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, बिना कागजात, तीव्र गति व लापरवाही पुर्वक वाहन चलाने एवं यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध 41 प्रकरण में कुल 12,900 /- रूपये समन शुल्क लिया गया।

तथा इसी क्रम में दिनांक 21.07.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना बेमेतरा 01 प्रकरण मे 01 व्यक्ति , थाना बेरला 02 प्रकरण मे 02 व्यक्ति , थाना साजा 02 प्रकरण मे 02 व्यक्ति , थाना नांदघाट 01 प्रकरण मे 01 व्यक्ति, थाना खम्हरिया 02 प्रकरण मे 05 व्यक्ति, थाना परपोडी 02 प्रकरण मे 02 व्यक्ति, चौकी मारो 01 प्रकरण मे 01 व्यक्ति, चौकी देवरबीजा 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, चौकी देवकर 02 प्रकरण मे 02 व्यक्ति,चौकी कंडरका 02 प्रकरण मे 04 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 110, 107,116 (3),151 जा.फौ. के तहत कुल 17 प्रकरण में 22 व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


एलॅन्स पब्लिक स्कूल बेमेतरा में छात्र संघ का गठन 22 जुलाई, 2023 को किया गया । इच्छुक प्रतिनिधियों इच्छित पद ने 20 जुलाई, 2023 को वांछित पदों के लिए नामांकन पत्र भरा था। जिसे चुनाव समिति के सदस्यों के द्वारा जॉच पड़ताल कर सूची तैयार किया गया । जिसके बाद 21 जुलाई 2023 को नाम वापस लेने का समय दिया गया, फिर से उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार की गई और उन्हें चुनाव चिन्ह आबंटित किए गए तथा चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई। प्रत्याशियों ने वोटरों को लुभावने वादे कर अपने पक्ष में मतदान करने की भरपूर कोशिश की। 21 जुलाई 2023 को मतदान दिवस से एक दिन पहले आचार संहिता के तहत प्रत्याशियों को शांत रहने की हिदायत दी गयी।

उक्त चुनाव प्रक्रिया के सुचारू संचालन में श्री अरुण कुमार पाल, श्री के.के. मोहंती, श्री एम.के. चौहान, श्री के. ठाकुर, सुश्री पी. नागमणि, श्रीमती पुष्पलता पटले, श्री बलबीर सिंह, सुश्री तालिना और श्री उमेश काले का योगदान सराहनीय रहा।

निम्नलिखित छात्रों को सर्वसम्मति से विभिन्न जिम्मेदारियों के लिए चुना गया। रूपांशु कुमार आनंद - हेड बॉय (बारहवीं विज्ञान), निहारिका यदु - हेड गर्ल (बारहवीं विज्ञान), मेहुल गोस्वामी - वाइस हेड बॉय (ग्यारहवी वाणिज्य), अदिति शर्मा - वाइस हेड गर्ल (ग्यारहवी विज्ञान), गीतांजलि यादव - अनुशासन सचिव बालिका (बारहवीं विज्ञान), अरुण कुमार परते - अनुशासन सचिव बालक (बारहवीं विज्ञान), सामंत निषाद - स्पोर्ट्स कैप्टन बालक (बारहवीं वाणिज्य), अंजलि सिंह - स्पोर्ट्स कैप्टन बालिका (ग्यारहवी विज्ञान), रेमन लाल - सांस्कृतिक सचिव बालक (बारहवीं वाणिज्य), रागिनी सोनकर - सांस्कृतिक सचिव बालिका (बारहवीं वाणिज्य), हर्षित छाबड़ा - मेस सचिव बालक (बारहवीं वाणिज्य), प्रतिमा ठाकुर - मेस सचिव बालिका (बारहवीं विज्ञान), आकाश वर्मा - आतिथ्य सचिव बालक (बारहवीं विज्ञान), स्वेता गायकवर्ड - आतिथ्य सचिव बालिका (बारहवीं विज्ञान), अभय कंवर - समन्वयक बालक (बारहवीं वाणिज्य) और भावना कोटराणे - समन्वयक बालिका (बारहवीं विज्ञान)।

********Advertisement********

छात्रों और शिक्षकों की पसंद से सबसे लोकप्रिय नामांकित नेता रूपांशु आनंद-हेड बॉय और निहारिका यदु-हेड गर्ल हेतु मनोनीत किया गया । सबसे लोकप्रिय निर्वाचित नेत्रि अदिति शर्मा थीं जिन्होंने अपने समकक्ष को 50% से अधिक वोटों से हराया। हेड बॉय और हेड गर्ल ने अन्य छात्रों पर अपना विश्वास व्यक्त किया। उक्त चुनाव छात्रों के राष्ट्रीय विचारधारा पर आधारित था।

प्राचार्य डॉ. सत्यजीत होता ने निर्वाचित छात्र-छात्राओं एवं अन्य छात्र-छात्राओं को इस चुनाव में भाग लेने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस चुनाव से छात्रों में लोकतांत्रिक भावना का विकास होगा। इससे उनके भावी जीवन में राजनीतिज्ञता का गुण विकसित होगा। उन्होंने छात्रों को एकता, अखंडता और भाईचारे के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की भी सलाह दी।

नियुक्त छात्र पदाधिकारियों को स्कूल प्रबंधन के अध्यक्ष श्री कमलजीत अरोरा, डायरेक्टर श्री पुष्कल अरोरा, डायरेक्टर श्री सुनिल शर्मा , एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


माननीय मुख्यमंत्री महोदय के मंशा अनुसार महिलाओं एवं बेटियों की सुरक्षा के लिए "अभिव्यक्ति" ऐप एवं हमर बेटी हमर मान के तहत पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल के निर्देशन पर बेमेतरा जिले में "अभिव्यक्ति" महिला सुरक्षा ऐप एवं चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर 1800-123-6010 का प्रचार - प्रसार किया जा रहा हैं।

इसी कडी में आज दिनांक 22.07.2023 को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाबामोहतरा में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, "अभिव्यक्ति" महिला सुरक्ष टीम की महिला प्रधान आरक्षक वर्षा चौबे के द्वारा शासकीय हाई स्कुल बाबामोहतरा में शिक्षक/शिक्षिकाओं की उपस्थिति में शासकीय हाई स्कुल बाबामोहतरा के छात्र-छात्राओं को "अभिव्यक्ति" महिला सुरक्षा ऐप, चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर प्रचार प्रसार किया गया। हमर बेटी हमर मान के तहत छात्र-छात्राओं को गुडटच व बेडटच, सेल्फ डिफेंस, महिलाओ पर हो रहे अपराध एवं मोबाइल से सम्बन्धित होने वाले अपराध एवं उनके रोकथाम तथा महिलाओ एवं बालिकाओ पर हो रहे लैंगिक शोषण के बचाव एवं कारण से संबंधित तथा सायबर अपराधों से बचाव हेतू महत्तवपूर्ण जानकारी साझा की गई। तथा बच्चों के साथ होने वाले अत्याचार/शोषण, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति आदि की सूचना किसी भी नागरिक द्वारा चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर 1800-123-6010 पर देने के संबंध में जानकारी देकर प्रचार-प्रसार एवं उपयोग के संबंध में बताया गया।

साथ ही नशा मुक्ति को लेकर बताया कि नशा शारीरिक समस्याओं के साथ ही आर्थिक और सामाजिक स्तर पर भी नुकसान का कारण बनता है। बच्चो को नशा नहीं करने का संकल्प व इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया तथा यातायात संबंधी नियमों से अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई।

इस अवसर पर शासकीय हाई स्कुल बाबामोहतरा के शिक्षक/शिक्षिका एवं छात्र-छात्राएं बडी संख्या में उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district


बेमेतरा : 22/Jul/2023

🌐 आशीष छाबड़ा ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी से की मुलाकात🌐

आज बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी से मिलकर उनको नवीन दायित्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी.. साथ में माननीय संसदीय सचिव विधायक श्री विनोद सेवन लाल चंद्राकर एवं बेमेतरा जिला कांग्रेस अध्यक्ष भी मौजूद थे.. I

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 22/Jul/2023

🌐 भक्त माता कर्मा की प्रतिमा को खंडित कर नुकसान करने एवं धार्मिक भावनाओं को ठेंस पहुंचाने पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध किया गया अपराध पंजीबद्ध🌐

दिनांक 21.07.2023 को प्रार्थी भुपेन्द्र उपाध्याया उम्र 39 साल मुख्य नगर पालिका अधिकारी बेमेतरा ने लिखित आवेदन पेश कर थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19.07.2023 के 19.30 बजे से 20.00 बजे के मध्य को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा नगर पालिका बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 12 में निर्मित भक्त माता कर्मा चौक में स्थापित भक्त माता कर्मा की प्रतिमा का हाथ खंडित होकर गिर जाने एवं क्षतिग्रस्त कर नुकसान करने, धार्मिक भावनाओं को ठेंस पहुंचाने कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 295,427 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




सौरी : 22/Jul/2023

🌐 ग्राम पंचायत सौरी के आश्रित ग्राम भुसंडी में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल🌐

आज साजा विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सौरी के आश्रित ग्राम भुसंडी में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़िया पारंपरिक खेल का आयोजन किया गया जिसमें फुगड़ी, बाटी, भौरा,गिल्ली डंडा ,लंबी कूद, 100 मीटर दौड़ ,रस्साकशी ,कई प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया जिसमें बहुत से ग्रामीण प्रतिभागी खेल में भाग लेने व देखने पहुंचे

हम सभी माननीय मुख्यमंत्री जी का बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करते हैं जिन्होंने हम छत्तीसगढ़ियो का जो लुप्त हो रही छत्तीसगढ़ी परंपरागत खेल को देश में नई दिशा नई पहचान दिलाने का काम किए हैं माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का बहुत-बहुत धन्यवाद

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




देवकर : 22/Jul/2023

🌐 नगर पंचायत देवकर के वार्ड क्रमांक 12 में बूथ चलो अभियान🌐

आज नगर पंचायत देवकर के वार्ड क्रमांक 12 में बूथ चलो अभियान के अंतर्गत माननीय श्री मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे जी के संदेश को घर-घर पहुंचाया गया जिसमें कांग्रेश के कांग्रेस कार्यकर्ता बिहारी साहू विनोद कुंजाम झज्जर देवांगन दिलीप देवांगन कीर्ति देवांगन अशोक साहू जीवन निर्मलकर मनीष निषाद एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 22/Jul/2023

🌐 भूपेश बघेल से कल शुक्रवार को विधानसभा परिसर में नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने सौजन्य भेंट की🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से कल शुक्रवार को विधानसभा परिसर में नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस नांदघाट के अनेक काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने सौजन्य भेंट की। और आगामी विधानसभा चुनाव में गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के नारे को बुलंद करते हुए कांग्रेस का हाथ मजबूत करने का अपना संकल्प को दुहराया।

मुख्यमंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाने की बात कही। इस अवसर पर किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री झम्मन बघेल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री बिसोहा राम साहू लाला कटारे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 22/Jul/2023

🌐 बूथ चलो अभियान के तहत आज सेक्टर 4 के अंतर्गत आनेवाले बूथ क्रमांक 30 में बैठक 🌐

आज बेमेतरा विधान सभा क्षेत्र के बेमेतरा शहर के सेक्टर 4 के अंतर्गत आनेवाले बूथ क्रमांक 30 में बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपना बूथ सबसे मजबूत कैसे करना है और हमे कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों और विधायक आशीष छाबड़ा जी के द्वारा किए गए विकास कार्यों को जनता को बताकर उन्हें जागरूक करना है इस विषय पर चर्चा किया गया,सुमन गोस्वामी

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page





बेमेतरा : 22/Jul/2023

🌐 बूथ चलो अभियान के तहत आज शहर ब्लॉक कांग्रेस के बूथ क्रमांक 23 में बैठक🌐

बूथ चलो अभियान के तहत आज शहर ब्लॉक कांग्रेस के बूथ क्रमांक 23 में बैठक आयोजित की गई जिसमें आने वाले चुनाव को लेकर चर्चा हुई की हमको केसे हमारी कांग्रेस सरकार की योजनाओं को हर घर पहुंचाना है और हमारे सरकार के कार्यों वा उपलब्धियों के बारे में जनता को बताकर जागरूक करना है ,हमे अपने बूथ को केसे मजबूत करना है इस विषय पर चर्चा हुई । बैठक मे शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुमन गोस्वामी, बूथ अध्यक्ष सीताराम यादव, भानु साहू ,दिनेश साहू, श्रीराम यादव, टोपसिंह वर्मा ,संतोष निर्मलकर, दुकलहा वर्मा , बलवंत साहू, प्रकाश साहू, ओमप्रकाश साहू, गुमेश चौहान, ताज बेगम, अकबर खान उपस्थित रहे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 22/Jul/2023

🌐 बूथ चलो अभियान के तहत आज शहर ब्लॉक कांग्रेस के बूथ क्रमांक 23 में बैठक🌐

बूथ चलो अभियान के तहत आज शहर ब्लॉक कांग्रेस के बूथ क्रमांक 23 में बैठक आयोजित की गई जिसमें आने वाले चुनाव को लेकर चर्चा हुई की हमको केसे हमारी कांग्रेस सरकार की योजनाओं को हर घर पहुंचाना है और हमारे सरकार के कार्यों वा उपलब्धियों के बारे में जनता को बताकर जागरूक करना है ,हमे अपने बूथ को केसे मजबूत करना है इस विषय पर चर्चा हुई । बैठक मे शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुमन गोस्वामी, बूथ अध्यक्ष सीताराम यादव, भानु साहू ,दिनेश साहू, श्रीराम यादव, टोपसिंह वर्मा ,संतोष निर्मलकर, दुकलहा वर्मा , बलवंत साहू, प्रकाश साहू, ओमप्रकाश साहू, गुमेश चौहान, ताज बेगम, अकबर खान उपस्थित रहे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 22/Jul/2023

🌐 बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने करोड़ो रुपए विकास कार्यो के लिए स्वीकृत कराये🌐

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने विधान सभा के अंतिम सत्र में पेश अनुपूरक बजट में बेमेतरा विधान सभा क्षेत्र के लिए करोड़ो रुपए विकास कार्यो के लिए स्वीकृत कराये हैं,बेरला में50 बिस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,बेरला में 50 सीटर अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास,भिंभौरी में नवीन महाविद्यालय,नौ प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण के साथ विभिन्न निर्माण कार्यो को स्वीकृत करने में उन्हे सफलता मिलि हैं जिसके लिए उन्होंने मुख्यमन्त्री के प्रति आभार व्यक्त किया हैं,विकास कार्यो के सौगात के क्षेत्र की ने जनता विधायक जी के प्रति आभार व्यक्त किया हैं

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




दाढ़ी : 22/Jul/2023

🌐 🌐

आज भारतीय जनता पार्टी के द्वारा ग्राम पंचायत दाढ़ी में नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर विरोध प्रदर्शन किया गया ,जिसमें जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता,एवं कार्यकर्ता प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शामिल हुए,आज भारतीय जनता पार्टी के द्वारा ग्राम पंचायत दाढ़ी में नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर विरोध प्रदर्शन किया गया ,जिसमें जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता,एवं कार्यकर्ता प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शामिल हुए

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 22/Jul/2023

🌐 बेमेतरा पुलिस की अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही। अवैध मादक पदार्थ गांजा एक किलो के साथ एक युवक गिरफ्तार। 🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 21.07.2023 को थाना सिटी कोतवाली पुलिस एवं सायबर सेल टीम को जरिये मुखबीर से सुचना मिला कि मोहभट्ठा शमशान घाट पुल के पास एक व्यक्ति मोटर सायकल क्रमांक CG 22 W 9388 के डिग्गी में अवैध रूप से गांजा जैसे पदार्थ रखकर खडे है कि सूचना पर थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा एवं सायबर सेल टीम व गवाहो के साथ घटना स्थल पहुचकर घेराबंदी कर मौके पर रेड कार्यवाही किया गया। जहां आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा जुमला वजनी 01 किलो ग्राम कीमती करीबन 10,000/- रूपये एवं मोटर सायकल कीमती करीबन 80,000/- रूपये, मोबाईल कीमती 10,000/- रूपये, कुल जुमला 1,00,000/- रूपये को जप्त किया गया हैं। जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं। आरोपीगण –

1. चंद्रेश यादव पिता कैलाश यादव उम्र 30 साल निवासी चंदिया पथरा थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सउनि संतोष ध्रुर्वे, सायबर सेल प्रभारी अरविंद शर्मा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, आरक्षक इंद्रजीत पांडेय, विनोद पात्रे, रमन चंद्राकर, धनेश लहरे एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 22/Jul/2023

🌐 आम जगह पर शराब सेवन एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले 04 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही। 🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 21.07.2023 को थाना नांदघाट, साजा एवं चौकी देवकर में आमजगह पर शराब सेवन एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले का कुल 04 प्रकरणों में 04 आरोपियों के विरूद्ध धारा 36(च) एवं धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।

आरोपीगण –

01. शिवनारायण मारकण्डे उम्र 49 साल साकिन मांचाभाठ थाना भाठापारा जिला बलौदाबाजार भाठापारा।

02. रमेश धीमर निवासी देवकर पुलिस चौकी देवकर थाना साजा जिला बेमेतरा।

03. सुरज गायकवाड उम्र 19 साल निवासी कोदवा थाना साजा जिला बेमेतरा।

04. खिलावन नेताम उम्र 55 साल निवासी कोदव थाना साजा जिला बेमेतरा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page